Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Firozpur152002

फिरोजपुर में सीआईए पुलिस ने गिरफ्तार किया 2 नशा तस्कर, देखिए वीडियो!

Aug 22, 2024 05:36:00
Firozpur, Punjab

फिरोजपुर में सीआईए पुलिस ने 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। SPD रणधीर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर इन तस्करों को मोटरसाइकिल समेत पकड़ा गया। ये तस्कर सरहदी गांव के निवासी हैं, जो भारत-पाक सीमा के पास स्थित है। उनके पास से पाकिस्तान से आई अवैध नशीले पदार्थ की खेप बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि तस्करों के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं और आगे की जांच जारी है कि ये कैसे मादक पदार्थ उस पार से मंगवाते थे।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 12, 2025 14:30:23
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ में आज राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर आज प्रभारी मंत्री मंजू बाघमार चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहीं। जिला कलेक्ट्रेट में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान ने समावेशी विकास का मजबूत मॉडल प्रस्तुत किया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, जल संरक्षण और उद्योग जैसे क्षेत्रों में चित्तौड़गढ़ की उपलब्धियों को उन्होंने विस्तार से बताया। इसके बाद मंत्री बाघमार ने सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए प्रचार रथों को हरि झंडी दिखाकर जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए रवाना किया।\n\nमंत्री बाघमार ने बताया कि निम्बाहेड़ा ब्लॉक नीति आयोग की रैंकिंग में राज्य में प्रथम और राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय रहा। जल संरक्षण में जिले ने ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करते हुए 7540 जल संरचनाओं से भूजल में लगभग 14 मीटर वृद्धि दर्ज की। राइज़िंग राजस्थान के तहत 99 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले, जिनसे रोजगार और उद्योग को गति मिली। प्रधानमंत्री आवास योजना में 20 हजार से अधिक आवास स्वीकृत कर जिले ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य क्षेत्र में करोड़ों की स्वीकृतियाँ मिलीं और जननी सुरक्षा व आयुष्मान योजना में जिला अग्रणी रहा।\n\nकृषि, युवाओं और सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में भी जिले ने उल्लेखनीय काम किया है। किसानों को बीज मिनीकिट, कृषि यंत्र, सोलर पंप और आधुनिक सिंचाई योजनाओं का लाभ मिला। मनरेगा में 8448 कार्य पूरे हुए और 2.50 लाख से अधिक पेंशनधारकों को नियमित लाभ प्रदान किया जा रहा है। शिक्षा में DMFT से करोड़ों की अवसंरचना विकसित हुई, स्टेडियमों का निर्माण हुआ और हजारों विद्यार्थियों को साइकिल व टेबलेट वितरित किए गए। दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरणों का बड़ा वितरण किया गया। मंत्री ने कहा कि किसी भी विशेष समस्या पर तुरंत समाधान दिया जाएगा।\n\nकुल मिलाकर प्रभारी मंत्री का दौरा सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों को जनता तक पहुँचाने और संवाद मजबूत करने पर केंद्रित रहा। प्रचार रथों के प्रस्थान के साथ जिले में योजनाओं की जानकारी अभियान और अधिक तेज़ होने की उम्मीद है।
0
comment0
Report
Dec 12, 2025 14:28:15
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Dec 12, 2025 14:26:45
