Back
मोहनिया में महिलाओं का कैंडल मार्च: पीएम मोदी की मां का अपमान सहन नहीं!
NJNarendra Jaiswal
Sept 03, 2025 15:04:08
Kaimur, Bihar
मुकुल जायसवाल
स्लग - मोहनिया विधानसभा के महिलाओं ने निकाला कैंडल मार्च
#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मां को गाली देने को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च। मोहनिया विधायक संगीता कुमारी के नेतृत्व में निकाला कैंडल मार्च
वियो - कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा में मोहनिया विधायक संगीता कुमारी और महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मोहनिया शहर में कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च मोहनिया शहर के चांदनी चौक से भभुआ रोड रेलवे स्टेशन तक निकाला गया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मां को दरभंगा के महागठबंधन के मंच से गाली देने के मामले को लेकर सभी लोगों ने मसाल जुलूस निकाला है और कल गुरुवार को बिहार बंद और दुकान बंद करने का ऐलान भी किया गया है।
मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने कहा प्रधानमंत्री जी की मां को जिस तरह से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के द्वारा गाली दिलवाया गया है इसके विरोध में विधानसभा की महिलाएं आगे आई हैं और कहा मोदी जी के मां का अपमान नहीं बल्कि भारतीय सभ्यता संस्कृति पर प्रहार है। एक मां का अपमान आपने किया है इसके विरोध में आक्रोश मार्च निकालते हुए मसाल जुलूस निकाल रहे हैं। हम कहना चाहते हैं कल बिहार बंद रहेगा और जितने भी दुकानें हैं सभी बंद रहेगी। मां के सम्मान में यह होगा। मां का जो अपमान हुआ है उनके सम्मान में सभी महिलाएं मोहनिया विधानसभा की चेतावनी देने आइ हैं । राहुल गांधी और तेजस्वी यादव होश में आईये महिलाओं का अपमान करवाना बंद करिए ।
बाइट - संगीता कुमारी - विधायक मोहनिया
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VRVIJAY RANA
FollowSept 03, 2025 17:00:27DMC, Chandigarh:
*फ्लड कंट्रोल रूम, रिलीफ़ स्टॉक रेस्कयु इक्विपमेंट, सेना, एन जी ओ और वॉलंटियर्स के साथ विभाग की लाइजनिंग का किया रिव्यू*
*आईआरबी भोंडसी की फ़र्स्ट बटालियन जिसमें 950 जवान शामिल को स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फ़ोर्स घोषित किया गया*
चंडीगढ़, 3 सितंबर- हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री विपुल गोयल ने आज एक उच्चस्तरीय रिव्यू बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें प्रदेश में सामान्य से अधिक वर्षा के कारण उत्पन्न हुई स्थिति और बाढ़ प्रबंधन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों, जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन इकाइयों और अन्य हितधारकों के साथ तैयारियों का जायजा लिया गया।
बाढ़ और जलभराव से प्रभावित किसानों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार ने ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल को 15 सितंबर, 2025 तक खुला रखने का निर्णय लिया है। इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी खरीफ फसलों को हुए नुकसान की जानकारी अपलोड कर सकते हैं और क्षतिपूर्ति के लिए दावा दर्ज कर सकते हैं। अब तक लगभग 4 लाख एकड़ खरीफ फसलों के नुकसान के दावे इस पोर्टल पर दर्ज किए जा चुके हैं।
श्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दावों का सत्यापन और भुगतान प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जाए ताकि किसानों को समय पर आर्थिक सहायता मिल सके। प्रदेश में इस मानसून सीजन में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जिसके कारण कई क्षेत्रों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है।
