Back
दिल्ली में यमुना जलस्तर में गिरावट, राहत की उम्मीद!
DKDAVESH KUMAR
Sept 05, 2025 03:46:55
Delhi, Delhi
दिल्ली वालों के लिए आंशिक राहत की खबर घटा यमुना का जलस्तर।
यमुना का जलस्तर सुबह 8 बजे 207.31 मीटर दर्ज किया गया।
10
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NKNished Kumar
FollowSept 05, 2025 07:02:29Patna, Bihar:
रिपोर्ट निषेद
लोकेशन पटना
बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने केरल कांग्रेस के द्वारा किए गए ट्वीट पर हमला बोला और कहा कल नरेंद्र मोदी की सरकार ने बीड़ी पर टैक्स घटा दिया , उसके बाद केरल कांग्रेस ने ट्वीट कर दिया की बी फॉर बिरि बी फॉर बिहार …. दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह कांग्रेस का चरित्र है , बिहार की पूरी जनता कांग्रेस से पूछ रही है कि आखिर क्या हो रहा है , यह कांग्रेस का हमेशा चरित्र है कि बिहार की जनता को वह नीचा दिखाती है , इसका कांग्रेस का जवाब देना पड़ेगा …उन्होंने कहा कि जब से यह मामला आया है तब से बिहार की एक जनता यह सवाल कांग्रेस से पूछ रही है।
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आरजेडी पर बड़ा आरोप लगाया, कहा राष्ट्रीय जनता दल पर कल के बंद में साजिश रचने का आरोप लगा दिया, मुझे जानकारी मिली है कि पटना से 8 गाड़ियों से विभिन्न स्थानों पर लोगों को भेजा गया और वीडियो बनाया गया ।
बदनाम करने वाला फुटेज बनाने का काम किया गया , लोगो को भेज कर इस तरह का वीडियो बनाया गया ….लोगो को भेज कर वीडियो बनवाया गया , बीजेपी ने भी पोस्ट किया था की एम्बुलेंस को नहीं रोका गया ,
एक जगह एम्बुलेंस रोका जा रहा था वीडियो में वहाँ केवल दो ही आदमी थे , उनसे बुलवाया गया।
बाइट: दिलीप जायसवाल , प्रदेश अध्यक्ष , बिहार भाजपा
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowSept 05, 2025 07:01:11Ujjain, Madhya Pradesh:
घाट पर श्रद्धालुओं के स्नान पर फिलहाल प्रतिबंध लगा हुआ है।
सुरक्षा की दृष्टि से एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवान घाट पर तैनात है ।
शिप्रा बैराज के कल तीन गेट खोले गए थे जिसकी वजह से उज्जैन में जलस्तर खतरे के निशान पर था।
आप धीरे-धीरे शिप्रा का जलस्तर नीचे आता हुआ नजर आ रहा है।
छोटे मंदिर फिलहाल डूब में है और बड़े मंदिर धीरे-धीरे अब बाहर दिखने लगे हैं।
नगर निगम की फायर ब्रिगेड के साथ ही घट पर बने मंदिर के पुजारी सफाई कार्य में लगे हुए हैं।
कल नदी के आसपास बने मंदिरों और आश्रमों में फंसे लोगों को पुलिस के साथ एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला था।
हाई अलर्ट जारी है लेकिन आज सुबह से ही बारिश नहीं दिखाई दी।
wt - शिप्रा नदी से बातचीत sderf के साथ
0
Report
ASARUN SINGH
FollowSept 05, 2025 07:00:48Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
