Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhilwara311001

माण्डलगढ़ में बजरी माफिया के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई; अवैध खनन-परिवहन में गिरफ्तार

MKMohammad Khan
Nov 09, 2025 10:58:24
Bhilwara, Rajasthan
माण्डलगढ़: माण्डलगढ़ थाना पुलिस और जिला पुलिस की स्पेशल टीम की बड़ी कार्रवाई, बनास नदी किनारे बजरी स्टॉक पर पुलिस ने दी दबिश, अवैध बजरी खनन ओर परिवहन में लिप्त आधा दर्जन वाहन किए जब्त, बजरी स्टॉक पर 1 एलएनटी,2 खाली ट्रेलर, 3 डम्पर को किया जब्त, पुलिस की कार्रवाई से बजरी माफिया में मचा हड़कंप, माण्डलगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन चालकों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचित किया, बजरी के अवैध स्टॉक की जाँच में जुटी खनिज विभाग की टीम
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 09, 2025 12:38:03
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर--- जर्मनी से अपने दोस्त की शादी में हिस्सा लेने के लिए जोधपुर आए एक युवक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने उनकी आंखें दान कर दी। अब उनकी आंखों से दो लोगों को रोशनी मिल सकेगी। शहर के भीतर में चांदी हॉल कपड़ा बाजार निवासी शशांक पारख पुत्र सुनील पारख जर्मनी से एक मित्र की शादी में हिस्सा लेने के लिए जोधपुर आए हुए थे। बारात में चलते हुए उन्हें हार्ट अटैक आ गया। इसके चलते उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद उनके पिता सुनील, ससुर दिलीप पटवा और अन्य परिजनों ने शशांक के नेत्रदान करवाने का निर्णय किया। इसके बाद परिजनों की सहमति से यशवंत और अमित भंडारी की उपस्थिति में महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी से आई बैंक के राजेश सिंघवी और मीना व्यास ने मृतक की आंखों के कॉर्निया लिए। इनको दो दृष्टिहीन व्यक्तियों में प्रत्यारोपित कर उन्हें रोशनी दी जाएगी। शंशाक के घर पर मातम छाया हुआ है वही मीडिया ने परिजनों से बात करने का प्रयास किया तो उन्होने कहा कि अभी घर में शोक है ऐसे में उन्होने बात करने से इंकार कर दिया।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 09, 2025 12:37:50
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी, कोटा\nआजम चौधरी\n\nकोटा में मां-बेटी हत्याकांड\nरामगंजमंडी में वैष्णव बैरागी समाज ने मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन,\nकड़ी कार्रवाई सहित 50 लाख की मांग\n\nकोटा के आर.के.पुरम में वैष्णव बैरागी समाज की एक महिला व उसकी नाबालिग बेटी की निर्मम हत्या के मामले में पूरे समाज में आक्रोश व्याप्त है। घटना के विरोध में वैष्णव बैरागी सेवा संस्थान रामगंजमंडी की ओर से उपखण्ड कार्यालय में नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौपा है। इस दौरान समाज के लोगो ने आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई के साथ पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता की मांग की है। ज्ञापन में समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस घटना ने न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर चिंता पैदा कर दी है। समाज की ओर से मांग की गई है कि घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। साथ ही आरोपियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। समाज ने ज्ञापन के माध्यम से पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता व सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी रखी है। साथ ही समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो समाज उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा।\n\nबाइट- गिरजेश वैष्णव, समाज अध्यक्ष, रामगंजमंडी
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Nov 09, 2025 12:37:40
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Nov 09, 2025 12:37:24
