Back
Zee मीडिया ने बदहाल पार्क की सफाई से बच्चों को दी राहत!
NANasim Ahmad
FollowJul 17, 2025 10:36:10
Delhi, Delhi
एंकर
ZEE मीडिया की खबर का हुआ असर वजीराबाद रामघाट 0 नंबर गली के छोर पर बने पार्क की गई साफ-सफाई ZEE मीडिया ने बदहाल पार्क और पार्क में लगे गंदगी के अम्बार वाली तस्वीरे दिखाइए। जिसके बाद 24 में नगर निगम ने लिया संज्ञान की गई सफाई। गंदगी के चलते बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा था खिलवाड़। पार्क में खेलने वाले बच्चे में बीमारियां फैलने का बना हुआ था खतरा ,जनता राहत की सांस।
वीओ:
तिमारपुर विधानसभा का वजीराबाद रामघाट ज़ीरो नंबर गली के छोर पर बना यह पार्क कूड़ाघर में तब्दील हो गया था। पार्कों के अंदर फैली गंदगी की वजह से छोटे मासूम बच्चों में कई प्रकार की बीमारियों का खतरा मंडरा रहा था। इस पार्क में फैली गंदगी को साफ करने के लिए कोई भी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारी आगे नहीं आ रहा था। ज़ी मीडिया ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद हमारी खबर का असर हुआ। आखिरकार, संबंधित विभाग के अधिकारी हरकत में आए और मात्र 24 घंटे में पार्क को साफ करवाया गया। हालांकि, यह पार्क अभी भी बच्चों के खेलने योग्य पूरी तरह से नहीं है।
वाकथरु/नसीम अहमद: (नसीम अहमद पार्क की ओर इशारा करते हुए या पार्क में घूमते हुए)
वीओ
ज़ी मीडिया की टीम ने यह जानने की कोशिश की कि आखिर इस पार्क की साफ-सफाई क्यों नहीं हो पा रही थी। हमने तिमारपुर वार्ड से निगम पार्षद प्रमिला गुप्ता से बात की, तो उन्होंने बताया कि यह पार्क पूर्व विधायक दिलीप पांडे द्वारा बनवाया गया था और यह फ्लड विभाग के अधीन आता है। इस पार्क की साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी फ्लड विभाग की ही बनती है। फ्लड विभाग द्वारा इन पार्कों में गेट लगाकर पार्कों के रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं, जिसकी वजह से नगर निगम के कर्मचारियों को इन बंद पड़े पार्कों में साफ-सफाई करने में दिक्कतें आती हैं।
बाइट: प्रमिला गुप्ता, निगम पार्षद, तिमारपुर वार्ड
बाइट: स्थानीय निवासी
वीओ 2
फिलहाल आपको बता दें, इस पार्क की साफ-सफाई के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और Zee मीडिया का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यदि नगर निगम या फ्लड विभाग के अधिकारी इस पार्क को लेकर गंभीरता दिखाएं और इसकी साफ-सफाई हर रोज़ की जाए तो ये पार्क बीमारियों का घर नही बनेगा। उन्होंने यह भी बताया कि जब शिकायतें और पत्राचार किए जाते हैं और संबंधित विभाग के अधिकारियों पर दबाव डाला जाता है, तभी अधिकारी हरकत में आते हैं और पार्क की साफ-सफाई करते हैं।
बाइट: स्थानीय निवासी
बाइट: स्थानीय निवासी
वीओ:
फिलहाल, ज़रूरत है कि जनता द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि अपने मतदाताओं को राहत देने के लिए ऐसे पार्कों की साफ-सफाई को समय रहते एक जिम्मेदारी समझकर करें। यदि संबंधित विभाग के अधिकारी लापरवाही बरतेंगे, तो यदि इस पार्क में खेलने वाले बच्चों के साथ कोई बड़ी घटना या अनहोनी होती है, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? यह सवाल भी लापरवाह जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों पर ही खड़े होते हैं।
वीओ
PtC क्लोजिंग: (नसीम अहमद सीधे कैमरे में देखते हुए)
वीओ
हमारी यह रिपोर्ट दिखाती है कि कैसे ज़ी मीडिया की एक पहल ने एक बड़े बदलाव की नींव रखी है। उम्मीद है कि संबंधित विभाग इस मामले में अब लगातार गंभीरता दिखाएंगे और भविष्य में ऐसे पार्कों की बदहाली की तस्वीरें हमें नहीं दिखानी पड़ेंगी।
रिपोर्ट: नसीम अहमद,
Zee मीडिया
वज़ीराबाद ,दिल्ली
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement