Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

अलवर शोरूम में शराबी महिला ने किया हंगामा, सैंडल लूटकर फरार

SKSwadesh Kapil
Oct 09, 2025 04:32:08
Alwar, Rajasthan
अलवर शहर में बुधवार शाम एक महिला ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. अंबेडकर सर्किल और भगत सिंह सर्किल के बीच स्थित वुडलैंड शोरूम में महिला ने पहले मैनेजर को थप्पड़ जड़ा. फिर पत्थर से कांच पर मारा. इसके बाद, अपने साथी युवक के साथ मिलकर शोरूम से सामान उठाया और गाड़ी में फरार हो गए. मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. महिला के साथ आए युवक ने खुद को मंत्री का भतीजा बताकर लोगों को धमकाने की कोशिश की. वहीं मंत्री संजय शर्मा का कहना है कि यह युवक उनका कोई भतीजा नहीं है. कोतवाली थाने के ASI बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने वुडलैंड शोरूम में हंगामा करने वाले युवक और युवती दोनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. दोनों शराब के नशे में थे और पुलिस उनसे घटना के बारे में पूछताछ कर रही है. सैंडल खरीदने आए और मचाया हंगामा—वुडलैंड शोरूम के मैनेजर विक्रम ने बताया कि बुधवार शाम करीब सवा सात बजे के आसपास एक कार से युवक-युवती आए. आते ही सैंडल खरीदने की बात की. 8400 रुपए कीमत के दो जोड़ी सैंडल पसंद कर लिए. लेकिन भुगतान के रूप में चेक देने लगे. चेक लेने से मना करने पर वे गाली गलौज करने लग गए. महिला ने की हाथापाई, सामान लेकर फरार—मैनेजर विक्रम ने बताया- महिला ने तुरंत ही कर्मचारियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी. जब सैंडल ले जाने से रोका तो महिला गुस्सा हो गई. उसने अपने ड्राइवर को सैंडल थमवा दिए. इसके बाद खुद के हाथ में जो सामान आया, उठा ले गई. हंगामे के दौरान कर्मचारियों ने उनकी कार के आगे पत्थर रख दिए ताकि वे आगे नहीं ले जा सकें. लेकिन महिला ने खुद गाड़ी चलाकर पत्थरों के ऊपर से कार भगा ली. उनका ड्राइवर पहले ही हंगामा देख भाग गया. पुलिस ने पकड़ा, महिला दिल्ली की रहने वाली—ये दोनों स्कीम 2 की तरफ से आगे जाने लगे. उससे पहले पुलिस ने इनको पकड़ लिया और थाने ले आई. बाद में पता चला कि महिला अनीता मान निवासी दिल्ली है और युवक गौरव सारस्वत अलवर शहर के शांतिकुंज निवासी है. उधर, शोरूम मैनेजर ने दोनों के खिलाफ शोरूम में मारपीट करने और सामान उठाकर ले जाने की रिपोर्ट दी है.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MPMahesh Pareek
Oct 09, 2025 07:18:57
Jaipur, Rajasthan:हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता प्रहलाद शर्मा की बाईट इंट्रो- प्रदेश के अधिवक्ताओं की नियामक संस्था बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चुनाव के नामांकन की फीस दस हजार से बढाकर 1.25 लाख रुपए करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। याचिका में चुनाव कराने की जिम्मेदारी देने के लिए कमेटी गठित करने को भी चुनौती दी गई है। हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष और बीसीआर का चुनाव लडने वाले अधिवक्ता प्रहलाद शर्मा की ओर से दायर इस याचिका पर अदालत 10 अक्टूबर को सुनवाई करेगी। याचिका में बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सचिव और बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सचिव को पक्षकार बनाया गया है। बॉडी- याचिका में कहा गया कि बार कौंसिल ऑफ इंडिया नियम, 1961 के नियम 3 में प्रावधान है कि राज्य बार कौंसिल का सचिव रिटर्निंग ऑफिसर होगा और उसकी ही चुनाव कराने की जिम्मेदारी रहेगी। वहीं बीसीआर चुनाव नियम,1968 के नियम 8 में हुए संशोधन में प्रावधान है कि नामांकन फीस दस हजार रुपए रहेगी। इसके बावजूद भी बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने गत 25 सितंबर को आदेश जारी कर बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के चुनाव कराने के लिए सात अधिवक्ताओं की कमेटी का गठन कर दिया। इसके अलावा प्रत्याशियों से नामांकन फीस के तौर पर दस हजार रुपए के स्थान पर 1.25 लाख रुपए लेने का प्रावधान किया। याचिका में कहा गया कि राज्य बार कौंसिल के चुनाव को लेकर बीसीआई को दिशा-निर्देश जारी करने का अधिकार ही नहीं है। इसके अलावा नियमों के विपरीत जाकर भी बीसीआई आदेश जारी नहीं कर सकती। ऐसे में बीसीआई के इस आदेश को रद्द किया जाए। गौरतलब है कि बार कौंसिल ऑफ राजस्थान में 25 सदस्य होते हैं। कौंसिल का मुख्य कार्य वकीलों को पंजीकृत कर उनके लिए कल्याणकारी कदम उठाना है। इसके अलावा वकीलों के खिलाफ होने वाली शिकायतों को सुनने का काम भी कौंसिल करती है। BYTE- प्रहलाद शर्मा, याचिकाकर्ता। महेश पारीक, ज़ी मीडिया जयपुर।