सब डिजिटल युग देखिए एक आदमी एक ही डेट ऑफ बर्थ और नौकरी छै जगह इसे कहते हैं 21वी सदी
हवा से तेज आदमी 6 जिलों में नौकरी कर रहा नाम एक चेहरे अलग-अलग
एक ही आदमी की 6 जनपदों से निकल रही वेतन यानी कि करोड़ों का खेल 9 वर्ष में सरकारी विभाग के करोड़ों डकारें कोई जांच नहीं
जून 2016 में हुए थे नियुक्त 9 साल से एक ही जनपद में टिके हैं एक्स-रे टेक्नीशियन अर्पित सिंह
6 जगह नियुक्त अर्पित सिंह ने चार जनपदों में तैनात अर्पित सिंह का पता सी -122 प्रताप नगर शाहगंज आगरा
वही दो जनपदों में बांदा में तैनात अर्पित सिंह का पता नगला खुमानी मैनपुरी तो वहीं बांदा में तैनात अर्पित सिंह का पता नरैनी बांदा दिखाया गया
अर्पित सिंह की नियुक्ति के दौरान क्रमांक 80 और रजिस्ट्रेशन क्रमांक 509 000 41299 सभी का एक ही क्रमांक
अर्पित सिंह एक महीने में 69595 वेतन ले रहा था
1 साल में एक जनपद से अर्पित सिंह ने 835140 लख सैलेरी उठाइए
9 साल में इन्होंने सरकार को 75 लाख 16260 का चूना लगाया
अगर हम सभी 6 जनपदों के अर्पित सिंह का वेतन जोड़ें तो चार करोड़ 50 लाख 97560 यानी की एक पूरे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की की कीमत सरकार के खाते से सिर्फ प्रदेश भर में पहले 6 अर्पित सिंह ने खा ली
आखिर 9 साल तक किसी भी अधिकारी ने इस तरीके के मामलों की जांच क्यों नहीं की बड़ा सवाल
फर्रुखाबाद में 9 सालों से अर्पित सिंह कर रहे नौकरी एक्स-रे टेक्नीशियन की पद पर
लेकिन एक और अर्पित सिंह हाथरस ,बांदा, बदायूं ,रामपुर, और फर्रुखाबाद ,बलरामपुर में भी कर रहे नौकरी
फर्रुखाबाद के स्वास्थ्य विभाग से एक ऐसी ख़बर सामने आई जिसने न सिर्फ़ व्यवस्था की असली तस्वीर दिखा दी, बल्कि पूरे प्रदेश को सोचने पर मजबूर कर दिया।
अर्पित सिंह, जिनका नाम पिछले 9 सालों से एक-रे टेक्नीशियन के पद पर दर्ज था, हर महीने लाखों रुपए का वेतन और सरकारी सुविधाएँ उठाते रहे। लेकिन मानव संपदा पोर्टल पर जब उनका पंजीकरण हुआ, तो राज़ खुला—अर्पित सिंह इंसान ही नहीं हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पूरे मामले पर तीन उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी की बनाई टीम जांच के बाद होगी कार्रवाई
सरकार की नीतियाँ, विभागीय सख़्ती, और निगरानी तंत्र सब पर यह सवाल खड़ा हो गया कि आखिर कैसे इतने लंबे समय तक कोई “अस्तित्वहीन” शख़्स सरकारी वेतन का लाभ उठाता रहा?
मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, लेकिन यह कार्रवाई सिर्फ़ नियम-क़ानून के दस्तावेज़ों तक सीमित रहेगी या फिर व्यवस्था की जड़ों तक पहुँचेगी—यही बड़ा सवाल है।
वहीं दूसरी ओर, एक ऐसा नाम—जो असल में मौजूद ही नहीं—सिस्टम की खामियों का फायदा उठाकर करोड़ों डकार गया।
आख़िर जिम्मेदार कौन है? वे अधिकारी जिन्होंने दस्तावेज़ों पर सिर्फ़ एक "ठप्पा" लगाने को ही अपना काम समझा? या वो भ्रष्ट मानसिकता, जिसके चलते ऐसे छेद हमेशा बच निकलते हैं?
