Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firozpur152002

सोमनाथ एक्सप्रेस में बम की अफवाह फैलाने वाला पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

Jul 30, 2024 10:39:15
Firozpur, Punjab

फिरोजपुर में सोमनाथ एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की झूठी खबर देने वाला व्यक्ति पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने फिरोजपुर रेलवे को फोन कर जम्मू तवी सोमनाथ एक्सप्रेस में बम होने की सूचना दी थी। पुलिस ने उसके फोन को ट्रेस कर उसकी लोकेशन पश्चिम बंगाल पुलिस को भेजी जिसने आरोपी को हिरासत में ले लिया। ट्रेन की पूरी तलाशी के बाद उसे सुरक्षित रवाना किया गया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAmit Singh
Oct 22, 2025 12:33:07
Kishanganj, Bihar:Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025 mein RJD aur Congress ke beech gathbandhan hone ke bawajood kai seaton par apas me chunav ladne aur dono ke beech friendly chunav par Akhtarul Iman ne kaha ki AIMIM ne matra chhah seaton ki maang kar Rajd ke saath gathbandhan karne ka prastav rakha tha... lekin Rajd ke log gathbandhan mein hamare dal ko shamil nahi kiya. Akhtarul ne kaha ki Rajd logon ko ekjut hone ka paath padhate hain lekin Rajd ka jab waqt aata hai to badh chadh kar sabhi kshetron ke chunav ko kharab karne mein Rajd ne kya rol ada kiya aap khuli aankhon se dekhiye. Tejashwi Yadav mukhya mantri banne ka sapna dekh rahe hain lekin Congress aur Rajd kai seaton par ek dusre ke saath apas me chunav lad rahe hain. Unhone kaha ki aise mein sawal khade ho rahe hain ki ye log hukoomat banane ya vyarvastva ki ladai ladte hain. Unhone maaghathbandhan ke logo se poocha ki friendly election kya hota hai... Akhtarul ne kaha ki election ki ladai sarhad ki jung se kam nahi hoti hai. Rajd kehta hai hum behtareen chunav ladai lad rahe hain.. lekin Rajd haathon me talwar lekar Congress party ke saath muhabat kar rahe kya? Wahi Mahagathbandhan ke Saharsa ke IIP party ke rashtriya adhyaksh IP Gupta ka vivadit bayan agar koi laathi se maare to uska gardan kat do ... unhone is bayan ka samarthan kar kaha ki samantavad ke khilaf IP Gupta ne yeh bayan diye hain, jin logon ne unka unke parivar ka shoshhan aur dotan kiya hai. Akhtarul ne Giriraj Singh ka havala dete hue kaha ki Giriraj Singh ne kya kaha Muslman namak haram hai aur Muslmano ki vot ki zaroorat nahi hai. Kishanganj me aakar kehte hain ki yeh mini Pakistan hai. Kya Musalmano ko lekar Giriraj Singh aisa bayan denge. Baite: Akhtarul Iman Pradesh Adhyaksh AIMIM Bihar.
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Oct 22, 2025 12:32:44
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ काकोरी में दलित बुजुर्ग के साथ अमानवीय बर्ताव का मामला दलित बुजुर्ग के साथ बर्ताव को लेकर सियासत हुई तेज AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शेख ताहिर सिद्दीकी मौके पर पहुंचे पीड़ित से मुलाकात कर दिलाया हर संभव मदद का भरोसा सिद्दीकी ने दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की लोकेशन लखनऊ राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र से आई इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना। दलित बुजुर्ग को मंदिर में पेशाब चटाई गई। काकोरी क्षेत्र स्थित शीतला माता मंदिर परिसर में सांस की बीमारी से पीड़ित दलित बुजुर्ग रामपाल बैठे थे। बीमारी के कारण उनसे गलती से वहीं पेशाब हो गई। इसके बाद स्वामी कान्त उर्फ पम्मू नामक व्यक्ति ने बुजुर्ग पर मंदिर अपवित्र करने का आरोप लगाते हुए न केवल भद्दी-भद्दी गालियां दीं, बल्कि मंदिर को “शुद्ध” करने के नाम पर दलित बुजुर्ग से पेशाब चटवाई और पानी से सफाई करवाई। यह शर्मनाक कृत्य समाज और मानवता दोनों के मुंह पर तमाचा है। पीड़ित रामपाल से मिलने समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष जय सिंह जयंत समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी कई साथियो के पीड़ित रामपाल के घर पहुंचे। जब तक न्याय नहीं मिलेगा संघर्ष जारी रहेगा-AIMIM
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Oct 22, 2025 12:31:29
Patna, Bihar:पटना — anchor नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को बड़ी घोषणा करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पासा फेंका। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियों के कम्युनिटी मोबिलाइज को सरकारी नौकरी दी जाएगी और उन्हें 30000 रुपए वेतन दिए जाएंगे साथ ही जीविका डॉन के कई सुविधा साधन की भी घोषणा की। इस मसले पर राजनीतिक बयान बाजी तेज हो गई है। सत्ता पक्ष जहां इस घोषणा पर सवाल खड़ा कर रहा है वहीं विपक्ष भी सत्ता पक्ष को आइना दिखा रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में अब बड़े-बड़े दबे वादे किए जा रहे हैं आचार्य संगीता लागू होने से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक के जरिए लगातार हर तबके को कुछ ना कुछ देने की घोषणा की साथ ही महिलाओं को आर्थिक लाभ उद्योग लगाने को लेकर दिए गए। अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बड़ी घोषणा करते हुए जीविका डॉन के लिए उनकी सरकार बनने पर सुविधा साधन मानदेय और नौकरी को लेकर कई दावे वादे किए। नेता प्रतिपक्ष के इस घोषणा को सत्तापक्ष चुनावी घोषणा करार दे रहा है। बीजेपी ने कहा कि न तो उनकी सरकार आएगी न उनके किसी बात पर जनता को भरोसा है, वही जेडीयू ने कहा कि महिलाओं और जीविका दीदियों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो किया है वह नजीर है और जनता उसपर भरोसा करती है न कि चुनावी घोषणा पर。 विपक्ष के नेता: एजाज अहमद, राजद प्रवक्ता; कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा आदि ने कहा कि आमजन के साथ ही हर तबके के लिए इस विधानसभा चुनाव के पहले कुछ ना कुछ ऐसी घोषणाएं की गईं जिससे सीधा आर्थिक लाभ लोगों को मिल सके। सत्ता पक्ष की ओर से चाहे बिजली बिल का मामला हो या मानदेय बढ़ाने का मामला या अन्य तरीके से मदद पहुंचाने का मसाला, जबकि विपक्ष भी नौकरी देने से लेकर माई बहिन योजना और जीविका दीदी समेत कई तरह के वादे कर चुकी है। विशेषज्ञ इसे संदेह की दृष्टि से देखते हैं— विश्लेषक का कहना है कि सरकार के बजट और की जा रही घोषणाओं में तालमेल नहीं दिखता और पक्ष या विपक्ष दोनों ओर से ऐसी घोषणाएं व्यावहारिक धरातल पर उतरने में संदेह पैदा करती है। बजट और राज्य सरकार के राजस्व को देखते हुए भी यह संदेह वाली घोषणाएं हैं。 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पक्ष और विपक्ष प्रचार तेज कर रहे हैं और सबसे अधिक घोषणाओं की बौछार हो रही है ताकि जनता को अपने पाले में गोलबंद किया जा सके।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 22, 2025 12:31:05