0
comment0
Report
ARAarti Rai
Oct 09, 2025 07:18:39
Noida, Uttar Pradesh:मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत से जुड़े मामले में cough syrup के पीछे Tamil Nadu–आधारित दवा कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया गया है। Ashok Nagar पुलिस की मदद से आरोपी को Madhya Pradesh पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह घटना छिंदवाड़ा जिले के másḍhyā में 10 से अधिक बच्चों और राजस्थान के दो बच्चों की मौत से जुड़ी है, जिन्‍हें Tamil Nadu में निर्मित Coldriff cough syrup पिलाई गई थी; Madhya Pradesh पुलिस ने Chennai पुलिस की मदद से आरोपी Ranganathan को चेन्नई से गिरफ्तार किया। जांच में पाया गया कि cough syrup में diethylene glycol नामक विषाक्त रसायन अधिक मात्रा में था, जिससे बच्चों को किडनी फेलियर हुआ। इसके बाद Coldriff cough syrup को Tamil Nadu, Madhya Pradesh और कई अन्य राज्यों में बैन कर दिया गया। Sunguvarchatram, Kanchipuram जिले की Srisan Pharma के खिलाफ केस दर्ज किया गया और इस कंपनी के बारे में deaths के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण मांगा गया। बाद में Srisan Pharma के मालिक Ranganathan (75) पर Parasia Police Station, Madhya Pradesh में केस दर्ज हुआ। MP पुलिस, Ashok Nagar पुलिस की मदद से रात के समय Kodambakkam, Chennai के Nagarjuna Nagar, Second Street पर reside करते हुए Ranganathan को गिरफ्तार किया गया, जिनके Srisan Pharma premises Sunguvarchatram ले जाने की रिपोर्ट है। आगे की जांच Srisan Pharma premises Sunguvarchatram, Kanchipuram जिले के लिए होगी।
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Oct 09, 2025 07:17:03
Jammu, :भारतीय जनता पार्टी की नेता व जम्मू कश्मीर वक्त बोर्ड की चेयरपर्सन draksha Andrabi आंध्रवी ने नेशनल कांफ्रेंस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि नेशनल कांफ्रेंस की सरकार जम्मू कश्मीर में लोगों के साथ किए गए वादे करने में नाकाम रही है, उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में आए बाढ़ बाढ़ के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने भी अपनी तनख्वाह से पैसा रिलीफ फंड में दिया है, उन्होंने कहा कि जो मेनिफेस्टो में वादे नेशनल कांफ्रेंस में जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ किए थे वह पूरे नहीं हुए, उन्होंने कहा कि जो लोग जम्मू कश्मीर की बेहतरीन बदलाव और डेवलपमेंट के लिए वोट देना चाहते हैं उनके लिए भाजपा ही मात्र एक विकल्प है,
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 09, 2025 07:16:53
New Delhi, Delhi:रंगदारी नहीं देने पर केबल कंपनी मालिक की लाठी डंडों से पिटाई, वीडियो वायरल ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट लोकेशन अंबेडकर नगर अंबेडकर नगर इलाके में रंगदारी नहीं देने पर केबल कंपनी मालिक की लाठी डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उनसे नकद रकम व फ्री केबल और नेट कनेक्शन की रंगदारी मांग कर रहे थे। मना करने पर आरोपियों ने इलाके में उनके केबल के तार काटने शुरु कर दिए। पीड़ित इलाके में केबल कटने की सूचना के बाद जांच के लिए निकले तो उनके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया। मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई। बुधवार को फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। इधर, शिकायत पर अंबेडकर नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है。 मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित अनिल अंबेडकर नगर इलाके में परिवार के साथ रहते हैं। उनका केबल का काम है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित अनिल ने आरोप लगाया कि रुस्तम नामक व्यक्ति के गुर्गों ने 28 अगस्त को कॉल करके उनसे फ्री पांच केबल व पांच नेट कनेक्शन समेत 10 हजार रुपये महीने की रंगदारी की मांग की थी। पीड़ित ने यह सब देने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़ित के केबल इलाके में कटने शुरू हो गए। आए दिन कहीं न कहीं का केबल काट दिया जाता और इससे पीड़ित के ग्राहकों को परेशानी होती थी। शनिवार को भी केबल की तार कटने की सूचना मिलने पर पीड़ित इसकी जांच के लिए निकले थे। वह केबल की जांच के लिए देर रात 