Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baran325205

अंता उपचुनाव में भजनलाल-राजे का रोड शो भाजपा की एकजुटता दिखाएगा

RMRam Mehta
Nov 06, 2025 01:49:33
Baran, Rajasthan
अंता विधानसभा के मांगरोल में सीएम भजनलाल और वसुंधरा राजे एक साथ करेंगे रोड शो विशेष रथ पर होंगे सवार। रथ में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, चुनाव प्रभारी दुष्यंत सिंह भी रहेगें मौजूद अंता विधानसभा उपचुनाव में सीएम भजनलाल शर्मा की एंट्री होने जा रही है। चुनाव प्रचार थमने से चार दिन पहले यानी गुरुवार को सीएम का अंता में रोड शो होगा। सीएम के रोड शो के लिए विशेष रथ तैयार किया गया है। इस रथ पर सीएम के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, सांसद दुष्यंत सिंह और प्रत्याशी मोरपाल सुमन भी सवार होंगे। ऐसा करके पार्टी चुनाव में एकजुटता का संदेश भी देना चाहती है। दरअसल, अंता उपचुनाव में बीजेपी ने टिकट देने में देरी की थी, जिसने पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं होने की सियासी चर्चाओं को जन्म दे दिया था। विपक्ष भी लगातार बीजेपी पर कई गुटों में बंटे होने का आरोप लगाता आया है। अंता में 11 नवंबर को वोटिंग होगी और 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा। मांगरोल से सीसवाली तिराहे तक होगा रोड शो सीएम भजनलाल शर्मा आज दोपहर 12 बजे हैलीकॉप्टर से मांगरोल पहुंचेंगे। मांगरोल में सुभाष चौक से आजाद चौक होते हुए सिसवाली तिराहे तक उनका रोड शो होगा। इस रोड शो में जगह-जगह ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा से कार्यकर्ता सीएम का स्वागत करेंगे। सीएम भजनलाल शाम 4 बजे तक मांगरोल में रहेंगे। यहां वे मौजूद नेताओं के साथ चुनावी चर्चा भी कर सकते हैं। बीजेपी में प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद से 3 नवंबर तक कोई भी बड़ा नेता प्रचार के लिए अंता नहीं गया था। केवल बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ एक बार अंता पहुंचे थे। मंगलवार को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अंता में चुनाव प्रचार की कमान संभाली। उन्होंने सीसवाली मंडल और अंता शहर मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इससे पहले वसुंधरा के बेटे और झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह ही क्षेत्र में पार्टी का प्रचार कर रहे थे। वसुंधरा राजे ने प्रचार के दौरान कहा था- मोरपाल के पीछे मैं और दुष्यंत खड़े हैं। मोरपाल चुनाव जीतेंगे तो जनता के तीन प्रतिनिधि होंगे, जिससे जो काम अभी तक लोकल होने की वजह से नहीं हो पाते थे, वो आसानी से हो सकेंगे। राजे ने कहा था उन्होंने कहा था कि यह चुनाव जन-बल और धन-बल के बीच हैं। एक तरफ जनता और एक तरफ पैसों की ताकत है। जन-बल हमारे साथ है और हमेशा मैंने देखा है कि जीत जन-बल की ही होती है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MAMILIND ANDE
Nov 06, 2025 03:46:48
Wardha, Maharashtra:वर्धा ब्रेकिंग - वर्ध्यात विद्यार्थीनीची ओढणीने गळा दाबून हत्या - वर्ध्याच्या सावंगी मेघे हद्दीतील धक्कादायक प्रकार - बिसीएच्या प्रथम वर्षाला शिकणाऱ्या विद्यार्थीनीची हत्या - मित्राने मुलीच्या रूमवर येऊन गळा दाबत केली हत्या - विद्यार्थीनीने लग्नासाठी तगादा लावल्यानं मुलाने हत्या केल्याची माहिती - विद्यार्थीनी व मुलगा एकाच गावातील रहिवासी - विद्यार्थिनी आणि आरोपीचे प्रेम संबंध असल्याची पोलिसांची माहिती - हत्या केल्यानंतर मित्राने मुलीचा नेलाय मोबाईल - अल्पवयीन विद्यार्थीनीच्या हत्येने वर्ध्यात खळबळ - जिल्हा पोलिस अधिक्षकासह वर्धा पोलिसांचा ताफा घटनास्थळी दाखल - आरोपी मुलगा सावंगी पोलिसांच्या ताब्यात - विद्यार्थीनीच्या हत्या प्रकरणात SIT समितीची नेमणूक केल्याची माहिती
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Nov 06, 2025 03:46:29
