Back
बस स्टैंड पातडा़ं पर सेहत विभाग की कार्रवाई, तंबाकू सेवन करने वालों के काटे चालान, दी चेतावनी
Patran, Punjab
पातडा़ं। सेहत विभाग की टीम ने को बस स्टैंड पातडा़ं पर तंबाकू सेवन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। टीम ने सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों के चालान काटे और उन्हें चेतावनी दी कि सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू सेवन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। सेहत विभाग के कर्मी साहिब सिंह ने बताया कि तंबाकू का सेवन कैंसर, टीबी और अन्य गंभीर बीमारियों का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि लोग अपनी और अपने आसपास के लोगों की सेहत का ख्याल रखते हुए तंबाकू सेवन से परहेज करें। विभाग की ओर से समय-समय पर इस तरह की कार्रवाई की जाती है, ताकि लोग जागरूक हों और सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू का सेवन न करें। उन्होंने बताया कि विभाग का मकसद लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है, न कि केवल चालान काटना। इस अभियान के दौरान कई लो
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSumit Kumar
FollowAug 18, 2025 05:34:02Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस में फिर आग का तांडव
खाना बनाते वक्त हुआ हादसा
गैस सिलेंडर में लगी थी आग
दुकान का सामान भी हुआ खाक
आग लगने से मचा हड़कंप
घायल महिला को भेजा अस्पताल
सिकन्दराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव मूंढा नौजरपुर पुर में गजेंद्र सिंह के घर खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लगी... जिसमें परचून की दुकान का सामान जलकर राख हो गया... घटना की सूचना थाना क्षेत्र पुलिस को दी... पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल रेहमा देवी पत्नी गजेंद्र सिंह को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेज दिया है....
3
Report
SKSHIV KUMAR
FollowAug 18, 2025 05:33:55Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर में ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत फैलाने वाला तेंदुआ पिंजरे में फस गया है। पकड़ा गया तेंदुआ कई छोटे जानवरों को अपना निशाना बन चुका था। तेंदुए की दशक के चलते लोग अपने खेतों में नहीं जा रहे थे। फिलहाल पकड़े गए तेंदुए को वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई है। इस दौरान तेंदुए को देखने को लेकर मेले जैसी भीड़ नजर आई। दरअसल थाना खुटार क्षेत्र के चांदपुर गांव के आसपास पिछले कई दिनों से तेंदुए की दहशत बरकरार थी। तेंदुआ लगातार गांव के आसपास देखा जा रहा था। पिछले दो दिनों में तेंदुए ने गांव में घुसकर दो बकरियों को अपना निवाला बना लिया था। वन विभाग ने गांव के बाहर एक पिंजरा लगाया था जिसमें बकरी को बंद किया गया था। आज सुबह तेंदुआ वन विभाग के लगाए गए पिंजरे में फंस गया। जिसके बाद तेंदुआ को देखने के लिए भारी भीड़ लग गई। सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई। वन विभाग की टीम पिंजरे में बंद तेंदुए को अपने साथ ले गई है । इसके बाद उसे घने जंगलों में छोड़ा जाएगा। फिलहाल तेंदुए के पकड़े जाने के बाद से ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है।
1
Report
PPPraveen Pandey
FollowAug 18, 2025 05:33:13Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
हॉस्पिटल के टॉयलेट में मिली नर्स की लाश
- सीट पर पड़े थे इंजेक्शन और नशे की दवाएं
- पुलिस ने दरवाजा Bilkul शव को निकाला। बाहर
