Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034
तालकटोरा के ऐतिहासिक सम्मेलन से मुस्लिम राष्ट्र निर्माण की नई राह
MMMohd Mubashshir
Sept 27, 2025 12:02:18
Delhi, Delhi
2709ZS_SYED_MRM_SAMELAN_R1 2709ZS_SYED_MRM_SAMELAN_R2 2709ZS_SYED_MRM_SAMELAN_R3 मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने ताल कटोरा स्टेडियम में अखिल भारतीय मुस्लिम महा सम्मेलन देश व्यापी प्रोग्राम सभी राज्यों के हज कमेटी और वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शामिल। मंच पर सांसद जगदंबिका पाल मुस्लिम स्कॉलर मौलाना उमेर इलयासी, बीजेपी अल्प संख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक शहीद सिद्दीकी। अजमेर दरगाह के सज्जादा नाशी समेत कई बड़े लोग पहुंचे [27/09, 2:39 pm] Syed Zee Media: देश की लड़ाई से बचने के लिए भारत कदम बढ़ा सकता है इंद्रेश कुमार हम किसी के समर्थन नहीं है ना इजरायल के ना ईरान के हम इंसानियत के समर्थक हैं इंद्रेश कुमार तुर्की ने पाकिस्तान का साथ देकर 400 अपने ड्रोन गिरवा लिए और भारत की दोस्ती को भूल गया इंद्रेश कुमार सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान था है और और हम बना कर रहेंगे जो धर्म के नाम पर लड़ा रहे हैं एक दिन आएगा हम जीतेंगे वह हारेंगे हमको लड़ना नहीं है हमारा संकल्प है इंसानियत आपसी भाईचारा tt इंद्रेश कुमार टीटी सांसद जगदंबिका पाल ट सैयद नसरुद्दीन चिश्ती अजमेर दरगाह के सज्जादा नसी बाइट खतीब अहमद अध्यक्ष उत्तराखंड हज कमिटी ट शालिनी अली आयोजक महासम्मेलन राष्ट्रीय संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच बीते जमाल सिद्दीकी अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा आई लव मोहम्मद को लेकर इन सभी का बयान है मोहम्मद से मोहब्बत हम सभी करते हैं प्रोफेट मोहम्मद इंसानियत का पैगाम दुनिया को दिया उनके नाम पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। Headline हम सब हिंदुस्तानी, आतंकवाद शैतानियत है – नशामुक्त भारत हमारा लक्ष्य : इंद्रेश कुमार Headline: घुसपैठिये खा रहे हैं देश के मुसलमानों का हक: इंद्रेश कुमार Headline ऐतिहासिक सम्मेलन का भव्य आयोजन : दिल्ली में गूंजा मुस्लिम नेतृत्व का उद्घोष Sub Head: मुसलमान दर्शक नहीं, राष्ट्र निर्माता बनें : डॉ. शाहिद अख्तर Sub Head: I Love Mohammad: मोहब्बत, इल्म और इंसाफ का पैगाम – दुनिया समझे इस्लाम की बुनियाद : डॉ. शाहिद अख्तर Sub Head: मुस्लिम महिलाओं के नेतृत्व का समय आ गया है : डॉ. शालिनी अली नई दिल्ली, 27 सितंबर। राजधानी दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आज एक अभूतपूर्व और ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला, जब मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (MRM) का अखिल भारतीय मुस्लिम महासम्मेलन आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में देशभर से आए कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने न केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बल्कि मंच के उस विज़न को भी साझा किया, जो भारत में सामाजिक सद्भाव और सकारात्मक नेतृत्व की नई राह खोलने वाला है। यह आयोजन केवल एक सम्मेलन नहीं था बल्कि यह संदेश था कि भारत के मुसलमान अब दर्शक नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदार बनेंगे। कार्यक्रम में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार, वक्फ पर बनी जेपीसी के चेयरमैन व वरिष्ठ सांसद जगदंबिका पाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जाटिया, अजमेर शरीफ दरगाह के चेयरमैन ख्वाजा नसरुद्दीन, ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम मौलाना उमेर इलियासी, NCMEI के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शाहिद अख्तर, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी, निजामुद्दीन दरगाह के चेयरमैन सलमी निजामी, राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफजाल, डॉक्टर शालिनी अली, शाहिद