Chittorgarh, Rajasthan:लंबे समय से फरार रहने के बाद आखिरकार सूदखोर वीरेंद्र तोमर उर्फ रुबी तोमर पुलिस के शिकंजे में आ गया है. मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे रायपुर लेकर पहुंची है. इस दौरान पुलिस ने उसके आतंक वाले इलाके में जुलुश निकला, जिसमें वह बनियान और लोअर में नजर आ रहा है. तोमर ब्रदर्स के खिलाफ बीते जून महीने में 30 दिनों के भीतर 7 एफआईआर दर्ज की गई थीं.. जिनमें मारपीट, वसूली, ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं. सूदखोर तोमर ब्रदर्स वीरेंद्र सिंह और फरार रोहित तोमर पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.. पुलिस ने वीरेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार कर रायपुर ले आई है. पुलिस ने वीरेंद्र तोमर का जुलूस उसी के इलाके भाठागांव से निकाला है. इस दौरान वीरेंद्र तोमर बेहोश होने का भी नाटक करते दिखाई दिया.. भाठागांव इलाके में बदमाश का जुलूस निकलता देख स्थानीय लोगों में खुशी की लहर थी. पुलिस जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए.. तोमर ब्रदर्स के घर जब मारा गया था छापा, तब क्या क्या मिले - कैश 37 लाख 10 हजार 350 रुपए - 734 ग्राम सोने के जेवरात - 125 ग्राम चांदी के जेवरात - बी.एम.डब्ल्यू कार, थार कार, ब्रेजा कार - CPU, आईपैड, लैपटॉप, - चेक एटीएम कार्ड, डी.व्ही.आर. - ई-स्टाम्प, जमीनों के दस्तावेज, - नोट गिनने का मशीन, लेन-देन का हिसाब - अवैध रूप से रखी 5 तलवार - 1 रिवाल्वर, 1 पिस्टल, जिंदा राउंड और आवाजी कारतूस सूदखोर वीरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. जून माह में 7 एफआईआर वीरेंद्र सिंह और उसके भाई फरार रोहित सिंह तोमर पर दर्ज है. इसमें एक मामला तेलीबांधा थाना और छह पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में दर्ज हुए थे.. गिरफ्तारी से बचने के लिए वीरेंद्र और उसका भाई उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान होते हुए मध्यप्रदेश पहुंच गए थे..बताया जा रहा है कि वीरेंद्र ने वहां कुछ स्थानीय नेताओं से मदद भी मांगी थी और ग्वालियर के एक किराये के मकान में छिपकर रह रहा था..अब पुलिस उसकी रिमांड लेकर पूछताछ करेगी.. बाइट : डॉ लाल उमेद सिंह एसएसपी रायपुर वीरेंद्र तोमर उर्फ रुबी तोमर के खिलाफ दर्ज अपराध - 2006: आजाद चौक में कारोबारी पर चाकू से हमला - 2010: गुढियारी में मारपीट और उगाही - 2013: हत्या का मामला - 2015: अप्राकृतिक कृत्य की रिपोर्ट - 2016: मारपीट और धमकी (पुरानी बस्ती) - 2017: महिला से मारपीट और जान से मारने की धमकी - 2019: सूदखोरी, ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी, मारपीट और धमकी - 2025: आर्म्स एक्ट की कार्रवाई, 7 नई एफआईआर
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Nov 09, 2025 12:37:08
Churu, Rajasthan:गैंगस्टर वीरेंद्र चारण ने दी धमकी, एक करोड़ की मांगी फिरौती। चूरू में शराब व्यवसायी और सरपंच प्रतिनिधि कमल रामसरा व उसके बेटे को धमकी देने का मामला सामने आया है जहां विदेशी नंबर से व्हाट्सएप पर आए एक वॉइस मैसेज के बाद कमल रामसरा और उसका परिवार दहशत में है। धमकी देने वाले ने स्वयं को गैंगस्टर वीरेंद्र चारण बताते हुए एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। पीड़ित की रिपोर्ट पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। सदर थानाधिकारी ने बताया कि रामसरा ने जनवरी 2025 में वीरेंद्र चरण ने फोन करके एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं देने पर गैंगस्टर ने उसके बेटे आदित्य को भी मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने कहा उसका वीरेंद्र चारण फिरौती की मांग को लेकर लगातार पीछा कर रहा है; जनवरी 2025 से लगातार धमकियां आ रही हैं। एक नवंबर को व्हाट्सएप नंबर पर कॉल आया, उसी दिन शाम को करीब 50 सेकंड का वॉइस मैसेज आया जिसमें वीरेंद्र चारण की आवाज में कहा गया कि तेरे दिमाग में कोई फर्क आ गया क्या यह होटल और यह दुकाने यही धरि रह जाएगी और धमकी देते हुए कुचामन हत्याकांड का हवाला दिया गया। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। बता दें कि इससे पहले भी चूरू में प्रॉपर्टी और ट्रेवल मालिकों से रंगदारी के कई मामले सामने आ चुके हैं।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 09, 2025 12:36:38