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर में घर के बाहर सो रहे परिवार को बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया हादसे में पति-पत्नी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बच्ची की हालत नाजुक बनी है। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली में आग लगाने की कोशिश की। पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। घायल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना थाना पुवाया क्षेत्र के सुनहरा बुजुर्ग गांव की है। गांव के रमाशंकर और तारा देवी की 9 साल की बेटी वंदना घर के बाहर टीन शेड में सो रहे थे। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली घर में घुस गई और पति-पत्नी को कुचल दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और बच्ची को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Nov 06, 2025 03:46:18
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच से बड़ी ख़बर, संदिग्ध अवस्था में फाँसी पर लटकी मिली 23 वर्सीय विवाहिता की लाश, मृतका के परिजनों ने लगाया हत्या कर शव को लटकाने का आरोप, एक साल पहले मृतका के साथ पड़ोस के 02 युवकों ने किया था रेप, पुलिस ने छेड़खानी का दर्ज किया था आरोपियों पर केस, मृतका का पति परदेश में करता था मजदूरी का काम, घर पर अकेला पाकर आरोपियों ने किया था मृतका के साथ गंदा काम, मृतका ने मजिस्ट्रेट के सामने भी दिया था बयान, बावजूद विवेचक ने आरोपियों का महज शांति भंग की धाराओं में किया था चालान, मृतका के परिजनों ने लगाया इल्ज़ाम, कहा मुकदमा खत्म करने के इरादे से आरोपियों ने हत्या कर शव को लटकाने का किया है काम, पहले से नामजद 2 आरोपियों पर लगा विवाहिता की हत्या कर फांसी पर लटकाने का इल्ज़ाम, पुलिस मामले की जांच में जुटी, थाना मोतीपुर इलाके का मामला
0
comment0
Report
AKAshok Kumar
Nov 06, 2025 03:46:04
Junagadh, Gujarat:જૂનાગઢના ધારાસભ્ય સંજય કોરડીયા પાસેથી ₹30 લાખની ખંડણી માંગવાના ગુનાના મુખ્ય આરોપીને જૂનાગઢ ક્રાઈમ બ્રાંચે ગણતરીના દિવસોમાં જ ઝડપી પાડ્યો છે. આરોપી સમીર રીંગબ્લોચ હાલ ઇસ્ટ આફ્રિકાના કોંગો દેશમાં રહેતો હતો. પરંતુ મૂળ તે ગીર-સોમનાથ જિલ્લ્યાના તાલાલા તાલુકાના ચિત્રાવડ ગામનો રહેવાસી છે. મુંબઈ એરપોર્ટ પર તે LOСની આધારે પકડાયો હતો. ધારાસભ્યને ધમકી આપી 30 લાખની ખંડણી થોડા દિવસો પહેલા જૂનાગઢના ધારાસભ્ય સંજય કોરડીયા અને તેમના પરિવારને જાનથી મારી નાખવાની ધમકી આપીאש્રમના નામે 30 લાખની ખંડણી માંગાઈ હતી. તેના બાદ ફરી એક અજાણ્યા નંબર પરથી કોલ કરી આરોપીએ ધમકી આપી હતી કે, "ગુજરાત પોલીસ મારું કંઈ પણ બગાડી શકશે નહીં." તેણે ધારાસભ્યને "hoશિયારી" ન કરવાની ચીમકી આપી હતી અને 5 લાખનું આંગડીયું કરવાનું કહ્યું હતું. આ અજાણ્યા નંબરો પરથી સતત ખંડણીની માંગણી ચાલી રહી હતી. પોલીસને જણાવ્યું હતું કે આ કેસમાં રોનક ઠાકોર નામના વ્યકિતને અમદાવાદમાંથી અને ઇમરાન ઉર્ફે જોન નુરમહમદભાઈ સિમારીને વેરાવળથી પકડાયો હતો. આ ગુનાનું મુખ્ય આરોપી સમીર ગાલીફભાઇ રીંગબ્લોચ હતો, જેમણે સોશિયલ મીડિયા પર શેખી મારી હતી કે, "મને કોઈ પકડશે નહીં." આ ઘટના પછી જૂનાગઢ પોલીસ દ્વારા છૂટાછેડા માટે લુકઆઉટ સર્ક્યુલર જાહેર કરવામાં આવ્યું હતું. આ પ્રમાણે 04/11/2025ના રોજ તે છત્રપતિ શિવાજી એરપોર્ટ મુંબઈ ઇન્ટરસેપ્ટ થયું હતું. ક્રાઈમ બ્રાંચના પીએમસઆઈ ડી.કે. સરવૈયા, એએસઆઇ સાર્મણભાઈ SOLanki અને પેરોલ ફોર્લો સ્કવોડના હેડ કોન્સ્ટેબલ રાજદિપસિંહ ચુડાસમાની ટીમે મુંબઈ જઈ સમीर રીંગબ્લોચને હસ્તગત કર્યો હતો. પોલીસની પૂછપરછમાં સામે આવ્યું કે પકડાયેલા ત્રણેય આરોપીઓ રોનક ઠાકોર, ઇમરાન ઉર્ફે જોન બ્લોચ અને મુખ્ય સૂત્રધાર સમીર બ્લોચ એકબીજાના સંપર્કમાં હતા. સમીર રીંગબ્લોચને જૂનાગઢ લાવી બી ડિવિઝન પોલીસ સ્ટેશનને સોંપવામાં આવ્યો છે અને આ અંગેની વધુ તપાસ ચાલી રહી છે.
