Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Churu331001

कीटनाशक के दुष्प्रभाव से युवक की मौत, जानें क्या हुआ!

NPNavratan Prajapat
Jul 31, 2025 16:30:46
Churu, Rajasthan
चूरू विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया मोबाइल 9214650451 कीटनाशक के दुष्प्रभाव से हुई युवक की मौत सांडवा थाना क्षेत्र के गांव उडवाला की है घटना सुजानगढ़। क्षेत्र के गांव उडवाला में खेत में फसल पर कीटनाशक का छिडक़ाव करने के दौरान कीटनाशक के दुष्प्रभाव से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विकास पुत्र जगदीश जाट उम्र 23 वर्ष निवासी उडवाला खेत में कीटनाशक का छिडक़ाव कर रहा था। इसी दौरान कीटनाशक के प्रभाव से उसकी हालत गंभीर हो गई। जिस पर परिजन उसे लेकर सुजानगढ़ के राजकीय बगडिय़ा उप जिला अस्पताल लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टीम हारे का सहारा के संयोजक श्याम स्वर्णकार एवं अन्य की सहायता से शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर सांडवा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर सांडवा थाने के हैड कांस्टेबल कुंभाराम ने अस्पताल पंहूच कर घटना की जानकारी ली तथा परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवा कर उन्हे सौंप दिया गया।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Aug 01, 2025 13:02:43
Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 डीएनटी समाजों का महा बहिष्कार आंदोलन आयोजित, आरक्षण को लेकर भरी हुंकार भीलवाड़ा। राष्ट्रीय पशुपालक संघ, डीएनटी संघर्ष समिति और विमुक्त घुमंतू अर्ध-घुमंतू जाति परिषद के संयुक्त तत्वाधान में ‘महा-बहिष्कार’ आन्दोलन के तहत भीलवाड़ा के आज़ाद चौक में सभा की और वहां से कलेक्टर ऑफिस तक रैली निकाली गई। इसमें देश-प्रदेश के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और समाजजनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. फिर आक्रोश दिखाने के लिए “पुतला दहन” किया गया । राष्ट्रीय पशुपालक संघ के अध्यक्ष लालजी राईका ने कहा कि इस आंदोलन के बाद भी यदि सरकार ने हमारी मांगों पर हमसे कोई वार्ता नहीं करती है तो सभी डीएनटी समाज इस आंदोलन को पूरे राज्य में फैलायेंगे । यदि सरकार वार्ता करने में असफल रहती है तो अगले तीन महीनों में हमारे आंदोलन का पूरे राज्य में विस्तार होगा। रायका ने बताया कि राजस्थान सरकार की सूची में 32 डीएनटी समुदाय शामिल हैं, जबकि वास्तविक संख्या 50 से अधिक है. इनकी अनुमानित जनसंख्या 1 करोड़ 23 लाख हैं, जोकि राज्य की कुल जनसंख्या का 15% है, लेकिन शिक्षा, रोजगार और राजनीतिक प्रतिनिधित्व में इनकी भागीदारी नगण्य है. समाज की आजादी के बाद प्रशासन,राजनीतिक, शिक्षा और व्यवसाय में कोई प्रभावी भागीदारी नहीं मिली है. कई लोगों के पास आज तक आवास नहीं है। घुमंतू, अर्ध-घुमंतू, विमुक्त जाति परिषद के प्रदेशाध्यक्ष रतननाथ कालबेलिया ने कहा कि 1 नवंबर 2025 से सभी डीएनटी समाज हाईवे पर आकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे ताकि पूरी दुनिया को इस अन्यायी सरकार के बारे में पता चले । यदि सरकार अपने अहंकार पर अडिग रही तो डीएनटी समाज “पंचायत और निकाय चुनावों का बॉयकॉट” करेगी । इस बीच डीएनटी समाज “प्रमाणपत्र “ बनाने वाले सभी सरकारी कैंपों का बॉयकॉट करेगी क्योंकि हमारे सभी नामों और उप-नामों को सरकार ने शामिल नहीं किया है । डीएनटी के लिए आयोजित सरकारी कार्यक्रमों का डीएनटी समाज काले झंडे दिखाकर अपना विरोध प्रदर्शन करेगी क्योंकि ये कार्यक्रम केवल दिखावा है और इनसे इन समाजों का कोई विकास नहीं हुआ है । डीएनटी समाज की प्रमुख मांगें: समाज को अलग से 10% आरक्षण दिया जाए, पंचायतों में 10% हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाए, समाज के लोगों को उनकी बस्तियों की जमीन पर पट्टे दिए जाएं, बच्चों के लिए मॉडल स्कूलों की व्यवस्था की जाए, 1000 बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति दी जाए । बाइट - लालजी राईका, अध्यक्ष (लाल साफा) बाइट - रतननाथ कालबेलिया, प्रदेशाध्यक्ष, परिषद
0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Aug 01, 2025 13:02:31
Kurustikur, Chhattisgarh:
एंकर - क्रिश्चियन समाज ने जामगांव में धर्मांतरित व्यक्ति की की मौत के बाद शव को ग्रामीणों के दबाव में कब्र से बाहर निकालने और चर्च में तोड़फोड़ किए जाने के विरोध के आज शहर में विशाल रैली निकालकर प्रदर्शन किया, इस दौरान समाज के लोगों के कलेक्ट्रेट घेराव की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने बैरिकेटिंग में ही रोक लिया और मौके पर समाज ने जिला प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है, क्रिश्चियन समाज ने जामगांव में चर्च में तोड़फोड़ और रीति रिवाजों का हवाला देकर शव को कब्र से जबरन बाहर निकलवाने दबाव बनाने वाले लोगों  पर 15 दिन के भीतर कार्यवाही  अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके अलावा क्रिश्चियन कब्रिस्तान के लिए जगह दिलाने की भी मांग प्रशासन से की है। दरअसल 26 जुलाई को जाम गांव में धर्मांतरित सोमलाल राठौर की मौत के बाद उनके परिजनों ने शव को गांव में अपनी जमीन पर दफन किया था, लेकिन उसके बाद आस पास के कई गांव के ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए रीति रिवाजों का हवाला देकर प्रशासन पर शव बाहर निकालने का दबाव बनाए था और चर्च में भी तोड़फोड़ की गई थी, जिसके बाद मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए शव को बाहर निकालने की मांग कर दी थी और प्रशासन ने शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के बाद शव को चारामा के कब्रिस्तान में दफन किया गया था, अब क्रिश्चियन समाज ने इसे परिजनों के लिए पीड़ादायक बताते हुए न्याय की मांग की है और जामगांव में उत्पात मचाने वाले लोगों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है, क्रिश्चियन समाज ने अपनी 5 सूत्रीय मांग को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है मांगे नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
0
Report
HGHarish Gupta
Aug 01, 2025 13:02:23
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की परीक्षा प्रक्रिया में अनियमितताओं और दिल्ली में प्रदर्शनकारी शिक्षकों पर कथित अत्याचार के विरोध में छतरपुर में शिक्षकों और छात्रों ने प्रदर्शन किया।पन्ना रोड से रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और नारेबाजी की। एक शिक्षण संस्थान के संचालक हरिश्चंद्र प्रजापति ने बताया कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीते रोज शिक्षकों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने बर्बर व्यवहार किया। एसएससी की उच्च स्तरीय भर्ती परीक्षाओं में ठेका कंपनियों द्वारा सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे जा रहे हैं, जैसे डीजे वाले बाबू गाना किस रैपर ने गाया या लंदन ठुमकता गीत की गायिका कौन है। उन्होंने सवाल उठाया कि छात्र पढ़ाई करें या गाने सुनें? प्रदर्शनकारी शिक्षकों को 10-10 घंटे हिरासत में रखा गया, पीटा गया, और बस में घुमाया गया। महिला शिक्षकों को बाथरूम तक नहीं जाने दिया गया और पुरुष कॉन्स्टेबल द्वारा उनकी गिरफ्तारी की गई, जो संवैधानिक नियमों का उल्लंघन है। एसएससी छात्रा ज्योति यादव ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया, उन्हें बिना जानकारी के हिरासत में रखा गया, और सिलेबस से हटकर फालतू प्रश्न पूछे जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री से निष्पक्ष परीक्षा प्रक्रिया और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। बाइट- हरिश्चंद्र प्रजापति -कोचिंग संचालक बाइट- ज्योति यादव, छात्रा
0
Report
AYAmit Yadav
Aug 01, 2025 13:01:27
Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV+HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav इन्फॉर्मर:--Amit_yadav लोकेशन:--बानसूर Mob:--9694131304 Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022 बानसूर नगरपालिका क्षेत्र के माजरा रावत गांव में जलभराव और कीचड़ से परेशान ग्रामीणों ने नगरपालिका कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिछले पांच सालों से नगरपालिका क्षेत्र में कोई भी ठोस विकास कार्य नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बारिश के दिनों में जल निकासी की व्यवस्था न होने से मुख्य मार्गों और गलियों में पानी भर जाता है। इससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बार-बार शिकायतों के बावजूद नगरपालिका प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता राकेश दायमा ने बताया कि नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी ग्रामीणों की पीड़ा का कारण बन रही है। उन्होंने बताया कि सड़कों पर पानी और गलियों में कीचड़ भरा पड़ा है। इससे लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। दायमा ने कहा कि जब तक प्रशासन लिखित में समाधान का आश्वासन नहीं देगा तब तक धरना जारी रहेगा। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द जल निकासी की स्थायी व्यवस्था करने की मांग की है। साथ ही सड़कों की मरम्मत करवाने, साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। बाइट:– राकेश दायमा, सामाजिक कार्यकर्ता....
0
Report
DTDinesh Tiwari
Aug 01, 2025 13:01:10
Jaipur, Rajasthan:
जेडीए के कार्यों के गुणवत्ता का अंदाजा मानसरोवर के इस्कॉन रोड के निर्माण से लगाया जा सकता है कि पॉस क्षेत्र में बनाई गई इस रोड की क्वालिटी अपने आप में बयां कर रही है,,, JDA की अभियंताओं व ठेकेदारों की मिली भगत से बनी रोड 6 महीने भी धरातल पर नहीं टिक पाई,,, इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है,,, लेकिन जिम्मेदार अभियंता पूरे मामले पर लिपापोती करने में लगे हुए हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि तकरीबन 4 माह पहले बनी है रोड पूरी तरह खत्म हो चुकी है,,, धरातल पर गहरे गहरे गड्ढे हो चुके हैं आए दिन आए दिन वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं लेकिन अभियंता इस रोड को लेकर लीपा पोती करने में लगे हुए हैं,, स्थानीय लोगों का कहना है कि मुहाना मंडी से 2 किलोमीटर पहले रोड पूरी तरह खत्म हो चुकी है और इस रोड से लगभग 50 हजार से ज्यादा वाहना रोज निकलते हैं जो कि एशिया की सबसे बड़ी फ्रूट व सब्जी मंडी में क्रय विक्रय के लिए आते हैं,,, लेकिन उसके बावजूद भी जेडीए द्वारा इस रोड की सुध नहीं ली जा रही है इस दौरान भीखरी पड़ी रोड का जायजा लिया सहयोगी दिनेश तिवारी 
0
Report
SSSUNIL SINGH
Aug 01, 2025 13:00:52
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 1/8/2025 इनपुट OPEN PTC- संभल हिंसा मामले के आरोपी जफर अली पर जमानत पर जेल से बाहर आए तो फिल्मी अंदाज में उनका स्वागत किया गया CLOSE PTC- हिंसा के आरोपी का भव्य स्वागत सवालों के घेरे में आ गया है पीटीसी सुनील सिंह
0
Report
RKRishikesh Kumar
Aug 01, 2025 13:00:44
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।मारपीट न्यूज नालंदा लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:हम मार खाएंगे या काम करेंगे? यह सवाल पूछते हुए हरनौत नगर पंचायत के दर्जनों सफाईकर्मी शुक्रवार को हड़ताल पर चले गए। उनका आरोप है कि सुबह जब वे काम के लिए सामग्री लेने ऑफिस पहुंचे तो सुपरवाइजर बंटी कुमार ने सभी को अपना मोबाइल फोन जमा करने का आदेश दिया। जब कर्मियों ने इसका विरोध किया तो सुपरवाइजर और उसके साथियों ने उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी।इस घटना में कई कर्मियों को चोटें आई हैं। नाराज कर्मियों ने तत्काल काम बंद कर नगर पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन किया और हरनौत थाने पहुंचकर आरोपी सुपरवाइजर बंटी कुमार, बबलू यादव, जामुन यादव, छोटू यादव, रोशन कुमार और बाबू ठाकुर के खिलाफ लिखित शिकायत दी है। कर्मियों की हड़ताल से शहर में सफाई व्यवस्था ठप होने का संकट खड़ा हो गया है।सफाईकर्मियों ने बताया कि"यह सुपरवाइजर हमेशा हम लोगों को प्रताड़ित करता है। हम इसकी शिकायत पहले भी अधिकारियों से कर चुके हैं, लेकिन हर बार हमें आश्वासन देकर लौटा दिया जाता था। सभी कर्मियों ने एक स्वर में कहा है कि जब तक आरोपी सुपरवाइजर और प्रबंधक को उनके पद से हटाया नहीं जाता, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे। उन्होंने कहा कि वे शहर को साफ रखने के लिए मेहनत करते हैं, लेकिन बदले में उन्हें सम्मान की जगह मारपीट मिलती है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बाइट।सफाईकर्मी बाइट।सफाईकर्मी ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Report
NKNished Kumar
Aug 01, 2025 13:00:36
Patna, Bihar:
लोकेशन पटना रिपोर्ट निषेद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने महागठबंधन के नेताओं के द्वारा वोटर लिस्ट मामले पर पदयात्रा किए जाने और रैली लिए जाने का एलान करने पर करी प्रतिक्रिया दिया है, उन्होंने कहा कि यह कौन लोग है जो बोलेंगे, जो लोग चोर चोरी के खिलाफ बोलेंगे तो कौन विश्वास करेगा …. उन्होंने कहा कि यह कौन लोग हैं जिन्होंने पूरे राज्य को बदनाम किया था , यह लोग बोलेंगे इन लोगों का कुछ सुनने वाला नहीं है बिहार की जनता, जानता ने मन बना लिया है एनडीए की सरकार को लाना है । बाइट: गिरिराज सिंह ,केंद्रीय मंत्री ,भारत सरकार
0
Report
PPPoonam Purohit
Aug 01, 2025 13:00:31
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी में दुकानदार पर लाठी कुल्हाड़ी से हमला, कट्टे से फायर किए, शटर बंद कर बचाई जान, भोंती की घटना शिवपुरी: जिले के भोंती कस्बे में 29 जुलाई की रात्रि 10 बजे दुकानदार पर 6 लोगों ने मिलकर लाठी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इसके बाद शटर बंद कर दुकानदार ने अपनी जान बचाई. उसके बाद युवकों ने कट्टे से फायर भी किए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जानकारी के अनुसार राजा उर्फ़ ऋषभ गुप्ता पुत्र रामस्वरूप गुप्ता निवासी ग्राम भोंती एचपी पेट्रोल पंप मंडी ग्राउंड के पास मनपुरा रोड पर राजा प्रोविजन के नाम से दुकान संचालित करता है. 