Ghazipur, Uttar Pradesh:गाजीपुर में ओपी राजभर का बड़ा बयान: पंचायत चुनाव एनडीए से अलग लड़ेंगे। मंत्री ओपी राजभर ने एसआईआर की समय सीमा बढ़ाने पर संतोष जताया है, जिससे चीजें आसान हो जाएंगी। ओपी राजभर ने कहा, "जिसका भी वोटर लिस्ट में नाम है, वो सब मेरे दोस्त हैं"। ओपी राजभर ने कहा कि हिंदुओं के प्रति मुस्लिम ज्यादा जागरूक हैं और मुख्यमंत्री जी ने पैनी निगह बनाए रखने का निर्देश दिया है। पंचायती राज विभाग पर गोरखपुर के आरटीआई कार्यकर्ता मिश्रा ने 650 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाकर लखनऊ तक की पदयात्रा की बात कही है। मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने इसे बेबुनियाद आरोप बताया और कहा मुझे लिखकर दें जांच कराऊंगा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) इस बार पंचायत चुनाव एनडीए से अलग लड़ेंगे। राजभर ने कहा कि वह 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन पंचायत चुनाव में वह अकेले उतरेंगे। बातचीत में मंत्री ओपी राजभर ने एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) की समय सीमा बढ़ाने पर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने दो सप्ताह के लिए समय बढ़ाया है, जिससे चीजें आसान हो जाएंगी। राजभर ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने पैनी निगह बनाए रखने का निर्देश दिया है, ताकि कोई भी सही मतदाता न छुटे और कोई फर्जी जुटने न पाए। जब ओपी राजभर से माफियाओं के टिकट देने के सवाल पर पूछा गया, तो उन्होंने मुस्कुरा के कहा, "जिसका भी वोटर लिस्ट में नाम है, वो सब मेरे दोस्त हैं"।
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Dec 12, 2025 14:25:17
Dudu, Rajasthan:रेनवाल (जयपुर) जयपुर ग्रामीण पुलिस की DST टीम की बड़ी कार्रवाई! प्लाईवुड फैक्ट्री में छापा मारकर 13 कट्टे यूरिया के बरामद, प्लाईवुड फैक्ट्री की आड़ में यूरिया से अन्य विकल्प किया जा रहा था तैयार, प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना के तहत बताए जा रहे सभी यूरिया के कट्टे, पुलिस ने मौके से 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, नीम कोटेड यूरिया से कैमिकल किया जा रहा था तैयार, एक तरफ जहां यूरिया की किल्लत से जूझ रहा किसान, दूसरी तरफ माफिया कर रहे थे यूरिया का अवैध कारोबार, कार्रवाई में पुलिस ने कृषि विभाग की भी की मदद, सूचना पर कृषि विभाग की टीम भी पहुंची मौके पर, फिलहाल 2 आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना, DST टीम और रेनवाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी, रेनवाल थाना इलाके के लालासर रीको क्षेत्र का मामला
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Dec 12, 2025 14:25:03
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 12, 2025 14:24:40
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर के चलते दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह ने स्कूल की समय सारिणी के समय को बदलने का निर्देश दिया है आपको बता दें कि दुर्ग जिले की समस्त अशासकीय शासकीय स्कूलों में सभी स्कूलो का समय बदल जाएगा दरअसल दुर्ग जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार अत्यधिक ठंड और शीतलहर पड़ रही है जिसके कारण कलेक्टर अभिजीत सिंह ने ये आदेश पारित किया है जिसमें 15 जनवरी 2026 तक स्कूल का समय परिवर्तित किया गया है अब स्कूल नई समय सारणी में ही लगेंगे जिसमें प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक कक्षाएं सुबह 8 से 12 बजे तक शनिवार को दोपहर 12:00 से शाम 4:15 बजे तक तो वही हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमवार से शुक्रवार दोपहर 12:00 बजे से 5:00 तक और शनिवार को सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक संचालित होंगी.