यह कहानी सिर्फ़ अर्पित सिंह की नहीं है। यह उस व्यवस्था की कहानी है जिसने एक "नामहीन इंसान" को 9 सालों तक ज़िंदा रखा, और असली कर्मचारियों को चुपचाप झुककर काम करने पर मजबूर किया।
बाइट-- डॉ अमरेंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी फर्रुखाबाद
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowSept 05, 2025 07:00:19Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर के
सैपऊ उपखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बारिश से टपकने लगा सैंपऊ अस्पताल की छत, मरीज और डॉक्टर परेशान
सैंपऊ के सरकारी अस्पताल की हालत खराब कर दी है। अस्पताल की छतों से सीलन आने के कारण पानी टपक रहा है, जिससे मरीजों और डॉक्टरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।छतों से लगातार पानी गिरने के कारण दीवारों और छतों का सीमेंट भी उखड़ने लगा है, जिससे अस्पताल स्टाफ में डर का माहौल है। वे इसी डर के साए में अपनी सेवाएं देने को मजबूर हैं।अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मुकेश राम मीणा ने बताया कि बरसात के मौसम में मरीजों की संख्या बढ़ गई है, लेकिन अस्पताल की इमारत से पानी का रिसाव होने से चिकित्सा कर्मचारियों को काम करने में परेशानी हो रही है।डॉ. मीणा ने कहा कि इस समस्या के बारे में उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है
बाइट 1 डॉ. मुकेश राम मीणा चिकित्सा प्रभारी
0
Report
MSManish Sharma
FollowSept 05, 2025 07:00:12Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर...अलीगढ़ आज पूरे शहर में ईद मिलादुन्नबी का पर्व पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। पैगंबर मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश पर मुस्लिम समाज ने जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला।
वीओ....जुलूस शहर की ऐतिहासिक शाह जमाल मस्जिद से निकला, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। हाथों में धार्मिक झंडे लिए लोग नारे लगाते और पैगंबर मोहम्मद साहब को याद करते आगे बढ़ते नजर आए। पूरे मार्ग पर मस्जिदों और मोहल्लों को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया। धार्मिक धुनों और नात-ए-पाक की गूंज से माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया। सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा। जगह-जगह पुलिस और पीएसी बल तैनात किए गए। पुलिस की कड़ी निगरानी में यह जुलूस शांति और सौहार्द के साथ सम्पन्न हुआ। जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल लोग ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पैगंबर मोहम्मद साहब की शिक्षाओं को याद करते हुए अमन और भाईचारे का संदेश देते नजर आए।
बाईट..
0
Report
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की सुबह दूर-दराज से आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना और मौजूद संबंधी अधिकारियों को जल्द से जल्द न्याय संगत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर में चल रहे ब्रह्मलीन महंत दिञविजय नाथ व ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि के अवसर पर हो रहे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत होने गोरखपुर पहुंचे है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को गीडा क्षेत्र में सैकड़ो करोड रुपए की सौगात दी।
1
Report
DIDamodar Inaniya
FollowSept 05, 2025 06:50:49Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना,
बस और कार मे हुई भीषण टक्कर,
हादसे मे चार जनो की हुई मौत की आ रही है सूचना ,
मोलासर के निकट हुआ सडक हादसा,
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर,
मौके पर लोगो की हुई भारी भीड,
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowSept 05, 2025 06:50:42Ganderbal, :
Ganderbal:On the occasion of Eid Milad-un-Nabi (SAW), Salaam TV reporter Waqar Manzoor spoke with Mufti Amir Sohail, who highlighted the importance and message of this auspicious day. He emphasized the need to follow the teachings of Prophet Muhammad (SAW) in daily life, stressing peace, compassion, and brotherhood.
