Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Barmer344001

बाड़मेर पहुंची BSF मोटरसाइकिल रैली देशभक्ति और नशा मुक्ति का संदेश दे रही है

DSDurag singh Rajpurohit
Nov 15, 2025 10:18:33
Barmer, Rajasthan
बाड़मेर पहुंची बीएसएफ की मोटरसाइकिल रैली सीमा सुरक्षा बल के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर निकाली गई बीएसएफ की मोटरसाइकिल रैली आज बाड़मेर पहुंची। बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक कृष्ण मोहन प्रसाद के निर्देशन में नेहरू नगर स्थित बीएसएफ कैंपस में रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जम्मू से राष्ट्रीय एकता और नशा मुक्ति का संदेश लेकर रवाना हुई इस रैली का स्थानीय प्रशासन, बीएसएफ जवानों और आमजन ने उत्साहपूर्वक अभिनंदन किया। रैली में शामिल 60 पुरुष एवं महिला जवान 60 मोटरसाइकिलों पर 1727 किलोमीटर का सफर तय कर रहे हैं। कार्यक्रम में नशा मुक्ति शपथ दिलाई गई और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी हुईं। इसके बाद डीआईजी कृष्ण मोहन प्रसाद ने रैली को आगे के सफर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली 19 नवंबर को गुजरात के भुज में समापन करेगी। इसका उद्देश्य सीमा सुरक्षा में बीएसएफ की भूमिका को प्रदर्शित करना और युवाओं में देशभक्ति व नशा मुक्ति का संदेश फैलाना है।
153
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSUNIL SINGH
Nov 15, 2025 12:03:37
Sambhal, Uttar Pradesh:संभल में निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव का SIR को लेकर सरकार पर बड़ा आरोप। विपक्ष के वोट काटने के लिए आतंक पैदा किया जा रहा है, SIR की कोई जरूरत ही नहीं है। बिहार में SIR सर्वे की आड़ में विपक्ष के 4 फीसदी वोट काट दिए गए... बीजेपी के 3 फीसदी बड़ा दिए गए। सपा महासचिव ने SIR सर्वे को सरकार की साजिश बताया, बोले, SIR का मकसद विशेष वर्ग के लोगों को वोटर लिस्ट से बाहर करना है। सत्ता के लिए तकनीकी जाल बिछाने की SIR नई परंपरा है। देश की राजनीति में लड़ाई अब सिर्फ वोटों की नहीं, बल्कि वोटर को बचाने की भी हो गई है। बाइट, रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव, सपा
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Nov 15, 2025 12:03:27
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 15, 2025 12:02:48
Sikar, Rajasthan:लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर थोई में 10 दिन से ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन जारी, 10 दिन से ग्रामीण बैठे धरने पर, पत्थर की लीज बंद करवाने की मांग। ग्रामीणों ने लगाया अवैध खनन व हैवी ब्लास्टिंग का आरोप, अवैध ब्लास्टिंग से आस पास के मकानों में आई दरारें, ग्रामीणों ने प्रशासन पर मिलीभगत तथा कार्यवाही नहीं करने का लगाया आरोप, करड़का थोई सड़क मार्ग पर सफेद डूंगरी में ब्लास्टिंग का है मामला。 एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर इलाके केथोई क्षेत्र में पत्थर की लीज बंद करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन लगातार 10 वें दिन भी जारी रहा। करड़का–थोई सड़क मार्ग स्थित सफेद डूंगरी पर हो रही अवैध ब्लास्टिंग और खनन के खिलाफ ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों का आरोप है कि हैवी ब्लास्टिंग के कारण आसपास के कई मकानों में दरारें पड़ गई हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। साथ ही ग्रामीणों ने प्रशासन पर मिलीभगत और समय रहते कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर खनन हो रहा है, वह क्षेत्र संतों की तपोभूमि माना जाता है और यहां स्थित भोमिया जी महाराज के मंदिर में भी ब्लास्टिंग से दरारें आ गई हैं। इससे स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं। विरोध बढ़ने पर प्रशासन ने जांच कमेटी का गठन किया है, लेकिन ग्रामीण इसे औपचारिक कार्रवाई बताते हुए असंतोष जता रहे हैं। इधर, ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों के अनुसार मंत्री ने तुरंत एडीएम को फोन कर मामले की जांच और समाधान के निर्देश देने का आश्वासन दिया है। इसके बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते ग्रामीणों का धरना और विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। मौके पर ग्रामीण मौजूद हैं और अवैध खनन बंद होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है。