29 जुलाई की रात्रि 10 बजे वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. इसी दौरान प्रमोद शर्मा निवासी, कार्तिक शर्मा दीपक शर्मा के साथ अन्य 3 व्यक्ति आए जिनके मुँह पर कपड़ा बंधा हुआ था जिन्होंने लाठी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले के वक्त शटर बंद कर दुकानदार ने अपनी जान बचाई. इसके बाद भी युवकों ने कट्टे से फायर कर दिए. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसकी शिकायत युवक ने एसपी शिवपुरी से की है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है.। बाईट-राजा गुप्ता
0
Report
Aug 01, 2025 12:59:32
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिला एक अतिपिछड़ा जिला माना जाता है। यहां पर केंद्र सरकार, राज्य सरकार व जिला प्रशासन लगातार चीजों को सुधरने में जुटा हुआ है। वहीं, यहां तैनात कर्मी इस अभियान को पलीता लगाने में जुटे हुए हैं। पचपेड़वा विकास खंड के अन्तर्गत आने वाले गांव भगवानपुर खादर में तैनात चिकित्सा अधिकारी लगातार अनुपस्थित रहते हैं। ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें हटाकर यहां पर किसी और को तैनात किया जाए। जिससे हमें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
3
Report
KSKAMARJEET SINGH
Aug 01, 2025 12:50:32
Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल में क्रेटा कार पश्चिमी यमुना नहर में गिर गई, जिसमें फर्नीचर कारोबारी और उनकी पत्नी सवार थे। महिला का शव घटनास्थल से बरामद हो गया, जबकि पति लापता है। गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन जारी है। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है। करनाल के सेक्टर-13 निवासी अमित मिगलानी अपनी पत्नी निशा मिगलानी के साथ घर पर दोनों बच्चों को छोड़कर खाना खाने के बाद कार में घूमने के लिए निकले, लेकिन कैथल रोड पर अचानक उनकी कार का संतुलन बिगड़ा और कार नहर में जा गिरी। वो ओ पश्चिमी यमुना नहर में एस डी आर एफ द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है लगभग 10 किलोमीटर के एरिया में सर्च अभियान चल रहा है और अमित मंगलानी के शव को ढूंढने की कोशिश की जा रही है एस डीआरएफ के एएसआई ने बताया कि हम में रात 10:00 बजे मैसेज गया था और हम रात को मौके पर पहुंच गए थे कार को निकाल लिया गया था उसमें से जो महिला थी उसको भी लेकर मैं खुद ही गया था लेकिन डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उससे मृत्यु घोषित कर दिया था अब सर्च अभियान चलाया जा रहा है बारिश भी बहुत ज्यादा है और पानी भी बहुत गहरा है, लोकल गोताखोर कारण और भी लोग हमारे साथ लगे हुए हैं वो ओ गोताखोर कर्ण ने बताया कि शायद यह कार काछवा पुल से गिरी और करीब एक-डेढ़ किलोमीटर दूर तक बहती हुई आ रही थी, उन्होंने तुरंत नहर में छलांग लगा दी और कार का पीछा किया। रामनगर थाना प्रभारी नरेंद्र ने बताया कि रात कंट्रोल रूम से मैसेज आया था कि एक गाड़ी पश्चिमी यमुना नहर मैं गिर गई है मौके पर पहुंचे थे गाड़ी को निकाल लिया गया था और महिला को भी निकाल लिया था मामले की जांच कर रहे हैं लेकिन फिर हाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी थाना प्रभारी रामनगर नरेंद्र बाइट राजेश कुमार asi एसडीआरएफ बाइट गोताखोर कर्ण वॉकथ्रू कमर जीत सिंह विर्क
4
Report
AMANIL MOHANIA
Aug 01, 2025 12:50:08
Nuh, Haryana:
STORY :- मेवात जिले में बढ़ते बूचड़खानों की संख्या को लेकर पिछले कई दिनों से मेवात के सामाजिक संगठनों, बुद्धिजीवी लोगों और युवाओं के द्वारा सोशल मीडिया पर लगातार मुद्दा उठाया जा रहा है जिसको लेकर आज नूंह की अनाज मंडी में मेवात सरपंच एसोसिएशन द्वारा जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देने के लिए बैठक बुलाई। बैठक में जहां नूंह से विधायक आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका से विधायक मामन खान, पुनहाना से विधायक मोहम्मद इलियास और हथीन से विधायक मोहम्मद इसराईल शामिल हुए। वहीं बैठक में सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, समाजसेवी, बुद्धिजीवी वर्ग के लोग सैंकड़ों युवाओं सहित विभिन्न पार्टियों के नेतागण मौजूद रहे। इस दौरान बैठक में विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मेवात में बढ़ते बूचड़खानों की संख्या चिंता का विषय है। उन्होंने हमेशा इन बूचड़खानों के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद किया है। उन्होंने कहा कि यूपी से इन बूचड़खानों की एनओसी को रद्द कर भगाया जा रहा है। लेकिन हरियाणा सरकार बूचड़खानों को एनओसी देकर मेवात में लगवाने का काम कर रही है। आज मेवात की आबोहवा इन बूचड़खानों की वजह से पूरी तरह दूषित हो रही है। और मेवात में तरह तरह की बीमारियां जन्म ले रही हैं। इससे मेवात में रहने वाले लोगों के लिए आने वाला समय ठीक नहीं है।  उन्होंने कहा कि इन बूचड़खानों के खिलाफ वो हमेशा रहे हैं। आज जो मेवात की आवाम के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया है उसमें वो पूरी तरह मेवात की जनता के साथ है और वो सरकार से मांग करते हैं कि आगे से किसी भी बूचड़खाने को मेवात में लगाने के लिए एनओसी न दी जाए और जो बूचड़खाने मेवात में लगे हुए हैं इन्हें भी मेवात से बाहर भेजा जाए।  वहीं इस दौरान विधायक मामन खान इंजीनियर ने कहा कि उन्होंने मेवात में बढ़ते बूचड़खानों के खिलाफ प्रदेश के मुख्यमंत्री और हरियाणा सरकार में पर्यावरण, वन एवम् वन्य जीव जंतु विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से मिलकर शिकायत भी दी है और मेवात जिले में नए बूचड़खाने न खुले इसके लिए मांग भी की है ।  मामन खान ने कहा कि मेवात में लगभग 32 बूचड़खानों को सरकार ने एनओसी दी है। लेकिन इन बूचड़खानों की वजह से मेवात का हर नागरिक अब परेशान है। उन्होंने कहा कि सरकार से उन्होंने मेवात में यूनिवर्सिटी, ट्रॉमा सेंटर और जहां औद्योगिक केंद्र देने की मांग की है वहीं सरकार मेवात में इन कत्लखानों को देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि मेवात में बूचड़खानों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वो सरकार से मांग करते हैं कि मेवात में खुले हुए बूचड़खानों को कही दूसरी जगह भेजा जाए। मेवात में फैल रही कैंसर, टीबी, सांस दमा और चर्मरोग जैसी बीमारियों से निजात दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि वो इस आंदोलन में मेवात की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं। इस दौरान विधायक मोहम्मद इलियास, विधायक इसराइल खान, सरपंच एसोसिएशन के प्रधान हथौड़ी सरपंच, वरिष्ठ समाजसेवी रशीद एडवोकेट ने भी बूचड़खानों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और मौके पर जिला प्रशासन द्वारा भेजे गए नायब तहसीलदार नरेंद्र भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा। Byte :- आफताब अहमद विधायक नूंह। Byte :- मामन खान इंजीनियर विधायक फिरोजपुर झिरका। Byte :- रफीक हथौड़ी सरपंच एसोसिएशन के प्रधान। Byte  :- आसिफ अली मेवात विकास सभा संगठन के सदस्य। Byte :- मोहम्मद शहीद ग्रामीण।
