Back
Patiala147105blurImage

SDM पातडां ने खरीद ऐजसीयो और आढतीयो के साथ की मीटिंग, खरीद प्रबंधों का लिया जायजा,

Satpal Garg
Oct 08, 2024 12:40:59
Patran, Punjab

अनाज मंडी पातडां में PR की सरकारी खरीद शुरू करने के लिए SDM ने खरीद एजेंसियों व आढ़तियों के साथ बैठक की। उन्होंने खरीद प्रबंधों का जायजा लेकर एजेंसियों को पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। SDM ने कहा कि स्वयार्ड घगा व बादशाहपुर मंडी के बाद जल्द पातडां में भी खरीदी शुरू होगी। मार्किट कमेटी सचिव ने सभी खरीद केंद्रों में प्रबंध पूरे होने की जानकारी दी व किसानों से अपील की कि वे मंडी में सूखा-साफ धान लेकर आएं। आढ़ती एसोसिएशन प्रधान सुरिंदर कुमार ने मंडी में खरीद प्रबंधों के बारे में बताया।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|