Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhilwara311001

भीलवाड़ा में 2026 के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण की तारीखें घोषित

MKMohammad Khan
Dec 16, 2025 14:04:23
Bhilwara, Rajasthan
भीलवाड़ा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 27 अक्टूबर 2025 को जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण, 2026 कार्यक्रम घोषित किया गया था। विशेष गहन पुनरिक्षण कार्यक्रम में 4 नवंबर से 11 दिसंबर तक गणना चरण के दौरान सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरण एवं संग्रहण का कार्य सम्पन्न किया गया। गहन पुनरीक्षण कार्य प्रारम्भ होने से पूर्व जिले की 07 विधानसभा क्षेत्रों के कुल 19,21,127 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए गए थे। विधानसभा क्षेत्रों में गणना चरण के दौरान कुल 17,52,930 मतदाताओं द्वारा अपने गणना प्रपत्र भरकर जमा करवा दिए गए जिनका नाम 16 दिसंबर 2025 को जारी प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित कर दिया गया है। गणना चरण के दौरान 4 नवंबर से 11 दिसंबर तक जिले की समस्त 07 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ द्वारा राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेण्ट के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें बूथ क्षेत्र में अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची मय उनके कारण बीएलओ द्वारा बूथ लेवल एजेण्ट को उपलब्ध कराई गई, जिससे वे इस सूची का अवलोकन कर गणना प्रपत्रों की अप्राप्ति का कारण जान सकें तथा इस संबंध में यदि आवश्यक हो तो, सुधारात्मक कार्यवाही कर सकें। इस हेतु इन अप्राप्त गणना प्रपत्रों की सूची मय कारण जिले की वेबसाइट bhilwara.rajasthan.gov.in पर भी उपलब्ध कराई गई है। गणना चरण के दौरान कुल 1,68,197 मतदाताओं के गणना प्रपत्र अप्राप्त रहे, जिनकी सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान की वेबसाईट www.election.rajasthan.gov.in एवं जिले की वेबसाइट bhilwara.rajasthan.gov.in पर Accessible format में उपलब्ध है। अप्राप्त गणना प्रपत्रों में 35778 मृत मतदाता, 87872 स्थायी रूप से स्थानान्तरित मतदाता, 33796 अनुपस्थित मतदाता, 10105 मतदाता सूची में एकाधिक स्थान पर पंजीकृत मतदाता तथा 706 अन्य मतदाता हैं। यह सूची मतदान केन्द्र, ग्राम पंचायत मुख्यालय, नगरीय निकाय कार्यालय में भी चस्पा की गई, ताकि यह आमजन के अवलोकन के लिए उपलब्ध हो सके। आमजन अपना फॉर्म-6 ऑनलाइन वोटर हैल्पलाइन ऐप अथवा वोटर सर्विस पोर्टल पर भी भर सकते है अथवा बीएलओ को भी फॉर्म-6 मय घोषणा पत्र भरकर दे सकते है। जो व्यक्ति दिनांक 01 अप्रेल, 2026, 1 जुलाई, 2026 अथवा 1 अक्टूबर, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें हों, वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 एवं निर्धारित घोषणा पत्र भरकर अग्रिम आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। जिले की समस्त 07 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की सुविधा हेतु 1200 से अधिक मतदाताओं वाले बूथों का भी पुर्नगठन किया गया। पूर्व में जिले में 1915 मतदान केन्द्र थे, जिनका पुनर्गठन/सुव्यवस्थिकरण कर 283 नवीन मतदान केन्द्र सृजित हुए है और वर्तमान में जिले/विधानसभा क्षेत्र में 2198 मतदान केन्द्र हो गये है। इस प्रकार जिले की किसी भी विधानसभा क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाताओं वाला कोई भी मतदान केन्द्र शेष नहीं है। आयोग द्वारा प्रसारित कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किये जाएंगे। इस अवधि में प्रारूप मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं के संबंध में अथवा अन्यथा भी मतदाता सूची के संबंध में दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकती है। इसके पश्चात आयोग द्वारा निर्धारित दिनांक 14 फरवरी 2026 को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NTNagendra Tripathi
Dec 16, 2025 15:47:30
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर के भुने चने में ज़हर! कपड़ा रंगने वाला केमिकल मिलाकर भुना हुआ 30 टन चना बरामद। फूड सेफ्टी विभाग की छापेमारी में मिलावट की पुष्टि हुई। यह ज़हरीला केमिकल असरामाइन-ओ (ओरामाइन-ओ) था, जिसका इस्तेमाल कपड़ा और चमड़ा रंगने के लिए किया जाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक यह रसायन लीवर और किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है, डीएनए में बदलाव कर कैंसर तक का खतरा पैदा कर सकता है। बरामद चने में से 400 बोरी मध्य प्रदेश से और 350 बोरी छत्तीसगढ़ से मंगाई गई थीं। फूड विभाग ने मौके पर मोबाइल लैब से जांच की, जिसमें मिलावट की पुष्टि हो गई। फूड विभाग ने गोरखपुर की फर्म मेसर्स मां तारा ट्रेडर्स, मध्य प्रदेश की श्रीराम दाल इंडस्ट्रीज (कटनी) और छत्तीसगढ़ की एसवीजी पल्सेज (बलूटा बाजार) के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। संबंधित राज्यों के खाद्य सुरक्षा विभागों को पत्र भी भेजा जा रहा है।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 16, 2025 15:46:48
Kota, Rajasthan:Kota सम्भागीय आयुक्त अनिल कुमार अग्रवाल ने CAD सभागार में विभिन्न विभागीय योजनाओं के लिए समीक्षा बैठक, बजट घोषणाओं की समयबध्द क्रियान्विति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम का हो प्रभावी आयोजन, ग्रामीण एवं शहरी समस्या समाधान सेवा शिवरों में अधिकारी संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं का करें निस्तारण, विभागवार बजट घोषणाओं की प्रगति की विस्तार से हुई समीक्षा, फील्ड में जाकर सतत मॉनिटरिंग और प्रभावी क्रियान्वित्ती के दिए अधिकारियों को निर्देश, आमजन से जुड़े कार्यों में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी, ADC सम्भगीय आयुक्त,निगम आयुक्त ओमप्रकाश मेहरा,PWD JVVNL सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, चिकित्सा एवं शिक्षा, कृषि सहित तमाम विभागों के अधिकारी रहे मौजूद,
0
comment0
Report
AMAnurag Mishra
Dec 16, 2025 15:45:59
Delhi, Delhi:दिल्ली के सीलमपुर, जाफराबाद इलाक़े में देर रात 48 राउंड फायरिंग कर दो भाइयों की हत्या कर दी गई। फुफेरा भाई असद पर हत्या का शक है। पुलिस ने मामले में गिरफ्तार कर लिया है। मारे वे दो भाई नदीम और फजील के बड़े भाई वसीम के मुताबिक़ असद दोपहर में आकर समझौता करके गया था असत एक गाड़ी चलाता है और उसके कई बड़े शूटर्स और बदमाशों से संबंध है वसीम चार भाई थे वसीम सबसे बड़ा है नदीम और फजील दूसरे और तीसरे नंबर के भाई थे। जबकि छोटा भाई भी उसके साथ कपड़े के व्यापार में हैं। वसीम ही नदीम को अस्पताल ले कर गया। घटनास्थल डबल मर्डर केस-पुलिस फोर्स तैनात, घटनास्थल से ज़िंदा कारतूस बरामद, सीसीटीवी डीवीआर वे गई पुलिस
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Dec 16, 2025 15:35:40
