Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patiala147105

शुतराना में पोल्ट्री फार्म गिरने से किसान का हुया भारी नुकसान

Sept 11, 2025 14:20:31
Patran, Punjab
सब डिबीजन पातडा़ं के गांव शुतराना के एक छोटे किसान सुरजीत सिंह पुत्र सरैन सिंह का पोल्ट्री फार्म गिर जाने से भारी नुक्सान हो गया है। 32 फ़ीट चोडे और 210 फ़ीट लंबा फार्म बुरी तरह नष्ट हो गया है भले जानी नुकसान से बचाव रहा परंतु माली तोर पर 25 से 30 लाख रुपए का नूकसान होने का अंदाजा बताया जा रहा है। पिछले आठ साल से तीन एकड़ जमीन में खेती करने के साथ जमीन के कुछ हिस्से में पोल्ट्री फार्म बनाने की शुरुआत की थी ।
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DPDharmendra Pathak
Sept 12, 2025 03:02:28
Chatra, Jharkhand:संशोधित खबर हंटरगंज में अवैध नर्सिंग होम सील, ग्रामीणों के हंगामे के बाद प्रशासन ने रातों-रात की कार्रवाई Anchor:चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड में, ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद भी, प्रशासन ने वशिष्टनगर जोरी थाना क्षेत्र के दंतार गांव में चल रहे एक अवैध नर्सिंग होम को आखिरकार सील कर दिया। सदर एसडीओ जहूर आलम के निर्देश पर, बीते रात थाना प्रभारी, बीडीओ और सीओ की टीम ने मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की। इससे पहले दिन में, एसडीओ जहूर आलम और उनकी टीम जब इस क्लिनिक को सील करने पहुंची थी, तब मकान मालिक के बेटे और कुछ ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया था, जिसके कारण टीम को बैरंग लौटना पड़ा था। एसडीओ ने बताया कि जांच में पाया गया कि यह क्लिनिक पूरी तरह से फर्जी है और इसे चलाने वाला चंदन कुमार यादव, बिहार के गया जिले के डोभी का रहने वाला है, जिसके पास कोई वैध डिग्री नहीं है। हंगामे के बाद, एसडीओ जहूर आलम ने उन सभी लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया, जिन्होंने सरकारी काम में बाधा डाली। उन्होंने कहा कि मकान मालिक के बेटे और उसके साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे अवैध झोलाछाप डॉक्टरों से बचें और अपने स्वास्थ्य को सुरक्षित रखें। एसडीओ ने कहा कि इलाज के लिए केवल सरकारी अस्पतालों या मान्यता प्राप्त क्लीनिकों में ही जाएं, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। प्रशासन का यह कदम यह दिखाता है कि अवैध मेडिकल प्रैक्टिस के खिलाफ उसकी कार्रवाई जारी रहेगी। बाइट: एसडीओ चतरा, जहूर आलम।
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 12, 2025 03:02:16
Noida, Uttar Pradesh:下न्यूज़载 फ़्लैश-- ((ISIS टेरर मॉड्यूल)) अपडेट- Exclusive मास्टरमाइंड दानिश IED बनाते समय घायल हुआ था मॉड्यूल में करीब 40 सक्रिय सदस्य थे जिनमें से केवल 5 को आतंकी गतिविधि की जानकारी थी गिरोह Signal ऐप के ज़रिये संपर्क में रहता था बेंगलुरु क्षेत्र से 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया जिनमें से 7 को सबूत न मिलने पर छोड़ा गया दो आतंकियों ने मेवात से हथियार खरीदे और निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से मुंबई जाने की तैयारी में थे..तभी तकनीकी खुफिया मदद से पकड़े गए आफताब और अबु सुफ़ियान, दोनों निज़ामुद्दीन से हथियारों के साथ गिरफ्तार किए गए इनके पास 3 पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद हुए स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक ये मॉड्यूल देशभर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की बड़ी तैयारी कर रहा था rep-neeraj gaur
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 12, 2025 03:01:07
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 12, 2025 03:00:36