0
comment0
Report
SVShweta Verma
Dec 12, 2025 14:24:23
Noida, Uttar Pradesh:संभल जनपद के चंदौसी तहसील क्षेत्र में वेरनी गांव का प्राचीन शिव मंदिर अपनी अनोखी विशेषताओं और ऐतिहासिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। इस मंदिर का निर्माण 5वीं सदी में राजा बेन ने करवाया था। मंदिर की विशेषताएं: - मंदिर में स्थापित शिवलिंग की जमीन के अंदर कोई थाह नहीं है, जिसे जानने के लिए 150 फीट तक खुदाई की गई थी, लेकिन कोई छोर नहीं मिला। - इस शिवलिंग को अहंकार वश कोई भी अपनी बाहों में नहीं ले सकता है, जबकि भक्तिभाव से यह विशाल शिवलिंग सहज ही बाहों में आ जाता है। - मंदिर परिसर में एक प्राचीन टीला है, जिसमें खुदाई के दौरान भगवान विष्णु की खण्डित चतुर्भुज प्रतिमा मिली थी, जो लगभग 800 से 1000 वर्ष पुरानी है। - मंदिर के पास एक कुआं और सुरंग भी है, जो संभल तक जाती है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है。 इतिहास और जीर्णोद्धार: - मंदिर का पहली बार जीर्णोद्धार राजा बेन ने करवाया था। - वर्ष 2009 में भारी बारिश के कारण मंदिर धराशाई हो गया था, लेकिन शिवलिंग सुरक्षित रहा। - इसके बाद गांववासियों ने मिलकर मंदिर का जीर्णोद्धार किया। - उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने भी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 10 लाख रुपये दिए थे। महत्व और पूजा-अर्चना: - यह मंदिर आस्था का केंद्र है, और हर वर्ष महाशिवरात्रि और सावन माह में लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं। - मंदिर में जलाभिषेक करने वाले कांवड़िए और शिव भक्तों का सुबह से शाम तक तांता लगा रहता है। - मान्यता है कि यहां सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद भगवान शिव पूरी करते हैं। मंदिर के पुजारी और ग्रामीणों का कहना है: - मंदिर के पुजारी बताते हैं कि यह मंदिर भगवान शिव की कृपा का प्रतीक है। - ग्रामीणों का मानना है कि मंदिर की विशेषताएं और इतिहास इसे एक पवित्र स्थल बनाते हैं। मंदिर की महत्ता को देखते हुए, यह एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है जो श्रद्धालुओं को आकर्षित करता है और उनकी आस्था को मजबूत करता है。
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Dec 12, 2025 14:24:03
Pithoragarh, Uttarakhand:पिथौरागढ़ जनपद में बैंको मैं 10 वर्षो से निष्क्रिय खातो मैं 30.54 करोड़ की धनराशि हैं, जिनके खाताधारक को यही नहीं पता है कि वर्षों से यह पैसा उनके unclaimed खातों में जमा है और ना ही उनके पास इसकी कोई जानकारी है वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार एवं भारतीय रिज़र्व बैंक के द्वारा "आपकी पूँजी आपका अधिकार" के अन्तर्गत वित्तीय सेवाओं में 10 वर्षों से अधिक निष्क्रिय एवं दावा रहित (Unclaimed) DEAF खातों के सक्रिय एवं त्वरित निपटान हेतु जागरूक अभियान चलाया इस कैंप में सहायक महाप्रबन्धक, उत्तराखंड राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, नें कहा कि "आपकी पूँजी आपका अधिकार" भारत सरकार के इस अभिनव पहल के तहत बैंकों के द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने बैंकों को इस मुहिम को सफल बनाने हेतु निर्देशित भी किया, उन्होंने कहा कि ऐसे अनेक खातेदार हैं, जिन्हें ज्ञात नहीं है कि उनकी धनराशि बैंकों में वर्षों से जमा है। पिथौरागढ़ जिले में 106278 (Unclaimed) DEAF खातों में 30.54 करोड़ की धनराशि जमा है। बैंकों के लिए निसंदेह उन खातेदारों का पता लगाना कठिन अवश्य है परन्तु ऐसे कार्य से बैंक अनेक खातेदारों को लाभान्वित कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि बैंकों द्वारा आज इस कार्यक्रम के माध्यम से 141 खातों में 47 लाख से भी अधिक की रक़म लौटाई गयी एवं निष्क्रिय खातों को सक्रिय किया गया। इस कैंप में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक, सेंट्रल बैंक, केनरा बैंक, आई०डी०बी०आई० बैंक, एक्सिस बैंक, कुमायूँ नगर सहकारी बैंक लि० आदि विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों ने उपस्थित होकर अपने-अपने सम्बंधित निष्क्रिय खातेदार से सम्पर्क करते हुए निष्क्रिय खातों में जमा राशि का निपटान किया गया।