राजस्व मंत्री ने पहले से लागू किए गए उपायों की प्रभावशीलता की समीक्षा की और कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में फ्लड कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली, राहत सामग्री (रिलीफ स्टॉक), और बचाव उपकरणों (रेस्क्यू इक्विपमेंट) की उपलब्धता की समीक्षा की गई। विभाग ने सेना, गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ), और स्वयंसेवकों (वॉलंटियर्स) के साथ समन्वय स्थापित करने की प्रक्रिया को भी मजबूत करने पर जोर दिया। इस वर्ष हरियाणा को स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फंड (SDRF) के तहत लगभग 636 करोड़ रुपये का आवंटन प्राप्त हुआ है। यह फंड आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों के लिए उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा सभी जिला उपायुक्तों (DCs) को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रिजर्व फंड उपलब्ध कराया गया है, ताकि त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। जलभराव की समस्या से निपटने के लिए पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग को भी विशेष रिजर्व फंड प्रदान किया गया है।
बैठक में विभाग द्वारा बताया गया कि अत्यधिक बारिश और जलभराव के कारण खरीफ फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए अब तक लगभग 4 लाख एकड़ भूमि पर फसल नुकसान का दावा किसानों द्वारा क्षतिपूर्ति पोर्टल पर दर्ज किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के दावों का त्वरित निपटान किया जाए ताकि प्रभावित किसानों को समय पर राहत मिल सके।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आईआरबी भोंडसी की पहली बटालियन जिसमें 950 जवान शामिल हैं, को हरियाणा स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स के रूप में नामित किया गया है। यह बल आपदा प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित राहत और बचाव कार्यों के लिए तैयार है। यह टीम यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला, करनाल, कैथल, पलवल, फरीदाबाद, कुरुक्षेत्र, हिसार, रोहतक, और गुरुग्राम जैसे संवेदनशील जिलों में तैनात की गई है। इसके अलावा HSDRF के लिए 1149 पद स्वीकृत किए गए हैं, जो आपदा प्रबंधन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्यों के लिए 151 नावों को राज्य के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया गया है। ये नावें जलभराव और बाढ़ की स्थिति में लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में सहायक होंगी।
बैठक में वित्तायुक्त डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि भारी बारिश की वजह से कई जिलों में जनजीवन को प्रभावित हुआ है। विभाग ने प्रभावित लोगों को तत्काल राहत और सहायता प्रदान करने के साथ साथ किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी जरूरी उपाय किए हैं। सभी प्रभावित जिलों में आपदा प्रबंधन टीमें तैनात की हैं, जो स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्यों को गति दे रही हैं। उन्होंने कहा कि हमने क्षति के आकलन के लिए त्वरित सर्वेक्षण शुरू किया है ताकि प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा और सहायता प्रदान की जा सके। कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बैठक में सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय बढ़ाने और आपदा प्रबंधन की तैयारियों को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि बाढ़ और जलभराव जैसी आपदाओं से निपटने के लिए पहले से ही मजबूत योजना और त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली आवश्यक है। साथ ही, उन्होंने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी राहत कार्य समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरे किए जाएं।
0
Report
Nautanwa, Uttar Pradesh:
महराजगंज: नवागत पुलिस उपाधीक्षक अंकुर गौतम ने नौतनवा क्षेत्राधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कार्यालय के पुलिसकर्मियों से परिचय किया और तत्पश्चात सीधे नौतनवां थाना क्षेत्र के कजरी गांव पहुंचे। गांव में उन्होंने रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए पांच वर्षीय बालक के परिजनों से मुलाकात कर जानकारी जुटाई। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस टीम से अब तक की जांच-पड़ताल का विवरण लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यभार ग्रहण करते ही सक्रियता दिखाते हुए सीओ अंकुर गौतम का पहला कदम लापता मासूम की खोजबीन से जुड़ा रहा