Munger, Bihar:मगरपा गांव में करंट लगने से किसान की मौत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल।अ मुंगेर : आसरगंज थाना क्षेत्र के मगरपा गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। गुरुवार देर शाम किसान प्रमोद कुमार सिंह की करंट लगने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, प्रमोद सिंह बोरिंग पर मोटर चलाने के बाद पटवन की स्थिति देखने के लिए खेत में गए थे। इसी दौरान खेत में लगे पोल से एक विद्युत तार टूटकर गिर गया और उन्हें करंट लग गया। परिजन आलोक कुमार और भतीजा रितेश कुमार तुरंत उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मोटर के मीटर से एक तार किसी कारणवश खुलकर गिरा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है। वहीं ग्रामीण प्रशासन से विद्युत सुरक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाएं न दोहराई जाएं। बाइट परिजन बाइट परिजन
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Sept 12, 2025 03:00:24
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 12, 2025 02:50:06
Patna, Bihar:पटना Reporter: Sunny भ्रष्टाचार के विरुद्ध विशेष निगरानी इकाई की कार्रवाई में कल वीरेंद्र नारायण क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के तीन ठिकानों पर छापेमारी हुई... पटना मुजफ्फरपुर पूर्णिया में हुई छापेमारी... 3 करोड़ 75 लाख आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर हुई कार्रवाई... जांच एजेंसी को कई अहम साक्ष भी मिले हैं जिसमें अब तक प्राथमकी में दर्ज के अतिरिक्त करीब 60 लाख रुपए की अवैध संपत्ति का पता चला है... नोएडा के सेक्टर 118 में एक फ्लैट की जानकारी भी मिली है इसके अलावे पूर्णिया में मार्केट कंपलेक्स जो लगभग ढाई करोड़ का है.... राजधानी पटना में उनके आवासीय परिसर से नगद कैश भी बरामद किए गए इसके अलावा आवासीय परिसर के साथ सजा में 20 से 25 लख रुपए खर्च किए गए.... जांच एजेंसी के द्वारा अनुसंधान की जा रही है... Wt, visual....
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 12, 2025 02:49:28
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- डूंगरपुर जिले में 209 स्कूल पूर्ण जर्जर, 2 हजार से अधिक कक्षा कक्ष मिले जर्जर , शिक्षा विभाग ने सरकार को भेजे प्रस्ताव एंकर इंट्रो- प्रदेश के झालावाड में हुए स्कूल हादसे के बाद डूंगरपुर जिले में जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से जर्जर स्कूलो के करवाए गए सर्वे में चौकाने वाले आंकड़े सामने आये है | सर्वे में डूंगरपुर जिले में 209 स्कूलो के भवन पूर्ण रूप से जर्जर मिले है | इसके साथ 2 हजार 252 स्कूलों के 2 हजार से अधिक कक्षा-कक्ष पूर्ण जर्जर और 4 हजार से अधिक कक्षा-कक्ष मरम्मत योग्य मिले है | इधर जर्जर भवन व कक्षा-कक्ष मिलने के बाद डूंगरपुर जिले के शिक्षा विभाग ने नए भवन, नएकक्षा-कक्ष व कक्षा-कक्षों के मरम्मत के लिए सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजे है | फिलहाल जर्जर मिले स्कूलों के लिए विभाग ने वैकल्पिक इतंजाम किये है | बॉडी- डूंगरपुर जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़ लाल डामोर ने बताया कि झालावाड स्कूल के हुए हादसे के बाद सरकार की ओर से डूंगरपुर जिले में जर्जर स्कूल भवनों के सर्वे करवाने के निर्देश मिले थे | सरकार की ओर से मिले निर्देश पर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने सभी 2 हजार 252 स्कूलों का सर्वे करवाया | सर्वे में डूंगरपुर जिले में 209 स्कूल भवन पूर्ण रूप से जर्जर मिले है | जिसमे 183 पीएस, 16 यूपीएस व 10 स्कूल भवन सीनियर सेकेंड्री के है | इसमें सर्वाधिक जर्जर स्कूल भवन बिछीवाडा ब्लाक में 59 है जबकि डूंगरपुर जिले के साबला ब्लाक में एक भी स्कूल का भवन पूर्ण जर्जर नहीं मिला है | इस ब्लाक में इतने स्कूल भवन मिले पूर्ण जर्जर ब्लाक पीएस यूपीएस एसएस कुल सीमलवाडा 7 0 1 8 गलियाकोट 3 2 1 6 सागवाडा 9 0 2 11 साबला 0 0 0 0 आसपुर 17 2 1 20 दोवडा 21 0 3 24 बिछीवाडा 52 6 1 59 झोथरी 31 3 1 35 चिखली 15 1 0 16 डूंगरपुर 28 2 0 30 कुल 183 16 10 209 2 हजार 252 स्कूलों के 2687 कमरे जर्जर व 4455 कमरे मिले मरम्मत योग्य डूंगरपुर जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़ लाल डामोर ने बताया कि स्कूलों के करवाए गए सर्वे में 2 हजार 252 स्कूलों के 2 हजार 687 कमरे पूर्ण रूप से जर्जर मिले है | जबकि इन स्कूलों के 4 हजार 455 कमरे ऐसे मिले है जिनको मरम्मत की आवश्यकता है | उन्होंने बताया कि फिलहाल जो स्कूल भवन पूर्ण रूप से जर्जर मिले है | उन स्कूलों के संचालन के लिए वैकिल्पक व्यवस्था की गई है | वही सभी जर्जर स्कूल भवनों के नए निर्माण, जर्जर कमरों के निर्माण व मरम्मत योग्य कमरों की मरम्मत के लिए प्रस्ताव स्थानीय स्तर से बनाकर राज्य सरकार को भेजे गए है | स्वीकृति आने के बाद इनका काम शुरू सकेगा | बाईट-1 रणछोड़ लाल डामोर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर पूर्व में दिए गए प्रस्तावों में 46 स्कूल भवनों में मरम्मत कार्य के लिए मिली स्वीकृति डूंगरपुर जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़ लाल डामोर ने बताया कि पूर्व झालावाड हादसे पहले डूंगरपुर शिक्षा विभाग की ओर से मरम्मत योग्य 46 स्कूलों के प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजे गए थे | सरकार की ओर से इन प्रस्तावों की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है | जिसमे रूफ रिप्लेसमेंट, प्लास्टर, फ्लोरिंग, स्लेब चेंज, चाइना मोजेक, रूफ ट्रीटमेंट सहित कई प्रकार के कार्यो पर 3 करोड़ 95 लाख की स्वीकृति मिली है | वित्तीय स्वीकृति आने के बाद टेंडर लगाकर काम शुरू किया जायेगा | बाईट-2 रणछोड़ लाल डामोर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डूंगरपुर बहरहाल डूंगरपुर जिले में जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से करवाए गए सर्वे की रिपोर्ट डूंगरपुर जिले के स्कूलों की स्थिति को बया कर रही है | झालावाड हादसे के बाद सरकार ने प्रदेश के सभी जिलो में इस तरह की सर्वे रिपोर्ट बनवाई है जो की सभी जिलो से सरकार को भेजी भी गई है | ऐसे में अब इतंजार सरकार की ओर से इन रिपोर्ट व प्रस्तावों पर समय पर निर्णय लेकर बजट जारी करने का है | ताकि आने वाले समय में झालावाड स्कूल जैसा हादसा प्रदेश के किसी अन्य जिले में न हो | अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
4
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Sept 12, 2025 02:48:34
Jaipur, Rajasthan: दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर: राजस्थान में अक्टूबर से शुरू होने वाले पर्यटन सीजन से पहले आयोजित राजस्थान डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट-2025 से पर्यटन में इजाफा की उम्मीद जताई,,,,,,पर्यटन उद्योग को नई उम्मीद और मजबूती मिलेगी,,,,, आज से 14 सितंबर तक यानी 3 दिवसीय RDTM जयपुर में आयोजित घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों व विक्रेताओं के बीच सीधा संवाद स्थापित होगा,,,,, देखिये एक रिपोर्ट- पर्यटन और पर्यटन उद्योग को लगेंगे पंख- पर्यटन विभाग और फेडरेशन ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म (एफएचटीआर) की ओर से आयोजित RDTM से होटल, रिसॉर्ट, टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंसी, कैब सर्विसेज और अन्य पर्यटन व्यवसायियों को अपने उत्पाद और सेवाएं बढ़ेगी ,,,, बी2बी मीटिंग्स के माध्यम से खरीदारों और विक्रेताओं के बीच पूर्व-निर्धारित बैठकें होंगी, जिनसे आने वाले महीनों में मजबूत कारोबारी समझौते होने की उम्मीद है,,,,, अक्टूबर से मार्च तक राजस्थान का पर्यटन सीजन सबसे सक्रिय माना जाता है,,,, इस बार डोमेस्टिक ट्रैवल मार्ट के जरिए राज्य को घरेलू पर्यटकों में ओर इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है,,,,, प्रदेश के इन जिलों में सबसे ज्यादा पर्यटक खासकर जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, जैसलमेर और रणथंभौर जैसे गंतव्यों पर पर्यटकों का दबाव बढ़ेगा,,,,, होटल बुकिंग्स में इजाफा, ट्रैवल पैकेजों की डिमांड और सफारी टूरिज्म में तेजी आना तय है,,,,,, राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का उद्घाटन आज- आज शाम 6:00 बजे सिटी पैलेस में राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा किया जाएगा,,,, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहना कि राजस्थान का पर्यटन कारोबार न केवल राज्य की अर्थव्यवस्था बल्कि लाखों परिवारों की आजीविका से भी जुड़ा है,,,,, इस तरह के आयोजन से राज्य की ब्रांडिंग होती है और छोटे-बड़े सभी कारोबारी लाभान्वित होते हैं,,,,, ट्रैवल मार्ट का सबसे सकारात्मक पहलू यह रहेगा कि यहां केवल बड़े होटल या रिसॉर्ट ही नहीं बल्कि होम-स्टे और ग्रामीण पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को भी मौका मिला,,,, यह पहल ग्रामीण इलाकों तक पर्यटकों को आकर्षित करेगी, जिससे स्थानीय कारीगरों, कलाकारों और सेवा प्रदाताओं की आय में बढ़ोतरी होगी,,,,, मार्ट के दौरान हुई नेटवर्किंग डिनर, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी ने राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं का परिचय कराया जाएगा,,,,,, राजस्थान को देश के सबसे पसंदीदा पर्यटन की सूची में शामिल करेगा- इससे राज्य की पहचान सिर्फ ऐतिहासिक धरोहर तक सीमित नहीं रहेगी जंगल सफारी और ग्रामीण पर्यटन आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं,,,,, इसके साथ ही प्रदेश के सांस्कृतिक और अनुभवात्मक पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा,,,,,, पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि इस आयोजन से राजस्थान का पर्यटन कारोबार अक्टूबर से शुरू होने वाले सीजन में पिछले साल की तुलना में ओर अधिक होने की उम्मीद जताई गई है,,,,,, प्रदेश में अच्छी बारिश होने से इस बार विदेशी पर्यटको की भी ज्यादा आने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि प्रदेश का मौसमी पर्यावरण संतुलित होने से विदेशी पर्यटक ज्यादा आकर्षित होंगे,,,,,,घरेलू पर्यटकों के अलावा दक्षिण एशियाई देशों से भी बुकिंग की संभावनाएं बढ़ी हैं,,,, आने वाले महीनों में यह पहल राजस्थान को देश के सबसे पसंदीदा पर्यटन की सूची में शामिल करेगा,,,,,,
0
comment0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
Sept 12, 2025 02:48:12
Balrampur, Uttar Pradesh:एंकर बलरामपुर जिले में हाल ही में सम्प्पन हुए शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान समारोह अब सवालों के घेरे में है ,क्योंकि 8 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके पहाड़ और नदी नालों को पार करते हुए जो शिक्षक स्कूल पढ़ाने जा रहे है उनको सम्मान न मिल पाना अब ये बड़ा सवाल बना हुआ है,,शिक्षा समिति के सभापति धीरज सिंह देव ने शिक्षा विभाग को दोषी ठहराते हुए एक बड़ा सवाल खड़े कर दिए है वहीं इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने रटा रटाया जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आ रहे है !! वेईओ आपको बता दे कि पांच सितंबर को जिला मुख्यालय में शिक्षा विभाग के द्वारा जिले भर के उत्कृष्ट शिक्षकों को बुलाकर प्रदेश में मंत्री रामविचार नेताम के हाथों सम्मानित करवाया गया था ,,लेकिन उस सम्मान समारोह में