Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karauli322255

करौली में बारिश से बढ़ा पानी, बांध के दो गेट खोले गए!

ACAshish Chaturvedi
Jul 09, 2025 16:34:18
Karauli, Rajasthan
बारिश से पांचना बांध में बढ़ी पानी की आवक, जलस्तर बढ़ने पर दो गेट खोले, 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - करौली मे अच्छी बारिश के चलते जिले में पांचना बांध का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है। जल स्तर 258.10 मीटर तक पहुंचने के बाद बुधवार शाम को जल संसाधन विभाग ने एहतियातन बांध के दो गेट खोल दिए और करीब 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी शुरू कर दी। विभाग ने डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी जारी की है। लोगों से नदी बहाव क्षेत्र से दूर रहने और अपने पशुओं को भी दूर रखने की अपील की है। जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि बांध का अधिकतम जलस्तर 258.62 मीटर है, जबकि बुधवार को जल स्तर 258.10 मीटर तक पहुंच गया। लगातार पानी की आवक को देखते हुए पानी का दबाव कम करने के लिए गेट खोले गए हैं। उन्होंने बताया कि बांध के गेट नंबर 3 और 4 खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। इससे पहले दिनभर बादलो की आवाजाही का दौर चलता रहा। जिससे लोगों को तेज उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। शाम को अचानक गरज-चमक के साथ रुक-रुक कर बारिश हुई। तेज़ गर्जना और हवाओं के साथ बारिश का दौर चला, जिससे क्षेत्र में पिछले दो दिनों से बनी उमस भरी गर्मी से राहत मिली। सहायक अभियंता भवानी सिंह ने बताया कि यदि बारिश का सिलसिला यूं ही जारी रहा तो जलस्तर और बढ़ सकता है, इसलिए एहतियातन गेट खोले हैं। विभाग ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top