11 बजे ब्लॉक एक से गुजर रहे थे। इसी दौरान पाँच से आठ युवकों ने उन्हें घेर लिया। लाठी, डंडों से उनके ऊपर हमला किया गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। तीन मिनट 16 सेकंड की वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी बाल पकड़कर पीड़ित की बुरी तरह से पिटाई करते हुए पीड़ित को बाइक समेत गली में गिरा देते हैं। इसके बाद पूरी गली में गिरा -गिरा कर उनकी जमकर पिटाई करते हैं। दो तीन आरोपी पीड़ित को गर्दन से पकड़ लेते हैं और फिर बाकी आरोपी बेरहमी से लाठी डंडों से उन पर हमला करते हैं। वीडियो में करीब एक दर्जन आरोपी पीड़ित की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल अंबेडकर नगर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है。
0
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR2
Oct 09, 2025 07:16:09
New Delhi, Delhi:रंगदारी नहीं देने पर केबल कंपनी मालिक की लाठी डंडों से पिटाई, वीडियो वायरल ज़ी मीडिया के लिए विजय कुमार की रिपोर्ट लोकेशन अंबेडकर नगर अंबेडकर नगर इलाके में रंगदारी नहीं देने पर केबल कंपनी मालिक की लाठी डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी उनसे नकद रकम व फ्री केबल और नेट कनेक्शन की रंगदारी मांग कर रहे थे। मना करने पर आरोपियों ने इलाके में उनके केबल के तार काटने शुरु कर दिए। पीड़ित इलाके में केबल कटने की सूचना के बाद जांच के लिए निकले तो उनके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया। मारपीट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई। बुधवार को फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। इधर, शिकायत पर अंबेडकर नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है。 मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित अनिल आंबेडकर नगर इलाके में परिवार के साथ रहते हैं। उनका केबल का काम है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित अनिल ने आरोप लगाया कि रुस्तम नामक व्यक्ति के गुर्गों ने 28 अगस्त को कॉल करके उनसे फ्री पांच केबल व पांच नेट कनेक्शन समेत 10 हजार रुपये महीने की रंगदारी की मांग की थी। पीड़ित ने यह सब देने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़ित के केबल इलाके में कटने शुरू हो गए। आए दिन कहीं न कहीं का केबल काट दिया जाता और इससे पीड़ित के ग्राहकों को परेशानियाँ होती थी।। शनिवार को भी केबल की तार कटने की सूचना मिलने पर पीड़ित इसकी जांच के लिए निकले थे। वह केबल की जांच के लिए देर रात 11 बजे ब्लॉक एक से गुजर रहे थे। इसी दौरान पांच से आठ युवकों ने उन्हें घेर लिया। लाठी, डंडों से उनके ऊपर हमला किया गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। तीन मिनट 16 सेकंड की वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी बाल पकड़कर पीड़ित की बुरी तरह से पिटाई करते हुए पीड़ित को बाइक समेत गली में गिरा देते हैं। इसके बाद पूरी गली में गिरा -गिरा कर उनकी जमकर पिटाई करते हैं। दो तीन आरोपी पीड़ित को गर्दन से पकड़ लेते हैं और फिर बाकी आरोपी बेरहमी से लाठी डंडों से उन पर हमला करते हैं। वीडियो में करीब एक दर्जन आरोपी पीड़ित की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल अंबेडकर नगर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है。
0
comment0
Report

G1GULSHAN 1
Oct 09, 2025 07:15:25
Jind, Haryana:
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Oct 09, 2025 07:02:29
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ के मेरिज रोड स्टेट केएफसी आउटलेट के फ्रिज में बुधवार को वेज और नॉनवेज खाद्य सामग्री एक साथ रखी मिली। खाद्य सुरक्षा एवं औषधीय प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने जांच के दौरान चिकन पीस और वेज बर्गर एक साथ फ्रिज में रखे मिले। मंडलिय सहायक आयुक्त खाद अजय जायसवाल के नेतृत्व वाली टीम ने मेरिज रोड स्थित केएफसी के आउटलेट पर 20 मिनट तक जांच पड़ताल की। अजय जायसवाल का कहना है कि केएफसी के आउटलेट पर एक ही फ्रिज में वेज और नॉनवेज खाद्य सामग्री रखी मिली है। आउटलेट में मिली इस अनियमितता पर आऱ विवाह की ओर से आउटलेट को एक नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में केएफसी को भविष्य में विशेष सावधानी बरतने और खाद्य पदार्थों के भंडारण में मानकों पर पूर्ण पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
2
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Oct 09, 2025 07:01:39