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowSept 05, 2025 06:50:37Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन-- चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
ईद मिलादुन्नबी पर मुस्लिम बंधुओं ने जुलूस ए मोहम्मदी को निकाला धूमधाम से
चूरू। ईद मिलादुन्नबी पर जिला मुख्यालय पर करीब एक किमी से लंबा जुलूस-ए-मोहम्मदी को पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ एव कांग्रेस नेता रफीक मंडलिया ने रवाना किया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे का संदेश देता है। इस पर्व को सर्व समाज एक साथ मिलकर मनाते है। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण, भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, चंद्राराम गुरी सहित भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिला मुख्यालय पर आयोजित विशाल जुलूस मे विभिन्न सामाजिक संगठन शामिल हुए। जुलूस को लेकर नई सड़क से पुरानी सड़क तक स्वागत द्वार बनाकर रंग-बिरंगी रोशनी और झंडों से मोहल्लों को सजाया गया। नायब शहर इमाम अबरार अहमद ने बताया कि सुबह 10 बजे तेलियान मोहल्ला के मरकजी मदरसा से जुलूस रवाना किया गया । जुलूस कमेटी के सैयद अबरार हुसैन कादरी ने बताया कि जुलूस का नेतृत्व शहर इमाम सैयद मोहम्मद अनवार नदीमुल कादरी ने किया। जुलूस नई सड़क, स्टेशन रोड, धर्म स्तूप, पुरानी सड़क होते हुए मदरसा में समापन किया गया।
बाइट _राजेंद्र राठौड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष।
बाइट _अबरार अहमद , शहर इमाम।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowSept 05, 2025 06:50:29Karauli, Rajasthan:
बारिश से जमीन में धंसा कुंआ, पाटोरपोश घर भी हुआ जमींदोज,
सपोटरा । ग्राम पंचायत खेड़ला के गांव डांडा में भारी बारिश से एक कुआं जमीन में धंस गया वही कुए के पास बना हुआ पाटोरपोश घर के जमींदोज होने की घटना सामने आई है जिसके कारण पीड़ित परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
सपोटरा इलाके क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से डांडा गांव में रामखिलाड़ी, मुरारी लाल शिवचरण, रामराज बैरवा का कुआं अचानक से जमीन में धंस गया और कुएं के पास ही बना हुआ पाटोरपोश घर भी भरभरा कर गिरने से जमींदोज हो गया । हादसे के दौरान मौके पर कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था जिसके कारण कोई जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा होने से टल गया।
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowSept 05, 2025 06:50:22Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट नागेन्द्र मणि त्रिपाठी
Date: 5-09-2025
लोकेशन: गोरखपुर
स्लग: इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी ने जुलूस-ए-मोहम्मदी का किया इस्तेकबाल
एंकर: गोरखपुर में आज ईद-ए-मिलादुन्नबी पूरे श्रद्धा और एहतेराम के साथ मनाई गई। इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के यौमे पैदाइश के मौके पर मस्जिदों को रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया और बाद नमाज-ए-फज्र से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया।
- इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह, कोषाध्यक्ष शकील अहमद और कन्वीनर हाजी कलीम फरजंद ने जुलूस का इस्तकबाल किया और इंसानियत व भाईचारे का पैगाम देने वाले हजरत मोहम्मद मुस्तफा की पैदाइश की मुबारकबाद दी। बहरामपुर, गाजिया मस्जिद इलाहीबाग, बुलाकीपुर, बड़े काजीपुर, मदरसा हुसैनिया, गाजी रौजा, घासी कटरा यतीम खाना, जाफरा बाजार, निजामपुर, तुर्कमानपुर और पीपरापुर समेत विभिन्न मोहल्लों से निकले जुलूस का स्वागत किया गया।
बारह रबीउल अव्वल यानी बरावफात के दिन हजरत मोहम्मद मुस्तफा की पैदाइश और वफात हुई थी। इसी मौके पर शहर में जगह-जगह ईद मिलादुन्नबी के प्रोग्राम आयोजित किए गए, जिनमें उनकी पैगंबरी, इंसाफ और भाईचारे का संदेश सुनाया गया।
