Back
महिलाओं का जल निकासी के लिए बजाज शोरूम के पास जोरदार प्रदर्शन!
RSRajendra sharma
FollowJul 23, 2025 10:34:31
Kota, Rajasthan
चेचट कस्बे में महिलाओं का आक्रोश फूटा: बजाज शोरूम के पास किया रोड जाम,खेतों का पानी घरों में भरने से नाराज महिलाएं उतरीं सड़क पर
रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले की चेचट कस्बे के बजाज शोरूम के पास बुधवार को ग्रामीण महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा। क्षेत्र में लगातार जल निकासी की समस्या से जूझ रही महिलाओं ने 20 मिनट तक रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने बताया कि उनके मोहल्ले में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे खेतों का पानी सीधे घरों में घुस रहा है। इससे घरों में कीचड़ भर गया है और कई घरेलू सामान भी खराब हो चुके हैं। स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को बार-बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
महिलाओं ने बताया कि इस गंभीर समस्या को मोहल्ला बैठक में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भी अवगत करवाया गया था। इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। इतना ही नहीं, 22 जुलाई को जब शिक्षा मंत्री का क्षेत्र में दौरा हुआ, तब भी महिलाओं ने अपनी समस्या सामने रखी, लेकिन फिर भी अनदेखी की गई।
महिलाओं का कहना है कि जब बार-बार आग्रह के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा, तब उन्हें मजबूरी में सड़क पर उतरकर विरोध जताना पड़ा।
सूचना मिलने पर जलदाय विभाग और तहसील के अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिलाओं से समझाइश कर जाम को खुलवाया गया। अधिकारियों ने जल्द समाधान का भरोसा दिलाया, लेकिन महिलाओं ने स्पष्ट कहा कि जब तक स्थायी समाधान नहीं होगा, तब तक वे चुप नहीं बैठेंगी।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई, तो वे आगे और बड़ा आंदोलन करेंगे। क्षेत्र में आमजन भी इस समस्या से परेशान हैं और प्रशासन से तुरंत ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।
बाइट -
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली। धोखाधड़ी कर 307 कुंटल चावल कीमत 08 लाख 78 हजार रूपये) बेचने वाला अभियुक्त अपने 03 सहयोगीयों ट्रक एवं 3 लाख 6 हजार रूपयें के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक डा0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में थाना डीह पुलिस टीम ने 4 अभियुक्तों , मोहम्मद इसरार उर्फ इमरान खान पुत्र रैसूल जमा उर्फ मस्सन निवासी कटबड शाहीपुर थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ , आसिफ हुसैन उर्फ बाबा पुत्र सादिक हुसैन निवासी 66 महाजरी मोहल्ला थाना कोतवाली नगर जनपद फतेहपुर , मो0 तबरेज पुत्र समशुलहक निवासी 33 खेलदार मोहल्ला थाना कोतवाली नगर जनपद फतेहपुर , समशुलहुदा पुत्र जमालुद्दीन निवासी संवरा थाना मलवा फतेहपुर पकडा गया.
0
Report
RMRajendra Malviya
FollowJul 23, 2025 18:04:18Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया _ शहर अवैध तरीके से बार के रूप में चल रही होटल एवं ढाबो पर पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत आज बुधवार को रात 10:30 बजे कार्यवाही की गई जैसे कि ज्ञात हो शहर में हर जगह छोटे से लेकर बड़े ढाबो पर हर शाम को शराबियों का जमघट देखने को आपको आसानी से मिल जाएगा वही कही ना कही कार्यवाही की खबर की जानकारी पहले से ही मिलने पर कुछ ढाबो पर पुलिस को कुछ नहीं मिला, अगर नियमित रूप से जांच हो
0
Report
RRRikeshwar Rana
FollowJul 23, 2025 18:01:15Dantewada, Chhattisgarh:
दंतेवाड़ा: - बारिश के लिए मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी चूक जाती हैं , तब आदिवासी अंचलों में लोग अपनी सदियों पुरानी परमाराओं की और लौटते है। दंतेवाड़ा में कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला जहां 84 गांवों के ग्रामीण इंद्रदेव को मानने निकल पड़े अपने आराध्य देव भीमसेन की शरण में।
सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत में रचा-बसा है भीमसेन देव का पर्व — जिसे ‘इंद्र देव की पूजा’ के नाम से भी जाना जाता है। दंतेश्वरी की नगरी में हर साल की तरह इस बार भी अच्छी बारिश, फसल और गांव की समृद्धि के लिए भीमसेन जात्रा की पौराणिक परंपरा पूरी श्रद्धा के साथ निभाई गई।
इस अनूठी जात्रा में दंतेवाड़ा सहित 12 परगनों के 84 गांवों के सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए। उन्होंने देव पूजा कर इंद्रदेव से अनुकूल वर्षा की प्रार्थना की। जात्रा की शुरुआत सुबह शीतला माता मंदिर में पूजा-अर्चना से हुई, जिसे मां दंतेश्वरी मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा विधिपूर्वक संपन्न कराया गया।
सावन में नहीं हुई पर्याप्त वर्षा, फैली चिंता -
बस्तर अंचल में सावन माह की शुरुआत के बावजूद अब तक पर्याप्त वर्षा नहीं हुई है। इस कारण किसानों में अकाल की आशंका व्याप्त है। इसे दूर करने के लिए ग्रामीण अपने आराध्य देवताओं को मनाने में जुटे हैं। परंपरा है कि हरियाली अमावस्या से पूर्व भीमसेन देव की विशेष पूजा की जाती है।
उदेला पहाड़ पर ‘भीमसेन पत्थर’ को हिलाने की पौराणिक मान्यता -
परंपरानुसार ग्रामीण दंतेवाड़ा जिले के उदेला पहाड़ पर स्थित भीमसेन देव के प्रतीक पत्थर को हिलाते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से इंद्रदेव प्रसन्न होकर अच्छी वर्षा करते हैं। सभी 84 गांवों से ग्रामीण अपने-अपने गांव का पानी हांडी में भरकर लेकर यहां पहुंचते हैं — यह आदिवासी समाज की प्रकृति से जुड़ी गहरी आस्था का प्रतीक है।
सदियों पुरानी परंपरा आज भी जीवंत -
भीमसेन देव की यह पूजा सिर्फ आस्था नहीं, बल्कि जल-जंगल-ज़मीन के साथ बस्तरवासियों के जुड़ाव को दर्शाती है। यह परंपरा बस्तर की सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी श्रद्धा और विश्वास के साथ निभाई जा रही है।
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 23, 2025 18:00:57Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....23.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor.... सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 22 जुलाई को दोपहर 3 बजे तारा नामक महिला जब जंगल से घास काटकर लौट रही थीं, तब चार शिकारियों के दो कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में तारा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के बेटे अमित कुमार की शिकायत पर पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। एसएसपी सहारनपुर के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान बिलास पुत्र विक्रम, लक्की उर्फ लकी पुत्र गंगाराम, नीरज पुत्र लक्ष्मण और टिंकू पुत्र किशन के रूप में हुई है। सभी आरोपी देहरादून के नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र की मोथरावाला बंजारा बस्ती के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों शिकारी कुत्तों को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है।थाना बिहारीगढ़ के उप-निरीक्षक विजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, ब्रजपाल सिंह और अशोक कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपियों को कानूनी कार्रवाही के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 23, 2025 18:00:44Bulandshahr, Uttar Pradesh:
*संजय हत्याकांड: पहले साथ छलकाये जाम, फिर घटना को दिया अंजाम!*
बुलंदशहर: संजय उर्फ बिल्लू हत्याकांड का खुलासा, दो दोस्तों ने ही किया था क़त्ल।
शराब पीने के दौरान शराब मांगने के विवाद में की गई थी संजय की हत्या।
गुनाह पर पर्दा डालने के लिए आरोपी ने घर में ही गड्डा खोदकर दबा दिया था शव।
हत्यारोपी अमित के घर बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे संजय और भूरा ठाकुर।
विवाद होने पर अमित और भूरा ठाकुर ने चाकू से कई वार करके की थी संजय की हत्या।
जहांगीराबाद पुलिस ने अमित को आला क़त्ल के साथ गिरफ्तार कर, घटना का किया खुलासा।
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 23, 2025 18:00:30Azamgarh, Uttar Pradesh:
Azamgarh
अपमिश्रित लड्डू बेचने के मामले में कोर्ट ने आरोपी को 6 महीने के कारावास व एक हजार रुपए की दी अर्थदंड सजा।
Anchor :- अपमिश्रित लड्डू बेचने के मामले में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने एक आरोपी को 6 महीने के कारावास तथा एक हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। यह फैसला अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर 10 रश्मि चंद ने आज बुधवार को सुनाया।
V.O. :- अभियोजन पक्ष के अनुसार जिले के मुबारकपुर कस्बे के खाद्य निरीक्षक इंद्रजीत प्रसाद ने मिलावट का संदेह होने पर 29 अक्टूबर 2000 को दिन में 12 बजे मुबारकपुर कस्बे में आरोपी अजय निवासी मुबारकपुर के दुकान से बेसन का लड्डू खरीदा और उसे परीक्षण के लिए वाराणसी स्थित जन विश्लेषक की प्रयोगशाला में भेजा।जन विश्लेषक की रिपोर्ट के अनुसार लड्डू में अपमिश्रण पाया गया। दोनों पक्षों के दलीलों को सुनने के बाद आज अदालत ने आरोपी अजय को खाद्य अपमिश्रण का दोषी पाते हुए 6 महीने का साधारण कारावास तथा एक हजार रुपए अर्थ दंड की सजा सुनाई।
0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 23, 2025 18:00:23Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में कोर्ट ने आरोपी को 2 वर्ष की कारावास तथा पांच हजार रुपए अर्थदंड की दी सजा।
Anchor :- गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें में सुनवाई पूरी करने के बाद गैंगस्टर कोर्ट के जज संतोष कुमार यादव ने एक आरोपी को 2 वर्ष के कारावास तथा पांच हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।
V.O. :- अभियोजन के अनुसार जिले के निजामाबाद के तत्कालीन थानाध्यक्ष सच्चिदानंद यादव को 27 दिसंबर 2023 को अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली कि हारिश उर्फ़ छोटू उर्फ अब्दुल्ला निवासी इसरौली थाना सरायमीर हाल मुकाम मुड़ियार थाना फूलपुर कुछ लोगों के साथ मिलकर एक गैंग बनाकर अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है। इस आधार पर हारिश व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता ने कुल तीन गवाहों को न्यायालय में परीक्षित कराया। इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी हारिश उर्फ छोटू उर्फ अब्दुल्ला को दो वर्ष के सश्रम कारावास तथा 5 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।
0
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 23, 2025 17:57:19Khandwa, Madhya Pradesh:
ANCHOR –खंडवा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर एक यात्री ने काशी एक्सप्रेस ट्रेन रोक कर जमकर हंगामा किया। खंडवा रेलवे स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित बमनगांव अखई गांव के पास काशी एक्सप्रेस ट्रेन की चेन पुलिंग कर ट्रेन से उतरकर एक यात्री ट्रेन के पहिए के नीचे पटरी पर जाकर लेटने लगा। ट्रेन में सवार लोगों को यह समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर क्या मामला है बीच रास्ते में ट्रेन क्यों खड़ी है। यात्री की हरकत से हर कोई परेशान था। इस कारण दो ट्रेनें लेट हो गई।
2
Report
MKManitosh Kumar
FollowJul 23, 2025 17:45:23Muzaffarpur, Bihar:
*मुजफ्फरपुर Breaking*
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
मुजफ्फरपुर में कबाड़ कारोबारी की गोली मार कर हत्या
घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को NH 28 पर रख NH 28 को किया जाम
सूचना के कई थानों के पुलिस के साथ एसडीपीओ टाऊन 2 विनीता सिन्हा पहुंची मौके पर
मृतक की पहचान कबाड़ कारोबारी गुलाब के रूप में हुई है
आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में लगाया आग