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर चौमूं में अजीबो गरीब मामला सामने आया है! एक अविवाहित युवक ने पूर्व विधायक रामलाल शर्मा से अपनी शादी करवाने की मांग करते हुए पत्र लिखा है। यह अनोखा पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल पत्र में युवक ने अपनी शादी नहीं होने की बात कहते हुए पूर्व विधायक से मदद मांगी है। वायरल पत्र में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। यह मामला तब चर्चा में आया जब रामलाला शर्मा के भाषण की क्लिप वायरल हुई, जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था कि कुछ समाजवादी लोग ऐसे हैं जिन्हें समाज के अलावा उनको कुछ दिखता, उनकी उम्र 40 साल हो गई, लेकिन फिर भी समाज वाले उन पर विश्वास नहीं कर रहे, उनको समाज वाले लड़की नहीं दे रहे, इसलिए उसकी शादी नहीं हो रही। इसी बयान के बाद युवक का यह पत्र चर्चा का विषय बना हुआ है।
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 09, 2025 12:35:30
Ranchi, Jharkhand:रांची के कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में आयोजित दक्षिणी छोटानागپور क्षेत्रीय पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन 7 नवंबर से 11 नवंबर तक किया गया था, जिसमें रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और लोहरदगा जिले की पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया।इस प्रतियोगिता में रांची जिला ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया, जबकि खूंटी जिला को दूसरा स्थान मिला।खेल प्रतिस्पर्धाओं की बात करें तो फुटबॉल में सिमडेगा की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया।जबकि हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल और वॉलीबॉल में रांची पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब जीता।समापन समारोह में रांची रेंज के आईजी मनोज कौशिक बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर रांची एसएसपी, खूंटी एसपी, गुमला एसपी, सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी सहित कई पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आईजी मनोज कौशिक ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं पुलिस कर्मियों में अनुशासन, समर्पण और आपसी तालमेल को मजबूत करती हैं।
0
comment0
Report
Nov 09, 2025 12:35:26
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Nov 09, 2025 12:34:49
:मरदा गाँव, बस्तर: उदय सिंह सलाम के बेटे राजू सलाम का बचपन मरदा के स्कूल में गुज़रा। एक दिन परीक्षा देने गया राजू लौट कर नहीं आया; घर पहुँचा सिर्फ एक संदेश—अब तुम्हारा बेटा नक्सली संगठन में रहेगा। लोग उसे ‘नक्सली का बाप’ कहकर ताने देते, पर उदय सिंह हिम्मत हारते रहे नहीं। समय के साथ खबर आई कि राजू सलाम ने अपने 50 नक्सली साथियों के साथ आत्मसमर्पण किया और बीस लाख के इनामी नक्सली का दाग छोड़कर मुख्यधारा में लौट आया। 2002 से बस्तर की धरती पर बंदूकों की गूंज आम थी, उस दौर में राजू सलाम ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैलाई। 15 अक्टूबर को जगदलपुर में गृह मंत्री के समक्ष आत्मसमर्पण की खबर आई, पर पिता को यह सूचना तुरंत नहीं मिली। उदय सिंह की आँखों में अब भी बेटे की उम्मीद है—“एक दिन मेरा बेटा बंदूक छोड़कर लौटेगा”—और बेटा लौटे या नहीं, उनकी आशा आज भी जिंदा है। बस्तर की मिट्टी में उदय सिंह जैसे कई पिता अपने बेटों की राह देखते हैं, ताकि शांति फिर से गूँजे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top