सईद, जमीयत हिमायतुल इस्लाम संगठन के अध्यक्ष कारी अबरार जमाल समेत देशभर के अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए। महासम्मेलन में मंच के सभी राष्ट्रीय संयोजक, प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय संयोजक, सभी प्रांतों के संयोजक सह संयोजक और महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद थे। मौजूद लोगों में अलग अलग वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और हज कमेटी से जुड़े लोग भी थे। इंद्रेश कुमार का राष्ट्रवादी आह्वान मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार ने अपने भाषण में आतंकवाद, नशाखोरी और समाज में फैल रही नकारात्मक प्रवृत्तियों पर गहरा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म, जाति या रंग नहीं होता, वह केवल शैतानियत है। उन्होंने जोर देकर कहा, "हम हिन्दुस्तानी थे, हैं और रहेंगे। हमारी पहचान पर कोई सवाल नहीं उठा सकता।" उन्होंने अपने भाषण में देश की बुनियादी पहचान और भाईचारे की बात करते हुए भारत को आतंकवाद और नशामुक्त बनाने का आह्वान किया। इंद्रेश कुमार ने याद दिलाया कि MRM ने तीन तलाक को खत्म कराने की लड़ाई लड़ी और यह संगठन हमेशा महिलाओं की अस्मिता और समाज की इज्जत की रक्षा के लिए खड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि शिक्षा, तहजीब और तरक्की पर जोर देकर भारत को आगे बढ़ाया जाए और समाज में एकता की नई मिसाल कायम की जाए। इंद्रेश कुमार ने अपने संबोधन में बिहार में मौजूद रोहिंग्या और घुसपैठियों का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर घुसपैठिए यहाँ नौकरी और संसाधनों पर कब्ज़ा करेंगे, तो स्थानीय मुसलमानों के लिए रोजगार पाना और भी कठिन हो जाएगा। उन्होंने कहा, "घुसपैठिए नौकरी पाएंगे तो यहां का मुसलमान कैसे रोजगार हासिल कर पाएगा?" डॉ. शाहिद अख्तर का दूरदर्शी विज़न मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के इस ऐतिहासिक अवसर पर NCMEI के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. शाहिद अख्तर ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच अपने 25 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पूरी करने जा रहा है, और यह केवल उत्सव का क्षण नहीं है, अगले 25 वर्षों के लिए नई दिशा और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का आह्वान है। डॉ. अख्तर ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "हमें राष्ट्र निर्माण के सहभागी बनना है, केवल दर्शक बने रहना हमारे लिए विकल्प नहीं है।" उन्होंने घोषणा की कि आने वाले वर्षों में मुस्लिम समाज की तरक्की के लिए सुलह केंद्र, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, छात्रवृत्ति योजनाएं और करियर गाइडेंस सेल की स्थापना की जाएगी, ताकि समाज का हर तबका शिक्षा, रोजगार और सम्मान की मुख्यधारा से जुड़ सके। "I Love Mohammad" के संदर्भ में उन्होंने गहरी बात कही, "हज़रत मोहम्मद साहब मुसलमानों की आस्था और पहचान की बुनियाद हैं। दुनिया के सभी देशों में मुसलमान और इस्लाम की यह बुनियाद कायम है और इसे सभी धर्मों को समझना चाहिए। मोहम्मद अफज़ल का संगठन की यात्रा पर भावुक बयान राष्ट्रीय संयोजक मोहम्मद अफज़ल ने संगठन की यात्रा को याद करते हुए कहा कि यह मंच दो कमरों से शुरू हुआ था और पहले सम्मेलन में महज 110 लोग थे। आज 10,000 कार्यकर्ता यहां मौजूद हैं, जो इस संगठन की सफलता और उसकी गहरी जड़ों का प्रमाण है। उन्होंने कहा, "यह मंच अब देशभर में सामाजिक सद्भाव का सबसे बड़ा प्रतीक बनने की राह पर है। आने वाले वर्षों में यह आंदोलन लाखों कार्यकर्ताओं को जोड़कर एक राष्ट्रीय शक्ति के रूप में स्थापित होगा।" अन्य गणमान्यों के विचार और राष्ट्र निर्माण का संकल्प कार्यक्रम में मौजूद अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपने विचार रखे। वक्फ पर बनी जेपीसी के चेयरमैन और वरिष्ठ सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने हमेशा उन ताकतों को जवाब दिया है जो भारत को बांटने का सपना देखते हैं। उन्होंने वक्फ सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार वक्फ की एक-एक इंच जमीन का डिजिटलीकरण कर रही है ताकि यह मुसलमानों के हित में काम आए। अजमेर शरीफ दरगाह के चेयरमैन ख्वाजा नसरुद्दीन ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे न्यायप्रिय देश है जहां हर नागरिक को बराबरी का अधिकार प्राप्त है। ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम मौलाना उमेर इलियासी ने कहा कि "हिंदू-मुस्लिम सबका DNA एक है और हमें इस साझा पहचान को कभी नहीं भूलना चाहिए।" पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जाटिया ने मंच की निरंतर प्रगति और उसके राष्ट्र निर्माण में योगदान की प्रशंसा की। डॉ. शालिनी अली का महिलाओं को सशक्त बनाने का संकल्प मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय संयोजक और महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. शालिनी अली ने इस मौके पर एक सशक्त और भावनात्मक भाषण दिया। उन्होंने कहा कि भारत की मुस्लिम महिलाएं अब केवल लाभार्थी नहीं रहेंगी बल्कि नेतृत्वकर्ता बनेंगी। उन्होंने कहा, "तीन तलाक की समाप्ति के बाद समाज में एक नई चेतना आई है। अब हमारा लक्ष्य है कि मुस्लिम महिलाओं को शिक्षा, कौशल विकास और आर्थिक स्वतंत्रता के माध्यम से सशक्त किया जाए, ताकि वे राष्ट्र निर्माण में निर्णायक भूमिका निभा सकें।" डॉ. शालिनी अली ने जोर देकर कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल सामाजिक आवश्यकता नहीं है बल्कि आधुनिक भारत के लिए अनिवार्य शर्त है। उन्होंने मुस्लिम महिलाओं से नेतृत्व की भूमिका निभाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की अपील की। MRM का योगदान और भविष्य की दिशा मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने अपने 25 वर्षों के इतिहास में तीन तलाक समाप्ति, राम मंदिर निर्माण, अनुच्छेद 370-35A हटाने, PFI पर प्रतिबंध, वक्फ संशोधन कानून, तिरंगा यात्राएं और आतंकवाद विरोधी अभियान जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर निर्णायक भूमिका निभाई है। इस महासम्मेलन में यह संकल्प लिया गया कि आने वाले वर्षों में शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण, नशामुक्ति और राष्ट्रीय एकता के लिए और भी संगठित और आक्रामक अभियान चलाए जाएंगे। यह सम्मेलन मुस्लिम समाज में नई सोच, सकारात्मक नेतृत्व और सुधारात्मक नीतियों की दिशा तय करने वाला मील का पत्थर साबित होगा।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HDHARSH DWIVEDI
Sept 27, 2025 15:35:18
3
comment0
Report
JPJai Pal
Sept 27, 2025 15:35:05
Varanasi, Uttar Pradesh: वाराणसी में हनुमान सेना द्वारा आयोजित सायंकालीन सामूहिक हनुमान चालीसा कार्यक्रम के दौरान आज काशी में एक अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। 'आई लव मोहम्मद' के हालिया नारों और अभियान के खिलाफ हजारों हनुमान भक्त श्रद्धालुओं ने अपने हाथों में 'आई लव महादेव', 'आई लव योगी आदित्यनाथ जी', 'आई लव यूपी पुलिस' और 'आई लव बुलडोजर' की तख्तियां लेकर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया। यह कार्यक्रम उस समय चर्चा का केंद्र बन गया जब श्रद्धालुओं ने 'आई लव मोहम्मद' के नारों को काशी में उन्माद फैलाने वाला जिहादी अभियान करार देते हुए उसका मुखर विरोध किया। हनुमान चालीसा के पाठ के साथ-साथ हजारों की संख्या में मौजूद हनुमान भक्तों ने 'आई लव महादेव', 'आई लव योगी आदित्यनाथ जी' और 'आई लव यूपी पुलिस' के नारे लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना था कि वे किसी भी ऐसी गतिविधि का विरोध करते हैं जो शहर के सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास करे। उनका यह कदम 'आई लव मोहम्मद' अभियान की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है, जिसने हाल ही में शहर में कुछ तनाव पैदा किया था। तख्तियों पर 'आई लव महादेव' का नारा भगवान शिव की नगरी काशी की पहचान को