0
comment0
Report
SPSATYENDRA PARMAR
Dec 12, 2025 14:23:42
Niwari, Madhya Pradesh:निवाड़ी जिले के ओरछा में प्रसिद्ध कनक भवन मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, ओरछा पुलिस ने 2 आरोपियों गिरफ्तार कर चोरी गई दान पेटी सहित 14 हजार 681 रुपए की नकदी सहित 10 हजार रुपए का एक मोबाइल फोन किया बरामद। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया की कनक भवन मंदिर के पुजारी ने 8 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने बताया था की रात 9 बजे वह मंदिर का ताला लगाकर घर चले गए थे, जब अगली सुबह उन्होंने मंदिर का ताला खोला तो दान पेटी गायब मिली और बगल के गेट की कुंडी टूटी हुई थी, वही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मंदिर परिसर के आस पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 11 दिसंबर को पुलिस ने 2 आरोपियों गिरफ्तार किया, जिनके पास से दान पेटी सहित 14 हजार 681 रुपए की नकदी सहित 10 हजार रुपए का एक मोबाइल फोन किया बरामद। रामबाबू शर्मा (थाना प्रभारी ओरछा)
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 12, 2025 14:23:21
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर--राजस्थान हाईकोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन जोधपुर के अध्यक्ष पद पर वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीपसिंह उदावत को निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता मोतीसिंह राजपुरोहित ने बताया कि अध्यक्ष सहित छह पदों के लिए 2141 अधिवक्ताओं में से 1813 ने मतदान किया। जिसके बाद मतगणना शुरू की गई। लॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर दिलीपसिंह उदावत ने कडे मुकाबले में दिग्विजय सिंह जसोल को 75 वोट से हराया। दिलीपसिंह उदावत को 552 वोट, दिग्विजय सिंह जसोल को 477 वोट, मनीष कुमार व्यास को 411 वोट और विनोद चौधरी को 327 वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर सीधी टक्कर में शीतल कुम्भट ने अपने प्रतिद्धंद्धी रविन्द्रसिंह चंपावत को 400 वोट से हराया। शीतल कुम्भट को 1067 वोट और रविन्द्रसिंह चंपावत को 667 वोट मिले। वहीं महासचिव पद पर अरुण कुमार ने नवनीत सिंह बिर्ख को 500 वोट से हराया। अरूण कुमार को 963 वोट, नवनीत सिंह बिर्ख को 463 वोट और कैलाश जांगिड को 342 वोट मिले है। सह सचिव पद पर मिलाप चौपडा ने निकटतम प्रतिद्धंद्धी केशव भाटी को 184 वोट से हराया। मिलाप चौपडा को 921 वोट,केशव भाटी को 737 वोट और अशोक कुमार गोदारा को 112 वोट मिले है। कोषाध्यक्ष पद पर भी त्रिकोणीय प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और रघुवीर सिंह भाटी ने रविन्द्र पुरोहित को 272 वोट से हराया। रघुवीर सिंह भाटी को 795 वोट, रविन्द्र पुरोहित को 523 वोट और दुर्गेश खत्री को 416 वोट मिले है।पुस्तकालय सचिव पद पर कोमल आर. वर्मा ने 68 वोट शैलेन्द्र कुमार को हराया। कोमल आर वर्मा को 703 वोट , शैलेन्द्र कुमार को 635 वोट और विकास के बिश्नोई को 420 वोट मिले है। कार्यकारिणी के छह पदों के लिए कुल 10 उम्मीदवार मुकाबले में थे जिसमें नंदीपना गहलोत को 1022 वोट,कृष्णकांत व्यास को 1011 वोट,अनुपम गोपाल व्यास को 990 वोट,आंकाक्षा चौधरी को 985 वोट,अक्षया शुक्ला को 918 वोट और विरम सिंह को 863 वोट के साथ विजय घोषित किए गए। इसके साथ ही चुनाव अधिकारी व उनकी टीम ने सभी विजेता पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिए। परिणाम घोषणा के साथ ही उनके समर्थकों में उत्साह देखने को मिला और जमकर नारेबाजी करने के साथ फूलमालाओं के साथ उनका स्वागत किया गया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top