1
Report
VKVijay1 Kumar
Aug 01, 2025 12:49:49
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा-- नोएडा में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर सुप्रीम कोर्ट से नोएडा अथॉरिटी को जीत के बाद अवैध कब्जे हटाने का काम शुरू आज सुबह से शुरू हुई बुलडोजर कार्रवाई भारी पुलिस बल मौके पर तैनात खसरा संख्या 331 व 332 पर बने 10-12 दुकानों, पक्के निर्माण और 50-70 झुग्गियों को किया जा रहा ध्वस्त 200 मीटर सड़क निर्माण में बाधा बन रहा था अवैध कब्जा अब सेक्टर-46, 47 और 99 होंगे सीधे कनेक्ट जाम से मिलेगा राहत, सेक्टर- 47, 100, 101 के ट्रैफिक सिग्नल पर नहीं लगेगा जाम अब राहगीर सेक्टर 99, सेक्टर 100 और एक्सप्रेस वे सीधे हाजीपुर सेक्टर-104 पर लगने वाले जाम से मिलेगी राहत कोई भी मामला अब अदालत में लंबित नहीं सुप्रीम कोर्ट ने किसानों की याचिका खारिज की अवैध निर्माण हटाने के बाद तुरंत सड़क निर्माण शुरू होगा।
3
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 01, 2025 12:49:34
Thane, Maharashtra:
भिवंडी.. सराईत गुन्हेगारास शिताफीने अटक.... घरफोडी व चोरीचे ९ गुन्हे उघड.... ॲंकर.... नारपोली पोलीस ठाण्यात दाखल अस‌लेल्या गुन्ह्याचा वरिष्ठांच्या मार्गदर्शनाखाली समांतर तपास करत असताना गुन्हे शाखा, घटक-२ वरिष्ठ पोलीस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे, पोलिस उपनिरीक्षक रविंद्र पाटील व यांच्या पथकाने गुन्हयाच्या घटनास्थळावर प्राप्त झालेल्या सीसीटीव्ही फुटेज व तांत्रिक विश्लेषणाच्या आधारे मानपाडा, ठाणे येथील आरोपी आकाश उर्फ चिन्या शशिकांत जाधव(२५ वर्षे) याला ताब्यात घेवुन त्याच्याकडे कसुन चौकशी केली असता त्याने एकुण ०९ घरफोडी चोरीचे गुन्हे केले असल्याची कबूली दिली. सदर आरोपीने ०९ गुन्हयात घरफोडी चोरी करत ५८ ग्रॅम सोन्याचे दागीने व रोख रक्कम असा एकुण ५,९८,०००/- रू किमतीचा मुद्देमाल लंपास केला होता पोलिसांनी तो जप्त केला असून सदर गुन्हयाचा पुढील तपास सुरू आहे.
3
Report
RSRajkumar Singh
Aug 01, 2025 12:49:28
Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली से है जहाँ बिहार ने ग्रामीण इलाकों में विकास की रफ्तार तेज करते हुए करोड़ो की योजना का सौगात दिया है।जिसके तहत सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने वैशाली विधानसभा और महुआ विधानसभा में जन संवाद कार्यक्रम कर लगभग 300 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।इसी कड़ी में वैशाली विधानसभा क्षेत्र के मदरना में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने क्षेत्रवासियों को विकास की बड़ी सौगात दी।जहाँ मंत्री ने कुल 92 करोड़ की योजनाओं की घोषणा की जिनमें मुख्य रूप से ग्रामीण सड़कों और पुलों के निर्माण शामिल हैं।वहीं कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए अशोक चौधरी ने विधानसभा चुनाव में एनडीए के 200 सीट जीतने का दावा किया वहीं बिहार सरकार द्वारा शिक्षा बजट को बढ़ाने के पहल की सराहना करते हुए कहा कि बिहार देश के उन चार पांच राज्यो में शामिल है जिनका शिक्षा बजट सबसे अधिक है।दूसरी ओर तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि तेजस्वी यादव के भाग्य में अभी मुख्यमंत्री बनना नहीं है ऐसे में अगर विपक्ष चुनाव जीतने के लिए मुंगेरी लाल का हसीन सपना देख रही है। बाइट-अशोक चौधरी,मंत्री
4
Report
Advertisement
Back to top