Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

Jaishankar के बयान से क्या बदलेगा पाकिस्तान-आतंक पर दबाव?

AAAkshay Anand
Sept 25, 2025 23:45:10
Noida, Uttar Pradesh
'Those who act against terrorism, render larger service to the international community as a whole', says EAM Dr S Jaishankar Meaning: Appreciate Operation Sindoor
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Sept 26, 2025 01:01:37
Damoh, Madhya Pradesh:देर रात मुस्लिम बाहुल्य इलाको में पुलिस ने दी दबिश, त्योहारों के मद्देनजर सख्त पुलिस, बाहरी लोगों की कराई परेड.. एंकर/ त्यौहारों के मद्देनजर एमपी में पुलिस एलर्ट मोड पर है और पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के तहत पुलिस कार्यवाही भी कर रही है, इसी बीच दमोह में देर रात पुलिस की कार्यवाही से हड़कंप मच गया, कोतवाली पुलिस ने दमोह के मुस्लिम बाहुल्य इलाको में एक साथ कई संदिग्ध इलाकों में रेड डाली जिसके बाद आसपास हड़कंप मच गया। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर गढ़ी मुहल्ला , नूरी नगर और कसाई मंडी क्षेत्र में बड़ी संख्या में बाहरी व्यक्ति आकर रुके है और इनमें कई संदिग्ध है जिसके बाद पुलिस ने इलाके के सीएसपी के नेतृत्व में यहां रेड डाली , हालांकि इनमें कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जो किसी आपराधिक मंसूबे से यहां आया हो लेकिन दूसरे राज्यों से यहां आकर व्यापार करने वाले लोग बड़ी संख्या में यहां मिले जिसके बाद उनके दस्तावेज चैक किए गए। इतना ही नहीं ऐसे लोगों को पुलिस थाने में लाकर उनकी मुसाफ़िरी भी दर्ज कराई गई है ,,इसके अलावा ये लोग जो यहां रुके है उनके मूल निवास के पुलिस थानों से उनका वेरिफिकेशन कराने की प्रक्रिया भी पुलिस ने की है। बाइट/ एच आर पांडे ( सीएसपी दमोह)
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 26, 2025 01:00:54
Hajipur, Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव का समय जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे शराबबंदी वाले बिहार में शराब माफिया भी सक्रिय होते जा रहे है और चुनाव में शराब की खपत को देखते हुए बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी कर रहे है।वैशाली में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया जब पहली बार सीआईडी की टीम शराब पकड़ने पहुंची और महुआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया पेट्रोल पंप के पास से एक ट्रक शराब बरामद किया गया जिसकी कीमत लाखो में है।दरअसल सीआईडी की टीम को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर सीआईडी,मद्द निषेद और महुआ थाना की संयुक्त टीम ने छापेमारी की और ट्रक को पकड़ लिया गया।साथ ही मौके से ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया जिनकी मौजूदगी में जब ट्रक की तलाशी ली गई तब के अंदर से 450 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया।बताया जा रहा है कि शराब को छुपाने के लिए शराब कार्टन के ऊपर से बोरे में भूसा की बोरी को रखा गया था।बहरहाल पुलिस गिरफ्तार ट्रक चालक और खलासी से पूछताछ कर उस शराब माफिया को चिन्हित करने में जुट गई है जिसने शराब की बड़ी खेप को मंगवाया था।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 26, 2025 01:00:29