एंकर-कानपुर नजीराबाद थाना क्षेत्र में हॉस्पिटल के बाथरूम में नर्स की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। काफी समय तक जब बाथरूम का दरवाजा नहीं खुला, तो साथ के लोगों ने खटखटाया। अंदर से कोई रिस्पॉन्स न आने पर अस्पताल के मालिक को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो। देखा कि टॉयलेट की सीट पर नर्स की लाश पड़ी थी। वो बेहोश की हालत में थी। डॉक्टरों ने उसकी नस चेक, तो पता चला कि उसकी मौत हो गई चुकी है।
लाश के पास कुछ इंजेक्शन और नशे की दवा मिली है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया। वहां से साक्ष्य एकत्र किए। वही पुलिस ने अस्पताल संचालक से सारी CCTV फुटेज मांगी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आशंका है कि नर्स ने सुसाइड किया है।
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowAug 18, 2025 05:33:07Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर में छात्रों के दो गुटों में भिड़ंत, पथराव और फायरिंग की आवाज CCTV में कैद, वीडियो वायरल
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धीकपुर गांव के पास जौनपुर–शाहगंज मार्ग पर को छात्रों के दो गुटों में कहासुनी के बाद विवाद हिंसक हो गया। मामूली बहस ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया और दोनों पक्षों के समर्थक मौके पर जुट गए।
आधा दर्जन से अधिक वाहनों पर सवार छात्र आमने-सामने हो गए और दोनों तरफ से जमकर पथराव शुरू हो गया। इस दौरान फायरिंग जैसी आवाजें भी CCTV फुटेज में सुनाई दी हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक मुंह बांधकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।
सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हंगामा कर रहे आरोपी एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल मौके पर छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। और सीओ सदर ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया।
पुलिस को घटनास्थल से खाली कारतूस मिले हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि मौके पर केवल पथराव और मारपीट हुई थी, फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।
0
Report
KBKuldeep Babele
FollowAug 18, 2025 05:32:29Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुरब्रेकिंग न्यूज़
जबलपुर में दो पक्षों में चाकू बाजी पांच घायल
बरगी नगर इलाके कामामला
बर्थडे पार्टी में हुआ विवाद
दोनों पक्षों में जमकर चले चाकू
एक पक्ष के चार और दूसरे पक्ष का एक युवा घायल हुए घायल
अभिषेक चौधरी घायलों में अभिषेक चौधरी आशुतोष नाथ विष्णु रजक राहुल पाठक शामिल
शरद यादव का मनाया जा रहा था बर्थडे
भाजपा कार्यकर्ता बताई जा रहे हैं हमला करनेवाले
घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करायागया
पुराना विवाद बताया जा रहा है दोनों पक्षों के बीच
बरगी नगर पुलिस ने मामला दर्ज का जांच शुरू की
बाइट सरिता पटेल बरगी चौकी प्रभारी
बाइट आशुतोष नाथ घायल युवक
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 18, 2025 05:31:34Noida, Uttar Pradesh:
खरगोन (एमपी)
*नदी के उफान में बहने की लाइव तस्वीर*
- एमपी खरगौन के रतनपुर मार्ग पर पुलिया पार करते हुए रुपारेल नदी की बाढ़ में एक युवक बहा ...
- पुलिया पर पानी होने के बाद जान जोखिम में डालकर निकल रहा था युवक...
- 27 वर्षीय युवक कालू पिता फत्तू बताया जा रहा है झिरन्या निवासी
- झिरन्या क्षेत्र में रूक रूक कर दो दिन से हो रही है बारिश, नदी नाले चल रहे है उफान पर
- प्रशासन की अपील का लोगो पर नही हो रहा है असर, जान जोखिम में डालकर पुलिया रपटे पार कर रहे है लोग
- मौके पर पहुंची चैनपुर पुलिस, ग्रामीण और स्थानीय गोताखोर युवक की कर रहे है तलाश
- चैनपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर मार्ग पर पुलिया पर देर शाम हुई घटना...
