Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katihar854109

क्या वोटर लिस्ट में रिनुअल का निर्णय आम जनता को परेशान करेगा?

RANJAN KUMAR
Jul 02, 2025 07:03:59
Katihar, Bihar
वोटर लिस्ट में रिनुअल गलत समय में गलत निर्णय, यह आम जनता को परेशान करने वाला है कानून --- तारिक अनवर आगामी विधानसभा चुनाव अब सामने है ऐसे में जो चुनाव आयोग के द्वारा वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और रिनुअल को लेकर जो कागजात की मांग कर रहे यहां तक की कई लोग चुनाव में अपना मतदान करने से भी वंचित हो जाएंगे चुनाव से पहले इस तरह का कानून संवैधानिक नही हैं सांसद ने सीधा आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पहले से ही सवालों के घेरे में है । सरकार जो कहती है उनके इशारे पर ही चुनाव आयोग काम रही है सांसद तारिक अनवर ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बातों को रखा। सांसद तारिक अनवर ने कहा कि गलत समय में गलत निर्णय यह‌ आम जनता को परेशान करने वाला कानून है । आगामी विधानसभा चुनाव अब सामने है ऐसे में जो चुनाव आयोग के द्वारा वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और रिनुअल को लेकर जो कागजात की मांग कर रहे हैं । वह लोगों को परेशान करने वाला है, ऐसे में लोगों के बीच भ्रम पैदा हो रही हैं। सांसद तारिक अनवर ने चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और रिनुअल को लेकर जो प्रमाण पत्र की मांग कर रहे हैं , उनको गलत ठहराया । सांसद ने कहा कि पूरा विपक्ष इस निर्णय को गलत बता रहा हैं । सांसद ने कहा कि यदि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और रेनुअल को लेकर कोई नहीं रूपरेखा तैयार की गई थी तो वह लोकसभा चुनाव के बाद से ही शुरू कर देना चाहिए था । लेकिन ऐसा नहीं किया गया अब विधानसभा चुनाव ठीक सामने है और जो समय सीमा की अवधि में‌ वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और रिनुअल को लेकर प्रमाण पत्र की मांग की जा रही है , इससे लोगों की परेशानी बढ़ेगी । यहां तक की कई लोग चुनाव में अपना मतदान करने से भी वंचित हो जाएंगे । सांसद ने कहा कि कटिहारी नहीं पूरे बिहार में लोग अपने रोजी रोजगार को लेकर प्रदेश कमाने जाते हैं, लेकिन चुनाव के समय में वह अपना मतदान करने के लिए घर आते हैं, लेकिन वोटर लिस्ट और एनुअल को लेकर जो प्रमाण पत्र की मांग किया जा रहा है । वह देने में ज्यादातर लोग असमर्थ होंगे । सांसद ने सीधा आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पहले से ही सवालों के घेरे में है । सरकार जो कहती है उनके इशारे पर ही चुनाव आयोग काम रही है । चुनाव से पहले इस तरह का कानून संवैधानिक नही हैं । मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थें। बाइट -- तारिक अनवर, सांसद सह राष्ट्रीय महासचिव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सह केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार विजुअल
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement