Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhilwara311001

गंगापुर में पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की

MKMohammad Khan
Nov 11, 2025 09:03:50
Bhilwara, Rajasthan
Breaking news Name - Suresh Sharma Mobile No- 98299 48498 District - Bhilwara Local Location -Gangapur गंगापुर उपखंड कार्यालय के बाहर पेड़ पर फांसी का फंदा लटका कर आत्महत्या का युवक ने किया प्रयास, मौके पर भीड़ में युवक को रोका, गंगापुर पुलिस पहुंची मौके पर 10 दिन से युवक छोटू लाल माली अपने मवेशी के उपचार के लिए चिकित्सालय में काट रहा था चक्कर, लेकिन मवेशी का उपचार नहीं हुआ आज सुबह पीड़ित युवक छोटू लाल माली गंगापुर उपखंड अधिकारी व सहाड़ा तहसीलदार के समक्ष पहुंचा, मवेशी के उपचार की गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर युवक ने कदम उठाया
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADAbhijeet Dave
Nov 11, 2025 10:49:38
Ajmer, Rajasthan:पुष्कर के पास सड़क हादसा: बस पलटी एंकर -- अजमेर जिले के पुष्कर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पुष्कर के निकटवर्ती गांव नांद के पास गोविंदगढ़ से पुष्कर आ रही बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके चलते यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के तुरंत बाद पीछे से आ रही दूध से भरी एक पिकअप भी पलट गई, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वियो -- सूचना मिलते ही पुष्कर थाना पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एएसआई छीतरमल ने बताया कि हादसे की सूचना टेलीफोन पर मिली थी, जिसके बाद पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई। उन्होंने बताया कि बस में करीब 15 यात्री सवार थे, जिनमें से 8 लोगों को चोटें आईं, जबकि एक गंभीर घायल को अजमेर जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे से पूर्व बस गोविंदगढ़ से पुष्कर के लिए रवाना हुई थी, घायलों को 108 एंबुलेंस चालक दुर्गा सिंह और पवन कुमार की सहायता से पुष्कर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉ. आदित्य गौड़ के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने सभी घायलों का उपचार शुरू किया। अस्पताल प्रशासन के अनुसार घायलों में — पिंकी (46) निवासी अजमेर, धर्मा (45) निवासी लेसवा, नौनी (31), रूप कंवर (30), सज्जन कंवर (75), भंवर कंवर (40), दुर्गा (40), सायर सिंह (55) और धर्मीचंद (60) शामिल हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया कि तेज गति के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार यात्री धर्मीचंद ने बताया कि सामने से आ रही एक अन्य पिकअप भी तेज चल रही थी, जिसके कारण बस चालक संतुलन नहीं रख सका। हादसे के बाद ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की। फिलहाल घायलों का उपचार पुष्कर अस्पताल में जारी है, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कर दिया गया है। बाइट -- धर्मीचंद, बस यात्री बाइट -- छीतरमल वैष्णव, ए एस आई,पुष्कर थाना
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 11, 2025 10:47:24
Noida, Uttar Pradesh:सपा अध्यक्ष अखিলेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस अखिलेश यादव का बयान - हम लोग बैंगलोर में कार्यक्रम करने जा रहे हैं विज़न इंडिया को लेकर हम देश में अलग अलग जगह कार्यक्रम करेंगे इसका मकसद न्यू इंडिया को बनाना है न्यू इंडिया जो प्रगतिपंथी है जिनसे हमारी लड़ाई है वो पुरातन पंथी है हमारी सोच डिवीजन वाली नहीं है डिवीजन का मुकाबला हम विज़न से कर रहे हैं नई पीढ़ी की नई सोच होती है, पुरानी पीढ़ी से प्रगतिशील होती है नई पीढ़ी का व्यवहार दोस्ताना होता है नई पीढ़ी सबको साथ लेकर चलती है, भेदभाव की कोई जगह नहीं होतीन्यू इंडिया न्यू विजन के आधार पर हम लोग काम करने जा रहे हैं जब देश में एक्सप्रेस बनना चालू भी नहीं हुए थे तब लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे का समाजवादियों ने विजन दिया PDA का पहला शब्द है प्रोग्रेसिव और पॉजिटिव हम अगले चुनाव में PDA के साथ जाएंगे हम अपने कार्यकर्ताओं को सरकार बनाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं डायल हंड्रेड का नाम जरूर बदल दो सब जानते हैं किसने बनाया जब यूपी तरक्की करेगा तो देश तरक्की करेगा देश के प्रधानमंत्री ने कहा है षड्यंत्र का पर्दाफाश होगा हमें पूरा भरोसा है कि इसका खुलासा होगा बार बार इंटलीजेंस का फेल्योर क्यों होता है हमें एक चुने हुए प्रधानमंत्री पर भरोса करना होगा पूरा देश चाहता है कि आतंकवाद खत्म हो हमें यह भी सोचना होगा कि फेल्योर कहां है जब एक ही पार्टी की सरकार है बिहार में भाजपा चुनाव हार रही है आधे चुनाव में ही भाजपा हार गई थी दूसरे चरण में बहुमत का आंकड़ा पार कर जाएगा गठबंधन भाजपा हारे इसके लिए हम काम कर रहे हैं
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Nov 11, 2025 10:47:03
Hisar, Haryana:हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई लाडो लक्ष्मी योजना ने प्रदेश की महिलाओं में अभूतपूर्व उत्साह का संचार किया है। पिछले महीने में इस महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की गई थी, जिसके पश्चात 1 नवंबर से लाभार्थियों के खातों में राशि का सुचारू हस्तांतरण आरंभ हो चुका है। हिसार में लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ प्राप्त कर रही अधिकांश महिलाओं ने सरकार के इस प्रगतिशील कदम को खुले दिल से सराहा है। उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि यह पहल सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक मोड़ है। महिलाओं का कहना था कि अब उन्हें अपने छोटे-छोटे व्यक्तिगत खर्चों के लिए किसी और पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जो आत्मनिर्भरता की भावना को बल देता है। यह योजना न केवल वित्तीय सहायता है, बल्कि महिला सम्मान और स्वावलंबन की दिशा में एक मजबूत आधारशिला है。 लिंक इसके साथ है https://sendgb.com/6r1gdAKeJ5T
0
comment0
Report
SNShashi Nair
Nov 11, 2025 10:46:52
Hisar, Haryana:हरियाणा सरकार पराली न जलाने के अभियान को लेकर सख्ती करने के मूड में है, लेकिन पिछले तीन दिनों में पराली जलाने के मामलों में एकदम से बढ़ोतरी हुई है। हरियाणा कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ राजवीर ने बताया कि हरियाणा में सबसे ज्यादा 95 मामले जींद में आए हैं। जी मीडिया के साथ विशेष बातचीत में डॉ राजवीर ने कहा हालांकि बिहार चुनाव के कारण मजदूर का न मिलना और दूसरी तरफ बुआई में कम समय होने के कारण पिछले तीन दिनों में पराली जलाने के मामले बढ़े हैं। हिसार में अब तक 43 पराली जलाने के लोकेशन सामने आए हैं, हालांकि इनमें से केवल 18 की ही पुष्टि हो पाई। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ राजबीर सिंह ने बताया कि पराली जलाने पर सभी किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रेड एंट्री कर दी गई है। डॉ राजवीर का कहना था कि वैसे पराली प्रबंधन को लेकर हरियाणा पहले स्थान पर है। पिछले साल के 981 मामलों की तुलना में अब तक केवल 363 मामले ही पराली जलाने के दर्ज हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की कामयाब कोशिशों के साथ-साथ अब किसान भी पराली न जलाने को लेकर जागरूक हुआ है।
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 11, 2025 10:45:43
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ बिग ब्रेकिंग डीजीपी की ओर से बाइट नहीं दी गई लेकिन उन्होंने उनसे अनौपचारिक बातचीत में दी जानकारी हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने दी जानकारी Al Falah यूनिवर्सिटी के पूरे कैंपस में सर्च जारी है संदिग्ध लोगों से पूछताछ हो रही है और ये जांच अभी जारी रहेगी यूनिवर्सिटी में आतंकी नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है – डीजीपी ओपी सिंह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और केंद्रीय एजेंसियों को हम लगातार सहयोग कर रहे हैं और जो भी जानकारी दिल्ली पुलिस के द्वारा दी जाती है उसके तुरंत बाद रेड्स में हरियाणा पुलिस साथ दे रही है जांच का दायरा सिर्फ फरीदाबाद तक सीमित नहीं है फरीदाबाद के अलावा अन्य जगहों पर भी हरियाणा पुलिस इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर सर्च ऑपरेशन चला रही है – डीजीपी ओपी सिंह पूरे राज्य को हमने हाई अलर्ट पर रखा है – डीजीपी ओपी सिंह हमने जांच के दायरे को बढ़ाया है और जम्मू-कश्मीर पुलिस, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ भी लगातार हमारा ko-आर्डिनेशन जारी है
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Nov 11, 2025 10:45:19
Noida, Uttar Pradesh:जिस डॉक्टर शाहीन को कल फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया ज़ी न्यूज़ की टीम पहुंची शाहीन के लालबाग स्थित आवास। शाहीन का परिवार लखनऊ में डालीगंज स्थित 121 नंबर मकान में रहता था। हमने उनके पिता से बात की। पिता ने बताया शाहीन तीन भाई बहन है। सबसे बड़ा बेटा शोएब यहीं पिता के साथ रहता है। दूसरे नंबर पर शाहीन थी जिसकी कल गिरफ्तारी हुई है। शाहीन ने इलाहाबाद से मेडिकल की पढ़ाई करी थी और तीसरे नंबर का बेटा प्रवेश है जिसके घर पर आज सुबह छापेमारी हुई है। शाहीन काफी समय पहले यहां से चली गई थी। फरीदाबाद में नौकरी करती थी। उसकी शादी महाराष्ट्र के एक व्यक्ति से हुई थी। तीसरे नंबर का भाई परवेज है जिसके घर पर आज सुबह छापेमारी हुई है। पिता ने कहा कि उससे नहीं भरोसा की उसकी बेटी ऐसी किसी गतिविधि में संलिप्त है।
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Nov 11, 2025 10:44:21
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए चोरी के मामले में पुलिस की जांच के दौरान रविवार की सुबह पुलिस कस्टडी में 19 वर्षीय उमेश सिंह की मौत हो गई थी... युवक की मौत के बाद दो दिनों तक मामले में गहमा गहमी की स्थिति बनी रही और परिजनों ने पुलिस पर मारपीट का भी आरोप लगाया था... इसी बीच सोमवार को जब युवक का शव उसके गृह ग्राम सरगुजा जिले के नकना के लिए रवाना किया गया तो परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया और बीच रास्ते में ही राजपुर पहुंचने के बाद शव को मर्च्यूरी में रखना पड़ गया... अभी करीब 50 घंटे से ज्यादा समय का वक्त युवक की मौत को हो चुका है... लेकिन प्रशासन की टीम परिजनों को मनाने में सफल नहीं हो पाई है और शव लेने से इंकार कर रहे है राजपुर में ही सुरक्षित रखा गया है... एडिशनल एसपी ने बताया कि मामले में न्यायिक जांच की जा रही है वहीं परिजन फिर से पीएम करने की मांग कर रहे हैं इस वजह से शव को मर्च्यूरी में रखना पड़ा है।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 11, 2025 10:44:09
Raipur, Chhattisgarh:छोटे व्यवसायियों के लिए भी लाइसेंस और टैक्स की अनिवार्यता पर पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहेरिया के दिए बयान पर भाजपा की प्रतिक्रिया. भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर का बयान, कहा- व्यवसायी सुविधा के लिए कर पटाते है. सुव्यवस्था के तहत कर का प्रयोजन किया गया है. कर पटायेंगे तो सुविधा भी मिलेगी और व्यापार वैध रहेगा. कांग्रेस इसे राजनीतिक चश्मे से देख रही है दिल्ली ब्लास्ट को लेकर दिए पूर्व मंत्री शिव डहेरिया के बयान पर पलटवार करते हुए देवलाल ठाकुर ने कहा- जब-जब देश पर हमला होता है तब-तब आए कांग्रेस के बयानों से ऐसा लगता है कि कांग्रेस देश विरोधी ताकतों के साथ खड़ी है. ये समय अपराधियों को पकड़ कर खत्म करने का है न कि राजनीति बयानबाजी करने का बिलासपुर में भाजपा नेताओं के बीच नोक-झोंक को लेकर दिए शिव डहेरिया के बयान पर पलटवार करते हुए ठाकुर ने कहा- कांग्रेस के पास मुद्दों का आभाव हो गया है, उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. आपसी बातचीत में सवाल उठना कांग्रेस का काम. कांग्रेस अपने घर में देखे कि संगठन सृजन अभियान का क्या हाल है, जिला अध्यक्ष बनाने पैसे मांगे जा रहे हैं