(युवक के बहने की लाइव तस्वीर)
14
Report
MPManish Purohit
FollowAug 18, 2025 05:31:32Mandsaur, Madhya Pradesh:
पुष्पा स्टाइल में तस्करी 24 लाख कीमत की नशीले पदार्थ की खेप बरामद
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मंदसौर में पुलिस ने एक कंटेनर मे गुप्त खंड में छुपाकर तस्करी कर ले जाए जा रहे 60 कट्टो मे भरे 1211 किलोग्राम नशीला पदार्थ जप्त किया है जप्त किए गए माल की कुल कीमत 24 लाख रुपये आंकी गई है,इस प्रकरण में पंजाब के 02 आरोपीगण गिरफ्तार किए गए है
गिरफ़्तार आरोपी रणजीत सिंह सिख आदतन अपराधी है जो राजस्थान के अजमेर में 2020 में Ndps के प्रकरण में जेल में बंद था और हाल ही में जमानत पर बाहर आया था इसपर दो चोरी और एक्सिडेंट के प्रकरण भी दर्ज है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि दिल्ली मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस वे से बडी मात्रा मे वाहनो मे छुपा कर मादक पदार्थो की तश्करी की जा रही है । इसी सूचना के आधार पर
8 लाईन नीमथुर से लेदी तरफ जाने वाले रोड पर वाहन चैकिंग के दोरान एक कंटेनर HR 38 U 1448 को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वह रुका नहीं जिसे पीछा कर रोककर तलाशी ली गई तो पुलिस भी हैरान रह गई ,, कंटेनर में गुप्त खाना मिला जिसमें 60 कट्टो में भरा कुल 1211 किलो 210 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडाचुरा किमती 24 लाख रुपये मिला । प्रकरण मे अपराध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजिबध्द कर विवेचना मे लिया गया । दोनों आरोपियों पर nfps की धाराओं में मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया
गिरफ्तारशुदा आरोपी – 1. रणजीत सिह सिख उम्र 45 साल
निवासी मालवाड़ थाना मेहपुर जिला जालन्धर पंजाब
2. सन्नी सिख उम्र 36 साल निवासी
गांव पिण्डफुलडीवाल थाना 07 नम्बर जिला जालन्धर पंजाब
जप्त मश्रुकाः- अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा 1211 किलोग्राम करीब,35 खाली ड्रम,02 एनड्राईड मोबाईल फोन,
एक कंटेनर HR 38 U 1448 कुल किमती 5000000/- रुपये
0
Report
KCKumar Chandan
FollowAug 18, 2025 05:31:20Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slug
ZBJ_RNC_CP_NDA_R
झारखंड के राज्यपाल रह चुके सी पी राधाकृष्ण को एनडीए ने उपराष्ट्रति का उम्मीदवार बनाया है। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में सी पी राधाकृष्ण के नाम पर सहमति बनी। सी पी राधाकृष्ण फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। बीजेपी ने एक बार फिर सीपी राधाकृष्णन के नाम को आगे कर एक साथ ओबीसी कार्ड और दक्षिण भारत की राजनीति को साधने की कोशिश किया है। सी पी राधा कृष्णन का नाम एनडीए द्वारा सामने किए जाने पर झारखंड के राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ये हाई लेबल की चीज है , विपक्ष ने अभी तय नहीं किया है क्या करना है। एक नाम समाने आया है तो स्वागत होना चाहिए। हो सकता है विपक्षी नाम भी आए। सीपी राधाकृष्णन झारखंड के राज्यपाल रह चुके हैं तो स्वाभाविक तौर पर स्वागत होना चाहिए। विपक्षी दल अपना उम्मीदवार देगी तो हम लोग विरोध में हैं
बाइट ...कमल ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस
झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा, एनडीए ने अपना उम्मीदवार राधा कृष्णन को बनाया है, झारखंड से उनका नाता रहा है। इनका नाम उम्मीदवार के तौर पर आया है , आगे क्या कुछ होता है इंडिया गठबंधन से उम्मीदवार आता है, हालांकि बीजेपी को चाहिए था बातें करना , सभी दलों को विश्वास में लेना और सर्वसम्मत राय बनाना पर वो प्रयास नहीं किया गया। अब चुनाव की नौबत आती है तो क्या होगा उसका इंतजार करना चाहिए।
बाइट ... मनोज पांडेय, प्रवक्ता, झामुमो
बाइट ... प्रतुल शाहदेव, प्रवक्ता ,बीजेपी
0
Report