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 06, 2025 03:45:51
Dehradun, Uttarakhand:एंकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया मुख्यमंत्री आवास में प्रवासी उत्तराखंडी अतिथियों का स्वागत रात्रि भोज में जुड़ा भावनाओं और विकास का सेतु मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार रात मुख्यमंत्री आवास में देशभर के विभिन्न राज्यों में निवासरत प्रवासी उत्तराखंडियों का भावपूर्ण स्वागत किया। सभी को रात्रि भोज पर आमंत्रित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “आप भले ही दूर हों, लेकिन दिल से हमेशा उत्तराखंड से जुड़े हैं। आप हमारी शक्ति हैं, हमारी वैश्विक पहचान हैं।” उपस्थित प्रवासी उत्तराखंड वासियों ने अपने अनुभवों, भावनाओं और प्रदेश के विकास से जुड़ी अपेक्षाओं को साझा किया। मुख्यमंत्री धामी ने प्रत्येक प्रतिभागी से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उनकी बातों को सुना और कहा कि सरकार “ग्लोबल उत्तराखंड विजन” को मिशन मोड में आगे बढ़ा रही है, ताकि विश्वभर में फैले उत्तराखंडियों का सामर्थ्य राज्य निर्माण में जुड़ सके। प्रवासियों में दिखा उत्साह — मुख्यमंत्री से मिलकर भावुक हुए उत्तराखंडवासी कार्यक्रम में प्रवासी उत्तराखंड वासियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। प्रतिभागियों ने कहा कि पहली बार इस स्तर पर सरकार ने प्रवासियों के अनुभव और योगदान को सम्मान दिया है। उन्होंने राज्य के तेज़ी से हो रहे विकास, निवेश बढ़ने, धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत संरक्षण और युवाओं के लिए नए अवसरों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि उत्तराखंड की प्रतिभा और संस्कृति वैश्विक स्तर पर चमके, प्रवासियों के लिए नीति और सुविधा तंत्र और मजबूत किया जाए, उद्योग, शिक्षा, स्टार्टअप और पर्यटन में साझेदारी बढ़े| उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए डिजिटल कनेक्ट प्लेटफ़ॉर्म, ग्लोबल नेटवर्किंग फोरम और स्पेशल पार्टनरशिप नीति तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री का रात्रि भोज में प्रवासियों के साथ मुलाकात करते हुए बात करते हुए वीडियो
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Nov 06, 2025 03:45:37
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ में जमीयत उलमा हिन्द की एक बड़ी वक़्फ़ जैसे मुद्दों को लेकर बैठक में मुसलमानों में जागरूकता फैलाई गई जमीयत उलमा मध्य उत्तर प्रदेश की एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण बैठक आज सुन्नी इंटर कॉलेज लखनऊ में जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना सय्यद अशहद रशीदी की अध्यक्षता में आयोजित की गई इस बैठक में पूर्वी एवं मध्य उत्तर प्रदेश के 23 जनपदों की मजालिसे मुन्तजिमा के सदस्यों ने भाग लिया। इजलास में आये हुए कार्यकर्ताओं को जमीयत उलमा की सोच व फिक्र और कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया, और अतीत के उज्जवल इतिहास को प्रस्तुत करने के साथ-साथ वर्तमान कार्यों को भी बयान किया गया। और भविष्य की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई मौलाना अशहद मदनी ने कहा जमीयत उलमा हिन्द की स्थापना का मूल उद्देश्य राष्ट्र एवं देश की सेवा करना और शरीयत एवं इसलामी संसकारों की यथासंभव रक्षा करने का प्रयास करना है वहीं बैठक में SIR के मुद्दे पर भी चर्चा की गई कहा गया चुनाव आयोग SIR को लेकर अपनी विश्वसनीयता खो रहा है 1987 के पहले के लोगों को लेकर नागरिकता की बात क्यों की जा रही है जब आपको नागरिकता देनी है तो सभी उम्र के लोगों को दीजिए आप बिहार की बात करते हैं बिहार में कितनी घुसबैठी है जो वहां पर आपको SIR करना पड़ गया उनके लिस्ट लोगों को बताइए
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Nov 06, 2025 03:45:20
Banda, Uttar Pradesh:बांदा में 2 तेज रफ्तार बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई. बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई है तो वहीं दोनों भाइको में सवार अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है घटना पैलानी थाना क्षेत्र के निवाइच गांव के पास की है जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई हादसे में एक बाइक का सवार मोहित व धीरज निवासी ग्राम जसपुरा व दूसरी बाइक के सवार 38 वर्षीय बालेंद्र सिंह व उसका साथी रंजन तिवारी निवासी ग्राम मवई गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचा या जहां उपचार के दौरान घायल बालेंद्र की मौत हो गई है। अंतिम घायलों का इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Nov 06, 2025 03:36:16
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली पुलिस ने लगभग 20,000 वाहनों का चालान दिल्ली में कैसे प्रवेश कर गये प्रदूषण फैलाने वाले वाहन? सख़्ती के बावजूद दिल्ली में प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों का प्रवेश बदस्तूर जारी है। इतनी सख़्ती के बावजूद और प्रदूषण यानी कि एयर क्वालिटी इंडेक्स के 300 पार होने के बावजूद लगभग 20,000 वाहन जो प्रदूषण फैला रहे हैं वो दिल्ली में प्रवेश कैसे कर गए ? एक रिपोर्ट के मुताबिक़ दिल्ली पुलिस ने बुधवार के दिन प्रदूषण फैलाने वाले लगभग 20,000 वाहनों का चालान किया है। हर वाहन से 10,000 रुपये की वसूली हुई। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये वाहन ग्रैप टू की पाबंदियों के बावजूद दिल्ली की सीमा में प्रवेश कैसे कर गए? इसके अलावा दिल्ली में बुधवार को जो मौसम ने थोड़ी राहत दी थी वो आज कम होती नज़र आयी आज दिल्ली के एम्स के पास 299 एक्यूआई दर्ज किया गया जबकि कर्तव्य पथ पर 325 एक्यूआई पहुँच गया
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 06, 2025 03:35:37
Kota, Rajasthan:कृषि अधिकारियों से वार्ता के बाद बनी बात , विधायक का टूटा अनशन , धरना हुआ समाप्त इटावा पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में बेमौसम बारिश व अतिवृष्टि से फसल खराबे को लेकर किसानों को मुआवजा दिलाने ओर बीमा क्लेम दिलाने की मांग को लेकर पिछले सात दिनों से चल रहा धरना और पीपल्दा विधायक चेतन पटेल का अनशन बुधवार देर रात्रि को धरना स्थल पर चली वार्ता के बाद सहमति बनने के बाद विधायक चेतन पटेल ने आमरण अनशन समाप्त कर दिया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जूस पिलाकर समाप्त कराया। पीपल्दा विधायक व अधिकारियों के बीच डेढ़ माह में किसानों को मुआवजा व फसल बीमा क्लेम देने की बात पर सहमति बनी। जिसका लिखित में आश्वासन दिया कि संपूर्ण पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र के किसानों को मुआवजा मिलेगा। वहीं कृषि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीना ने वार्ता के लिए प्रतिनिधि मंडल को आमंत्रित किया हे।वही धरना स्थल पर इटावा एसडीएम पहुंचे उन्होंने भी ज्ञापन नहीं लेने की बात पर अपनी बात रखी । इसके बाद विधायक पटेल ने आंदोलन स्थगित करने ओर कल होने वाली महापंचायत को निरस्त कर आंदोलन को समाप्त कर दिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top