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Nov 11, 2025 10:43:39
Rishikesh, Uttarakhand:आस्था में शक्ति के कारण दरबार में पहुंचते हैं हजारों लोग. उत्तराखंड के कण-कण में देवी-देवताओं का वास है, वहीं बात करें दैवीय शक्तियों की तो वह कभी मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह यह शक्तियां लोगों की मन्नतें पूरी करने के साथ-साथ मनुष्य जीवन की समस्याएं दूर करती है. सुरकुंडा देव डोली दरबार में रविवार को भक्तों के लिए खुला दरबार लगता है. भक्तों से बिना पूछे देव डोली उनकी समस्याएं बताती है और निवारण का दावा करती है. श्रद्धालु इसे आस्था में शक्ति मानते हैं. दरबार में कभी भक्त से चढ़ावे और धनराशि की मांग नहीं की जाती है, जिससे विश्वास और भी अटूट हो जाता है. हजारों भक्तों की भीड़ में डोली कंधे पर विराजमान हो कर भक्तों को उनके समस्या के आधार पर नंबर लगाती है और नंबर आने पर भक्त जो समस्या के कर आए होते हैं, उसे देव डोली उपासक के माध्यम से बताती है और निवारण का रास्ता बताया जाता है. दरबार की ओर से दान में आई धनराशि का प्रयोग निर्धन जरूरत मंद लड़कियों की शादी और जरूरत मंद बच्चों की पढ़ाई के लिए किया जाता है.
0
comment0
Report
Nov 11, 2025 10:42:21
Patna, Bihar:

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण में मतदान जोरों पर है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, दोपहर 3 बजे तक 122 सीटों पर 60 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। महिलाओं और युवाओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। इस चरण में 3.70 करोड़ मतदाता 1,302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। मतदान के लिए 45,399 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 40,073 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। राज्य पुलिस ने 8,491 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया है। वहीं, किशनगंज में 51% से अधिक मतदान हुआ है जबकि मधुबनी में रफ्तार थोड़ी धीमी है, जहां अब तक केवल 43% वोटिंग हुई है। नवादा के एक बूथ पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत भी सामने आई है। पूरे राज्य में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए चार लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।

0
comment0
Report
PSPreeti Srivastava
Nov 11, 2025 10:42:21
Lucknow, Uttar Pradesh:जिस डॉक्टर शाहीन को कल फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया ज़ी न्यूज़ की टीम पहुंची शाहीन के लालबाग स्थित आवास। शाहीन का परिवार लखनऊ में डालीगंज स्थित 121 नंबर मकान में रहता था। हमने उनके पिता से बात की। पिता ने बताया शाहीन तीन भाई बहन है। सबसे बड़ा बेटा शोएब यहीं पिता के साथ रहता है। दूसरे नंबर पर शाहीन थीं जिसकी कल गिरफ्तारी हुई है। शाहीन ने इलाहाबाद से मेडिकल की पढ़ाई करी थी और तीसरे नंबर का बेटा प्रवेश है जिसके घर पर आज सुबह छापेमारी हुई है। शाहीन काफी समय पहले यहां से चली गई थी। फरीदाबाद में नौकरी करती थी। उसकी शादी महाराष्ट्र के एक व्यक्ति से हुई थी। तीसरे नंबर का भाई परवेज है जिसके घर पर आज सुबह छापेमारी हुई है। पिता ने कहा कि उसे नहीं भरोसा की उसकी बेटी ऐसी किसी गतिविधि में संलिप्त है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top