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 15, 2025 12:02:29
Kota, Rajasthan:Kota कोटा में वर्क फ्रॉम होम के नाम से महिलाओं को काम देने के बहाने लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। 50 से अधिक महिलाओं ने अनंतपुरा थाने पहुंचकर मामले में शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिलाओं को घर से ब्रेल लिपि तैयार करने का काम दिया गया था। इसकी एवज में उनसे ढाई हजार रुपए लिए गए। चेन सिस्टम से लोगों को जोड़ा गया और शनिवार को कंपनी कोटा से भाग गई। पीड़िताओं ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। दरअसल, कोटा के सुभाषनगर इलाके में सिंतबर में ओएसिस इंटरप्राइजेज के नाम से एक ऑफिस शुरू किया गया था। जिसमें लोगों को चेन सिस्टम के जरिए जोड़ा गया। यहां पर महिलाओं को वर्क फ्रॉम होम का काम दिया जा रहा था। अक्षर लिखे हुए दिए जाते थे कागज - ठगी का शिकार हुई बॉम्बे योजना सुभाष नगर निवासी आरती अग्रवाल ने बताया कि काम में उन्हें कागज दिए जाते थे, जिन पर अक्षर लिखे होते थे। उन अक्षरों में छेद करके डॉटस बनाने होते थे जो ब्रेल लिपी की तरह होते है। कंपनी संचालकों ने भी यही बताया था कि वह दृष्टिबाधित संस्थाओं के लिए काम करते है। काम देने की एवज में ढाई हजार रुपए लिए गए थे। इसके बाद कहा गया था कि हर 15 दिन में 150 पेज पूरे करने पर 4 हजार रुपए दिए जाएंगे। संचालकों को कॉल किया तो फोन आ रहा था बंद- आरती ने बताया कि वह 15 दिन पहले संस्था से जुड़ी थी। शनिवार सुबह जब ऑफिस में कागज देने गई तो वहां ताला मिला। संचालकों को कॉल किया तो फोन बंद आ रहा था। इसी दौरान और भी लोग वहां पहुंच गए, इनमें से कई तो नया काम लेने के लिए आए थे तो कई काम की पेमेंट लेने आए थे। ठगी का पता लगने के बाद लोग इकट्ठा होकर अनंतपुरा थाने पहुंचे, जहां ठगी की शिकायत दी गई। भरोसा दिलाने के लिए कंपनी ने पहले दिया पेमेंट विनोभाभावे नगर निवासी धनराज की पत्नी ने भी यहाँ से काम लिया था। धनराज ने बताया कि वह सिंतबर से इस कंपनी से जुड़े थे। शुरू में तो कंपनी ने 15 दिन में रुपए भी दिए। 4-4 हजार रुपए दिए गए। ऐसे में झांसे में आकर उनसे काम लेना शुरू कर दिया। पता नहीं था कि ऐसे अचानक कंपनी ताला लगाकर फरार हो जाएगी। 150 पेज में से 13 पेज ही बाकी थे अफरोज ने बताया कि उसने भी कंपनी में पैसा जमा करवाया था। 150 पेज उसे भी दिए गए थे। उसके 13 पेज बाकी थे। उन्हें तैयार करके शनिवार को ही जमा करवाना था। शनिवार को सुबह उनके मकान के पास ही रहने वाली महिला ने कॉल कर बताया कि कंपनी पर तो ताला लग गया है। जिसके बाद वह भी मौके पर पहुंची। आर्थिक स्थिति खराब होने पर ही जुड़े थे कंपनी से महिला ने बताया कि आर्थिक स्थिति खराब है, तभी तो कंपनी से जुड़े थे। लेकिन जो कुछ रकम हमारे पास थी वह भी कंपनी वालों ने ठग ली। चेन सिस्टम से जोड़ने पर मिलेंगे 500 रुपए कंपनी संचालकों ने ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने के लिए चेन सिस्टम चलाया था। लोगों को झांसे में लेने के लिए पहले तो शुरू में जो लोग जुड़े उन्हें काम के बदले 4 हजार रुपए दिए गए। इसके बाद लोगों से कहा गया कि और लोगों को जोड़ने पर 500 रुपए का कमीशन भी मिलेगा। इस झांसे में आकर लोगों ने दूसरे लोगों को भी इस कंपनी से जोड़ना शुरू कर दिया। इस तरह एक के बाद एक लोग कंपनी से जुड़ते रहे। विनोभाभावे के रहने वाले धनराज ने बताया कि उसने भी 5-7 लोगों को जुड़वाया है, हम वह उससे रुपए मांग रहे है। इसी तरह अन्य लोगों ने भी अपने रिश्तेदारों, दोस्तों को कंपनी में जुड़वाया और उनसे पैसे जमा करवा दिए। कंपनी ने ऑफिस में 20 लोगों का रखा था स्टाफ कंपनी ने ऑफिस में 20 लोगों का स्टाफ भी रखा था। जिन्हें ज्वॉइन करने के बाद से ही सैलरी नहीं दी गई। सैलरी मांगने पर कहा जाता कि कुछ दिन में सैलरी अकाउंट खुलवाकर जमा करवा देंगे। इस कंपनी में काम