Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002

झारखंड में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण: क्या आप तैयार हैं?

TKTANAY KHANDELWAL
Jul 23, 2025 02:35:21
Ranchi, Jharkhand
बिहार की तरह झारखंड में वोटर लिस्ट पुनरीक्षण किया जाना है। इसके लिए भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा झारखंड को भी निर्देश दे दिए गए है और इसकी तैयारी भी शुरू हो रही है। इसको लेकर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि झारखंड में भी वोटर लिस्ट रिवीजन के निर्देश दिए गए लेकिन अभी संक्षिप्त गाइडलाइन नहीं आई है। गाइडलाइन आते ही कार्रवाई शुरू होगी। 2003 में भी आखिरी बार यह प्रक्रिया झारखंड में ही थी । यह प्रक्रिया बिहार या झारखंड के लिए नई नहीं है 2003 से पहले भी यह प्रक्रिया हर 5 वर्षों में की जाती थी। बाइट//के रवि कुमार,मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 23, 2025 10:11:08
Sikar, Rajasthan:
सीकर एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार सीकर की कोतवाली थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने एमडी ड्रग्स के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक रामपुरा रोड देव गैस गोदाम के पास नाकाबंदी की गई। इसी दौरान नाकाबंदी देखकर दो लड़के वहां से भागने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने दोनों लड़कों को पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो इनके पास ड्रग्स मिली । दोनों आरोपी आशीष निठारवाल लक्की को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि आरोपियों को सुजानगढ़ का एक युवक ड्रग्स देकर जाता था। आशीष और लक्की सीकर में इसे कोचिंग स्टूडेंट्स को सप्लाई करने की बात सामने आ रही है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
0
Report
RSRajendra sharma
Jul 23, 2025 10:10:40
Kota, Rajasthan:
KOTA जिला परिषद कार्यालय पर सदस्यों द्वारा किया सद्बुद्धि यज्ञ, पिछले 9 महीने से नहीं हुई आमसभा की बैठक, जनहित के मुद्दों एवं समस्याओं पर नहीं हो रहा मंथन, पिछले 5 बार तारीख तय होने के बावजूद मीटिंग की बहाल, परिषद सदस्यों द्वारा त्यागपत्र देने की बात कहने पर 23जुलाई तय हुई थी मीटिंग, लेकिन मीटिंग हुई कैंसिल, CEO एवं जिला प्रमुख के रवैये से परेशान जिला परिषद सदस्य, एंकर - जिला परिषद कोटा के सदस्यों की नहीं हुई पिछले 9 महीने से आम सभा की कोई भी बैठक जनहित के मुद्दों एवं समस्याओं को लेकर नहीं हुआ विचार विमर्श एवं चिंतन। विगत 9 महीने में पांच बार तारीख तय होने के बावजूद मीटिंग को किसी ने किसी कारणों के चलते बहाल कर दिया गया। 23 जुलाई जो कि मीटिंग की तारीख थी उस दिन कांग्रेस समर्थित जिला परिषद सदस्यों द्वारा जिला परिषद भवन कोटा पर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। जिसमें ceo राजपाल सिंह,जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल एवं भाजपा समर्थित नेताओं को सद्बुद्धि देने को लेकर हवन में आहुतियां दी गई। जिला परिषद के सीईओ राजपाल यादव का कहना लोकसभा में मानसून सत्र चलने के कारण मीटिंग को लेकर नहीं बनी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की सहमति। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेसी सदस्यों का कहना जिला परिषद की मीटिंग की स्वीकृति कब से स्पीकर से लेने लगे। शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर के स्वच्छता अभियान को लेकर भी सदस्यों ने जताया रोष जब जिला परिषद के कार्यालय में ही गंदगी का ढेर है तो ग्राम पंचायत पर इतना दबाव क्यों बनाया जा रहा। बाइट - 1. गीता मेघवाल , जि.प.स. 2. हेमन्त मीणा , जि.प.स 3. संभव वर्मा, जि.प.स
0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Jul 23, 2025 10:10:31
Bundi, Rajasthan:
लोकेशन बूंदी संवाददाता राम फूल मेहरा मोबाइल नंबर 94142 56725 @ramphool_mehra जिला कलक्टर ने लिया जिला स्तरीय वन महोत्सव आयोजन स्थल का जायजा जिला कलक्टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को बूंदी शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया संबंधित अधिकारियों को कार्यों में गति लाने तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
0
Report
Jul 23, 2025 10:09:59
Jhansi, Uttar Pradesh:
बुंदेलखंड संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में रेलवे पेंशनर्स भवन झांसी में आयोजित प्रेस वार्ता में राजा बुंदेला ने पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग हेतु 12 अक्टूबर 2024 से प्रारम्भ हुई गांव गांव पाँव पाँव यात्रा की समीक्षा बैठक, संघठन विस्तार एवं पुनः प्रारम्भ होने वाली यात्रा पर पत्रकारों से विस्तृत चर्चा की वार्ता में उन्होंने बुंदेलखंड राज्य की मांग का महत्व समझाते हुए कहा कि यह बुंदेलखंड के भविष्य की लड़ाई है। हम सभी बुंदेलखंड वासियो, बुद्धजीवियों एवं आंदोलकारियों को एक साथ मिलकर बुंदेलखंड की लड़ाई लड़नी है।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 23, 2025 10:09:58
Jodhpur, Rajasthan:
नोट बाईट अटैच नहीं हो रही है व्हाट्सएप पर भेज रहा हूं जोधपुर आईपीएस अधिकारी ओमप्रकाश पासवान ने आज जोधपुर पुलिस कमिश्नर के पद का विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के पद से उनको जोधपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर भेजा गया था। पदभार संभालने के साथ ही उन्होंने पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की। मीडिया से बातचीत के दौरान पुलिस कमिश्नर पासवान ने कहा कि कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के साथ आमजन को पुलिस पर विश्वास हो इसका प्रयास करेंगे। तकनीकी व एआई तकनीकी का उपयोग करते हुए अपराध का ग्राफ कम करने का प्रयास करेंगे। इससे पहले पुलिस कमिश्नर के कार्यालय पहुचने पर जवानों ने गॉर्ड ऑफ आनर से स्वागत किया गया। बाइट ओम प्रकाश पासवान पुलिस कमिश्नर
0
Report
KCKumar Chandan
Jul 23, 2025 10:09:48
Ranchi, Jharkhand:
रांची झारखंड बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जल्दी ही सभी जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर बैठक होगी, जिसमें सभी जिले के चुनाव प्रभारी और संयोजक चुनाव से जुड़े रिपोर्ट के साथ शामिल होगें। बैठक में सांगठनिक चुनाव को लेकर चर्चा होगी। संभावना जताई जा रही है बैठक के बाद एक साथ आधे से अधिक जिला अध्यक्षों की घोषणा की जा सकती है। इसके बाद झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के चयन का रास्ता साफ हो जाएगा। झारखंड बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया संगठन का चुनाव प्रक्रिया के तहत ही कराया जाता है। इस बात सांगठनिक चुनाव में थोड़ा विलंब हुआ है पर इसके कई कारण हैं। बीजेपी देर आएगी दुरुस्त आएगी और जनता को अपेक्षाओं के अनुरुप फैसला करेगी बाइट ...प्रदीप सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता , झारखंड बीजेपी
4
Report
PSPradeep Soni
Jul 23, 2025 10:09:36
Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर लोकेशन - बगरू रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़ फोन - 8505005949 @sunil_jangid29 @DiscomJVVNL बगरू (जयपुर) विद्युत विभाग के फीडर इंचार्ज अनिश्चितकालीन धरने पर, सहायक अभियंता राजेश मीणा की कार्यप्रणाली से नाराज कर्मचारी बैठे धरने पर, सहायक अभियंता के कार्यालय के बाहर दिया धरना, कर्मचारियों के एईएन मीणा पर लगाया मनमर्जी से कर्मचारियों का तबादला करने का आरोप, हाल ही में बिना कारण बताए 32 फीडर इंचार्जों का कर दिया गया तबादला, हड़ताल के चलते उपभोक्ताओं को झेलनी पड़ी परेशानियां। एंकर... राजधानी जयपुर के बगरू में आज जयपुर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता कार्यालय के बाहर फीडर इंचार्ज अनिश्चितकाल धरने पर बैठ गए, हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने बगरू सहायक अभियंता राजेश मीणा की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर यह धरना दिया है, कर्मचारियों का आरोप है कि सहायक अभियंता राजेश मीणा ने बिना किसी ठोस कारण ओर बिना कोई लिखित सूचना दिए हाल के दिनों में इस बगरू उपखंड के 32 फीडर इंचार्जों का मनमर्जी से तबादला कर दिया, कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि सहायक अभियंता द्वारा उच्चाधिकारियों की अनुमति के बिना कर्मचारियों के तबादले करना नियम विरुद्ध है, वही सहायक अभियंता फीडर इंचार्जों पर अनावश्यक दवाब बनाकर मनमर्जी से काम करवाना चाहते है, जो कर्मचारी उनकी मर्जी के अनुरूप कार्य नहीं करता उसका बिना किसी कारण फीडर बदल दिया जाता है, उपभोक्ता को बिना नोटिस दिए विद्युत कनेक्शन काटने का दबाव बनाया जा रहा है, बारिश के इस मौसम ने तकनीकी कर्मचारियों का तबादला वैसे भी जोखिम पूर्ण है, क्योंकि नए फीडर की विद्युत लाइनों की सही जानकारी के अभाव में सुधार कार्य करते समय कर्मचारी के साथ कोई हादसा भी हो सकता है, तकनीकी कर्मचारियों की हड़ताल के चलते दिनभर ग्रामीण ओर शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाइट - ब्रह्म सिंह चौधरी, फीडर इंचार्ज।
4
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 23, 2025 10:09:24
Udaipur, Rajasthan:
भारतीय मजदूर संघ के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर उदयपुर में आज विषय विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इसी कड़ी में रोडवेज बस स्टैंड परिसर में आयोजित हुए कार्यक्रम में ध्वज वंदन किया गया। साथ ही दिल्ली में आयोजित हुए कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत के उद्बोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बीएमसी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। स्थापना दिवस पर मेरा घर बीएमएस घर अभियान के तहत बीएमएस के कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर ध्वज लगाए। बाईट- विजय सिंह, प्रदेश महामंत्री, बीएमएस
2
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Jul 23, 2025 10:09:16
Bundi, Rajasthan:
एंकर।बून्दी सीरत कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना फजले हक का जेतसागर रोड स्थित पीरजादा मौलाना चमन क़ादरी साहब की बगीची पहुंचने पर शहर क़ाज़ी पीरजादा अब्दुल शकुर कादरी साहब ने इस्तकबाल किया राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व चैयरमैन मौलाना फ़जले हक आल इण्डिया सीरत कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर पहली बार बूंदी पहुंचने पर मुस्लिम समाज के मोआजिज्ज लोगो ने माला पहनाकर व साफा बंधवाकर इस्तकबाल किया इस अवसर नायब शहर क़ाज़ी पीरजादा इमरान कादरी गुलाम जीलानी गुड्डू क़ादरी मोहम्मद अहमद रज़ा बूंदी जिला वक्फ कमेटी सचिव मौलाना असलम कोमी एकता कमेटी के मेहमूद अली एडवोकेट शिफा उल हक डाक्टर जुनैद कारी असगरूल क़ादरी मौलाना शाह आलम मौलाना बिलाल मौलाना अजमल हाजी अब्दुल सत्तार हाजी कमरुद्दीन यासीन कुरेशी जिशान खान शेरू भाई बदरुद्दीन गाज़ी अख्तर अंसारी यूसुफ भाई रियाज अंसारी आदि मौजूद थे इस अवसर पर मौलाना फजले हक साहब ने आगामी सितंबर माह में आने वाले ईद मिलादुन्नबी के पन्द्रह सो वे जुलूस को व्यापक स्तर पर सादगी के साथ मानने को कहा है उन्होंने बताया कि आल इण्डिया सीरत कमेटी के संस्थापक पूर्व राज्यसभा सदस्य मौलाना असरारुल हक व पीरजादा मौलाना चमन क़ादरी साहब की कोशिशों से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया गया शहर काजी पीरजादा अब्दुल शकुर कादरी ने नबी की सीरत को जन जन तक पहुंचाने व हुजूर के बताए हुए रास्ते को अपनाने व उनकी शिक्षा को सभी देशवासियों तक पहुंचाने उनके बताए मार्ग पर चल कर मुल्क की तरक्की व खुशहाली पर जोर दिया है
1
Report
SJSubhash Jha
Jul 23, 2025 10:09:00
Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्र, सुपौल। स्लग= लगातार बढ़ रहा कोसी का जलस्तर, खौफ में लोग, अभियंता ने लिया संवेदनशील स्थलों का जायजा। एंकर= कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है जिसके चलते कोसी तटबंध के अंदर लोगों में खौफ का आलम है। आज 12 बजे कोसी बराज से एक लाख 23 हजार 735 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है। हालांकि कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर जल संसाधन विभाग के अभियंता की टीम लगातार कोसी तटबंध के अंदर संभावित कटाव स्थलों का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार कोसी तटबन्ध के अंदर किशनपुर प्रखंड क्षेत्र के मौजहा पहुंचे। जहां उन्होंने मौजहा में कोसी तटबन्ध के अंदर कोसी नदी के बढ़ते जलस्तर से बन रहे दबाव स्थलों का जायजा लिया है। दरअसल मौजहा में कुछ महीने पहले ही ग्राम सुरक्षात्मक कार्य कराए गए थे। ताकि बाढ़ अवधि में कोसी के बढ़ते जलस्तर के कारण गाँव मे होने वाली कटाव को रोका जा सके। चूंकि कोसी का जलस्तर बढ़ रहा है लिहाजा कार्यपालक अभियंता ने उक्त स्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि अभी सब कुछ ठीक ठाक है। कटाव नहीं हो रहा है। कहा कि कटाव की स्थिति जलस्तर में वृद्धि होने के बाद जब पानी घटने लगता है तब होती है। इस दौरान उन्होंने मौजूद अभियंता को सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया है। मालूम हो कि कोसी के बढ़ते जलस्तर से कोसी तटबन्ध के अंदर बसे लोगों में खौफ का आलम है। बाइट= अरविंद कुमार, कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग।
4
Report
SBShowket Beigh
Jul 23, 2025 10:08:47
Srinagar, :
Meteorological Department Director Dr. Mukhtar Ahmed talked about the kind of weather conditions that will prevail in the coming week. He had a special conversation with Salam TV Reporter Shaukat Beigh Today, Jammu and Kashmir is witnessing partly cloudy to overcast skies in most districts, with chances of light to moderate rainfall in several areas, especially in the Kashmir Valley. The MeT department has advised caution in low-lying areas due to the possibility of waterlogging from brief showers.
2
Report
HSHITESH SHARMA
Jul 23, 2025 10:07:38
Durg, Chhattisgarh:
एंकर- दुर्ग जिले के छावनी थाना क्षेत्र में टुलिप ग्लोबल प्रायवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा निवेशकों को दुर्घटना बीमा का लालच देकर ठगी करने का मामला सामने आया है इस मामले में पुलिस ने कंपनी के डायरेक्टर प्रकाश चंद जैन को मध्यप्रदेश के भोपाल से गिरफ्तार किया है आरोपी ने 57 निवेशकों से लगभग 13,97,000 रुपये की ठगी की थी. वी/ओ-1 दरअसल आरोपी प्रकाश चंद जैन ने लोगों को यह कहकर निवेश के लिए प्रेरित करता था कि 3500 रुपये जमा करने पर तीन वर्षों बाद 35 लाख रुपये और अन्य लाभ भी मिलेंगे जिसके बाद दर्जनों लोगों ने अपने मेहनत की गाढ़ी कमाई प्रकाश जैन की कम्पनी में लगा दी जिसके बाद साल 2016 में छावनी थाना में अपराध दर्ज किया गया था मामले में आईपीसी की धारा 420,34 और ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन स्कीम अधिनियम 1978 की धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है टुलिप ग्लोबल प्रायवेट लिमिटेड कंपनी का रजिस्ट्रेशन 2008 में जयपुर राजस्थान में हुआ था यह कंपनी अजमेर, इंदौर, हरियाणा, भोपाल व अन्य जगहों पर भी लोगों से धोखाधड़ी कर चुकी है कंपनी पर कई राज्यों जैसे मध्यप्रदेश, गुजरात, बिहार और राजस्थान में केस दर्ज हैं राजस्थान सरकार ने इस कंपनी पर पहले ही बैन कर रखा है तो वही इस मामले में अन्य आरोपी प्रभुदयाल उजाला,मनोज सोनी और सुरेश सोनी को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है मुख्य आरोपी प्रकाश चंद जैन वर्तमान में भोपाल की जेल में एसटीएफ के एक अन्य अपराध में निरुद्ध था उसे दुर्ग न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट के तहत 22 जुलाई को पेश कर गिरफ्तार किया गया है पूछताछ के लिए उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है पुलिस अब आरोपी की चल-अचल संपत्तियों की कुर्की की कार्यवाही में भी जुटी हुई है. बाईट-पद्मश्री तंवर पुलिस प्रवक्ता
