Back
अलीगढ़ में बारिश से रामघाट रोड पर जलभराव, मेयर के खिलाफ प्रदर्शन!
MSManish Sharma
Sept 01, 2025 06:34:42
Aligarh, Uttar Pradesh
अलीगढ़ ब्रेकिंग
अलीगढ़ महानगर में हुई अधिक बारिश के चलते रामघाट रोड पर भरा पानी,
बजरंग बल कार्यकर्ताओं ने नाव चला कर किया विरोध प्रदर्शन,
भाजपा मेयर प्रशांत सिंघल के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
अक्सर बारिश के दौरान महानगर में होता है जल भराव,
नगर निगम के खिलाफ की नारेबाजी,
स्मार्ट सिटी के तहत अरबो रुपए खर्च होने के बावजूद भी नहीं रुक रहा महानगर में जलभराव,
महानगर वासियों को जल भराव की वजह से होना पड़ता है परेशान,
मेयर के खिलाफ देखने को मिला आम आदमी का गुस्सा,
अलीगढ़ के रामघाट रोड पर हुआ भारी जल भराव।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
TSTHANESHWAR SAHU
FollowSept 01, 2025 08:23:28Gariyaband, Chhattisgarh:
SAKHTI
गरियाबंद ब्रेकिंग...गरियाबंद कलेक्टर की सख्ती सुबह 10 बजे के बाद संयुक्त जिला कार्यालय का गेट बंद करवा दिया गया....देर से पहुंचे अफसर बाहर कई अधिकारी और कर्मचारी गेट के बाहर ही खड़े रह गए....पहले भी दी गई थी चेतावनी कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने पहले भी नोटिस और समझाइश दी थी...जनता ने किया स्वागत नागरिकों ने कहा अब कामकाज समय पर होगा, इंतजार नहीं करना पड़ेगा...भविष्य में होगी कार्रवाई कलेक्टर ने संकेत दिए आगे और सख्त कदम उठाए जा सकते ।
बाइट- बागवान सिंह उईके, कलेक्टर
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 08:23:13Jodhpur, Rajasthan:
FEED BY TVU 79
0109ZRJ_JDP_GRP_WT_R1
जोधपुर जोधपुर शहर में लगातार देर रात से बारिश के बाद उसके परिणाम भी नजर आ रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर बना जीआरपी का पूरा पुलिस थाना ही पानी में डूब गया है। हवालात हो या निरीक्षक का कमरा सब कुछ पानी में डूबा है ।ऐसे में जीआरपी पुलिस को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जीआरपी का कहना है कि सुबह से ही पानी निकालने के लिए जतन कर रहे हैं लेकिन पानी कम होने का नाम नहीं ले रहा है क्योंकि करीब 1 से 2 फीट का पानी भर गया था ।जिसकी वजह से यह परेशानी आ रही है सारे दस्तावेज पानी में भीग रहे हैं तो साथ में कंप्यूटर सहित इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी डूब गए हैं ऐसे में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowSept 01, 2025 08:22:57Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर: मॉर्निंग वॉक पर निकले शिक्षक को बदमाशों ने गोली मारकर छीनी सोने की चैन
REPORT-AJEET SINGH
PLACE-JAUNPUR
ANCHOR-जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कंधरपुर स्थित हाईवे पर सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक कर रहे शिक्षक पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले शिक्षक के पैर में गोली मारी और फिर उनकी गले से सोने की चैन छीनकर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल शिक्षक संतोष यादव को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया।
घायल संतोष यादव ने बताया कि वह सुबह की सैर पर निकले थे, तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उनकी चैन छीनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने गोली मार दी और भाग निकले।
फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है और बदमाशों की तलाश तेज कर दी गई है।
घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी आयुष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संतोष यादव अपने घर के बगल में ही मॉर्निंग वॉक पर निकले थे की बाइक सवार दो बदमाशों ने संतोष यादव को गोली मार दी और सोने की चेन लेकर फरार हो गए हैं उनकी गिरफ्तारी के लिए पांच टीम गठित की गई है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी
बाईट आयुष कुमार श्रीवास्तव एसपी सिटी
बाईट संतोष यादव घायल
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowSept 01, 2025 08:22:29Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास
हरदोई निवासी रोली देवी ने किया आत्मदाह का किया प्रयास
खुद पर डाला ज्वलनशील पदार्थ
ज्वलनशील पदार्थ डालकर किया आत्मदाह का प्रयास
हरदोई पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
आत्मदाह दस्ते ने त्वरित कार्रवाई कर बचाया
आत्मदाह दस्ते ने शुरू की आगे की कार्रवाई
गौतमपल्ली थाना क्षेत्र की घटना
विक्की मिश्रा ने मकान दिलाने के नाम पर फ्राड किया
*60 लाख रुपए का महिला के साथ मकान दिलाने के नाम पर फ्राड किया गया*
*पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिसकी जिसकी वजह से महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया*
*मिट्टी का तेल डालकर महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया* मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला को बचाया
0
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowSept 01, 2025 08:22:16Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने खरगोन जिले की पर्यटन नगरी महेश्वर में मां अहिल्या के किले एवं राजगद्दी को देखने के बाद महेश्वर में स्कूली बच्चों से मिले। महेश्वरी साड़ी बनाने वाले बुनकर बुजुर्ग महिला को साड़ी निर्माण में कार्य अच्छा करते देख उसके पैर छुए । सपरिवार महेश्वर में सचिन तेंदुलकर भ्रमण कर पर्यटन स्थानों ऐतिहासिक धरोहरों एवं महेश्वर के कल्चर को देखा। उन्होंने रेवा सोसायटी में बुनकरों से चर्चा भी की।
VI - 1&2&3..
rakesh Jaiswal khargone MP
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 08:21:57Jodhpur, Rajasthan:
नोट इसमे ऑवर ऑल जो विजुअल वाटसअप भेजे है वो काम में लेवे
जोधपुर-- -जोधपुर शहर सहिते जिलेभर में बीते 24 घंटे में कही तेज तो कही मध्यम बारिश की वजह से चारो ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है। बीते 24 घंटे में करीब 72 एमएम यानी की 03 इंच बारिश से हर जगह पानी ही पानी है। शहर की बात करे तो पावटा,महामंदिर,09 मिल,मंडोर,नई सडक,भीतरी शहर,चांदपोल,रातानाडा,रेलवे स्टेशन,शास्त्री नगर ,हाउसिंग बोर्ड सहित हर जगह सडकों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है। रेलवे स्टेशन जीआरपी थाना पटरिया बनाड रोड पानी में डुबे है तो नेहरू पार्क,एमडीएम अस्पताल एमडीएम अस्पताल का हास्टल भी पानी में डुबा हुआ है। एमडीएम अस्पताल जाने के लिए मरीजों को ट्रैक्टर का सहारा लेकर अस्पताल जाना पडा तो शहर में बाइक पानी मे बहती नजर आ रही थी। कही पर सड़के धंस रही है तो कही पर सडके टूट रही है जिसकी वजह से लोगो का सम्पर्क टूटता जा रहा है। चारो ओर पानी की वजह से परेशानी हो रही है आमजन पूरी तरह से परेशान नजर आ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की बात करे तो कई गांवों में सडक मार्ग टूट रहे है तो कई स्थानों पर छोटे छोटे एनीकेट टूटने से जल भराव की स्थित हो रही है छोटे छोटे गांवों में कई मकान पानी मे डुब चुके है जिला प्रशासन सिचाई विभाग सहित सभी व्यवस्थाओं को सुचारू करने का प्रयास कर रहे है। शहर में हालत ज्यादा खराब नजर आ रही है नगर निगम का ड्रेनेट सिस्टम पूरी तरह से फेल हो गया है जिसकी वजह से कई स्थानों पर जल भराव की स्थित हो रही है। आम जन के साथ प्रशासन भी परेशान हो रहा है कि आखिर यह पानी की निकासी कैसे हो । अभी मौसम विभाग का अलर्ट है और बारिश होती है तो हालत खराब हो सकती है। उम्मेद सागर बांध की पाल टूटने की कगार पर है क्योकि लम्बे समय फाटक की मरम्मत नही होने से परेशानी खडी हो सकती है। रेलवे की पटरिया पानी में डूबी है जिस ओर नजर डालो पानी ही पानी है ऐसे में देखने वाली बात है कि पानी कब उतरेगा। जनता परेशान नजर आ रही है। जोधपुर से जालौर जाने वाला मार्ग बाधित हो रहा है तो नागौर जाने वाले मार्ग की स्थिति भी ऐसी है। कई कच्चे मकान भी धराशाही हो रहे है ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में मकान ध्वस्त होने से लोगो बारिश में परेशानी का सामना करना पड रहा है। तो कही पर पेड गिरने से रास्ते जाम हो रहे है कही पर रास्तो में नाले बहने से मार्ग को बंद कर दिया गया है।
राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowSept 01, 2025 08:21:46Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर शहर में आज सु-स-मा अभियान की शुरुआत की गई. इस अवसर पर पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें सड़क की गुणवत्ता और निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई. कार्यक्रम का संचालन संयोजिका द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि यह अभियान सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) एवं निदेशालय उच्च शिक्षा राजस्थान के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जे.एन. जसवंत लाल खत्री उपस्थित रहे. वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए. वक्ताओं ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को सड़कों की गुणवत्ता, उनके रखरखाव और निर्माण प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना है. साथ ही विद्यार्थियों को यह समझाने का प्रयास किया गया. कि किस तरह तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सड़क निर्माण कार्य किया जाता है.
इस अवसर पर विशेषज्ञों ने सड़क निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री, मानकों और गुणवत्ता नियंत्रण की विस्तृत जानकारी साझा की. उपस्थित विद्यार्थियों और नागरिकों ने भी प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया.
कार्यक्रम का मुख्य संदेश यही रहा कि अच्छी सड़कें विकास की धुरी होती हैं. और इसके लिए गुणवत्तापूर्ण निर्माण व नियमित रखरखाव जरूरी है. अभियान के तहत आगे भी शहर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. ताकि आमजन को सड़क सुरक्षा और गुणवत्ता से जोड़ा जा सके.
बाईट___जसवंत लाल खत्री., मुख्य अधिकारी
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 08:21:40Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
किशोर जाखड़ विधानसभा भोपालगढ
हैडिंग- तेजाजी के गाने पर नाचे पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़
एंकर -- लोकदेवता सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज के तेजा गायन कार्यक्रम का आयोजन वीर तेजा जाट होस्टल भोपालगढ में मुख्य अतिथि पाली पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ तेजाजी के गाने पर अपने आप को नहीं रोक पाए और मौके पर ही नाचने लगे,इस दौरान जाखड़ के नाच पर लोगों ने जमकर तालियां बजाकर हौसला अफजाई की,इस दौरान नोटो की बौछारें भी लोगो ने शुरू कर दी
0
Report
AAAteek Ahmed
FollowSept 01, 2025 08:21:31Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ में आज से नो हेलमेट न पेट्रोल का नियम लागू
उत्तर प्रदेश सरकार ने दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आज (1 सितंबर) से ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान शुरू किया है यह विशेष सड़क सुरक्षा अभियान 30 सितंबर तक पूरे राज्य में लागू रहेगा. इसका मुख्य उद्देश्य हेलमेट के उपयोग को बढ़ावा देना और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है. इस अभियान में परिवहन, पुलिस, राजस्व और जिला प्रशासन के अधिकारी मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे आज सुबह से लखनऊ की कई टंकी ऊपर आरटीओ और एआरटीओ इस अभियान को जागरूक करने के लिए कई टंकियां पर चेकिंग चल रहे हैं लखनऊ के हजरतगंज में भी अभियान चलाया गया लोगों को जागरूक किया गया और जिनके पास हेलमेट नेताओं को पेट्रोल नहीं दिया गया मौके पर कई ऐसे लोगों को चलान भी किया गया जिनके पास हेलमेट नहीं था
आरटीओ लखनऊ ने इस्लाम टीवी से बात करते हुए बताया कि यह अभियान न केवल सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देगा, बल्कि हेलमेट के प्रति जागरूकता भी फैलाएगा. यह पहल उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और दोपहिया वाहन चालकों की जान बचाने की दिशा में एक ठोस प्रयास है. सभी नागरिकों से अपील है कि वे इस अभियान का हिस्सा बनें और हेलमेट पहनकर सुरक्षित यात्रा करें
TT+WKT... आरटीओ से बात करते हुए पेट्रोल टंकी में लोगों से बात करते हुए
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowSept 01, 2025 08:21:26Jodhpur, Rajasthan:
जिला संवाददाता राकेश भारद्वाज लोकेशन चामू
शेरू खिलजी
9982702244
@ sheru_khilji
गत वर्ष का मुआवजा नहीं मिलने को लेकर परेशान काश्तकार चढ़ गए पानी की उच्च जीएलआर पर।
चामू थाना क्षेत्र का है मामला।
तहसील कार्यालय के निकट स्थित है जीएलआर ,जिस पर करीब चार-पांच काश्तकार है वह अपनी मांगों को लेकर ऊपर चढ़ गए हैं ।
जीएलआर पर चढ़कर अपना विरोध जाता रहे हैं।
इस बार भी खेतों में भरा हुआ है बारिश का पानी।
जिला संवाददाता राकेश भारद्वाज
0
Report
PGPiyush Gaur
FollowSept 01, 2025 08:21:12Ghaziabad, Uttar Pradesh:
हाईवे पर रफ्तार और स्टंटबाजी का जुनून एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। वेव सिटी थाना क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक रेहान की तेज रफ्तार बाइक पिकअप वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हालत नाज़ुक देखते हुए एम्स रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि रेहान हाईवे पर खतरनाक रफ्तार में बाइक दौड़ाते हुए गाड़ियों को पीछे छोड़ता जा रहा है। लेकिन अचानक से संतुलन बिगड़ते ही उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सीधे पिकअप से जा भिड़ी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि युवा पीढ़ी में तेज रफ्तार और स्टंटबाजी का क्रेज दिनों-दिन बढ़ रहा है, जो खुद के साथ-साथ दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन रहा है। पुलिस भी मान रही है कि हाईवे पर इस तरह की लापरवाही अब बड़े हादसों की वजह बन रही है।
रफ्तार का यह खतरनाक जुनून एक बार फिर यह संदेश दे गया कि स्टंटबाजी और तेज स्पीड का शौक पलभर में जिंदगी छीन सकता है।
शॉट्स
वीडियो घटना का
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowSept 01, 2025 08:20:58Ganderbal, :
The spread of leaf miner disease in apple orchards has raised alarm among fruit growers in Kashmir. Experts fear the pest could severely affect apple production if timely measures are not taken.
Professor Shakeel Ahmed of SKUAST Wadoora Campus, Sopore, said the disease is caused by a pest that burrows into apple leaves, disrupting photosynthesis. “Infected leaves develop tunnels and blisters, which weaken the plant and reduce fruit yield,” he explained.
He added that the disease spreads rapidly, especially in favorable weather conditions, and stressed the need for fruit growers to adopt proactive control measures.
“Farmers should remain vigilant and work with experts to implement effective management strategies to protect their orchards,” Prof. Ahmed said.
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowSept 01, 2025 08:20:53Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 0109ZTJALG_AMALNAR_MURDER
Assigned by -
Date- 01 -09-25
File _VDO2 Photo
Byte -
जळगाव-अमळनेर
काल रात्री च्या सुमारास अमळनेर शहरातील शिरुड नाका, शिवाजी नगर येथे घरगुती वादातून एका वृद्धाचा खून झाल्याची घटना घडली.
राजेंद्र दत्तात्रय कासार (वय ६४) यांचा मुलगा भूषण कासार याने दारूच्या नशेत हातोड्याने वार करून खून केल्याची माहिती समोर आली आहे.
भूषण कासार याने वडिलांना डोक्यात, पोटावर व कंबरेच्या खाली गंभीर दुखापत केली होती. या हल्ल्यात राजेंद्र कासार यांचा मृत्यू झाला.
राजेंद्र कासार यांना दारूचे व्यसन असल्याने त्याकारणावरून घरगुती वाद वाढला आणि ही घटना घडली.
घटनास्थळी अमळनेर पोलीस ठाण्याचे पोलीस निरीक्षक दत्तात्रय निकम हे हजर असून अधिक चौकशी सुरू आहे...
0
Report
RSRavi sharma
FollowSept 01, 2025 08:20:48Jammu, :
जम्मू कश्मीर सरकार में मंत्री जावेद राणा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र भगवती नगर निकि Tawi का दौरा कर बाढ़ के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया,
इस दौरान उनके साथ कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे,
इस दौरान जावेद राणा ने पीड़ित लोगों से मुलाकात कर जाना कि उनका कितना नुकसान हुआ है,
इस मौके पर बोलते हुए मंत्री जावेद राणा ने कहा कि उन्होंने यहां पर हुए नुकसान का जायजा लिया है और सरकार लोगों को एक बार फिर से स्थाई और अस्थाई रूप से basane के लिए काम कर रही है यही कारण है कि उन्होंने यहां का दौरा किया है,
जावेद राणा ने कहा कि लोगों ने यहां पर शिकायत की है कि माइनिंग माफिया ने यहां पर मटेरियल उठाया जिसकी वजह से यहां पर इतनी बढ़ आई और लोगों का नुकसान हुआ इस पर भी संज्ञान लिया जाएगा,
साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों ने यह भी शिकायत की की pull के समीप तीन गेट नहीं खोलेंगे उस ki भी जांच होगी कि आखिर किन karanu में यह गेट नहीं खोलेंगे या फिर साजिश के तहत यह किया गया,
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अमर अब्दुल्ला ने सवाल उठाया है कि 2014 में भी यहां पर बाढ़ के कारण नुकसान हुआ था उसके बाद केंद्र ने जो पैसा यहां पर begha आखिर वह पैसा कहां गया क्यों वह पैसा सही जगह नहीं लगाया गया ,इस पर भी जांच के लिए वह गृहमंत्री से मांग करेंगे,
0
Report
KDKuldeep Dhaliwal
FollowSept 01, 2025 08:20:22Mansa, Punjab:
ਸੀਵਰੇਜ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਤੇ ਖਸਤਾ ਹਾਲਤ ਸੜਕ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਵਾਰਡ ਵਾਸੀਆਂ ਨੇ ਬੱਸ ਸਟੈਂਡ ਰੋਡ ਕੀਤਾ ਜਾਮ