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा के सैफई में डाक्टरों की गुंडई की तस्वीर सामने आई है जहां पर डाक्टरों ने एक सब्जी विक्रेता को जमकर पीटा है। इस पूरी घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया आरोप है सब्जी विक्रेता ने 40 रुपए किलो बिकने वाले टमाटर को 20 रुपए के हिसाब से नहीं दिया पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इटावा जनपद के थाना सैफई इलाके के अमरसीपुर मोड़ पर सब्जी विक्रेता नेम सिंह जो को सब्जी बेचने का कार्य कर रहे थे तभी सैफई आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय के डॉक्टर सब्जी खरीदने पहुंचे आरोप है कि डाक्टरों के द्वारा टमाटर का रेट सब्जी विक्रेता से पूछा तो 40 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बताया लेकिन डॉक्टर ने 20 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से मांगा लेकिन दुकानदार ने मना कर दिया जिसके बाद डॉक्टरों ने बद्तमीजी शुरू कर दी जिसके चलते सब्जी विक्रेता पास के ही किराने की दुकान में घुस गया लेकिन डॉक्टर नहीं माने और दुकान के अंदर से खींचकर जमकर सब्जी विक्रेता के साथ मारपीट शुरू कर दी । इस पूरे मारपीट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Oct 09, 2025 07:01:10
Noida, Uttar Pradesh:उम्मीद पोर्टल पर वक़्फ प्रोपर्टी के रजिस्ट्रेशन की समयसीमा को 6 दिसंबर से आगे बढ़ाए जाने की मांग को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने SC का रुख किया। ओवैसी की से पेश वकील निजाम पाशा ने कहा कि इस पोर्टल पर वक़्फ प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन के लिए 6 महीने का वक़्त दिया गया था हम इस कानून पर रोक के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इतंज़ार कर रहे थे। लेकिन अंतरिम फैसला आने के ही 5 महीने बीत गए।अब रजिस्ट्रेशन के लिए अर्जी देने में बहुत कम वक़्त रह गया है। इस समयसीमा को बढ़ाया जाना चाहिए। Chief Justice बी आर गवई ने कहा कि वह नई एप्लीकेशन को सुनेंगे, लेकिन याचिकाकर्ता इसका ये अर्थ न निकालें कि हमने याचिका में की गई उनकी मांग को स्वीकार कर लिया है।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Oct 09, 2025 07:00:56
Uttarkashi, Uttarakhand:स्लग-जनपद के दूरस्थ स्वास्थ्य केंद्र अराकोट में न डॉक्टर न फार्मासिस्ट और नहीं है कोई स्टाफ वीरान पड़ा अस्पताल मरीज परेशान. अराकोट क्षेत्र के लोग भारी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. पिछले 6 महीने से यहां डॉक्टर नहीं हैं, स्टाफ नहीं है; मरीज इलाज करवाने आते हैं लेकिन डॉक्टर न होने के कारण इलाज नहीं हो पाता. रोगी हिमाचल प्रदेश या देहरादून के त्यूणी स्वास्थ्य केंद्रों में जाना पड़ता है. क्षेत्र की जनता का कहना है कि उनकी वोट जीतने के बाद भी स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी खराब है. क्षेत्र में पागल कुत्ते ने दो गायों को काट दिया जिससे दोनों गायों की मौत हो गई और गाँव के 17 लोग बीमार हो गए, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इसके कारण अराकोट में मरीजों को इलाज नहीं मिल पाया और उन्हें कई किलोमीटर दूर देहरादून के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूणी जाना पड़ा. क्षेत्र के लोगों ने शासन प्रशासन की अनदेखी पर सवाल उठाए हैं. अराकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वीरान पड़ा हुआ है, न डॉक्टर, न फार्मासिस्ट, न स्टाफ.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 09, 2025 07:00:29
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के परसरामपुरा रीको औद्योगिक क्षेत्र में सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग के खिलाफ रसद विभाग ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए तीन दुकानों से 6 सिलेंडर और रिफिलिंग का सामान जब्त किया। जिला रसद अधिकारी विजेंद्र पाल ने बताया कि रीको औद्योगिक क्षेत्र में सिलेंडरों की अवैध रिफिलिंग की शिकायत पर करीब आधा दर्जन दुकानों पर दबिश दी गई, जिनमें से 3 दुकानों से 5 बड़े सिलेंडर व एक छोटा सिलेंडर सहित रिफिलिंग का सामान जब्त किया गया। एकाएक हुई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि रीको औद्योगिक क्षेत्र में बड़े स्तर पर गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग का अवैध कार्य किया जाता है जिससे कभी भी बड़ा हादसा घटित हो सकता है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top