1
Report
RKRupesh Kumar
Jul 23, 2025 10:07:06
Betul, Madhya Pradesh:
बैतूल जिले के शाहपुर ब्लॉक के चिरमाटेकरी गाँव में डायरिया फैलने से हड़कंप मच गया है। बीते एक सप्ताह में दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग और पीएचई विभाग की टीम मौके पर पहुँची है। गांव में खाद्य सामग्री और पानी के सैम्पल लिए जा रहे हैं। सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण जारी है। फिलहाल हालात पर नजर बनाए हुए हैं, लेकिन ग्रामीणों में डर का माहौल है।
1
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Jul 23, 2025 10:06:54
Jamtara, Jharkhand:
एंकर: जामताड़ा के पांडेयडीह मोहल्ला में वायरल वीडियो का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बेवजह मोहल्ले के युवकों को परेशान कर रही है। वीओ: दरअसल, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में जामताड़ा के पांडेडीह निवासी सचिन दास एवं एक महिला का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। पुलिस ने इस मामले में सचिन दास नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अब सचिन की पत्नी ने गांव के कुछ युवकों पर वीडियो वायरल करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गांव में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि वीडियो खुद सचिन दास ने बनाया था और वो उसी के मोबाइल से वायरल हुआ, ऐसे में निर्दोष युवकों को फंसाना गलत है। बाइट – राकेश दास (ग्रामीण) “पुलिस जबरदस्ती मोहल्ले के युवकों को उठा रही है, जबकि वीडियो उसी व्यक्ति के मोबाइल से बना और वायरल हुआ है। निर्दोषों को क्यों फंसाया जा रहा है?” बाइट – पूर्णचंद्र दास (ग्रामीण) “हम पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि निष्पक्ष जांच हो और जो भी दोषी हो उसी पर कार्रवाई हो। निर्दोष युवकों को परेशान न किया जाए।” वीओ: इधर मामले पर जामताड़ा के एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने कहा है कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और जांच के बाद ही किसी प्रकार की कार्रवाई होगी।
2
Report
VRVikash Raut
Jul 23, 2025 10:06:41
Deoghar, Jharkhand:
देवघर एंकर। सावन का पावन महीना चल रहा है और आज सावन का 13वा दिन है इसके अलावा आज बेहद ही खास सहयोग है सावन में महाशिवरात्रि के साथ-साथ गजकेश्वरी और त्रयोदशी का भी योग आज बना है जो काफी फलदायक माना जाता है आज बाबा बैद्यनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में कांवरिया बाबा मंदिर पहुंचे हैं बाबा पर जलार्पण कर रहे हैं बाबा मंदिर के पुरोहित विजय बाबा ने बताया कि आज का दिन बेहद विशेष है और आज जो भी भक्त बाबा बैद्यनाथ पर गंगाजल अर्पित करेंगे उन्हें सुख शांति समृद्धि वैभव यश कीर्ति की प्राप्ति होगी यूं तो सावन महीना ही शिव को अति प्रिय है लेकिन आज विशेष सहयोग बनता है तो विशेष फल की प्राप्ति होती है वहीं छत्तीसगढ़ से आए कांवरिया आर्यन कुमार ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद एक अलग सा उत्साह होता है शरीर के सारे कष्ट मंदिर आते ही बाबा बैजनाथ हर लेते हैं जरा सा भी थकान नहीं रहता बाबा बैद्यनाथ सभी मनोकामनाम भी पूर्ण करते हैं वहीं छत्तीसगढ़ से ही आए शुभम कुमार ने बताया कि बाबा की असीम कृपा उन पर है पांव पैदल यात्रा कर बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे हैं बाबा पर जलार्पण करते ही शरीर के सारे कष्ट बाबा ने हर लिए है और काफी उत्साहित है बाबा मंदिर प्रांगण से जानकारी दे रहे जी मिडिया संवाददाता विकास। बाइट : विजय बाबा, पुरोहित बाइट : आर्यन कुमार कावरिया बाइट : शुभम कुमार कावरिया
2
Report
Advertisement
Back to top