Patiala - भाजपा ने जम्मू कश्मीर में हूए हमले को लेकर फूंका पाकिस्तान का झंडा
बीजेपी व्यापार सैल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पंजाब वर्किंग कमेटी मैंबर रमेश कुमार कुक्कू की अगुवाई में भगत सिंह चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ किया गया, जिसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने एक बस पर अंधाधुंध फायरिंग कर निर्दोष सैलानियों की हत्या कर दी थी. प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए पाकिस्तान का झंडा जलाया. इस मौके पर रमेश कुमार कुक्कू ने कहा कि देश अब और सहन नहीं करेगा. प्रधानमंत्री से मांग की गई कि आतंकियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई की जाए, ताकि ऐसे हमलों की पुनरावृत्ति न हो।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार भारत की शांति को भंग करने की कोशिश कर रहा है ।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|