करने वाले संजय ने बताया कि उसे 20 हजार रुपए सैलरी का वादा करके रखा गया था, लेकिन सैलरी नहीं दी गई। यहां रोज स्टाफ की भर्ती भी की जा रही थी। ऑफिस में काम से जुड़ने के लिए रोज 500 से ज्यादा लोग आ रहे थे। ऐसे में ठगी का शिकार हुए लोगों की संख्या सैकड़ों में हो सकती है। स्टाफ को सैलरी नहीं, कोटा छोड़ने को कहा कंपनी में जॉब कर रही कोमल ने बताया कि शनिवार सुबह ग्रुप पर मैसेज किया गया कि आज से परमानेंट ऑफिस बंद हो गया है, किसी को भी काम पर नहीं आना है। जो लोग काम कर रहे हैं, वह कुछ दिन के लिए कोटा छोड़कर चले जाए। इसके बाद से कंपनी संचालकों के नंबर बंद है।
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 15, 2025 12:01:52
Kanpur, Uttar Pradesh:दिनेश शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी अच्छे मनुष्य जरूर हैं।लेकिन राजनीति के लिए जरूरी गुण अभी भी उनमें नहीं दिखते। उनके मुताबिक अब राहुल के पास सिर्फ “पारिवारिक दायरे में आगे बढ़ने का अवसर” बचा है। दिनेश शर्मा ने कहा कि बिहार में हार के बाद विपक्ष अब बहाने ढूंढ़ रहा है, जबकि आपत्ति दर्ज कराने के उनके पास समय रहते कई अवसर थे। उन्होंने कहा— “मतदान हो गया, नतीजे आ गए, लेकिन इनका जिन्हें अभी भी नहीं जागा। अब दो दिन बाद कभी PDA का जिन्‍हें जागेगा, कभी चुनाव आयोग का।” उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी निडर है, जबकि डर विपक्षी दलों को है। उन्होंने कहा कि संविधान की किताब लेकर घूमने वाले, झूठ और भ्रम फैलाने वालों को बिहार की जनता ने करारा सबक दिया है और यह फैसला पूरे देश की दिशा तय करेगा। उन्होंने दावा किया कि NDA ने बिहार में दोहरा शतक लगाया, और अब “राहुल गांधी हार के शतक के करीब” पहुंच चुके हैं। बिहार की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए शर्मा ने कहा कि यह लहर अब बंगाल और तमिलनाडु की ओर बढ़ रही है। उनके मुताबिक— “बंगाल में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है। अपराध, भ्रष्टाचार और महिलाओं के साथ अत्याचार अपने चरम पर हैं। जनता बदलाव चाहती है और बीजेपी की विजय यात्रा वहां भी सफल होगी।” उन्होंने दावा किया कि 2027 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी को बिहार से बड़ी विजय मिलेगी, और बंगाल भी परिवर्तन की प्रतीक्षा कर रहा है। सांसद ने राहुल गांधी पर एक बार फिर कटाक्ष करते हुए कहा कि “राहुल गांधी प्रतापी पुरुष हैं—जिसके साथ जाएंगे, उसे भी भस्म कर देंगे।” उन्होंने कहा कि विपक्ष कोरोना काल में भी भ्रम फैलाने में लगा रहा। “वैक्सीन पर झूठ बोला, अब चुनाव पर झूठ बोल रहे हैं।” दिनेश शर्मा ने कहा कि 2047 तक भारत कोई विकसित राष्ट्र बनाने की जो यात्रा प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू की है, उसमें अब बिहार भी मजबूती से शामिल हो गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार साथ-साथ चलेंगे तो देश की विकास यात्रा और मजबूत होगी।
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Nov 15, 2025 12:00:31
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली... संपूर्ण समाधान दिवस बना महज खानापूर्ति चकिया तहसील सभागार में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शामिल हुए डीएम एसपी दोपहर 1:30 बजे के आसपास संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे डीएम चन्द्र मोहन गर्ग व एसपी आदित्य लाग्हे समाधान दिवस में पड़े 80 प्रार्थना पत्र, मुख्य रुप से जमीन विवाद, जमीनों पर अतिक्रमण, आपसी विवाद के मामले. अधिकारीयों और पुलिस की टीम बनाकर मामलो के निस्तारण का डीएम ने दिया निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को चेताया की एक हफ्ते में सभी समस्या का करें निस्तारण - डीएम चंद्रप्रभा डैम से पानी लीकेज होने पर डीएम का बयान, टेक्निकल इशू होने के कारण पानी लीकेज कर रहा है, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मीडिया में बयान जारी करेंगे शहाबगंज विकासखंड के बयापुर गांव में 4 लाख 80 हजार की लागत से सीसी रोड निर्माण में अनियमितता के सवाल पर कैमरे के सामने बिना बोलते ही चलते डीएम चंद्र मोहन गर्ग.
