Patiala - डॉ बलबीर सिंह ने दी जनता को पैनिक न करने की सलाह
कैबिनेट मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने पटियाला के जिला प्रशासन के साथ मीटिंग की, मीटिंग में डीसी, एसएसपी सहित जिले के प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे. मीटिंग के बाद जनता को पैनिक न करने और पंजाब में पुख्ता इंतजामों की जानकारी दी. किसी को पैनिक स्टॉकिंग करने की जरूरत नहीं है, हमारे पास एसेंशियल सप्लाई भी पूरी है. हमारी फौज दुश्मनों को अच्छे तरीके से जवाब दे रही है, सारे स्टाफ को फर्स्ट एड और पैरामेडिकल स्टाफ को एडवांस लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी गई है. फायर ब्रिगेड, रेस्क्यू ऑपरेशन साथ ही सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स को भी फर्स्ट एड की ट्रेनिंग दी गई है. डॉक्ट रबलबीर ने नौजवानों को सिविल डिफेंस के लिए आगे आने की अपील की है और कहा कि हम अपनी आर्मी, फोर्सेस और पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, पंजाबियों के हौसले बुलंद है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|