Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Panchkula134108

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राहगीरी कार्यक्रम की सराहना की

Aug 04, 2024 11:07:06
Panchkula, Haryana

पंचकूला में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राहगीरी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम लोगों में प्रेम और भाईचारा बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम शरीर को स्वस्थ रखकर नई ऊर्जा का संचार करते हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJai Pal
Dec 22, 2025 08:37:58
Haldwani, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी काशी इन दिनों सैलानियों से गुलजार है। सर्दियों की गुलाबी ठंड और त्योहारों के उत्साह के बीच देश-दुनिया के पर्यटकों के लिए काशी पहली पसंद बन गई है। आलम यह है कि क्रिसमस, नए साल और मकर संक्रांति जैसे बड़े पर्वों को मनाने के लिए लोग दूर-दराज से बाबा विश्वनाथ की नगरी पहुंच रहे हैं। पिकनिक और भक्ति का अनोखा संगम :- काशी की सबसे बड़ी विशेषता यह बनकर उभरी है कि यहाँ आने वाले पर्यटकों की धार्मिक यात्रा के साथ-साथ पिकनिक का आनंद भी पूरा हो रहा है। सुबह गंगा की लहरों पर बजड़े की सैर और मंदिरों के दर्शन के बाद, लोग नमो घाट और सारनाथ जैसे स्थलों पर परिवार के साथ पिकनिक मना रहे हैं। पर्यटकों की पहली पसंद बनने के मुख्य कारण:- - बेहतर कनेक्टिविटी:- सुगम रास्तों और क्रूज सेवाओं ने पर्यटकों का सफर आसान बना दिया है। - घाटों का आकर्षण:- गंगा घाटों की सफाई और शाम की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर रही है। - सुरक्षा और सुविधा:- प्रशासन द्वारा ठंड और भीड़ को देखते हुए पर्यटकों की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। - क्रिसमस और न्यू ईयर का क्रेज:- युवा पीढ़ी अब नए साल का आगाज गंगा किनारे और बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर करना चाहती है। होटल और होमस्टे फुल :- पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी का असर स्थानीय बाजार पर भी दिख रहा है। शहर के अधिकांश होटल, गेस्ट हाउस और होमस्टे मकर संक्रांति तक के लिए लगभग फुल हो चुके हैं। पर्यटकों के इस भारी आगमन से स्थानीय हस्तशिल्प और खान-पान के व्यवसाय में भी जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। पर्यटन विभाग का अनुमान है कि इस बार मकर संक्रांति तक काशी में पर्यटकों की संख्या पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। WKT-1- अस्सी घाट के सुबह ए बनारस मंच के पास से. WKT-2- गंगा के तट से सैलानियों को दिखाते हुए. Byte-1- नौका संचालक Byte-2- कोलकाता से आयी टूरिस्ट Byte-3- बंगाल से आयी श्रद्धालु
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Dec 22, 2025 08:37:18
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र के शेखपुरा नगला गांव में बच्चों के विवाद ने एक महिला की जिंदगी दांव पर लगा दी। हुस्नआरा नाम की महिला बच्चों के झगड़े को शांत करने गईं, तो पड़ोसियों ने लाठी-डंडों से उनकी जमकर पिटाई की और छत से फेंक दिया। छोटी-सी बात बड़ी मारपीट में बदल गई। पीड़िता हुस्नआरा की नाक और दांत टूट गए। घायल अवस्था में उन्हें कमालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज जारी है। यह घटना समाज को आईना दिखाती है पड़ोसी कलह कब जानलेवा हो जाती है? क्या हमारी एकता अब सिर्फ किताबों तक सीमित है? पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। ऐसी घटनाएं महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक सद्भाव पर सवाल उठाती हैं。
0
comment0
Report
ABATISH BHOIR
Dec 22, 2025 08:37:04
0
comment0
Report
NZNaveen Zee
Dec 22, 2025 08:35:29