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowSept 03, 2025 16:46:10Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर- जयपुर के ऐतिहासिक धरोहर हवा महल पर जयपुर व्यापार महासंघ द्वारा आयोजित ‘स्वदेशी जागरूकता अभियान चलाया,,,, व्यापारी दुकान यात्रा’ में सम्मिलित होकर गौरवान्वित अनुभव किया,,,,, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड चेयरमैन सुनील सिंघी मुख्य अतिथि रहे,,,,, अध्यक्ष सुभाष गोयल और जयपुर व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया सुनील सिंघी, व्यापारिक चौपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल के आह्वान को आगे बढ़ाते हुए स्वयं स्वदेशी बोर्ड एवं पोस्टर का अनावरण कर दुकानों पर लगाए और व्यापारियों से मेड इन इंडिया उत्पादों को गर्व से बढ़ावा देने का आग्रह किया,,,,,,स्थानीय दुकानों का दौरा कर कारीगरों से संवाद किया और UPI से भुगतान कर यह प्रदर्शित किया कि डिजिटल इंडिया अब जमीनी स्तर तक व्यापारियों को सशक्त बना रहा है,,,,,,राजस्थान के व्यापारिक नेताओं संग ''''Vocal for Local - भारत की शपथ'''' दिलाई और इस बात पर बल दिया कि प्रधानमंत्री द्वारा आश्वस्त GST सुधारों का दिवाली उपहार देशभर के व्यापारियों को राहत और विकास प्रदान करेगा,,,, प्रथम व्यापरिक चौपाल एक राष्ट्रव्यापी अभियान का शुभारम्भ है, जिसकी यात्रा राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड की ओर से पूरे भारत में लेकर जाने की शुरुआत हुई है,,,,,, सुरेंद्र बज वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,सचिन गुप्ता कोषाध्यक्ष ,वीरेंद्र राणा संरक्षक, निशिता सुरोलिया आइटी चेयर पर्सन एवं जयपुर व्यापार महासंघ के विभिन्न व्यापार मंडलों के अध्यक्ष मंत्री व्यापारी गण एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे,,,,
बाइट- सुनील सिंघी, चेयरमैन राष्ट्रीय व्यापार कल्याण बोर्ड ( मंच से )
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowSept 03, 2025 16:46:03Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
आमेर/जयपुर
दिल्ली रोड मान बाग हनुमान मंदिर के सामने भीषण सड़क हादसा,
ट्रेलर ने बाइक सवार लोगों को मारी टक्कर
हादसे में एक युवक की मौत, दो लोग घायल होने की सूचना,
हादसे के बाद जयपुर-दिल्ली रोड हुआ जाम,
खोर मोड़ से चुंगी तक करीब 2 किमी लंबा वाहनों का जाम,
सूचना पर जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस पहुंची मौके पर,
फिलहाल पुलिस रोड जाम खुलवाने का कर रही है प्रयास,
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowSept 03, 2025 16:45:53Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन. महाकाल की नगरी में डोल ग्यारस पर बुधवार को शाम चार बजे से भैरवगढ़ क्षेत्र स्थित काल भैरव मंदिर से बाबा काल भैरव की सवारी निकाली गई. सवारी से पूर्व बाबा का आकर्षक श्रृंगार किया गया व परंपरा अनुसार सिंधिया परिवार की ओर से कलेक्टर नें भगवान काल भैरव को पगड़ी धारण कराई गई. सवारी निकलने के पहले कलेक्टर ने बाबा काल भैरव की प्रतिमा का पूजन आरती कर सवारी को आगे बढ़ाया.
पुजारी ओम चतुर्वेदी ने बताया कि मंदिर से परंपरानुसार डोल ग्यारस पर काल भैरव की सवारी निकलती है. नगर भ्रमण के दौरान सभी के कल्याण के लिए भगवान कालभैरव से प्रार्थना की जाती है. बाबा की प्रतिमा पालकी में विराजित कराने के बाद सवारी प्रारंभ होती है. सवारी के साथ पुलिस बल के सशस्त्र जवान, बैंड, ढोल, ध्वज, घोड़े, बग्घी के साथ ही बड़ी संख्या में भक्त भी शामिल थे.
जेल गेट पर काल भैरव पूजन
काल भैरव मंदिर से सवारी प्रारंभ होकर केंद्रीय जेल भैरवगढ़ पहुंची. यहां पर जेल प्रशासन द्वारा भगवान काल भैरव की अगवानी के लिए साज-सज्जा की गई थी. इस दौरान जेल सुपरिटेंडेंट मनोज साहू ने पालकी में विराजित बाबा काल भैरव का पूजन कर आरती की. वहीं, जेल गेट पर पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया. जेल के अंदर से ही बड़ी संख्या में कैदियों ने बाबा कालभैरव के दर्शन किए. पूजन के पश्चात सवारी शिप्रा तट सिद्धवट मंदिर पहुंची.
एक हफ्ते से तैयारी कर रहे कैदी
केंद्रीय भेरूगढ़ जेल में अपने बाबा काल भैरव की एक झलक पाने के लिए जेल के कैदी एक हफ्ते से तैयारी कर रहे थे. जैसे ही बाबा की पालकी जेल मे कैदियों को दर्शन देने आई कैदी खुशी से बाबा की झलक पाते ही झूमते नज़र आए. बाबा की सवारी आने से पहले कैदियों ने स्वागत मे रंगोली बनाई. उसके बाद जैसे ही बाबा की पालकी जेल मे आई, कैदियों ने जमकर फूल बरसाए. वहीं, महिला कैदी भी भजन करती नजर आईं।
Byte- प्रदीप शर्मा एसपी
Byte- ओमप्रकाश चतुर्वेदी पुजारी
0
Report
Ram Nagar, Uttar Pradesh:
महराजगंज: नवागत पुलिस उपाधीक्षक अंकुर गौतम ने नौतनवा क्षेत्राधिकारी का कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कार्यालय के पुलिसकर्मियों से परिचय किया और तत्पश्चात सीधे नौतनवां थाना क्षेत्र के कजरी गांव पहुंचे। गांव में उन्होंने रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए पांच वर्षीय बालक के परिजनों से मुलाकात कर जानकारी जुटाई। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस टीम से अब तक की जांच-पड़ताल का विवरण लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यभार ग्रहण करते ही सक्रियता दिखाते हुए सीओ अंकुर गौतम का पहला कदम लापता मासूम की खोजबीन से जुड़ा रहा
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowSept 03, 2025 16:45:42Satna, Madhya Pradesh:
सतना। शहर के विराट नगर इलाके में मंगलवार की देर रात लगभग 12.30 बजे अराजक तत्वों ने जमकर हंगामा मचाया। जानकारी के अनुसार कान्हा त्रिपाठी नामक युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उत्पात किया। आरोप है कि नशे की हालत में आरोपियों ने कार चढ़ाकर कुछ महिलाओं को कुचलने की कोशिश की। हंगामे के दौरान अपने को पटवारी कहने वाला एक युवक भी इसमें शामिल हो गया। अचानक हुए इस उपद्रव से कॉलोनी वासी दहशत में आ गए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने कान्हा त्रिपाठी सहित दो अन्य युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जारी है।
*ये था घटनाक्रम*
कालोनी के लोगों ने बताया कि कान्हा त्रिपाठी आएदिन इस तरह की हरकत करता है। मंगलवार को भी कान्हा अपने दोस्तों के साथ नशे की हालत में आया और किराए का कमरा ले कर पढ़ने वाले छात्रों के साथ गाली गलौच किया। उनके मकान परिसर में बियर की बोतल फेंकी। शोर सुनकर जब मोहल्ले वाले इकट्ठा हुए तो कान्हा घर चला गया। कुछ ही देर में कार नंबर MP 20 CL 3037 ले कर आया और तेज रफ्तार में मोहल्ले की महिलाओं के ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं गाड़ी बैंक करते समय पोल से भी टकरा गई। इस बीच परिजन आ कर कान्हा को घर ले गए। थोड़ी देर में एक अन्य युवक मौके पर पहुंचा और अपने को पटवारी बताते हुए बहसबाजी करने लगा। पुलिस को सूचना देने पर वह भी भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
बाइट
देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान
सीएसपी सतना
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowSept 03, 2025 16:45:32Satna, Madhya Pradesh:
सतना: नेशनल हाईवे पर लोटस सिटी के पास रात के अंधेरे में कट्टा दिखाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हो गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर सनसनीखेज लूटकांड का खुलासा किया। घटना 2 अगस्त 2025 की रात की है, जब छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के निवासी शिवकुमार गुप्ता (55 वर्ष) अपनी पिकअप (यूपी 95 एटी 2431) से सनी चोकर पशु आहार लेने सतना आए थे। सामान लेकर लौटते समय उनकी गाड़ी लोटस सिटी के पास खराब हो गई। रात में सड़क किनारे गाड़ी में सो रहे शिवकुमार पर दो मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाशों ने हमला बोल दिया। कट्टे की नोक पर उन्होंने शिवकुमार का मोबाइल और 1000 रुपये नकद लूट लिए। यही नहीं, बदमाशों ने उनके बैंक खाते से 5620 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। शिवकुमार की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में मामला दर्ज हुआ। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने सीसीटीवी फुटेज और फरियादी की जानकारी के आधार पर जांच शुरू की। कड़ी मेहनत और तकनीकी साक्ष्यों के दम पर पुलिस ने पांच आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों को सतना न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस छठे आरोपी की तलाश में जुटी है।
Byte
देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान
सीएसपी सतना
0
Report
PPPrakash Pandey
FollowSept 03, 2025 16:45:06Mau, Uttar Pradesh:
वृद्ध महिला को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
वृद्ध महिला को उसकी बहू द्वारा पिटा जा रहा है
मानवता को शर्मसार करने वाला मामला आया सामने
सूत्रों के अनुसार मामला बुनाई विद्यालय के पीछे स्थित एक मकान का
सूत्रों के अनुसार बहू आए दिन सास ससुर की करती है पिटाई
माऊपूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का
0
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 03, 2025 16:31:20Noida, Uttar Pradesh:
wt है। एक यमुना बाजार से तो दूसरा आईएसबीटी के पास से लंबा जाम देखने को मिल रहा है। लोगों को 500 मीटर का रास्ता 1 घंटे में तय करना पड़ रहा है। शॉट्स, लोगों की बाईट और वॉक थ्रू है। PRAMOD TRAFFIC INPUT
REP/ PRAMOD SHARMA
2
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowSept 03, 2025 16:31:08Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं
एंकर
स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर और जिला लोक अदालत द्वारा नियुक्त न्याय मित्र केके गुप्ता ने झुंझुनू दौरे पर स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए । गुप्ता ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई की, फिर जिला परिषद और नगर परिषद में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने शहर की सफाई, सीवरेज, और स्ट्रीट लाइट्स की समस्याओं पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि सीवरेज की गंदगी सड़कों पर फैलने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए।
नगर परिषद को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत मिशन तभी सफल होगा, जब सभी जिम्मेदारी निभाएंगे।
बाइट 1 -के के गुप्ता,स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report
AKAshok Kumar sharma
FollowSept 03, 2025 16:30:57Jhunjhunu, Rajasthan:
एंकर
झुंझुनूं जिले के सिंघाना थाना क्षेत्र के घरड़ाना कलां गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। 26 वर्षीय सुनीता पत्नी अंकित कुमार का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला जिस पर परिजन उसे सुलताना अस्पताल ले गए, जहां से हालत बिगड़ने पर चिड़ावा ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई सोमवीर ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है उनका कहना है कि 4 नवंबर 2024 को विवाह के बाद से ही ससुराल वाले सुनीता को परेशान कर रहे थे ।कई बार समझाइश के बावजूद उसे मारपीट कर प्रताड़ित किया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर केसीसी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मेडिकल बोर्ड से परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया। फिलहाल पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाइट 1 रामपत जांच अधिकारी
अशोक शर्मा
झुंझुनूं
0
Report
ASArvind Singh
FollowSept 03, 2025 16:30:49Sawai Madhopur, Rajasthan:
0309ZRJ_SWM_ALERT_R 0309ZRJ_SWM_ALERT_R 0309ZRJ_SWM_ALERT_R 0309ZRJ_SWM_ALERT_R
बामनवास ( सवाई माधोपुर )
बामनवास उपखंड क्षेत्र में स्थित मोरेल नदी में जबरदस्त उफान
ऊपरी क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश से मोरेल बांध की 2.6 फिट चल रही चादर,
अधिशासी अभियंता जल संसाधन दौसा ने बहाव क्षेत्र के लिए जारी किया अलर्ट,
बहाव क्षेत्र में स्थित सांचोली, टिगरिया, निमोद, करेल, बहतेड़ के लिए जारी किया अलर्ट,
अलर्ट के बाद बरनाला तहसील प्रशासन और बाटोदा थाना पुलिस हुई एक्टिव,
मोरेल नदी के बहाव क्षेत्र में की जा रही सतत निगरानी
0
Report
PSPramod Sharma
FollowSept 03, 2025 16:30:45Noida, Uttar Pradesh:
wt है। एक यमुना बाजार से तो दूसरा आईएसबीटी के पास से लंबा जाम देखने को मिल रहा है। लोगों को 500 मीटर का रास्ता 1 घंटे में तय करना पड़ रहा है। शॉट्स, लोगों की बाईट और वॉक थ्रू है। PRAMOD TRAFFIC INPUT
REP/ PRAMOD SHARMA
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowSept 03, 2025 16:30:39Unnao, Uttar Pradesh:
Slg: खड़ी कार में मिला युवक का शव
एंकर :खबर उन्नाव से है यहाँ बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर खड़ी कार से 25 वर्षीय युवक का शव मिला।पुलिस व यूपीडा कर्मियों ने कार का लॉक तोड़कर शव को बाहर निकाला। बुधवार को शाम 6 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन 248 पर खड़ी कार से एक युवक का शव बरामद हुआ। 25 वर्षीय युवक की पहचान गोरखपुर निवासी रमन गर्ग के रूप में हुई है। मृतक ड्राइवर सीट पर संदिग्ध अवस्था में पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस और यूपीडा कर्मियों ने कार का लॉक तोड़कर शव को बाहर निकाला।
0
Report