Firozpur: पुलिस ने पकड़ी 12 किलो हेरोइन, नशा तस्करों का भंडाफोड़
आज तीसरे दिन फिरोजपुर पुलिस ने तीन नशा तस्करों को 12 किलो से अधिक हेरोइन और 25 लाख 12 हजार रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया। फिरोजपुर में DIG फिरोजपुर रेंज हरमनबीर सिंह गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पंजाब पुलिस द्वारा 31 मई तक पंजाब को नशा मुक्त और रंगला पंजाब बनाने के अभियान के तहत फिरोजपुर पुलिस लगातार पाकिस्तान से आई हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ रही है। DIG फिरोजपुर रेंज हरमनबीर सिंह गिल ने बताया कि डेढ़ महीने पहले जब उन्होंने चार्ज संभाला था, तब से अब तक फिरोजपुर रेंज की पुलिस 150 किलोग्राम से अधिक हेरोइन पकड़ चुकी है और 662 मुकदमे दर्ज कर 814 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। इस डेढ़ महीने में 77 लाख रुपये की ड्रग मनी भी जब्त की गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|