Rewari, Haryana:ड्राइवर को गोली मारकर कैब लूट वारदात के आरोपी पीएचडी स्कॉलर मामले में रेवाड़ी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। गैंगस्टर से बदला लेने के लिए अपनी गैंग बना रहा था कैब लूट کا आरोपी पीएचडी स्कॉलर देवांशू। देवांशु के पुलिसकर्मी पिता का गैंगस्टर ने करवाया था एक्सीडेंट। देवांशु के पिता ने एक ब्रूटल मर्डर के केस में गैंगस्टर को कराई थी 10 साल की सजा। उसी रंजिश के चलते गैंगस्टर ने अपने गुर्गों से देवांशु के पिता का कराया था एक्सीडेंट। गैंगस्टर से इसी का बदला लेने के लिए जयपुर से एस्ट्रोलॉजी में पीएचडी कर रहा अजमेर निवासी देवांशु बना रहा था अपनी गैंग। वारदात को अंजाम देने के लिए देवांशु भारी मात्रा में इकट्ठे कर रहा था हथियार। देवांशु से पुलिस ने पांच देसी, पिस्टल, 250 जिंदा कारतूस 8 मैगजीन, 22 मैगजीन की स्प्रिंग, 6 वॉकी टॉकी व एक दूरबीन भारी संख्या में बरामद किया है असलाह। 16 दिसंबर को दिल्ली जयपुर हाईवे पर ड्राइवर को गोली मारकर कैब लूट फरार हो गए थे देवांशु व उसका साथी। रेवाड़ी पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को कर लिया था गिरफ्तार।
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Dec 22, 2025 08:34:25
Kawardha, Chhattisgarh:कवर्धा, सीजी: दिनांक 22 दिसंबर — तंग्या से हमला कर तीन युवकों को गंभीर रूप से घायल करने वाले बुजुर्ग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया है। कबीरधाम जिले के थाना झलमला के अंतर्गत ग्राम सौंरू में धारदार टंगिया से जानलेवा हमला करने वाले बुजुर्ग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जिला जेल भेज दिया है। घटना 17 दिसंबर 2025 की है, जब आरोपी खेदूराम बैगा ने धारदार टंगिया से अचानक हमला कर तीनों युवकों को गंभीर रूप से लहुलुहान कर दिया। घायलों में से दो का जिला अस्पताल कवर्धा में उपचार जारी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टंगिया जप्त की और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। मामले की विवेचना जारी है।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Dec 22, 2025 08:34:13
0
comment0
Report
SKShivam Kumar1
Dec 22, 2025 08:33:53
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Dec 22, 2025 08:33:42
Sahibganj, Jharkhand:Sahibganj जिले स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी पिछड़ा रहा है. Sahibganj जिले को हमेशा से एक मेडिकल कॉलेज की जरूरत रही है लेकिन आज तक मेडिकल कॉलेज Sahibganjवासियों के लिए एक सपना ही बना रहा. एक बार फिर सरकार द्वारा Sahibganj में मेडिकल कॉलेज बनाने की बात सामने आई है. इस संबंध में JMM प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने बताया कि 05 जनवरी 2026 को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी का Sahibganj दौरा होगा. जिसमे Sahibganj में मेडिकल कॉलेज बनाने को लेकर स्थानीय पदाधिकारीों से जानकारी लेंगे और मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चिन्हित कर आगे की प्रक्रिया शुरू करेंगे. और ऐसी खबरें लगाई जा rहीं हैं कि सब ठीक रहा तो 2026 में ही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास हो सकता है।
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Dec 22, 2025 08:33:21
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र खूँटी। स्लग - कोहरा व पाला पड़ने से फसल प्रभावित। झारखंड के खूंटी जिले में कड़ाके की ठंड और घने कुहासे ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। शीतलहर के कारण आलू समेत कई रबी फसलें प्रभावित होने लगी हैं। ग्रामीण इलाकों में पाला पड़ने से खेतों में खड़ी फसलें झुलसने लगी हैं। खूंटी जिले में बीते कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया हुआ है। सुबह होते ही खेतों में ओस की बूंदें पाला बनकर फैल जा रही हैं। कनकनी हवा के साथ बढ़ती ठंड ने आलू व मटर जैसी फसलों को नुकसान होने लगा है। पाला जमने से फसलों की पत्तियां गलने लगी हैं और पौधों का विकास रुक गया है। सबसे ज्यादा असर आलू की फसल पर देखा जा रहा है, जहां पत्तियां काली पड़कर सूखने लगी हैं। बाइट – किसान “सुबह में पूरा खेत सफेद हो जाता है, पाला जम जाता है। आलू और सब्जी की पत्तियां गल रही हैं, अगर ठंड ऐसे ही रही तो भारी नुकसान होगा।” किसानों का कहना है कि मौसम की मार से लागत निकलना भी मुश्किल हो सकता है। लगातार बढ़ रही ठंड और कुहासे के कारण किसान चिंता में हैं। वे प्रशासन से फसल बचाव को लेकर सलाह और राहत की उम्मीद कर रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक ठंड और शीतलहर बने रहने की संभावना जताई है, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top