ਐਂਕਰ : ਮਾਨਸਾ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਸੀਵਰੇਜ ਅਤੇ ਖਸਤਾ ਹਾਲਤ ਸੜਕਾਂ ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਮਾਨਸਾ ਦੇ ਤਿੰਨ ਵਾਰਡਾਂ ਦੇ ਲੋਕਾਂ ਵੱਲੋਂ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਮੇਨ ਬਸ ਸਟੈਂਡ ਰੋਡ ਤੇ ਧਰਨਾ ਲਗਾ ਕੇ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਨਾਰੇਬਾਜੀ ਕੀਤੀ ਗਈ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨਕਾਰੀਆਂ ਨੇ ਚੇਤਾਵਨੀ ਦਿੱਤੀ ਕਿ ਜੇਕਰ ਜਲਦ ਹੀ ਸਮੱਸਿਆ ਦਾ ਹੱਲ ਨਾ ਹੋਇਆ ਤਾਂ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਦਿਨਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਸੰਘਰਸ਼ ਨੂੰ ਹੋਰ ਵੀ ਤੇਜ਼ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ।।
ਵੀਓ_ ਮਾਨਸਾ ਦੇ ਨਹਿਰੂ ਮੈਮੋਰੀਅਲ ਸਰਕਾਰੀ ਕਾਲਜ ਨੂੰ ਜੋੜਨ ਵਾਲੇ ਰਸਤੇ ਦੀ ਖਸਤਾ ਹਾਲਤ ਅਤੇ ਵਾਰਡ ਨੰਬਰ ਇੱਕ ਦੋ ਤਿੰਨ ਦੇ ਵਿੱਚ ਭਰੇ ਹੋਏ ਸੀਵਰੇਜ ਦੇ ਪਾਣੀ ਦੀ ਸਮੱਸਿਆ ਤੋਂ ਪਰੇਸ਼ਾਨ ਵਾਰਡ ਵਾਸੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਮੇਨ ਬੱਸ ਸਟੈਂਡ ਰੋਡ ਤੇ ਧਰਨਾ ਲਗਾ ਕੇ ਨਾਰੇਬਾਜੀ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ। ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨਕਾਰੀਆਂ ਨੇ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਸਿਹਤ ਅਤੇ ਸਿੱਖਿਆ ਦਾ ਨਾਅਰਾ ਦੇ ਕੇ ਸੱਤਾ ਹਾਸਲ ਕੀਤੀ ਗਈ ਸੀ ਪਰ ਅੱਜ ਲੋਕ ਸਿਹਤ ਅਤੇ ਸਿੱਖਿਆ ਤੋਂ ਵਾਂਝੇ ਨੇ ਕਿਉਂਕਿ ਸੀਵਰੇਜ ਦੇ ਫੈਲੇ ਗੰਦੇ ਪਾਣੀ ਦੇ ਕਾਰਨ ਬਿਮਾਰੀਆਂ ਫੈਲ ਰਹੀਆਂ ਨੇ ਜਦੋਂ ਕਿ ਸਿੱਖਿਆ ਦੇ ਮੰਦਰ ਵਿੱਚ ਜਾਣ ਵਾਲਾ ਰਸਤਾ ਵੀ ਸੀਵਰੇਜ ਦੇ ਗੰਦੇ ਪਾਣੀ ਦੇ ਨਾਲ ਭਰਿਆ ਹੋਇਆ ਹੈ ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਪਿਛਲੇ ਲੰਬੇ ਸਮੇਂ ਤੋਂ ਨਗਰ ਕੌਂਸਲ ਅਤੇ ਸੀਵਰੇਜ ਬੋਰਡ ਦੇ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਦੇ ਧਿਆਨ ਵਿੱਚ ਵੀ ਸਮੱਸਿਆ ਲਿਆਂਦੀ ਗਈ ਪਰ ਇਸ ਸਮੱਸਿਆ ਦਾ ਕੋਈ ਵੀ ਹੱਲ ਨਹੀਂ ਹੋਇਆ ਜਿਸ ਕਾਰਨ ਅੱਜ ਮਜਬੂਰੀ ਵੱਸ ਵਾਰਡ ਦੇ ਲੋਕ ਧਰਨਾ ਦੇਣ ਦੇ ਲਈ ਮਜਬੂਰ ਹੋਏ ਨੇ ਉਹਨਾਂ ਕਿਹਾ ਕਿ ਜੇਕਰ ਤੁਰੰਤ ਇਸ ਸਮੱਸਿਆ ਦਾ ਹੱਲ ਨਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਤਾਂ ਆਉਣ ਵਾਲੇ ਦਿਨਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਵੀ ਵਾਰਡ ਵਾਸੀਆਂ ਵੱਲੋਂ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਧਰਨਾ ਪ੍ਰਦਰਸ਼ਨ ਜਾਰੀ ਰਹੇਗਾ।
ਬਾਈਟ ਯਾਦਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ
ਬਾਈਟ ਹਰਪ੍ਰੀਤ ਸਿੰਘ
ਬਾਈਟ ਹਰਪ੍ਰੀਤ ਕੌਰ
0
Report