3
Report
YMYadvendra Munnu
FollowJul 23, 2025 17:45:14Hazaribagh, Jharkhand:
हजारीबाग जिले के चलकुशा प्रखंड अंतर्गत बरानो गांव में वज्रपात की घटना में एक ही परिवार की तीन महिलाएं रेखा देवी, मुद्रिका देवी और गौरी देवी घायल हो गईं। बताया गया कि सभी महिलाएं गांव के ही खेत में धान की रोपाई का काम कर रही थीं। इसी दौरान अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ ही तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुआ, जिसकी चपेट में तीनों महिलाएं आ गईं। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सभी घायल महिलाओं को प्राथमिक इलाज के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर मानते हुए सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं घायल महिलाओं की पहचान बरानो गांव निवासी एक ही परिवार की सदस्य के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। फिलहाल तीनों महिलाओं की हालत स्थिर बताई जा रही है।
बाइट-
सुरजी देवी, परिजन
रेखा देवी, घायल महिला
7
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 23, 2025 17:45:06Bettiah, Bihar:
Reporter ____ dhananjay dwivedi
Anchor _____ बेतिया से ऐसी खबर सामने आई है जिसे जान आप हैरान हो जाएंगे सत्ता और व्यवस्था जब निरंकुश हो जाती है तो ऐसी तस्वीरें सामने आती है नरकटियागंज का ऐसा सरकारी विद्यालय जो दस दिनों से बंद पड़ा था जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को जानकारी तक नही थी इसका खुलासा तब हुआ जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार स्कूल निरीक्षण को निकले थे निरीक्षण के दौरान जब बीईओ नरकटियागंज के रखई पश्चिम टोला पहुंचे तो मध्य विद्यालय पर ताला लटका पाया स्कूल बंद था ताला लगा था न शिक्षक थे और ना ही स्कूल के बच्चे थे बीइओ करीब डेढ़ बजे स्कूल पहुंचे थे फिर बीईओ ने ग्रामीणों से जानकारी ली तो हैरान हो गए ग्रामीणों ने बताया की स्कूल पिछले दस दिनों से बंद है सुबह में शिक्षक आते है हाजरी बनाते है और गायब हो जाते है स्कूल में पांच शिक्षको का पदस्थापन भी है हाजरी रजिस्टर में सभी शिक्षको की हाजरी भी बना हुआ था ग्रामीणों ने बताया की शिक्षक फयाजुल हक बीएलओ की ड्यूटी पर है तीन शिक्षक आते ही नही है एक शिक्षिका छुट्टी पर है तब्बसूम आरा जो प्रभारी है वो आती ही नहीं है हद तो तब हो गई जब हाजरी रजिस्टर देखा गया तो सभी की हाजरी रजिस्टर में पाया गया ग्रामीणों ने बताया की कुछ शिक्षक रात में आते है और हाजरी बना गायब हो जाते है
________ ऐसा खुलासा बीईओ राजेश कुमार के निरीक्षण के दौरान हुआ है अब सवाल उठता है की दस दिन तक स्कूल बंद रहा और शासन प्रशासन विभाग को भनक तक नहीं लगा शिक्षा विभाग से लेकर जिला प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे है बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता रहा और विभाग को भनक तक नहीं लगा
बाइट____ राजेश कुमार_ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
5
Report
ATArun Tripathi
FollowJul 23, 2025 17:30:42Umaria, Madhya Pradesh:
विओ -01 उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के पांच नंबर कालोनी में नकाबपोश बाइक सवार हमलावरों ने युवक के ऊपर फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया,घटना के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,वहीं बाइक सवार मौके से फरार हो गए,घटना की जानकारी के बाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को प्राथमिक उपचार के बाद शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है,पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है हालांकि आरोपी अभी तक फरार है गोलीकांड में घायल प्रकाश उर्फ गुड्डन तिवारी ने बताया है कि करकेली के बाद बन्ना नाले के समीप रहने वाले प्रिंस गुप्ता एवं कृष्णा गुप्ता से उसकी पुरानी रंजिश है और उन्हीं ने उसके ऊपर बंदूक से हमला किया है,हालांकि पुलिस इस मामले की जांच सूक्ष्मता से कर रही है।
बाइट -01 गुड्डन उर्फ प्रकाश तिवारी (पीड़ित)
बाइट -02 प्रत्यक्षदर्शी
8
Report
D1Deepak 1
FollowJul 23, 2025 17:30:25Delhi, Delhi:
Flash*
*दिल्ली के अम्बेडकर अस्पताल पर बड़ा आरोप।*
*ढाई साल के बच्चे के माता पिता ने लगाया गंभीर आरोप*
*माता पिता ने आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपने बच्चे के हर्निया के ऑपेरशन के लिए लाए अस्पताल लाए थे लेकिन डॉक्टर्स ने दूसरी नस काट दी*