Jhalawar, Rajasthan:झालरापाटन (झालावाड़) झालावाड़ जिले के झालरापाटन में आयोजित होने वाले चंद्रभागा कार्तिक मेले में दुकान आवंटन हेतु होने वाली नीलामी का व्यापारियों ने आज बहिष्कार कर दिया। चंद्रभागा कार्तिक पशु मेला समिति अध्यक्ष मुकेश मंत्री ने बताया गया कि मेला अवधि को प्रशासन द्वारा 50 दिन अवधि का बताकर पल्ला झाड़ा जा रहा है। जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम कर ये मेले का शुभारंभ कर देते है और वर्षों से व्यापारियों के लिए तो मेला कार्तिक पूर्णिमा से ही लगता आया है ये 8 दिन तो व्यापारी के काम के नही रहते। इसमे केवल दुकान बांधने का काम चलता है, व्यापार नही होता। मेला व्यापारियों ने पिछले वर्ष भारी राजस्व दिया है। कम समय अवधि मिलने से मेला व्यापारी अपने माल का भाड़ा और खर्चे भी नहीं निकल पाते। ऐसे में जिला प्रशासन के समक्ष मेला अवधि 14 जनवरी तक करने को लेकर अनुरोध किया गया है। परन्तु प्रशासन उनकी बातों को नजरअंदाज कर मेला अवधि नहीं बढ़ाने को लेकर अड़ा हुआ है। ऐसे में चंद्रभागा कार्तिक मेला व्यापार समिति के सभी व्यापारी प्लॉट नीलामी और फॉर्म वितरण का विरोध कर दिया है। जब तक मेला अवधि को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होती, कोई भी व्यापारी नीलामी प्रक्रिया में शामिल नहीं होगा。
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Oct 22, 2025 12:30:30
Jalore, Rajasthan:जालोर जिले में 10वीं शताब्दी में निर्मित ऐतिहासिक स्वर्णगिरी दुर्ग (जालोर दुर्ग) एक बार फिर अपनी प्राचीन आभा लौटाने की तैयारी में है। राज्य सरकार और पुरातत्व विभाग की संयुक्त पहल पर दुर्ग का 4.91 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो चुका है, जबकि 27 करोड़ रुपए की लागत से पहाड़ काटकर नई सड़क बनाने की योजना पर भी काम चल रहा है। फिलहाल दुर्ग तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता सीढ़ियों वाला है, जिससे आमजन और पर्यटकों को काफी कठिनाई होती है। अब प्रस्तावित 5.45 किलोमीटर लंबी सड़क बनने के बाद वाहन सीधे 1200 फीट ऊंचाई पर बने दुर्ग तक पहुंच सकेंगे। परियोजना का प्रस्ताव फॉरेस्ट एडवाइजरी कमेटी के पास विचाराधीन है और वन विभाग से जल्द मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। जालोर दुर्ग के संरक्षण के लिए अब तक कई बार प्रयास हुए, लेकिन 2022 میں तत्कालीन कलेक्टर निशांत जैन की पहल पर यह सबसे बड़ा प्रयास माना जा रहा है। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत “गोडवाड़ सर्किट” योजना में दुर्ग को शामिल किया गया। इसके अंतर्गत परकोटे, चारों प्रवेश द्वारों — सूरजपोल, चांदपोल, ध्रुवपोल सहित — की मरम्मत, रानी महल, मानसिंह महल और भूलभुलैया का पुनरुद्धार किया जा रहा है। इसके अलावा तीन शेल्टर पॉइंट, टॉयलेट ब्लॉक, पानी की पाइप लाइन और CCTV कैमरे लगाए जाएंगे ताकि सुरक्षा और स्वच्छता दोनों सुनिश्चित की जा सके। जीर्णोद्धार कार्यों के बावजूद दुर्ग की सुरक्षा बड़ी चुनौती बनी हुई है। यहां आने वाले कुछ असामाजिक तत्व दीवारों पर रंग, कोयले या पत्थरों से नाम लिखकर ऐतिहासिक धरोहर को नुकसान पहुंचा रहे हैं। हाल ही में मरम्मत हुई दीवारों पर भी दोबारा से नाम उकेरे जाने के मामले सामने आए हैं। जालोर विधायक और मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा, “दुर्ग की सुरक्षा और निगरानी के लिए पहले से पुलिस और पुरातत्व विभाग की टीमें तैनात हैं, लेकिन असामाजिक तत्व लगातार विरासत को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस पर सख्त कार्रवाई और अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।” स्वर्णगिरी दुर्ग, जिसे कभी “जालोर का किला” कहा जाता था, राजस्थान की सबसे ऊंची ऐतिहासिक धरोहरों में गिना जाता है। जीर्णोद्धार और सड़क निर्माण कार्य पूरे होने के बाद यह स्थल न केवल राज्य का प्रमुख पर्यटन केंद्र बनेगा बल्कि राजस्थान की सांस्कृतिक पहचान को भी एक नई रोशनी देगा।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 22, 2025 12:30:15
Dhanbad, Jharkhand:छह साल पहले पति छोटका किस्कू की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन बच्चे हैं, जिनमें एक दिव्यांग है। पार्वती देवी खाना बनाकर अपने बच्चों का लालन पालन कर रही हैं, पर रहने को घर नहीं है। पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत सिंगरायडीह गांव की आदिवासी विधवा पार्वती देवी की यह दर्द भरी कहानी है। पति के इलाज में खर्च हो गए थे बेटा-खर्च के पैसे, घर ध्वस्त हो चुका है—दीवारें भी ढह चुकी हैं। पिछले छह साल से भाई के घर में रह रही थीं, लेकिन अब वे रहने नहीं दे रहे। पार्वती कहती हैं कि बच्चों के साथ आखिर कहां जाएं? इतनी राशि नहीं कि घर फिर से बना सकें। छह साल पहले जब पति की मौत हुई, सरकारी आवास के लिए उनका नाम सूची में आया था, लेकिन इलाज में व्यस्त रहने के कारण वह सूची नहीं ले सकीं। हाल के दिनों में प्रखंड का चक्कर लगाती रहीं, पर परिणाम शून्य। तीन बच्चे हैं, जिनमें एक आंखों से और दूसरा पैरों से दिव्यांग है। स्कूल में खाना बनाती हैं ताकि बच्चों को पोषण मिले। पार्वती बताती हैं कि उन्हें सरकारी राशन नहीं मिलता—केवल अनाज मिलता है और विधवा पेंशन भी मिलती है। केवल रहने के लिए घर की जरूरत है। दिव्यांग बेटे हेमंत किस्कू, जो ठीक से बोल भी नहीं पाता, कहता है कि उनके पास घर नहीं है। अगर सरकार से घर मिल जाए तो अच्छा होगा। स्थानीय रतन किस्कू ने कहा, पार्वती की स्थिति काफी दयनीय है; उन्हें सरकार द्वारा एक आवास मिलना चाहिए। जगह उनके पास है, आवास मिल जाने से तकलीफ कम हो जाएगी।
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 22, 2025 12:29:10
Gaya, Bihar:कांग्रेस और लालू पर सम्राट चौधरी का हमला, कहा 40 वर्षो तक कांग्रेस और 15 वर्षो तक लालू यादव ने बिहार को लूटने का काम किया। गया जिले के गुरुआ विधानसभा के गुरुआ प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में आयोजित एनडीए के चुनावी जनसभा में पहुँचे भाजपा के नेता व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम आपके बीच में वोट मांगने आए हैं साथियो इसके पहले विकास की चर्चा करने आते थे सरकार के दायित्व में थे तो सरकार की बातों को करते थे साथियो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार में विकास हो रहा था और 6 अक्टूबर तक हम लोगों ने विकास के कामों को आगे बढ़ाया लेकिन साथियो वोट हमें क्यों देना चाहिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार उपेंद्र जी को ही क्यों देना चाहिए यह जरूर समझने की जरूरत है एक तरफ विनाश है और एक तरफ विकास के साथ-साथ विश्वास भी है इसलिए कहता हूं कि विकास के साथ विश्वास है विश्वास इसलिए है कि 15 साल एनडीए को दिया तो उसने काम किया विकास किया और दूसरे तरफ जो महागठबंधन के लोग हैं जिसने 40 वर्षों तक कांग्रेस ने इस बिहार को लूट और 15 वर्षों तक लालू यादव ने बिहार को लूट और जब बिहार की विकास की चर्चा करनी थी तो लालू प्रसाद की तरफ चारा का पैसा खा रहे थे अलकतरा पीने का काम कर रहे थे लेकिन नीतीश कुमार जी को और स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी जी को अपने मौका दिया साथियो बिहार में विकास को बढ़ाया आज हम गर्व से कर सकते हैं और एक तरफ लालू जी को याद करो बिहार की सत्ता में जब लालू जी राज्य में थे तो कभी एमसीसी आता था कभी गुंडे आते थे लेवी लेने आते थे और याद कीजिए यह जीटी रोड बन रहा था स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने लोगों के पूर्वज महान सम्राट अशोक के रोड को बनाने का काम कर रहे थे तब याद कीजिए 1998 99 की बात है जब इस फोरलेन को बनाने का काम किया जा रहा था तो बिहार में लालू जी के गुंडे इसमें दो पर्सेंट कमीशन ले रहे थे लेकिन आज मैं गारंटी देता हूं जिले में लोग कहते थे नक्सली है नवादा में कहते थे नक्सली है मुंगेर जिले में कहते थे नक्सली है रात के 12:00 बजे गुरुवा से निकलिए पटना जाने में रोक दिया तो सम्राट चौधरी 1 घंटे में इस्तीफा दे देगा।
1
comment0
Report
JPJai Pal
Oct 22, 2025 12:28:45
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में दिल दहला देने वाला हादसा ट्रक ने पति-पत्नी और मासूम बच्चे को कुचला, तीनों की दर्दनाक मौत वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र की भीटी पुलिस चौकी के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। ओवरटेक करने की कोशिश में तेज रफ्तार हाईवा ट्रक ने बाइक सवार दंपति और उनके एक साल के मासूम बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद तीनों ट्रक के पहियों के नीचे आ गए और उनकी लाशें टायर और सड़क में चिपक गईं। पुलिस ने बाइक चालक की पहचान आधार कार्ड के माध्यम से मिर्जापुर निवासी ओम प्रकाश सिंह के रूप में की है। एसीपी अतुल अनजान त्रिपाठी के अनुसार, ट्रक और उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है。
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Oct 22, 2025 12:28:28
Pratapgarh, Rajasthan:प्रतापगढ़ में 2 साल पहले लॉट्री खोलने का झांसा देकर साढे 3 लाख रुपए से ज्यादा की ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके पहले पुलिस वारदात में शामिल इसके चार साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। साइबर थाना अधिकारी हरि सिंह ने बताया कि 2 साल पहले 8 दिसंबर 2023 को खुंता निवासी कलावती पांचाल ने प्रकरण दर्ज करवाया कि उसके मोबाइल पर 3 महीने पहले एक व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें उसे बताया गया कि उसके लॉटरी लगी है और उसके रुपए भेजने के लिए आधार कार्ड और फोटो मंगवाए, साथ में किसी भी राशि की मांग नहीं की गई। जिससे वह उनके झांसे में आ गई और आधार कार्ड व फोटो भेज दिए। कुछ दिनों बाद वापस दूसरे नंबर से कॉल आया कि उसकी लॉटरी के रुपए भिजवाने हैं इसके लिए प्रोसेसिंग फीस लगेगी। उसने बहकावे में आकर अलग-अलग खातों में 3 लाख 53 हजार 999 रुपए डाल दिए। जब लॉटरी के रुपए नहीं आए तो उसे ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर संबंधित बैंक खातों को फ्रीज करवाए और वारदात में प्रयुक्त मोबाइल नंबरों और बैंक स्टेटमेंट के आधार पर मध्य प्रदेश के मेहर निवासी अजय पटेल और उसके चार साथी को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में इन्होंने बताया कि मैहर निवासी संजय पटेल के साथ मिलकर वह स्वयं के और अन्य लोगों के बैंक खातों के माध्यम से ठगी की वारदात करते थे। इस पर पुलिस ने अहमदाबाद से संजय कुमार पटेल को भी गिरफ्तार कर लिया। पटेल पर मध्य प्रदेश के मैहर में पहले से ही दो अपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस इससे पूछताछ में जुटी है।
0
comment0
Report
MKMANISH KUMAR
Oct 22, 2025 12:28:13
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:औरंगाबाद में दूसरे चरण के लिये नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और सभी प्रत्याशी कमर कसके मैदान में उतर चुके हैं । आज हम बात करने जा रहे हैं जिले के मिनी चितौड़ गढ़ के नाम से विख्यात नबीनगर विधानसभा की । एनडीए ने जेडीयु से चेतन आनंद को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि महागठबंधन ने सिटिंग कैंडिडेट विजय सिंह का टिकट काटकर नए प्रत्याशी आमोद चंद्रवंशी पर अपना दांव लगाया है ।चेतन आनंद ने अपनी जीत का दावा करते हुए बताया कि इस क्षेत्र में वे पले बढ़े हैं और इलाके के सभी लोगो का उन्हें आशीर्वाद मिल रहा है । इधर अपने बेटे के समर्थन में आनंद मोहन सिंह नबीनगर में कैम्प कर रहे हैं और उन्होंने भी 14 नवंबर को जीत के जश्न का मूड बना लिया है । बाईट-1-चेतन आनंद, एनडीए प्रत्याशी , नबीनगर बाईट-2-आनंद मोहन सिंह , पूर्व सांसद , शिवहर