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल विभागवार मंत्रियों की लगाई ड्यूटी 2 साल के कामकाज की अपने विभाग की उपलब्धियां बताएंगे मंत्री प्रेस कांफ्रेंस करके जनता के सामने रखेंगे अपना रिपोर्ट कार्ड स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस 18 दिसंबर को मंत्री विजय शाह, कैलाश विजयवर्गीय, 19 दिसंबर को प्रह्लाद पटेल, एंदल सिंह कंसाना, 20 दिसंबर को करण सिंह वर्मा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, 22 दिसंबर को राव उदय प्रताप सिंह, गौतम टेटवाल, 23 दिसंबर को संपत्तियां उईके धर्मेंद्र लोधी, 24 दिसंबर को तुलसीराम सिलावट इंदर सिंह परमार, 26 दिसंबर को निर्मला भूरिया कृष्णा गौर, 27 दिसंबर को गोविंद सिंह राजपूत लखन पटेल, 28 दिसंबर को विश्वास सारंग दिलीप जायसवाल, 29 दिसंबर को नारायण सिंह कुशवाह नारायण सिंह पवार, 30 सितंबर को चेतन कश्यप नागर सिंह चौहान करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Dec 16, 2025 15:35:30
Sri Ganganagar, Rajasthan:पदमपुर उपखंड के घमुड़वाली थाना क्षेत्र से एक संवेदनशील मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के 30 एलएनपी इलाके में एक ढाणी के पास पाकिस्तानी गुब्बारा मिला है। यह गुब्बारा 30 एलएनपी स्थित विक्रम माझु की ढाणी के पास मिला है, जिसे देखकर किसान ने तुरंत घमुड़वाली थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मिला हुआ गुब्बारा सफेद और हरे रंग का है और उसका आकार ऐरोप्लेन (हवाई जहाज) नुमा बताया गया है। गुब्बारे पर चांद और तारे के निशान बने हुए हैं तथा उस पर उर्दू भाषा में "PIA" लिखा हुआ है। इस कारण प्रथम दृष्टया इसके पाकिस्तान से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हर पहलू की जांच कर रही है। मौके पर पहुंचे ASI श्योपत सिंह ने बताया कि किसान की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने गुबारे को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 16, 2025 15:35:06
Alwar, Rajasthan:राजगढ़(अलवर)-कस्बे की राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ के सभागार में एनसीसी कैडेट्स ने विजय दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। प्राचार्य डॉ के एल मीना ने बताया विजय दिवस पर शहीद जवानों को नमन किया और उनके बलिदान को याद किया। उन्होंने कहा कि विजय दिवस भारतीय सेना के शौर्य, साहस और अदम्य पराक्रम का गौरवपूर्ण प्रतीक है। विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेंटर आर्चम सेवानिवृत फौजी अमरचंद मीना,सूबेदार मेजर लालचंद मीणा एवं हवलदार कल्लू राम शर्मा रहे । अमरचंद मीना ने बताया कि विजय दिवस 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना की ऐतिहासिक जीत का प्रतीक है। इस युद्ध में पाकिस्तानी सेना ने 16 दिसंबर 1971 को आत्मसमर्पण किया था। जिसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का गठन हुआ। एनसीसी अधिकारी डॉ रतिराम जाटव ने बताया कि विजय दिवस पर 16 दिसंबर 1971 भारतीय इतिहास का महत्वपूर्ण दिन है। जब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध में विजय प्राप्त की और बांग्लादेश को स्वतंत्रता दिलाई। यह दिन भारतीय सेना के साहस और वीरता को दर्शाता है। हर साल युद्ध विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। मंच संचालन एनसीसी केडेट भाग्य श्री शर्मा ने किया।एनएसएस अधिकारी डॉ मनीषा मीना ने धन्यवाद ज्ञापन किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्य डॉ पी एम मीना , डॉ देशराज वर्मा, डॉ जगत सिंह, डॉ सुमेर सिंह बैरवा, डॉ आंचल मीना, डॉ रचना जेन, मोनिका मीना एवं एन सीसी केडेट्स उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top