Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
यमुना जलस्तर बढ़ा: दिल्ली के गांव डूबे, किसानों की फसलें बर्बाद
ATAnuj Tomar
Sept 10, 2025 05:46:11
Noida, Uttar Pradesh
Kapil Mishra @KapilMishra_IND यमुना जी का जलस्तर बढ़ने से दिल्ली के कई गांव प्रभावित हुए हैं, बढ़े हुए पानी के चलते किसानों की खड़ी फसलें खराब हुई हैं कैबिनेट सहयोगी @bjpravinder16 के साथ पल्ला, झंगोला जैसे बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा किया और किसानों के समक्ष आ रही मुश्किलों को जाना मुख्यमंत्री @gupta_rekha जी का भरोसा है कि दिल्ली सरकार पूरी तरह संकट की घड़ी में किसानों के साथ खड़ी है
8
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RNRajesh Nilshad
Sept 10, 2025 09:05:38
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर अपडेट महिला थाने के सामने महिला ने लगाई आग.. आग लगाकर थाने के ओर दौड़ी थी महिला.. दोपहर 12 से 12:30 बजे की घटना.. काउंसलिंग के लिए आई थी महिला.. DKS में महिला को इलाज के गए.. वर्षा गोस्वामी बताया जा रहा महिला का नाम.. पति पत्नी के बीच में चल रहा था विवाद.. काउंसलिंग के लिए पहुंची थी थाने..
0
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Sept 10, 2025 09:05:27
Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम- मानेसर में डीटीपी की टीम पर पथराव के मामले में एसीपी के नेतृत्व में होगी जांच पुलिस कमिश्नर ने एसीपी से जांच कराने के दिए आदेश आज मानेसर नगर निगम के ग्रामीणों ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात मानेसर मेयर के पति राकेश हयातपुरिया ने भी पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात इलाके के लोगों के बुलाने पर मौके पर पहुंचे थे राकेश हयातपुरिया मेने किसी भी ग्रामीण को उकसाने का नहीं किया काम- राकेश मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत किया गया मुकदमा दर्ज- राकेश ग्रामीणों ने पुलिस कमिश्नर को सौपा ज्ञापन गौरतलब है कि बीती 8 तारीख को डीटीपी की टीम कांकरोला गांव में अवैध निर्माण को गई थी तोड़ने, जिस पर ग्रामीणों ने कर दी थी पत्थरबाजी इस मामले में पुलिस ने मेयर के पति राकेश हयातपुरिया, दो पार्षद समेत 6 लोगों को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ किया था मुकदमा दर्ज एंकर गुरुग्राम के काकरोला में डीटीपी विभाग की टीम पर हमले मामले में अब पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं इस पूरे मामले की जांच एसीपी के नेतृत्व में की जाएगी... ग्रामीणों की तरफ से पुलिस कमिश्नर को दिए ज्ञापन के बाद यह आदेश जारी किए गए हैं... वीओ 1- मानेसर में डीटीपी की टीम पर हुए पथराव के मामले की जांच अब एसीपी स्तर पर होगी। आज मानेसर नगर निगम के 8 पार्षद, मेयर के पति के साथ ग्रामीणों ने पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात। ग्रामीणों ने इस दौरान पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौपा और निष्पक्ष जांच की मांग की। बाइट- मनोज यादव, ग्रामीण(टी शर्ट) वी.ओ 2- वही इस मामले में आरोपी बनाए गए मेयर के पति राकेश हयातपुरिया भी पुलिस कमिश्नर से मुलाकात करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि वे मौके पर केवल ग्रामीणों के बुलाने पर पहुंचे थे और उन्होंने किसी भी ग्रामीण को उकसाने का काम नहीं किया। राकेश ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ यह मुकदमा राजनीतिक षड्यंत्र के तहत दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में दो पार्षदों को भी आरोपी बनाया गया है जबकि उन्होंने भी किसी को उकसाने का कोई काम नहीं किया था इसलिए इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। बाइट- राकेश हयातपुरिया, मेयर पति, मानेसर(कुर्ते में ) वी.ओ 3- गौरतलब है कि बीती 8 सितंबर को डीटीपी की टीम कांकरोला गांव में अवैध निर्माण तोड़ने गई थी। इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पथराव कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में मानेसर मेयर के पति राकेश हयातपुरिया, दो पार्षद समेत 6 लोगों को नामजद करते हुए अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद सियासत भी अब तेज हो गई थी। हालांकि गुरुग्राम पुलिस ने कल तीन आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अब ऐसे में इस पूरे मामले की जांच एसीपी को सौंप दी गई है।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 10, 2025 09:02:41
Jaipur, Rajasthan:
\Bकांग्रेस राज में हुआ जबरन धर्मांतरण-लव जिहाद,अब कानून लाए है तो ऐसे लोगों को जेल में डालेंगे-सीएम \B\B \B \Bआशीष चौहान,\B \Bजयपुर-\Bराजस्थान विधानसभा ने धर्मांतरण विरोधी विधेयक 2025 पारित हो गया है.विधेयक पास होने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधा.सीएम ने कांग्रेस राज में जबरन धर्मांतरण को लेकर आरोप लगाए और चेतावनी भी दी कि अब ऐसी हरकत हुई तो जेल की सलाखे उनके लिए तैयार है. \Bकांग्रेस राज में हुई तुष्टिकरण की राजनीति-\B इस बिल के पास होने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.सीएम ने कहा कि जबरन धर्मांतरण के खिलाफ सरकार कानून लेकर आई है.कांग्रेस राज में तुष्टिकरण की राजनीति की गई,ये तुष्टिकरण के बिना रह नहीं सकते.कांग्रेस के समय में लव जिहाद खुलेआम हो रहा था.लेकिन हमारे समय में ये सब नहीं चलेगा,समाज के विरोध में एक भी काम नहीं होगा.कांग्रेस राज में प्रदेश में धर्मांतरण वाले गिरोह सक्रिय थे.ये एक बड़ी समस्या बन गई थी.लेकिन कठोर कानून बनाकर हमने स्पष्ट संदेश दे दिया है.ऐसी मानसिकता अब किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी.कुछ लोग आदिवासी भाई,बहनों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे.वो अपनी हरकत से बाज आए,हम किसी भी कीमत पर अब उन्हें बख्शेंगे नहीं.सलाखों के पीछे उनको भेजा जाएगा.हिन्दू धर्म के विरोध में अब एक भी काम नहीं होगा.कांग्रेस ने विधेयक का विरोध करके दिखा दिया कि वो धर्मांतरण की मानसिकता वालों के साथ है. \B \B \Bबाइट-भजनलाल शर्मा,सीएम,राजस्थान (स्पीच में आखिरी के 10 मिनट)\B \B \B \B25 लाख रुपए और उम्रकैद का प्रावधान-\B राजस्थान विधानसभा में राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 पारित हो गया है. अब यह बिल राज्यपाल के पास जाएगा. राज्यपाल की मंजूरी के बाद राष्ट्रपति को भेजा जाएगा. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह बिल कानूनी रूप लेगा. इस विधेयक में सरकार ने जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के खिलाफ सख्त प्रावधान किए हैं. जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने के दोषी पाए जाने वालों को अब उम्रकैद की सजा होगी। साथ ही 25 लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है. धर्म परिवर्तन कराने वाली संस्थाओं की इमारतों पर बुलडोजर चलाए जाने का प्रावधान भी जोड़ा गया है.सीएम का कहना है कि अब जो भी जबरन धर्मांतरण करवाएगा,उसे जेल की सलाखों के पीछे जाना पडेगा. \Bबाइट-भजनलाल शर्मा,सीएम,राजस्थान (स्पीच में आखिरी के 10 मिनट)\B \Bतीसरी बार विधानसभा में पास हुआ बिल-\B धर्मांतरण विरोधी बिल राजस्थान विधानसभा में तीसरी बार पास हुआ है. इससे पहले वर्ष 2006 और वर्ष 2008 में भी धर्मांतरण विरोधी बिल पास हुए थे. ये दोनों बिल पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की सरकार के समय लाए गए थे. राष्ट्रपति की ओर से मंजूरी मिलने के बाद अटॉर्नी जनरल द्वारा आपत्ति लगाए जाने के कारण ये बिल कानून रूप में लागू नहीं हो सके. नोट-इस खबर की फीड टीवीयू से \BJPR_CM_PROG\B स्लग से इंजस्ट हुई है.विधानसभा और सीएम के शाट्स भी लगाए।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 10, 2025 09:02:26
Ranchi, Jharkhand:
राज्यभर की आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाएँ आज रांची के राज भवन के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं को रिटायरमेंट के बाद 5 लख रुपए दिया है बंगाल के तर्ज पर झारखंड में भी ऐसी सुविधा राज्य सरकार से हम इसकी मांग करते हैं और हमें उम्मीद है कि राज्य सरकार हमारी मांग जरूर सुनेंगे। हम लोग का 62 साल के बाद रिटायर्ड कर दिया जाता है, हम जीवन भर सरकार का काम करती है और हमें सरकार हाथ में कटोरा पकड़ कर बाहर निकाल देती है इसके लिए हम सरकार से पेंशन की मांग करते हैं। उनकी मांगा इस प्रकार है _ 1. आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को श्रमिक का दर्जा दिया जाए तथा सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाय। 2. आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को सेवानिवृति का लाभ एक मुश्त पांच लाख रूपये एवं मानदेय का आधा पेंशन लागू किया जाय। जो पश्चिम बंगाल में दिया जा रहा है। 3. 2022 के संकल्प पत्र के तीन नम्बर पर आंगनबाड़ी सेविका के मानदेय में प्रतिवर्ष 500 रूपये एवं सहायिका के भानदेय में 250 रूपये की वृद्धि होती है। प्रतिवर्ष जूलाई में इसमें संशोधन कर सेविका को 1000 रूपये तथा सहायिका को 500 रूपये वृद्धि किया जाय एवं अनुशंसा मुक्त किया जाय। 4. आंगनबाड़ी सेविका से ही पर्यवेक्षिका पद पर नियुक्त किया जाय एवं सहायिका से सेविका के पद पर पदोन्नति दिया जाय। एवं उम्र सीमा हटायी जाय। 10 वर्षों से विभागीय प्रमोशन नहीं हुआ है। 5. आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को ग्रेच्युटी पर अपील संख्या-3153 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुसार कोर्ट के आदेश के कार्यान्वयन के लिए तत्काल पालन किया जाय। 6. पोषण ट्रेकर अपलोड करने के लिए आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका को सरकार द्वारा FRS का आदेश मिला है। लाभुकों का आधार से फोटो नहीं मिल रहा है याआधार से लिंक मोबाईल नहीं होने के कारण FRS नहीं हो पा रहा है। इसके लिए पंचायत स्तर पर कैम्प लगाकर आधार से मोबाईल को सुधार कराकर पोषण ट्रेकर पर अपलोड करायी जाय। जब तक सुधार नहीं होता है FRS का कार्य बंद किया जाय। 7. सेविका को BLO कार्य से मुक्त किया जाय। (निदेशक के द्वारा दिनांक 07.04.2025 पत्रांक 834 सभी जिला में उपायुक्त महोदय को पत्र लिखकर BLO का कार्य मुक्त कराया जाय। क्योंकि ICDS का कार्य प्रभावित हो रहा है।) उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगा तो पूरा नहीं कर दिया जाएगा तब तक वह निश्चित का निर्धारण पर रहेंगे। बाइट: आंगनबाड़ी सेविकाएं.
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 10, 2025 09:02:16
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। शहर के छावनी बाहर सज्जन कालोनी में मंगलवार शाम को करंट की चपेट में आकर अकाल मौत का ग्रास बने 14 वर्षीय लवेश पुत्र गजानंद सांखला मामले में मंगलवार शाम से एकेएच मोरचरी में चल रहा धरना-प्रदर्शन बुधवार सुबह उपखंड अधिकारी के आश्वासन के पश्चात समाप्त हो गया। इस दौरान धरना-प्रदर्शन पर बैठे माली समाज के लोगों ने प्रशासन का आभार जताते हुए मृतक बालक के शव का पोस्टमार्टम करवाया। उधर सिटी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद लाश अंतिम संस्कार हेतु परिजनों के सुपुर्द की। बुधवार दोपहर बाद माली समाज की और से मृतक बालक का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया। इस दौरान बडी संखया में समाज के लोगों के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। करंट लगने के कारण लवेश सांखला की हुई मौत के बाद माली समाज ब्यावर के चारों धड़ों की और से एकेएच मोरचरी में मृतक के परिजनों को मुआवजे, एक परिजनों को सरकारी नौकरी देने तथा मामले में दोषी विद्युत विभाग के कर्मचारियों को निलंबित करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया। इस दौरान बडी संखया में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। धरना प्रदर्शन के दौरान मंगलवार देर रात को डिप्टी राजेश कसाना मौके पर पहुंचे तथा समाज पदाधिकारियों से बातचीत की लेकिन समाज के लोग अपनी मांगों पर अडे रहे। बुधवार सुबह समाज का एक प्रतिनिधि मंडल उपखंड अधिकारी दिव्याशंसिंह के कार्यालय पहुंचकर वार्तालाप की। वार्तालाप के दौरान एसडीएम सिंह ने मृतक के परिजनों को मुखयमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपए की सहायता का प्रस्ताव भेजने तथा 5 लाख रुपए विद्युत विभाग से दिलाने तथा मृतक के एक परिजनों को संविदा के आधार पर विद्युत विभाग में रोजगार दिलाने के आश्वासन के साथ-साथ मामले में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाहीं अमल में लाने का आश्वासन दिया। जिस पर समाज पदाधिकारियों ने सहमति प्रदान की।  BITE_ राजेश कसाना डिप्टी
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 10, 2025 09:01:55
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर सचेंडी थाना क्षेत्र में चोर समझ तीन युवकों की पिटाई ,वीडियो वायरल - सचेंडी कस्बे में बाजार करने आए थे युवक, शराब के नशे में मिले कानपुर। सचेंडी थाना क्षेत्र के कस्बे में तीन युवकों को पब्लिक ने चोर समझ कर पीट दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर ल वायरल हो रहा । सूचना पर पहुंची पुलिस नशे में धुत युवकों को थाने ले आई। पूछताछ के बाद में छोड़ दिया गया। V/O-सचेंडी कस्बा में बाजार करने आए भीमसेन निवासी दीपक, रिंकू सिंह और बांदा निवासी गिरधारी तीनों लोगों ने मिलकर शराब पी। नशे में खाली पड़े मकान में पेशाब करने लगे पब्लिक ने चोर समझ तीनों को पीटने लगी। घटना देख बाजार में भीड़ लग गई किसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस ने नशे में धुत तीनों युवकों को थाने ले आई। पकड़े गए युवकों ने पुलिस को बताया कि सचेंडी कस्बा बाजार में सामान खरीदने आए थे जहाँ पर सभी ने शराब पी ली इसके बाद नशे में हो गए।
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Sept 10, 2025 09:01:44
Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट में गणेश उत्सव के भंडारे में 5 अगस्त को हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल टॉपलीड-चित्रकूट के शंकर बाजार कर्वी के सराफा बाजार में गणपति उत्सव भंडारे के दौरान हुई मारपीट मामले में कार्रवाई की मांग कर पीड़ित पहुंचा एसपी कार्यालय मामला चित्रकूट जनपद के कर्वी कोतवाली अंतर्गत सराफा बाजार का बीते 5 सितंबर की रात्रि 10:00 बजे का है जहां गणपति भंडारे के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद में बीच बचाव करने पर दबंगों ने व्यक्ति के साथ मारपीट की थी जिस पर कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित एसपी कार्यालय पहुंचा है पीड़ित भुवनेश्वर गुप्ता पुत्र विजय नारायण गुप्ता निवासी बलदाऊगंज कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट ने बताया कि बीती 5 सितंबर को सराफा बाजार में रखें गणपति पंडाल में भंडारे का आयोजन किया गया था जिसमें वह प्रसाद पाने के लिए गए थे तभी वहीं पर प्रसाद वितरण को लेकर रुपेश सोनी के परिजन और शंभू सोनी के परिजनों के बीच विवाद हो गया जिसमें उन्होंने बीच बचाव किया तो रुपेश सोनी हरि सोनी रामू सोनी सहित आठ लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई थी और उनके गले से सोने की चेन छीन ली गई थी जिसकी तहरीर उन्होंने कोतवाली कर्वी में दी थी पर पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे पीड़ित है, पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ई जबकि इस घटना के मार पीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है किंतु पुलिस ने अपनी तरफ से जारी एक प्रेसनोट में घटना को झूठी बताया और किसी भी तरह की मारपीट की घटना से इंकार किया है। बाइट- भुनेस्वर गुप्ता पीड़ित
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 10, 2025 09:01:29
Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ बेजुबान कुत्ते के साथ क्रूरता का वीडियो वायरल बाइक से बांधकर कुत्ते को खींचकर ले गए दो युवक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरस कुत्ते को खींचने वालों पर कार्रवाई की मांग जीव दया फाउंडेशन ने थाने में की शिकायत दर्ज थाना सासनी गेट क्षेत्र के जयगंज मोहल्ले की घटना
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Sept 10, 2025 09:01:19
Lucknow, Uttar Pradesh:
रायबरेली पोस्टर मामले पर हिंदू धर्म गुरु महामंडलेश्वर कृष्णानंद जी महाराज की बाइट।
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Sept 10, 2025 09:01:03
Delhi, Delhi:
कमलजीत सहरावत सांसद ने द्वारका विधानसभा के क्षेत्रवासियों को बडी सौगात दी द्वारका विधानसभा की विभिन्न कॉलोनियों में गैस पाइप लाइन डाली जाएगी लोकेशन.... सागरपुर एंकर.... द्वारका विधानसभा मेकमलजीत सहरावत सांसद ने द्वारका विधानसभा के क्षेत्रवासियों को IGL गैस पाइप लाइन का उद्घाटन करके बडी सौगात दी है द्वारका विधानसभा मे बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा लोकसभा चुनाव के दौरान चुनावी वादा किया था जीतकर आएंगे क्षेत्रवासियों के लिए गैस पाइप लाइन डाल कर देंगे आज वादा पुरा कर दिया है लगभग 12 करोड़ 25 लाख की लागत से और 50000 मीटर लंबी लाइन I.G.L. घरेलू गैस पाइपलाइन के कार्य का शुभारम्भ किया है द्वारका विधानसभा मे आने समय मे गैस सिलेंडर से जनता को मुक्ति मिल जाएगी प्रद्युम्न राजपूत विधायक भी मौजूद रहे बाइट... कमलजीत सहरावत बीजेपी सांसद
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Sept 10, 2025 09:00:12
Noida, Uttar Pradesh:
Bhupendea Vishnoi Jodhpur Stringer जोधपुर सांसद साहब की गाड़ी और एयरपोर्ट सांसद साहब को लेने के लिए पहुंची यह गाड़ी लेकिन गाड़ी नहीं हुई फिर स्टार्ट धक्का मारते दिखे कार्यकर्ता तीन बार धक्का मार कर दी स्टार्ट लेकिन फिर भी हो गई बंद
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 10, 2025 08:50:54
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli रायबरेली: सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के पहले शहर में लगवाए गए बैनर बैनर में तेजस्वी, राहुल गांधी व अखिलेश यादव को भगवान का दिया गया दर्जा बैनर में लिखा "इण्डिया की अंतिम आश, कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु , महेश फ़ोटो में तेजस्वी यादव को ब्रम्हा जी . का दिया गया दर्जा राहुल गांधी को विष्णु जी का दिया गया दर्जा वहीं अखिलेश यादव को महेश जी का बताया गया अवतार सपा नेता राहुल निर्मल बागी के द्वारा लगवाई गई होल्डिंग सपा के लोहिया वाहिनी में प्रदेश सचिव के पद पर है राहुल निर्मल बागी शहर में लगाई है होल्डिंग बनी चर्चा का विषय होल्डिंग के माध्यम से रायबरेली की राजनीति गरमाई आज ही राहुल गांधी का रायबरेली का है दो दिवसीय दौरा
3
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 10, 2025 08:50:39
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर नेपाल में बिगड़े हालात से जुड़ा मामला, नेपाल भ्रमण पर गए उदयपुर के 31 पर्यटक फंसे होटल में, भाजपा नेता अनिल सिंघल सहित 31 पर्यटक कुछ दिन पहले गए थे नेपाल, नेपाल के एक होटल में फंसे हुए हैं सभी पर्यटक, उपद्रव होने के कारण नहीं निकल पा रहे होटल से बाहर, हालांकि सभी ने अपने आप को बताया है पूर्ण रूप से सुरक्षित, बोले पर्यटकों को किसी तरह से नहीं हो रही है परेशानी, बाईट- अनिल सिंघल, भाजपा नेता
0
comment0
Report
Sept 10, 2025 08:50:37
Devchara, Uttar Pradesh:
थाना आंवला में बदांयू निवासी एक महिला द्वारा सूचना दी गयी कि इंस्टाग्राम पर शानू पुत्र अतीक अहमद नि० मनौना थाना आंवला, बरेली से मेरी दोस्ती हुई थी, जिसने मुझे बताया कि मेरा नाम शनि है और मैं तुम्हारी ही बिरादरी का हूॅ। वह मनौना धाम घूमने आयी थी, शानू मनौना धाम में मुझसे मिलने वैगनआर कार जिसको आरिफ पुत्र शब्बीर नि० मनौना चला रहा था, से आया और मुझे कार में बैठाकर बिसौली रोड पर ले गया और मेरे साथ दुष्कर्म किया। सूचना पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। अंशिका वर्मा एस०पी० साउथ, सीओ आंवला एवं प्रभारी
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 10, 2025 08:50:29
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़ एंकर इंट्रो_ झालावाड़ कोतवाली तथा झालरापाटन थाना पुलिस ने दो भिन्न-भिन्न कार्यवाहियों में मादक पदार्थ चरस तथा गांजा सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई के लिए स्पाई कैमरे का उपयोग किया, जिसके तहत नशे की पुड़िया बेचने वाले छोटे विक्रेताओं को हिडन कैमरे में कैद किया और वीडियो साक्ष्य जुटाकर आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों पर पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट की धारा 30 लगाई गई है, जिसके अंतर्गत आरोपियों पर वाणिज्यिक मात्रा में मादक पदार्थ की बिक्री करने के आरोप तय किए गए हैं। एनडीपीएस एक्ट की धारा 30 के तहत झालावाड़ जिले में यह पांचवीं बड़ी कार्यवाही है। मामले की जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नशे के सौदागरों के खिलाफ जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है और नशा माफियाओं पर लगातार नकेल कसी जा रही है। लेकिन गली मोहल्ले में नशे की पुड़िया बेचने वाले आरोपी पुलिस के हाथ से बच निकलते हैं। ऐसे में झालावाड़ पुलिस द्वारा स्पाई कैमरा अभियान चलाया गया। जिसके तहत झालावाड़ कोतवाली तथा झालरापाटन थाना क्षेत्र में नशे की पुड़िया बेचने वाले आरोपियों के वीडियो एविडेंस एकत्रित किए गए। इसके बाद मादक पदार्थ के इन छोटे विक्रेताओं को गिरफ्तार किया गया। झालावाड़ कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में 32.64 ग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस सहित कुल तीन आरोपी शाहरुख उर्फ सन्नाटा, सिराज और राजेश उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया गया है। वहीं दूसरी कार्रवाई में झालरापाटन थाना पुलिस द्वारा 42 ग्राम गांजा सहित आरोपी रज्जाक, संजय और नाहीद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी 6 आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 30 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसके अंतर्गत वाणिज्यिक मात्रा में मादक पदार्थों से संबंधित आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित होने के आरोप लगाए गए हैं। एसपी अमित कुमार ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट की धारा 30 के तहत झालावाड़ जिले में यह पांचवीं बड़ी कार्रवाई है। जिसके तहत छोटे नशे विक्रेता भी अब जेल की सलाखों के पीछे से आसानी से बाहर नहीं आ पाएंगे। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुढ़ानिया के नेतृत्व में झालावाड़ पुलिस द्वारा नशा माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से मादक पदार्थ तस्करों में हड़कंप मचा है। बाइट_ अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक, झालावाड़ Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top