- त्योहार के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने पहले से ही तैयारियां की थीं। नतीजा यह रहा कि लोग अमन-चैन और भाईचारे के साथ त्योहार मनाते नज़र आए।
0
Report
NKNished Kumar
FollowSept 05, 2025 06:49:27Patna, Bihar:
ब्रेकिंग पटना
रिपोर्ट निषेद
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का केरल कांग्रेस के ट्वीट पर बड़ा बयान
कांग्रेस के देश भर के नेता और RJD के बिहार के नेता को बिहारियों के अपमान में मज़ा आता है
ऐसे लोगों को जो बिहार के स्वाभिमान पर और बिहार के लोगों को ठेस पहुँचाने का काम करते है बिहार की जानता सबक़ सिखाएगी
बार बार बिहार को अपमानित करने का परिणाम उनको भुगतना पड़ेगा
बाइट : नित्यानंद राय , केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
3
Report
MKMohammad Khan
FollowSept 05, 2025 06:49:23Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन रायला
स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया
मोबाइल नंबर 7976014148
रायला
ज़ी न्यूज़ पर खबर चलने के बाद विभाग ने ली सूद खबर का असर
जलदाय विभाग ने कुआ सफाई का काम प्रारंभ किया।
रायला। कस्बे के धर्म तालाब में कही सालों के बाद बरसात का पानी आया, यही वजह है को बरसों बाद जलदाय विभाग का कुआं भी रिचार्ज हो गया और उसमें पानी आने से कुएं में पड़ी गंदगी से पानी दूषित हो रहा है।
इस जलदाय विभाग के कुएं से गांव के पानी की सप्लाई की जाती है, लेकिन गंदी से अटे पड़ी इस कुएं को जलदाय विभाग अनदेखी करते हुए साफ नहीं करवा रहा है, जिससे ग्रामवासी दूषित पानी पीने को विवश है। दूषित पानी पीने की वजह से कभी भी गंभीर बीमारियां हो सकती है। इधर धर्म तालाब के अंदर दुकानदार व ग्राम वासियों द्वारा कचरा डाला जाता है जिससे तालाब का पानी भी दूषित हो रहा है। इस और प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया तो रायला गांव में गंभीर बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। रायला ग्राम पंचायत द्वारा स्वच्छता अभियान की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है। पीएम के महत्वकांशी अभियान के लिए पंचायत द्वारा की कदम नहीं उठाया जा रहा, जिसके कारण धर्म तालाब दुकानदारों का कचरा पात्र बना हुआ है, जबकि कस्बे में पंचायत को कचरा पत्र की व्यवस्था कराई जानी थी। तालाब के सौंदर्यकरण के साथ ही तालाब और विभागीय कुएं में फैली गंदगी को साफ करवाने की ग्रामीणों ने मांग की है, ताकि जल जनित बीमारियों से बचा जा सके।
3
Report
SKSunny Kumar
FollowSept 05, 2025 06:49:16Patna, Bihar:
PATNA
अनंत सिंह ने पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह से की बात।
पूर्व विधायक का अनंत सिंह वीडियो कॉल के जरिए पूर्व सांसद और बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह से बात करते हुए नजर आए.... सोशल मीडिया पर अनंत सिंह और बृजभूषण शरण सिंह की बातचीत काफी वायरल हो रही है....
visual...
3
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowSept 05, 2025 06:49:08Patna, Bihar:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना जिले को 1159 करोड़ 84 लाख की सौगात देंगे इसके तहत मुख्यमंत्री कुल 17 योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ और लोकार्पण किया सबसे खुशी की बात यह है कि बिहार में ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला के तर्ज पर पुनपुन में केवल ब्रिज लक्ष्मण झूला को मुख्यमंत्री ने उद्घाटन करके जनता को समर्पित कर दिया जिससे कि लोगों को आने जाने में काफी सुविधा होगी पितृपक्ष में श्रद्धालु पिंडदान करने के लिए पुनपुन आते हैं और उन्हें काफी कठिनाई होती है अब इस पुल के बन जाने से श्रद्धालुओं को भी काफी सुविधा होगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उद्घाटन
किया इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मंत्री विजय चौधरी और कई अधिकारी उपस्थित थे मुख्यमंत्री उद्घाटन आने से पहले और उद्घाटन के बाद पल पर खुद भ्रमण किये जिसका जायजा लिया जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने
4
Report