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Nov 15, 2025 12:00:18
Ranchi, Jharkhand:रांची झारखंड गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर झारखंड सरकार इसे रजत पर्व के रुप में मना रही है । झारखंड गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर अनंत संभावनाओं की थीम के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर , मुख्य सचिव अविनाश कुमार सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यसचिव अविनाश कुमार ने कहा, भगवान बिरसा मुंडा की 150 वी जयंती और राज्य गठन के 25 वर्ष की यात्रा में कई पड़ाव आए हैं मुख्यमंत्री मैया सम्मान यात्रा मील का पत्थर साबित हुआ है। इसके साथ कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। आज लगभग 6 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जा रहा है। हेमंत सोरेन ने कहा, आज का दिन झारखंड और झारखंड वासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन। स्थापना दिवस के 25 साल पूरे हो चुके हैं। सभी वीर नायकों को नमन करता हूं। इस स्थापना दिवस में उत्साह के साथ मेरे मन में सन्नाटा भी है , इस मंच पर हमारे बीच शिबू सोरेन नहीं हैं। ये थोड़ा समय लगेगा इससे भी उबरेगें । हमारे मार्गदर्शक, इस राज्य के निर्माता शिबू सोरेन का बलिदान त्याग , लंबी यात्रा , यहां के लोगों को बचाने की कवायद शायद ही झारखंड वासी भूल पाएंगे। राज्य जयंती पर इकट्ठा जरुर हुए हैं पर इस बात को नहीं भूलना चाहिए इस राज्य के लिए कितना संघर्ष और बलिदान हुआ है। अनगिनत वीर सपूतों को इस मिट्टी ने जन्म दिया जिसके कारण आज हमें एक अलग पहचान मिला। यहां का झारखंडी और आदिवासी मूलवासी सर उठा कर झड़ा हो सके और गर्व से झारखंडी कह सके। अब बड़ी दायित्व नई पीढ़ियों पर है चाहे सरकार के कंधे पर हो या यहां के किसान नौजवान के कंधे पर हो। इस राज्य के विकास के लिए योगदान देना होगा। ये 25 साल नहीं अगला 25 साल में झारखंड कैसा होगा उसकी तैयारी में हम जुडें। इस प्रदेश ने देश को बहुत कुछ दिया है और शायद ही ऐसा कोई प्रदेश हो। दुनिया में देश की जो पहचान बनी है झारखंड की बड़ी भूमिका है। आज सिर्फ खनिज संपदा नहीं श्रम बल भी दिया है । हमें भी उम्मीद है देश इस राज्य को भी उतना ही सम्मान और अधिकार दे, जिसके हम हकदार हैं। आज हमारे हक और अधिकार अलग तरीके का है। देश में संघीय ढांचे के रुप में सरकार चलती है। कई विषयों से जुड़ा है। विकसित देश तभी होगा जब विकसित राज्य होगा, विकसित राज्य तभी होगा जब गांव सशक्त होगा। सिर्फ हम खनिज संपदा से भरे नहीं , प्राकृतिक संसाधन भी हमारे पास है। भगवान ने हमें कई तरीके से नवाजा है। हमारी सरकार खनिज संपदा से अलग हट कर राज्य को एक दिशा देने का प्रयास कर रही है। शिक्षा के क्षेत्र में ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में हर दिन नया आयाम जोड़ा जा रहा है। आज हमारे बच्चे सिर्फ स्कूल में टॉप नहीं कर रहे खेल की दुनिया में भी अपना परचम लहरा रहे हैं। पर्यटन के क्षेत्र में भी बदलाव दिख रहा है। झारखंड के लंबे संघर्ष का इतिहास है। वीरों के सपने को धरातल पर उतरना है, वीर हमारे प्रेरणा हैं, वो हमें पहचान और ताकत देते हैं। आज प्राकृतिक संतुलन बनाते हुए राज्य का समग्र विकास कैसे हो, जल्दी ही 2050 तक राज्य का एक मजबूत स्वरुप दिखेगा , जहां गरीबी और शोषण का दंश खत्म होता दिखेगा। आधी आबादी को राज्य के बजट का आधा हिस्सा मजबूत बनाने के लिए दे रहे हैं। हमारे इस कार्यक्रम को दूसरे राज्य अपना रहे हैं। झारखंड अब पीछे नहीं रहेगा, कुछ व्यवधान है उसे समाप्त करते हुए आगे बढ़ेंगे। आज भगवान बिरसा मुंडा के जन्म स्थली भी गए और कार्यक्रम लंबा हो गया । पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है। आने वाले समय में राज्य के सांस्कृतिक विरासत को भी दुनिया के मंच पर लाएंगे। हम इस देश के प्रथम वारिस हैं。