शिक्षा विभाग ने एक ऐसे शिक्षक को चयन नही किया जो कई सालों से दुर्गम और पहाड़ी रास्तो को तय करके पहाड़ो पर बसे गांव बचवार पारा में जाकर शिक्षा की अलख जगा रहे है ,,,जिसके कारण अब शिक्षा विभाग का सम्मान समारोह सवालों के घेरे में है ,,,बचवार पारा में पदस्थ शिक्षक पंकज एक्का से सारे डॉक्युमेंट तो विभाग द्वारा मंगाया गया था लेकिन समिति ने उनका चयन नही किया ,,,जिससे शिक्षक भी नही न कही हतोत्साहित नजर आ रहे है ,,,वही जिले के शिक्षा समिति के सभापति धीरज सिंह देव ने शिक्षक की तारीफ करते हुए शिक्षा के सम्मान समारोह पर सवालिया निशान खड़ा करते हुये विभाग को दोषी ठहराया है ,,,लेकिन जब इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से सवाल किया गया तो उन्होंने क्राइटेरिया का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिए जिससे यह साबित होता है कि शिक्षा विभाग अपने चहेते शिक्षकों को ही सम्मानित करता है और जिले के कई ऐसे शिक्षक शिक्षिका है जो कई वर्षों से कठिन रास्तो और चुनौतियों को पार करते हुए बच्चों को शिक्षित कर रहे है और उनको सम्मान न मिल पाना ये एक बड़ा सवाल है !!! बाइट पंकज एक्का _शिक्षक बाइट धीरज सिंह देव_ सभापति शिक्षा समिति बाइट डीएन मिश्रा_ डीईओ PTC
0
comment0
Report
NGNakibUddin gazi
Sept 12, 2025 02:48:01
Jalabaria, West Bengal:*জাহাজের ঢেউয়ে ঘোড়ামারা দ্বীপের কাছে ডুবল মৎস্যজীবীদের নৌকা, মৎস্যজীবীদের ট্রলারের সহযোগিতায় উদ্ধার ৬ মৎস্যজীবী* 120925ZG_DH_KULPI নকিব উদ্দিন গাজী ঘোড়ামারা দ্বীপের কাছে জাহাজের ঢেউয়ে নৌকা ডুবি। নদীতে কয়েক ঘন্টা থাকার পর মাছ ধরতে যাওয়ার ট্রলারের সহযোগিতায় উদ্ধার ৬ মৎস্যজীবী। কুলপি থানার রাঙাফলা এলাকার ৬ মৎস্যজীবী ছোট নৌকা নিয়ে ঘোড়ামারা দ্বীপের কাছে মাছ ধরতে যায়। সেই সময় জাহাজের ঢেউয়ে ঘোড়ামারা দ্বীপের কাছে ডুবে যায় নৌকাটি। সারারাত নদীতে থাকার পর মাছ ধরতে যাওয়ার ট্রলারের সহযোগিতায় মৎস্যজীবীদের উদ্ধার করা হয়। মৎস্যজীবীকে বেলপুকুর স্বাস্থ্য কেন্দ্রে নিয়ে যাওয়া হয়। বর্তমানে ৬ জন মৎস্যজীবী সুস্থ রয়েছেন। তবে ডুবে যাওয়া নৌকাটি উদ্ধার করা যায়নি।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Sept 12, 2025 02:47:32
Varanasi, Uttar Pradesh:वाराणसी में युवक को दिनदहाड़े गोली मारी, हालत गंभीर वाराणसी: गुरुवार की रात चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपूरा गांव में रिंग रोड फेज-2 के पास आपसी रंजिश में एक युवक को गोली मार दी गई। हमलावरों ने युवक को घेरकर उस पर ताबड़तोड़ चार गोलियां चलाईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए, परिजनों ने बताया कि घायल युवक गौरव सिंह अपने घर के पास मौजूद था, तभी बाइक से दो हमलावर आए और उसे घेर लिया। हमलावरों ने पहले उससे पुरानी रंजिश को लेकर बात की, और फिर अचानक उस पर फायरिंग शुरू कर दी। गौरव को पीठ और पेट में चार गोलियां लगी हैं। हमलावर उसे मरा हुआ समझकर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और परिजनों को सूचना दी। तुरंत ही गौरव को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार, उसकी स्थिति नाजुक है और ऑपरेशन की तैयारी की जा रही है। गौरव के परिजनों ने आरोप लगाया है कि अंकित सिंह और उसके साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार और एसीपी सारनाथ विजय प्रताप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया, साक्ष्य जुटाए और आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। डीसीपी प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस ने परिजनों को शांत कराया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस के अनुसार, स्थिति नियंत्रण में है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top