दर्शाता है, तो वहीं 'आई लव योगी आदित्यनाथ जी', 'आई लव यूपी पुलिस' और 'आई लव बुलडोजर' के नारे प्रदेश सरकार और कानून व्यवस्था के प्रति उनके समर्थन को प्रदर्शित करते हैं। हनुमान सेना के तत्वावधान में हुए इस आयोजन ने स्पष्ट संदेश दिया कि वे अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को लेकर सजग हैं और किसी भी प्रकार के वैचारिक अतिक्रमण का शांतिपूर्ण लेकिन मुखर विरोध करेंगे। इस अनूठे विरोध प्रदर्शन ने काशी में एक नई बहस को जन्म दे दिया है और यह सोशल मीडिया पर भी तेजी से प्रसारित हो रहा है। बाइट- सुधीर सिंह, संयोजक, हनुमान सेना
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 27, 2025 15:34:08
Bettiah, Bihar:Reporter ____ dhananjay dwivedi Anchor ________ बिहार के बेतिया से अच्छी खबर है बेतिया पुलिस ने ऐसी पहलकदमी की है जो बिहार पुलिस के लिए मिशाल बन गया है दुर्गा पूजा दीपावली और महापर्व छठ के अवसर पर बेतिया पुलिस ने रात्रि निःशुल्क बस सेवा की शुरुवात की है यह बस सेवा त्योहारों के बाद भी जारी रहेगा सुरक्षा के दृष्टिकोण पुलिस ने बड़ा और सराहनीय कदम उठाया है बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बेतिया शहर में रात्रि में यात्रियों के निःशुल्क बस सेवा की सौगात दी है बेतिया शहर के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है रात्रि नौ बजे से सुबह 6 बजे तक रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पूजा पंडाल से यात्रियों को बस गंतव्य तक पहुंचाएगी बस में महिला पुलिस भी रहेंगी चालक खलासी सभी पुलिस के जवान रहेंगे पुलिस जवान हथियारों से लैस रहेंगे अब बेतिया में देर रात्रि किसी भी महिला युवती पुरुष को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब पुलिस उन्हें बस स्टैंड रेलवे स्टेशन से उनको गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाएगी शहर के सभी चौक चौराहे पर पुलिस की बस यात्रियों को उतार फिर बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन चली जायेगी बता दे बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन से लगातार शहर के प्रबुद्धजन मिलने के क्रम में महिलाओं की रात्रि में सुरक्षा उनके गंतव्य तक जाने का कई विचार आदान प्रदान करते थे देर रात्रि बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन से यात्री गंतव्य तक जाने में असुरक्षा से सहमे रहते थे जिसकी चर्चा सिविल सोसाइटी में एसपी के पास होती थी बेतिया एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने शहर के आमजनों के लिए कई विचार मिलने के बाद अनोखी पहल कर दी है जो बिहार पुलिस के लिए मिशाल बन गई है बेतिया शहरवासी पुलिस के द्वारा यह सुविधा मिलने पर पुलिस कप्तान को धन्यवाद दिया है एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया है की पुलिस कप्तान डॉक्टर शौर्य सुमन ने बेतिया शहर में रात्रि सुरक्षा को ले यह कदम उठाए है दो बस से इसकी शुरुवात की गई है बस में पुलिस के जवान भी रहेंगे सेवा बिल्कुल निःशुल्क रहेगी पर्व त्योहार को लेकर भी इसे शहरवासी बेतिया पुलिस को धन्यवाद दे रही है रात्रि में पूजा पंडाल जाने के लिए भी यह बस उपलब्ध रहेगी बाइट__विवेक दीप _एसडीपीओ
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 27, 2025 15:33:55
Dhanbad, Jharkhand:एंकर ---धनबाद के रूबी सर्कुलर रोड स्थित यूथ क्लब सेवा समिति के पूजा पंडाल का उद्घाटन शनिवार को राज्य सरकार के नगर विकास मंत्री शुदिव्य सोनू ने किया। इस दौरान उन्होंने मां शारदा से राज्यवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा। इस वर्ष यूथ क्लब सेवा समिति के पूजा का 51वां वर्ष पूरा हुआ है। वही आयोजन को और खास बनाने के लिए पंडाल एवं प्रतिमा पर विशेष आकर्षण बनाया गया है। करीब 20 लाख की लागत से चंदन नगर, पश्चिम बंगाल से लाई गई आकर्षक विद्युत सज्जा रणधीर वर्मा चौक से लेकर सिटी सेंटर तक सड़कों को सजा रही है।वही पूजा पंडाल की सबसे बड़ी विशेषता है मां शारदा की मोती से निर्मित प्रतिमा, जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। कार्यक्रम में सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो और जिला परिषद की अध्यक्ष शारदा सिंह इसके साथ बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा भी मौजूद रहीं। भारी भीड़ के बीच मंत्री ने स्विच दबाकर लाइट सज्जा का उद्घाटन किया और पूजा-अर्चना की। बाइट --- शुदिव्य सोनू, नगर विकास मंत्री बाइट --- सम्राट चौधरी, आयोजक समिति अध्यक्ष
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 27, 2025 15:32:54
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में आईजी तरुण गाबा ने मिशन शक्ति सेंटर का किया निरीक्षण,संवेदनशील स्थानों पर की पैदल गश्त हरदोई में आईजी लखनऊ जोन तरुण गाबा ने एसपी अशोक कुमार मीणा के साथ मिशन शक्ति अभियान-5 के तहत संडीला कोतवाली में संचालित सेंटर का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने केंद्र की कार्यप्रणाली और अभिलेखों की गहन समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद आईजी तरुण गाबा ने कस्बे के कई स्थानों पर पैदल गश्त किया।महिलाओं और आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।गश्त के दौरान व्यापारियों ने उनका स्वागत किया।आईजी ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा,सम्मान और सशक्तिकरण सुनिश्चित करना है।उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं की समस्या का निदान होने तक पुलिस टीम उनके संपर्क में बनी रहेगी। साथ ही चेतावनी दी कि महिलाओं से अभद्रता करने वालों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा,अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार,सीओ संतोष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक विद्या सागर पाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।आईजी का यह दौरा मिशन शक्ति अभियान को और मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बाइट - तरुण गाबा,आईजी लखनऊ जोन
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Sept 27, 2025 15:32:44
Danti, Uttar Pradesh:राजेश मिश्र (मीरजापुर,) थाना चुनार पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास अभियोग से सम्बन्धित अब तक सभी अभियुक्त गिरफ्तार —* थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः21.09.2025 को वादी संस्कार गुप्ता पुत्र अशोक प्रसाद गुप्ता निवासी चेनारी जनपद रेहतास बिहार द्वारा नामजद अभियुक्तों द्वारा वादी व वादी के दोस्त के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-451/2025 धारा 110,351(3),352 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः 27.09.2025 को उप निरीक्षक राजेश रमण राय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त नागेन्द्र कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी सिरजन थाना गौरीबाजार जनपद देवरीया को अंतर्गत धारा 109(1),351(3),352 बीएनएस में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । byte परिजन
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Sept 27, 2025 15:32:32
Chandigarh, Chandigarh:*हरियाणा में 10वें अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक होगा आयोजन, मुख्य कार्यक्रम 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक होंगे* *राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 की तैयारियों के संबंध में ली केडीबी की बैठक* *सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें और विदेशी प्रतिनिधियों एवं अतिथियों को हरियाणा की संस्कृति का हो अद्भुत अनुभव - राज्यपाल* *अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव बनेगा वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से विश्व को जोड़ने का माध्यम - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी* *गीता महोत्सव के दौरान धार्मिक, सामाजिक संगठनों और जन भागीदारी के साथ स्वच्छता पर दिया जाए विशेष ध्यान, कुरुक्षेत्र की पावन धरा को स्वच्छ और सुंदर बनाना लक्ष्य - नायब सिंह सैनी*
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Sept 27, 2025 15:32:20
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर आज शाहजहांपुर पहुंचे यहां उन्होंने बरेली उपद्रव को लेकर बयान दिया है। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि पिछली सरकारों में देंगे कई दिनों तक चलते थे। लेकिन यह योगी सरकार है यहां दंगाइयों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 20-25 सालों से बरेली को दंगे की आग में झोंका गया था। लेकिन अब योगी सरकार में कानून अपना काम करेगा और दंगाई और उपद्रवी किसी भी कीमत पर बक्शे नहीं जाएंगे। जेपीएस राठौर जीएसटी की दरें कम होने पर सदर बाजार में व्यापारियों के बीच गए और उनसे बातचीत की। जीएसटी घटने से मोदी को धन्यवाद देने के नारों के साथ-साथ उन्होंने आम लोगों से भी बातचीत की। जेपीएस राठौर यहां के बहादुरगंज मार्केट में भी पहुंचे जहां उन्होंने जीएसटी घंटे पर व्यापारियों से बातचीत की। सहकारिता मंत्री का कहना है कि देश में जीएसटी की दरें कम होने से आम आदमी के जीवन में बदलाव आया है और लोगों को बड़ा फायदा हुआ है। वहीं बरेली के उपद्रव के सवाल पर उन्होंने कहा कि बरेली उपद्रव को लेकर बयान दिया है। सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि पिछली सरकारों में देंगे कई दिनों तक चलते थे। लेकिन यह योगी सरकार है यहां दंगाइयों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 20-25 सालों से बरेली को दंगे की आग में झोंका गया था। लेकिन अब योगी सरकार में कानून अपना काम करेगा और दंगाई और उपद्रवियो किसी भी कीमत पर बक्श नहीं जाएंगा। बाइट-जेपीएस राठौर, सहकारिता मंत्री, उत्तर प्रदेश
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Sept 27, 2025 15:32:11
Katihar, Bihar:बारसोई में ओवैसी की गरजे, सीमांचल से भाजपा और महागठबंधन को चुनौती सीमांचल का कोई मुसलमान बांग्लादेशी घुसपैठिया नहीं । अगर कोई घुसपैठिया है तो वह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना हैं, जिन्हें मोदी बहन बनाकर दिल्ली में बैठाए हुए हैं । यदि हिम्मत है तो उन्हें सीमांचल भेज दें, हम लोग उन्हें बांग्लादेश का रास्ता दिखा देंगे। ओवैसी ने मोदी सरकार पर मुसलमानों की जमीन और वक्फ संपत्तियों पर कब्ज़ा करने का भी आरोप लगाया  मौजूदा विधायक महबूब आलम पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि यह विकास पुरुष नहीं बल्कि विनाश पुरुष हैं कटिहार जिला के बलरामपुर विधानसभा के अधीन बारसोई प्रखंड के पीडब्ल्यूडी मैदान में रविवार को सीमांचल न्याय यात्रा के तहत एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे, जहां उन्हें सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े            जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीमांचल का कोई मुसलमान बांग्लादेशी घुसपैठिया नहीं है। अगर कोई घुसपैठिया है तो वह बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना हैं, जिन्हें मोदी बहन बनाकर दिल्ली में बैठाए हुए हैं । यदि हिम्मत है तो उन्हें सीमांचल भेज दें, हम लोग उन्हें बांग्लादेश का रास्ता दिखा देंगे।     ओवैसी ने मोदी सरकार पर मुसलमानों की जमीन और वक्फ संपत्तियों पर कब्ज़ा करने का भी आरोप लगाया और कहा कि सरकार वक्फ की जमीन मुसलमानों से छीनने की कोशिश कर रही है।                उन्होंने मौजूदा विधायक महबूब आलम पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि यह विकास पुरुष नहीं बल्कि विनाश पुरुष हैं। बलरामपुर का विकास आज तक नहीं हो पाया है।        सभा में उन्होंने 2023 का बारसोई गोली कांड का भी मुद्दा उठाया। कहा कि बिजली मांगने गए लोगों पर गोली चलाई गई थी, जिस घटना में दो लोगों की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति पूरी तरह विकलांग हो गया। ओवैसी ने आरोप लगाया कि आज तक पीड़ितों को कोई मुआवजा या न्याय नहीं मिला और सरकार की यह उपेक्षा अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना होगा।                  वहीं बलरामपुर विधानसभा सीट को लेकर एमआईएम में सीट शेयरिंग का मामला अभी भी अटका हुआ है। प्रखंड से तीन दावेदारों ने टिकट की दावेदारी पेश की है, जिसे लेकर जनता में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि आखिर किसे उम्मीदवार बनाया जाएगा।          सभा में बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान, वारसी पठान, राणा रणजीत सिंह, आदिल हसन, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मोअज्जम हुसैन समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। भाषण अंश -- असदुद्दीन ओवैसी ,  -- विजुअल --
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 27, 2025 15:30:57
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:गाजीपुर गाजीपुर में एआरटीओ और पुलिस का संयुक्त अभियान,स्कूली वाहनों की सख्ती,23 स्कूली वाहनों पर कार्रवाई – 21 चालान, 2 सीज फिटनेस फेल वाहनों पर विभागीय कार्रवाई कुल 23 वाहनों पर हुई कार्यवाही कई बसों के कागजात पाए गए अधूरे जिले में 1772 स्कूली वाहन पंजीकृत गाइडलाइन उल्लंघन पर होगी सख्ती सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य – एआरटीओ अभियान आगे भी जारी रहेगा – एआरटीओ धनवीर यादव गाजीपुर में एआरटीओ और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने स्कूली वाहनों पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने अभियान चलाकर 23 वाहनों की चेकिंग की, जिनमें से 21 का चालान किया गया और 2 वाहनों को सीज कर दिया गया। यह कार्रवाई शासन के निर्देशों के तहत स्कूली वाहनों की सुरक्षा गाइडलाइन के उल्लंघन को देखते हुए की गई है। जिले में कुल 1772 स्कूली वाहन पंजीकृत हैं, जिनमें से कई वाहनों का फिटनेस फेल पाया गया है। आज की चेकिंग में भी कई वाहनों के कागजात अधूरे मिले। नियमों के अनुसार, स्कूल बसों में कई सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य है। इनमें वाहन की फिटनेस, रेडियम पट्टी, इंजन, हेडलाइट, बैक लाइट, इंडिकेटर, फॉग लाइट, ब्रेक सिस्टम और स्टीयरिंग की जांच शामिल है। इसके अलावा बस का पीला रंग होना चाहिए, स्टील की बंद बॉडी, अग्निशमन यंत्र, प्राथमिक चिकित्सा किट और एक अनुभवी सहायक की मौजूदगी जरूरी है। साथ ही बस में छात्रों की सूची जिसमें नाम, पता, कक्षा, ब्लड ग्रुप और रूट नंबर दर्ज होना चाहिए। गाजीपुर के एआरटीओ धनवीर यादव ने बताया कि स्कूली वाहनों की चेकिंग का यह अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। बाइट – धनवीर यादव, एआरटीओ गाजीपुर
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Sept 27, 2025 15:30:38
Narsinghpur, Madhya Pradesh:एंकर-नरसिंहपुर जिले के सियासी गलियारों में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति के बेटे नीर प्रजापति का एक वायरल वीडियो जोरदार चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में नीर खुलेआम यह कहते नजर आ रहे हैं कि “आधा भोपाल मेरे नाम से डरता है और गली-गली जाकर मैं अकेले लोगों को मारता हूं।” इस बयान के साथ ही वीडियो में नगर के दो युवाओं की उनके घर बुलाकर सामूहिक पिटाई भी दिखाई दे रही है। वीडियो में दिख रहे दोनों युवक नगर में गौ सेवा, भारतीय जनता युवा मोर्चा और धार्मिक आयोजनों में सक्रिय रहते हैं। बताया जा रहा है कि इन युवकों का होटल में नीर प्रजापति के चचेरे भाई अमित प्रजापति उर्फ अम्मू से झगड़ा हुआ था। इसी विवाद को आगे बढ़ाते हुए युवाओं को नीर और उनके परिजनों ने अपने घर बुलाया और वहां उनकी बुरी तरह पिटाई कर अपमानजनक वीडियो भी बनाया। बही जब पीड़ित से पिटाई और गाली गलौज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया तो पीड़ित ने आज थाने में जाकर नीर प्रजापति के खिलाफ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट बाइट- पीड़ित बाइट- संदीप भूरिया ( एडिशनल एसपी नरसिंहपुर)
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top