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Nov 15, 2025 11:58:19
Yamuna Nagar, Haryana:खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने गुरुवार को यमुनानगर जिले के प्रतापनगर क्षेत्र की चार चावल मिलों पर छापेमारी की, जहां भौतिक सत्यापन में करीब 17 हजार 465 मीट्रिक टन सरकारी धान गायब मिला। इसकी अनुमानित कीमत 42 करोड़ रुपए बताई जा रही है। मिल मालिकों की मिलीभगत से हुए इस कथित गबन के मामले में थाना प्रतापनगर में दो मिलर्स के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चंडीगढ़ खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक की अगुआई में गठित टीम ने जांच के दौरान एक ही परिसर में स्थित चारों मिलों मेसर्स मोरवी नंदन एग्रो फूड्स प्रतापनगर में हैफेड के 3896, रंजीतपुर और प्रतापनगर में दो कंटेनर चावल से लदे हुए मिले, जिसमें 95 एमटी अनुमानित कुल 21990.56 एमटी धान के भौतिक जांच में पाया गया कि 3855.52 की मात्रा घटने के बाद कुल 17565 मीट्रिक टन धान का मिलर द्वारा मिली भगत करके गबन किया गया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 42 करोड़ रुपए है। विभाग के इंस्पेक्टर विनोद कुमार की शिकायत पर अलग-अलग स्थानों पर रखे स्टॉक का मिलान करने पर बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आई। अंजनी नंदन एग्रो फूड्स के पास हैफेड के 5992 MT और बिलासपुर में 3855.52 MTधान दर्ज था। बद्री विशाल एग्रो फूड्स के पास विभाग के 6108 MT और रंजीतपुर में चावल के 6954 बैग पाए गए। श्री जी एग्रो फूड्स के पास प्रतापनगर और रंजीतपुर में कुल 6124.56 MT स्टॉक दर्ज था। वहीं मोरवी नंदन एग्रो फूड्स के पास हैफेड के 3896 MT एवं दो कंटेनरों में करीब 95 MT चावल मिला। समीक्षा में कुल 21,990.56 MT धान का स्टॉक होना चाहिए था, लेकिन उसमें से 3,855.52 MT की कटौती के बाद लगभग 17,565 MT धान का मिलर्स द्वारा कथित गबन सामने आया। खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारी ने बताया कि उनको सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आधार पर चंडीगढ़ की टीम व यमुनानगर की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए चार राइस मिलर्स से लगभग 42 करोड़ का घोटाला सामने आया है। शिकायत में यह भी बताया गया है कि चारों राइस मिलों में मांडखेड़ी रोड निवासी संदीप कुमार और उनकी पत्नी रितिका सिंगला पार्टनर हैं। दोनों ही जांच के दौरान मौके पर उपस्थित नहीं थे। यदि पूरे मामले में विभाग का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी इन्वॉल्व पाया गया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 15, 2025 11:57:50