GLGautam Lenin
FollowAug 18, 2025 05:31:16Lohardaga, Jharkhand:
लोहरदगा- लोहरदगा जिला के कुड़ू थाना क्षेत्र अंतर्गत धौरा गांव में जहरीले सांप के काटने से दादा-पोते की मौत हो गई है। धौरा गांव में गत रात स्व. छेदू मुंडा का 50 वर्षीय पुत्र नरेश मुंडा अपने पुत्र, पुत्री और एक पोता के साथ जमीन पर बिछावन बिछाकर सोया हुआ था। इसी दौरान जहरीले सांप ने नरेश मुंडा और उसके 7 वर्ष पोता अमित मुंडा को डंस लिया। परिजनों को जब सांप द्वारा काटे जाने का पता चला तो परिजनों ने दादा-पोता को इलाज के लिए लोहरदगा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनों की मौत हो गई। बता दें कि 7 वर्षीय बालक अमित के पिता लूतू मुंडा की मौत तीन वर्ष पूर्व ही हार्ट अटैक से हो गई है। साथ ही 50 वर्षीय नरेश मुंडा की पत्नी भी उसे और बच्चों को छोड़कर कहीं चली गई है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही सिविल सर्जन का कहना है कि सदर अस्पताल और जिला के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्पदंश को लेकर दवाएं मौजूद है। झाड़ फूंक पर विश्वास न करते हुए ग्रामीण सदर अस्पताल में इलाज के लिए मरीज को भर्ती करने का काम करें। इसका इलाज संभव है।
बाइट - सुनीता उरांव, परिजन
बाइट - डॉ राजू कच्छप, सिविल सर्जन
लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 18, 2025 05:31:04Noida, Uttar Pradesh:
*गायों को अवारा छोड़ने के मामले में एमपी की पहली FIR छतरपुर में दर्ज*
- छतरपुर खुले में पशुओ को छोडने के आरोप में पांच पशु पालको के खिलाफ मामला दर्ज किया गया ...
- कलेक्टर ने पशुओं को खुले में छोड़ने पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की 163 के तहत आदेश जारी किया था। जिसमें पशु पालकों को कई बार समझाइश भी दी गई। इसके बाद भी पशुपालक नही माने औऱ पशुओं को खुले में छोड़ने पर उनके सड़को पर आने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी,
- छतरपुर एसडीएम अखिल राठौर एवं छतरपुर सीईओ, सचिव, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारीगणों ने विगत दिनों 2025 को ग्राम पंचायत धमोरा में निरीक्षण किया था। और पशुओं का राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुला घूमता पाया गया। खुले में छोड़ने पर एसडीएम द्वारा पशुओं की टैगिंग कराने को कार्यवाही की गई थी और संबंधित पशुपालकों पर एफआईआर के निर्देश दिए थे। जिसमें पशुपालक देवेंद्र यादव, भगवान दास कुशवाहा, ओमप्रकाश यादव, राकेश तिवारी एवं सुनीता यादव सभी निवासी ग्राम धमौरा पर थाना ओरछा रोड में संबंधीजन पर धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 223 के उल्लंघन करने पर इनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है।
(FIR कॉपी)
(फ़ाइल शॉट गाय)
बाइट-अखिल राठौर -एसडीएम छतरपुर
14
Report
APAshwini Pandey
FollowAug 18, 2025 05:30:50Mumbai, Maharashtra:
तेज बारिश के चलते मुंबई के अंधेरी सबवे में भरा पानी
सबवे को बंद किया गया
अंधेरी ईस्ट और वेस्ट को जोड़ता है अंधेरी सबवे
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 18, 2025 05:30:45Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR...उत्तराखंड सरकार मदरसा बोर्ड को खत्म करने जा रही है इसको लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन बरेलवी ने अपना तीखा रवैया दिखाते हुए कहा कि अगर उत्तराखंड सरकार मदरसा बोर्ड को खत्म करती है तो यह मुस्लिम आबादी के साथ सरासर अन्याय होगा उन्होंने कहा कि मदरसा बोर्ड समाप्त करने से मदरसों की पढ़ाई व्यवस्था पर बेहद बुरा असर पड़ेगा साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अल्पसंख्यक शैक्षिक संस्थान विधेयक 2025 को लाना उत्तराखंड सरकार की एक बड़ी घोषणा साबित होगी मौलाना शहाबुद्दीन ने धामी सरकार से मांग की है कि उत्तराखंड में जो मदरसे पर अन्याय हो रहा है उसे पर रोक लगनी चाहिए क्योंकि पिछले दिनों में कई मदरसों को तोड़ा गया उनकी मान्यता रद्द की गई और अब मदरसा बोर्ड को खत्म करने की तैयारी है उन्होंने धार्मिक सरकार से आग्रह किया कि अपने इस फैसले पर एक बार पुन विचार सरकार करें