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 22, 2025 12:27:56
Jaipur, Rajasthan:दीपावली की रौनक के बाद बुधवार को छोटी काशी में गोवर्धन पूजा और अन्नकूट महोत्सव की भक्तिमय छटा छा गई। शहर के मंदिरों में भगवान को नए अन्न और पारंपरिक व्यंजनों का भोग अर्पित किया गया। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में भगवान श्रीगणेश को अन्नकूट का भोग अर्पित किया गया। मंदिर परिसर में सजी 56 भोग की झांकी ने श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। भगवान गणेशजी महाराज को मूंग, चौला, बाजरा, मीठी लापसी, चावल, कढ़ी सहित गर्म तासीर वाले पारंपरिक व्यंजनों अर्पित किए गए, जो इस मौसम और पर्व की परंपरा से जुड़े हैं। अन्नकूट उत्सव के साथ गोवर्धन पूजा की परंपरा भी निभाई गई। श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाने की कथा का स्मरण किया।
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Oct 22, 2025 12:27:48
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा में छह नवम्बर को होने पहले चरण के चुनाव को लेकर शेखपुरा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तैयारी तेज कर दिया है।पहले चरण के चुनाव की तैयारी का जायजा लेने मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार शेखपुरा पहुंचे।डीआईजी के शेखपुरा पहुँचने पर पुलिस जवानों ने गॉड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया।डीआईजी एसपी कार्यालय में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक-कर चुनाव कराने की तैयारियों की जानकारी लिया। इस दौरान एसपी द्वारा ने शेखपुरा पुलिस द्वारा अबतक के किये गये कार्यों पर डीआईजी ने संतोष जताया और बचे काम को समसय पूरा करने का निर्देश दिया। जबकि इसके बाद डीआईजी जवाहर नवोदय में बनाये गये स्ट्रांग रुम, दोनो विधानसभा का डिस्पैच सेंटर और मतगणना केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान में मीडिया के लोगो से बातचीत में डीआईजी ने कहा कि चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने के लिए बाइक दस्ता, नाव से पेट्रोलिंग और घुडसवार दस्ता से पूरे चुनाव की निगरानी होगी। डीआईजी ने कहा कि सभी बूथों पर आर्म्स फोर्स की निगरानी में ही चुनाव होगा और आयोग के गाइड लाइन के अनुसार पारा मिलट्री फोर्स की भी तैनाती की जायेगी।जबकि उन्होंने कहा कि मुंगेर प्रक्षेत्र में तीन जिला में पहले चरण जबकि जमुई जिला में दूसरे चरण के तहत चुनाव होना है जिसको लेकर सभी तहर के तैयारी पूर्ण करने की बात कही है।जबकि इस मौके पर डीएम आरिफ अहसन ने कहा कि पहले चरण के मतदान को लेकर शेखपुरा जिला प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।जवारोहण नवोदय विद्यालय में दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र के डिस्पैच सेंटर और स्ट्रांग रुम बनाए जाने की बात कही हैं।डीआईजी के निरीक्षण के मौके पर डीएम आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Oct 22, 2025 12:27:13
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - प्रदेश सरकार का खास कार्यक्रम गोवर्धन पूजन पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है । आज जिले की निवास विधानसभा में भी उक्त आयोजन हुआ । इस आयोजन में आज जिले के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हुए । गोवर्धन पूजा के बाद कुलस्ते ने कांग्रेस पर निशाना साधा ओर कहा कि कांग्रेसियों को हर सनातनी कार्य से परेशानी होती है । प्रदेश सरकार ने गोवर्धन पूजन का कार्यक्रम रखा तो कांग्रेस को उसमें भी आपत्ति है । कुलस्ते ने कहा कि कांग्रेसी अपने घर मे गोवर्धन पूजा करेंगे पर दिखावे के लिए विरोध करते है । हमने ऐसे आयोजनों को व्यवस्थित किया है तो इन्हें परेशानी है ।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top