Jaipur, Rajasthan:JAIPUR DOCTORS PROTEST राजस्थान में मेडिकल कॉलेजों के नए आदेश पर विवाद, RMCTA ने जताया कड़ा विरोध चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल और अधीक्षक से जुड़े नए आदेश जारी होने के बाद राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन (RMCTA) ने इसका कड़ा विरोध दर्ज कराया है। एसोसिएशन ने आदेशों को मनमाना, पक्षपातपूर्ण और भाई–भतीजावाद को बढ़ावा देने वाला बताते हुए तुरंत वापस लेने की मांग की है। नए आदेशों के अनुसार प्रिंसिपल और अधीक्षक अब निजी प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे और किसी भी डॉक्टर को सीधे प्रिंसिपल के पद पर नियुक्ति नहीं मिलेगी। साथ ही प्रिंसिपल व अधीक्षक का क्लीनिकल कार्य केवल 25% तक सीमित कर दिया गया है और उन्हें यूनिट हेड या HOD की भूमिका से भी अलग किया गया है। इन पदों के लिए अनुभव और आयु सीमा से जुड़े कई नए प्रावधान शामिल किए गए हैं, जिनका RMCTA ने विरोध किया है। एसोसिएशन का कहना है कि ये नियम वरिष्ठ चिकित्सकों की योग्यता, अधिकार और अकादमिक स्वतंत्रता पर सीधा आघात हैं। RMCTA ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने आदेश वापस नहीं लिए तो आंदोलन तेज किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो सभी अधीक्षक सामूहिक इस्तीफे भी दे सकते हैं। बाईट - डॉ राजकुमार हर्षवाल, सचिव, राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन बाईट - डॉ रमेश चौधरी, सदस्य राजस्थान मेडिकल कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Nov 15, 2025 11:56:58
Jalore, Rajasthan:आंध्र प्रदेश से राजस्थान आ रहे बिजनेसमैन की पत्नी और बेटी चलती ट्रेन से गिर गई। रात को पति उठा तो दोनों नजर नहीं आई। ट्रेन में तलाश करने पर भी जानकारी नहीं मिली ने तो पति ने सोचा मां-बेटी किसी स्टेशन पर नीचे उतरी और उनकी ट्रेन छूट गई। रायचूर स्टेशन पर बिजनेसमैन अपने 9 साल के बेटे को लेकर उतर गया और जीआरपी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। बिजनेसमैन बेटे और 2 भाइयों के साथ 3 दिन तक पत्नी-बेटी को अलग-अलग स्टेशनों पर ढूंढता रहा। इन लोगों ने कई किलोमीटर तक पटरियों पर पैदल चलकर भी दोनों को ढूंढा। 13 अक्टूबर की शाम को कर्नाटक के रायचूर जिले से करीब 90 किलोमीटर दूर यादगिरी और नालवर स्टेशन के बीच पटरियों केपास मां-बेटी के शव मिले। रेलवे पटरियों के पास पशु चराने आए बच्चों ने झाड़ियों में मां-बेटी के शव देखे तो जीआरपी को सूचना दी। पुलिस ने पहचान के लिए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए तो बिजनेसमैन को पता चला कि उनकी पत्नी और बेटी की मौत हो गई है। जालोर के रामसीन थाना इलाके के बासड़ा-धनजी गांव निवासी मांगीलाल देवासी (35) का आंध्र प्रदेश के अनंतपुर शहर में मोबाइल एसेसरीज का होलसेल और रिटेल व्यापार है। 22 नवंबर को मांगीलाल के साले की शादी है। इसमें शामिल होने के लिए वह पत्नी पुष्पा देवी (32), बेटे धर्मेंद्र (9) और बेटी रवीना (5) के साथ जालोर आ रहे थे। वे 9 नवंबर को रात 8:30 बजे अनंतपुर से अहमदाबाद तक चलने वाली ट्रेन (गाड़ी संख्या 22690) से रवाना हुए थे। रात करीब 10 बजे खाना खाकर पूरा परिवार अपनी सीटों पर सो गया। करीब 11:30 बजे ट्रेन कर्नाटक के रायचूर जिले से 90 किलोमीटर दूर यादगिरी और नालवर के बीच चल रही थी। इस दौरान बेटी रवीना को बाथरूम के लिए पुष्पा देवी साथ लेकर गईं। बाथरूम के बाहर नल पर हाथ धोते समय फर्श पर पानी के कारण रवीना का पैर फिसल गया। रवीना को बचाने के चक्कर पुष्पा भी फिसल गई। कोच का गेट खुला होने के कारण दोनों ट्रेन से गिर गईं और उनकी मौत हो गई। बिजनेसमैन के दोस्त ललित देवासी ने बताया- घटना वाली रात करीब 12 बजे मांगीलाल ने देखा कि पास की सीट पर पत्नी पुष्पा और बेटी रवीना नहीं थी। उन्होंने पूरे कोच में जाकर देखा, लेकिन दोनों कहीं भी दिखाई नहीं दी। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों से हुलिया बताकर उनके बारे में पूछताछ की। ललित ने बताया- जब उनका कोई सुराग नहीं लगा तो 10 नवंबर को मांगीलाल ने जीआरपी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। मांगीलाल दिव्यांग है, ऐसे में उन्होंने अपने भाइयों को अनंतपुर से रायचूर बुला लिया। इसके बाद मांगीलाल अपने भाइयों के साथ 3 दिन तक आंध्र प्रदेश से लेकर कर्नाटक के हर स्टेशन पर ढूंढता रहा, लेकिन दोनों की जानकारी नहीं मिली। 13 नवंबर की दोपहर में यादगिरी और नालवर स्टेशन के बीच गांव के कुछ बच्चे पशु चराने गए थे। इस दौरान उन्होंने झाड़ियों में 2 शव देखे। उन बच्चों ने इसके बारे में सूचना गांव में दी। ग्रामीणों की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची तो मां-बेटी का शव मिला। पुलिस ने आसपास के स्टेशन पर इसकी सूचना दी साथ ही, सोशल मीडिया पर भी मां-बेटी के वीडियो डाला। जब मांगीलाल के पास भी ये वीडियो पहुंचा तो उन्होंने GRP थाने जाकर शवों की पुष्टि की। पुष्पा देवी 5 महीने की प्रेग्नेंट थीं। पोस्टमॉर्टम के दौरान उनके पेट से 5 महीने का भ्रूण भी निकाला गया। ललित देवासी ने बताया- मांगीलाल देवासी 2014 में पहली बार आंध्र प्रदेश गए थे। धीरे-धीरे वहां सेट हुए और खुद का मोबाइल एसेसरीज का काम शुरू किया। खुद का व्यापार सेट होने के बाद अपने 2 छोटे भाइयों को भी साथ ले जाकर वही सेट कर दिया। अब सभी का मोबाइल एसेसरीज का होलसेल और रिटेल व्यापार है, जिसको तीनों भाई मिलकर चलाते हैं। 22 नवंबर को जालोर में पुष्पा देवी के भाई की शादी है। इसी में शामिल होने के लिए पूरा परिवार जालोर आ रहा था, लेकिन अब भाई की शादी से पहले बहन और भांजी का अंतिम संस्कार होगा। ललित खुद जालोर के रानीवाड़ा के दातलावास गांव के रहने वाले हैं और कर्नाटक के रायचूर में काम करते हैं।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Nov 15, 2025 11:55:42
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में पूरे उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। बांसवाड़ा में भी भव्य और उल्लासपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनजाति समुदाय ने बताया कि बिरसा मुंडा ने आदिवासी समाज के सुधार और उत्थान के लिए जीवन समर्पित किया। बिरसा मुंडा ने शराबबंदी और व्याप्त रुढ़ियों को दूर करने का प्रयास किया। उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ ‘उलगुलान’ का नारा दिया, जिसने आदिवासी समुदाय में स्वतंत्रता के प्रति चेतना जगाई। कार्यक्रम 1 नवंबर से शुरू हुए थे और आज 15 नवंबर को उनकी जयंती के अवसर पर विशेष उल्लास के साथ मनाए जा रहे हैं। आज दिन में शहर में शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर शनिवार को शहर के हरिदेव जोशी रंगमंच में जनजाति गौरव दिवस के तहत भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम से जनजातीय समाज के गौरव, योगदान और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान मिला। इस दौरान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष राजेंद्र नायक, जिला कलेक्टर इंद्रजीत यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रदर्शनी के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के डूंगरपुर में आयोजित कार्यक्रम का वीसी के माध्यम से लाइव प्रसारण जोड़ा गया, जिसे उपस्थित लोगों ने देखा और सुना।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top