बाइट मौलाना शाहबुद्दीन बरेलवी, अध्यक्ष, आल इंडिया मुस्लिम जमात
0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowAug 18, 2025 05:30:31Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर। सास-बहु के बीच विवाद और तकरार को आम बात माना जाता है, लेकिन राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम राका में यह झगड़ा एक दिल दहला देने वाली वारदात में बदल गया। यहां बहु ने अपनी 70 वर्षीय सास की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बहु ख़ोमबाई पटेल और उसकी सास बेदाबाईके बीच आए दिन विवाद होता रहता था। हालांकि बेदाबाई अपने दूसरे बेटे के साथ अलग रहती थीं, लेकिन वह अक्सर बहु के घर पहुंचकर झगड़ा करती थीं। बताया जा रहा है कि घटना के दिन भी दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। गाली-गलौज और झगड़े से तंग आकर बहु खोमाबाई ने आवेश में आकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग सास की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात की सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बहु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव में घटी इस दिल दहला देने वाली घटना ने सास-बहु के रिश्तों को लेकर फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां घरेलू विवाद और आपसी तकरार को अक्सर मामूली मानकर टाल दिया जाता है, वहीं राका गांव की यह घटना दिखाती है कि छोटे-छोटे झगड़े किस तरह कभी-कभी भयावह रूप ले सकते हैं।
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 18, 2025 05:30:21Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के शाहबाद में मारकंडा नदी का बढ़ा जलस्तर,मारकंडा नदी में बह रहा है 25 हजार 500 क्यूसेक पानी, प्रशासन के आसपास के गांव और क्षेत्र में अलर्ट किया जारी, पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से बढ़ा जलस्तर,
कुरुक्षेत्र:- शाहबाद मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इस समय शाहबाद मारकंडा नदी में 25हजार 500 क्यूसेक पानी बह रहा है। जिसको लेकर प्रशासन ने आसपास के गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर और काले आम में हुई बारिश की वजह से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ा है। शाहाबाद में गेज रीडर रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहाड़ों में हुई बारिश की वजह से मारकंडा नदी का जलस्तर बढ़ गया और इस समय मारकंडा नदी में 25हजार 500 क्यूसेक पानी बह रहा है उन्होंने कहा कि अगर पहाड़ों में बारिश बंद हो गई तो मारकण्डा नदी का जलस्तर भी कम हो जाएगा। लेकिन अगर पहाड़ों में लगातार बारिश होती गई तो लगातार मारकंडा नदी का जल स्तर बढ़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि मारकंडा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के गांव और क्षेत्र में अलर्ट भी जारी कर दिया है।
बाईट:-शाहाबाद में गेज रीडर रविंद्र कुमार
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowAug 18, 2025 05:30:12Sri Ganganagar, Rajasthan:
श्रीगंगानगर से बडी खबर -
रायसिंहनगर से आई शर्मनाक तस्वीरें आई सामने
रेलवे स्टेशन पर युवक युवती ने की अश्लीलता की हदे पार
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
करीब एक सप्ताह पुराने बताए जा रहे है वीडियो
हालांकि रेलवे के अधिकारियों के पास नही है कोई वीडियो को लेकर अधिकृत जानकारी
Zee Media नही करता वायरल वीडियो की पुष्टि
@ Pradeepsuthar01
कृपया वीडियो ब्लर करके चलाए
0
Report