*माता-पिता का आरोप है कि डॉक्टर की गलती की वजह से उनका बच्चा नपुंसक हो गया है*
3
Report
D1Deepak 1
FollowJul 23, 2025 17:30:09Delhi, Delhi:
ब्रेकिंग
प्रेम नगर थाना इलाके में शव मिलने से फैली सनसनी
खाली प्लॉट में भरे पानी में तैरता दिखा शव
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
करीबन 28 विक्की के तौर पर हुई मृतक की पहचान
कई दिनों से लापता था मृतक युवक
आगे की कार्रवाई में जुटी स्थानीय थाना पुलिस
बाइट : सुनील, मृतक का भाई
wkt
7
Report
DRDivya Rani
FollowJul 23, 2025 17:16:10Panchkula, Haryana:
पंचकूला हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने बुधवार को पंचकूला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ वित्त वर्ष 2025-26 के कार्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि "सड़कों की गुणवत्ता ही प्रदेश की तरक्की का आईना होती है, इसमें कोई समझौता बर्दाश्त नहीं होगा।" उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि निर्माण कार्यों में लापरवाही, देरी या गुणवत्ता से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं, अधीक्षण अभियंताओं और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक्सईएन, एसडीओ और जेई भी शामिल हुए। जिलेवार सभी प्रोजेक्ट्स की प्रगति, पारदर्शिता और निर्माण की गुणवत्ता पर विस्तार से चर्चा की गई।
6500 किलोमीटर सड़कों की मरम्मत पर तेजी
बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्रदेश में 6500 किलोमीटर लंबी सड़कों की मरम्मत की योजना पर काम चल रहा है, जिसमें से 80% टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शेष कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
3500 किलोमीटर सड़कों को किया जाएगा 18 फीट चौड़ा
मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 3500 किलोमीटर सड़कों को 18 फीट चौड़ा करने की योजना को प्राथमिकता से लागू किया जाए, ताकि यातायात में सुधार और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि अच्छी सड़कें किसी राज्य की प्रगति की पहचान होती हैं और इस दिशा में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए।
निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता
रणबीर गंगवा ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष बल देते हुए कहा कि निर्माण सामग्री, डिज़ाइन और कार्य पद्धति की सख्त निगरानी की जाए। उन्होंने कहा कि सभी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए नियमित रूप से सैंपल लैब में भेजे जाएं और रिपोर्ट के आधार पर ही भुगतान किया जाए।
बेलदारों की कार्यप्रणाली पर नाराजगी, रिपोर्ट तलब
कैबिनेट मंत्री ने बेलदारों की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कहा कि हाल ही में भर्ती हुए कई कर्मचारी पढ़े-लिखे होने के बावजूद अपने कार्यस्थल पर सक्रिय नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने 15 दिनों के भीतर इनकी कंपाइल रिपोर्ट देने के निर्देश दिए और कहा कि सभी कर्मचारी समय पर वर्दी पहनकर ड्यूटी पर मौजूद रहें।
टूटे साइन बोर्ड जल्द ठीक करें, सड़क सुरक्षा पर कड़ा रुख
मंत्री ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिए कि सभी टूटे या धुंधले साइन बोर्ड को तुरंत बदला जाए या मरम्मत की जाए। उन्होंने कहा कि इससे न केवल सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि यात्रियों को भी सुविधाएं मिलेंगी।
निर्माण पूरा होते ही हो विभाग को हैंडओवर, समय पर हो भुगतान
रणबीर गंगवा ने निर्देश दिए कि जिन भवनों या परियोजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है, उन्हें संबंधित विभागों को जल्द से जल्द सौंपा जाए और निर्माण पूरा होने के बाद भुगतान की प्रक्रिया में कोई देरी न हो।
टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता का विशेष ध्यान
मंत्री ने कहा कि जनता का विश्वास बनाए रखने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब वे स्वयं भी निर्माण स्थलों का निरीक्षण करेंगे और लापरवाही पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।
इस समीक्षा बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल, प्रमुख अभियंता अनिल दहिया, राजीव यादव, और एचएसआरडीसी के एमडी वीएस मलिक सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
14
Report