Bihar:समस्तीपुर में मुखिया की गोली मारकर हत्या ।तीन टर्म से था पंचायत का मुखिया।पिछले महीने हत्या कांड के मुख्य आरोपी थे । थाने में दर्ज था मुखिया पर कई आपराधिक मुकदमा। एंकर : समस्तीपुर में एक बार फ़िर बेखौफ बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए उजियारपुर थाना क्षेत्र के करिहारा पंचायत के मुखिया मनोरंजन गिरी की गोली मारकर हत्या कर दी। मुखिया की हत्या के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है । बतातें चलें कि मुखिया मनोरंजन गिरी पिछले तीन टर्म से लगातार करिहारा पंचायत के मुखिया पद पर थे। मृतक मुखिया पिछले महीने उजियारपुर में हुए विक्रम गिरी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी थे। इस मामले में वो फरार चल रहा था। गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी ।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही उजियारपुर पुलिस और डीएसपी दलसिंह सराय मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया है। मुखिया मनोरंजन गिरी के खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज था । हत्या की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। मनोरंजन गिरी की क्षेत्र में दबंग वाली छबी थी। घटना के सम्बंध में एसपी अरविंद प्रताप सिंह का बताना है कि करिहारा पंचायत के मुखिया की अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है । इस मामले में पुलिस को कुछ इनपुट मिले हैं जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है । कुछ दिन पूर्व इसी थाना क्षेत्र में हुए एक हत्या मामले में अभियुक्त थे । उसे मामले में उन्हें धमकी की दी गई थी । जिसकी शिकायत मुखिया के द्वारा की गई थी । पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी । बाइट: सोनू कुमार,ग्रामीण बाइट : अरविंद प्रताप सिंह , एसपी समस्तीपुर
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Sept 26, 2025 00:00:33
Vidisha, Madhya Pradesh:ताले वाली देवी, विश्वास की शक्ति जिसने बदली भक्तों की ज़िंदगी। सदियों पुराना आस्था का केंद्र: मंदिर में ताले वाली माता की कृपा से भक्तों की हर परेशानी होती है दूर। एंकर - विदिशा के प्राचीन नवग्रह शनि मंदिर में भक्तों की आस्था का अद्भुत केंद्र है ताले वाली माता। मान्यता है कि माता के दरबार में लगाया गया ताला भक्तों की हर परेशानी को जकड़ लेता है और उनकी मनोकामना पूरी होती है। बेतवा नदी के किनारे स्थित लगभग 150 साल पुराना यह मंदिर नवरात्रि पर श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है। यहां भक्त ताले वाली माता यानी दुर्गा माता रानी के समीप बेरी वृक्ष पर ताला लगाते हैं। कहा जाता है कि ऐसा करने से विवाद, बीमारी और जीवन की हर कठिनाई दूर हो जाती है। इच्छाएं पूरी होने पर श्रद्धालु वापस आकर प्रसाद चढ़ाते हैं और आभार व्यक्त करते हैं। बाइट – गणेश जोशी, पुजारी परिवार। जो भी भक्त किसी परेशानी में होता है, माता के पास ताला लगाता है। जब उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है, तो वह वापस आकर माता का धन्यवाद करता है। मंदिर परिसर में माता रानी के साथ ही काले वीर बजरंगबली, नरसिंह भगवान और शनिदेव की प्रतिमाएं भी विराजमान हैं। इसके अलावा पाताल भैरव, माँ काली, बिजासन माता, खाटू श्याम और नवग्रह देवताओं का भी संगम यहां देखने को मिलता है।
10
comment0
Report
AAAkshay Anand
Sept 25, 2025 23:32:27
Noida, Uttar Pradesh:*Note...वीडियो में काफी abusive Language का इस्तेमाल हुआ है.. कृपया बीप लगा दे..* दिल्ली के वज़ीराबाद फ्लाई ओवर के पास ट्रेफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल बिना हेलमेट के रोके जाने पर युवक ने पुलिसकर्मी के साथ की मारपीट पीछे से आ रहे युवक के जानकारों ने भी दिया आरोपी युवक का साथ सूरज पाल नाम के पुलिसकर्मी सिगनेचर ब्रिज पर कर रहे थे चेकिंग 24 Sep दोपहर की घटना तिमारपुर पुलिस ने दर्ज किया मामला मारपीट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है मुस्लिम लड़के हैं जिन्होंने मारपीट की है... अब तक इस मामले में 4 अरेस्ट हो गए हैं On 24.09.2025 at approximately 02:40 PM, ZO SI Suraj Pal Singh was performing duty in Timarpur Traffic Circle. During the course of his duty, two individuals riding on a two-wheeler (scooty), including the rider and the pillion rider, used abusive language against him without any provocation. When SI Suraj Pal Singh objected to their abusive behavior, the individuals became aggressive. They, along with some other unidentified persons present at the spot and assaulted him. Subsequently, the Police Control Room (PCR) was informed by a public person, and a PCR unit arrived at the SOC. In the meantime, other traffic staff also reached at the SOC. The two individuals Namely (1) Akbar Hussain S/o Mohd. Shamsher, age 30-35 yrs & (2) Salman S/o Ali Ser, age 30-35 yrs, who assaulted SI Suraj Pal Singh, were apprehended, while others managed to escape from SOC. A Medico-Legal Case (MLC) was conducted for the injured officer. Local police have initiated necessary legal action and are investigating the matter further. FIR No. 417/25 dated 25.09.2025 u/s 221/132/121(1)/3(5) BNS (186/353/332/34 IPC) PS Timarpur Brief Facts of PCR call about assault on Sub- Inspector, Traffic Police. Sir, It is submitted that today a PCR call at 3.48 PM vide DD No.66A PS-Timar Pur, Delhi was received. In this call, it has been informed that " traffic police ko bheed mar rahi hai jiski bike No.DL8SCZ-3924 hai. After receiving this information, SHO and IO/ASI Dinkar reached at place of incident where was a gathering of public and SI Suraj Pal and other traffic staff was also present. They produced two persons namely Salman S/o Mohd. Ali R/o KH No.140/12, Gali No.28, Sant Nagar, Burari, Delhi age 30 and Akbar Hussain S/o Mohd. Shamsher R/o C-73,Gali No.6, Chandu Nagar, Tukmeerpur, Bhajan Pura.,Delhi 26 years and SI Suraj Pal no. 414/T Timarpur Circle stated that he was deployed for VIP route arrangement duty at GT Karnal Road, near Wazirabad Bad Fly over in the side coming from Burari, Delhi. Two boys came on a scooty . SI signalled them to stop. Instead of stopping, they abused him and ran way towards Signature Bridge. SI chased them and succeeded in stopping them. As he stopped them. they started shouting over him. Several passerbies stopped there. Above two mentioned persons along with 2 other person started pushing SI Suraj Pal. Even they attacked him. In between, boys who were on scooty ran away. Traffic staff also produced video recording in which Salman pushed SI several times and also attacked his face by fist. There are several two wheelers visible in video recording. SI Suraj sustained injuries on face and body . In this whole incident, one lady has also been found involved. Other persons are being traced. SI Suraj Pal has been sent for medical examination. A case under the section of BNS for hindrance in official duty, causing hurt /injuries to government servant and other relevant sections are made out. Legal action is being taken. Arrested persons: 1. Salman S/o Md Ali R/o Kharsa no. 140/12 Gali no. 28 Sant Nagar Burari Age 30 year. (wearing black cap). 2. Akbar Hussain S/o Md. Shamsher R/o C73 Gali no. 6 Chandu Nagar Tukmeerpur Delhi age 26 year (not seen in footage). 3. Md. Afsar S/o Md. Hafiz R/o 112, GTB Nagar Kingsway camp Delhi and Gali no. 3 Wazirabad Sangam Vihar Age 20 year. He is egg seller on rehri at Sangam Vihar. ( wearing black T shirt round) 4. Imran S/o Ikramuddin r/o CN20 Gali no. 3 Sangam Vihar Wazirabad Delhi age 20 year. He works on restaurant ( wearing blue shirt). A muslim lady in black clothes is yet to be arrested. Regards
6
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top