Back
बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा: एसडीएम अमन चौधरी ने दिखाई सक्रियता
BSBhanu Sharma
Jul 30, 2025 12:38:21
Dholpur, Rajasthan
सरमथुरा धौलपुर के मदनपुर पंचायत में जहां एसडीएम अमन चौधरी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने ट्रैक्टर में बैठकर बाढ़ से प्रभावित इलाकों का जायजा लिया।
कालीतीर, भूराकापुरा, मोतीसिंह का पुरा और चंदरपुरा में पानी भर गया है। एसडीएम ने नाव के जरिए भूराकापुरा गांव पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान, उन्होंने स्पष्ट किया कि चंबल प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। यह सुनकर स्थानीय निवासियों को राहत मिली है।
एसडीएम अमन चौधरी के साथ तहसीलदार अजय मीणा भी मौजूद रहे, जिन्होंने राहत कार्यों में सहयोग दिया।
एसडीएम अमन चौधरी ने कहा कि बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है और सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं ताकि प्रभावित लोगों की मदद की जा सके।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HHHarvinder Harvinder
FollowJul 31, 2025 10:02:26Mahendragarh, Haryana:
ब्रेकिंग नारनौल
HTET पेपर में बड़ा गड़बड़ झाला
एग्जाम पर्यवेक्षक से हुई गलती
नारनौल के MLA DAV स्कूल का मामला
एग्जाम सेंटर के कमरा नंबर 212 की घटना
आज सुबह की शिफ्ट में था HTET लेवल टू का पेपर
OMR सीट बांटने में हुई गड़बड़
बच्चों को दी गई दुबारा से नई शीट - प्रिंसिपल DAV स्कूल नारनौल
0
Report
STSumit Tharan
FollowJul 31, 2025 10:02:18Jhajjar, Haryana:
दूसरे दिन तेज बारिश में एचटेट की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी
बारिश के चलते सुरक्षा व्यवस्था दिखी अयस्त-व्यस्त
अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दी परीक्षा केंद्रों में मिली अनुमति
वीरवार को जिले में एचटेट की लेवल-2 व लेवल-1 की हुई परीक्षा
बारिश में छतरी लेकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे अधिकतर अभ्यर्थी।
कर्ण पब्लिक स्कूल में बने सेंटर पर धारा 163 की कही नही हुई पालन
सुबह से हो रही है बारिश।
छात्र व छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 31, 2025 10:01:55Sawai Madhopur, Rajasthan:
ग्रामीणों के बहुत सारे बाइट और शॉट व्हाट्सएप कर दिए हैं कुछ 2 c कर रहा हूं कलेक्टर की बाइट भी है
स्लग-सुरवाल सहित एक दर्जन से अधिक गाँवो में बाढ़ के हालात-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 31 जुलाई 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिले में हुई मूसलाधार बारिश के बाद भलेही अब तेज बारिश का दौर थम गया हो , लेकिन जिले में हुई भारी बारिश से नदी नालों में अभी भी उफान बरकरार है । जिले के तकरीबन एक दर्जन बांध छलक गए हैं और बांधों से औवर फ्लो होकर लगातार आ रहे पानी का दंश दर्जनों गांवों के सैकड़ो ग्रामीण झेलने को मजबूर हो गए हैं। अभी भी जिले के दर्जनों गांव पानी से घिरे हुवे हैं और ग्रामीणों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पेस है बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से जी राजस्थान न्यूज़ की एक खास रिपोर्ट
वीओ-01 सवाई माधोपुर जिले में हुई मूसलाधार बारिश से जिले के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए । भलेही जिले में अब तेज बारिश का दौर थम गया ओर हल्की फुल्की बारिश हो रही हो ,लेकिन नदी नालों में उफान अभी भी बरकरार है । जिले की बनास ,चंबल ,गलवा ,मोरल , गम्भीरा एंव निगोह नदी अभी भी उफान पर चल रही है ,जिले में हुई भारी बारिश से जिले के 18 बाँधो में से 12 बांध पूरी तरह से भर गए और सभी एक दर्जन बांधों पर अब चादर चल रही है। जिससे बांधो के निचले इलाके में बसे दर्जनों गांव पूरी तरह से पानी से घिरे हुवे है और बाढ़ की चपेट में है । सर्वाधिक परेशान सूरवाल बांध की डाउनस्ट्रीम में रहने वाले गांवों के लोग है। सुरवाल बांध के ओवरफ्लो होने से बांध के निचके क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवो के चारों ओर पानी भर गया है। गांवों के भीतर भी जबरदस्त पानी घुसा हुआ है। कई मकानों के अंदर पानी भरा हुआ है। गांव से निकलने के रास्ते पूरी तरह से बंद हो गए हैं। मच्छीपुरा की ढाणी, सूरवाल ,अजनौटी ,दुब्बी धनौली, पुसोदा आदि गांव में स्थितियां इतनी खराब है कि घर से ग्रामीण निकल तक नहीं पा रहे है। लगातार बढ़ते पानी से भय के साए में ग्रामीण पल-पल परेशान होने को मजबूर है।
बाईट- ग्रामीण
वीओ-02-सुरवाल बांध में अत्यधिक पानी की आवक बढ़ने से बांध के भराव क्षेत्र के गांवो में जल भराव की विकराल स्थिति पैदा हो गई है। खाद्य सामग्री व पशुओं का चारा तक भीग गया है। घरों में पानी भरने से लोग दुबके बैठे हैं और कई लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर दूसरे के घरों में आश्रय लेने को मजबूर है । सुरवाल गांव की सड़के दरिया बनी हुई है। रास्ते पूरी तरह से अवरुद्ध है । भगवतगढ़ मार्ग पर बनी पुलिया में पानी निकासी के लिए छोटे पाइप लगाए गए हैं जो पानी का वेग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। सड़क पर 3 फीट के लगभग पानी चल रहा है। गांव में पानी भरने से कब्रिस्तान में भी पानी भर गया है। जिससे मौत होने पर शव को दफनाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी निकासी के मार्गों पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिससे पानी अवरुद्ध हो गया है ।नालियां लोगों ने बंद कर रखी है । ऐसे में भारी बरसात के बाद बांध के औवर फ्लो होने से गांव में घुसा पानी निकल नहीं पा रहा है। खेतों मैं पानी भरने से फसले नष्ट हो गई है। ऐसे विकट हालात में जिला प्रशासन केवल मूकदर्शक की स्थिति में है । वही मोरल नदी क्षेत्र के मायापुरी ,आनंदपुरा, डुंगरी ,गोज्यारी, का संपर्क कटा हुवा है , निगोह नदी व बनास नदी के उफान पर आने से मलारना मार्ग अवरुद्ध है और सैनीपुरा ,तिबारा ,दोनायचा , बिच्छीदोनों ,रघुवंटी , चक बिलोली ,गोखरूपुरा ,पिलवा , श्यामोली ,सांकड़ा ,मकसुदनपुरा, चोहनपुरा ,बालोली आदि दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में है और लोगो का रहना मुश्किल हो रहा है ।
बाईट- ग्रामीण
वीओ-03- बारिश के बाद नदियों में आये उफान और बांधों का पानी औवर फ्लो होकर आने से सवाई माधोपुर लालसोट मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध है। अपनी जान को जोखिम में डालकर लोग सड़क पार करने को मजबूर हैं। प्रशासनिक भलेही आपदा प्रबंध के लाख देवे कर रहा हो और प्रशासन के इंतजाम ऐसे आपदा के समय शून्य नजर आ रहे है और बाढ़ ग्रस्त गांवों के लोग खासा परेशान है । जिस तरह नदिया उफान पर है और बांधो से लगातार पानी ओवरफ्लो होकर आ रहा है उसे देखकर लगता है कि बांधो के निचले इलाकों में बसे दर्जनों गांवों के लोगो को अभी आठ से 10 दिनों तक पानी और बाढ़ से निजात नही मिलने वाली है ।
बाईट-11- ग्रामीण
वीओ-4-सुरवाल बांध के ओवर फ्लो होने से जहाँ सुरवाल गांव सहित दर्जन भर गांव बाढ़ की चपेट में है और खासा परेशानियों का सामना कर रहे है ,वही कुछ ग्रामीण बाढ़ जैसी इस आपदा में भी अवसर ढूंढने में लगे हुवे है । सुरवाल बांध का पानी ओवरफ्लो होकर गांव में भर गया ऐसे में सुरवाल बांध से बड़ी संख्या में मछलिया भी पानी के साथ गांव में आ गई ऐसे में कई ग्रामीण सड़क पर जाल लगाकर मछलियां पकड़ने का प्रयास कर रहे है ओर आपदा के इस अवसर में भी लाभ तकाश रहे है । बांध के ओवरफ्लो का पानी लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर करीब चार किलोमीटर तक पानी भर गया ,जिससे आवागमन छोटे वाहनों का आवागमन बंद है । ऐसे में गांव के कई ग्रामीण अपने ट्रैक्टरों के माध्यम से लोगो को इस ओर से उस तरफ छोड़ने के पैसे ले रहे और ओर आपदा में अवसर ढूंढने का प्रयास कर मुनाफा कमा रहे है । बांध के होने से बढ़ते खतरे को देखते हुवे पुलिस प्रशासन द्वारा लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर पुलिस तैनात की गई है ताकि लोगो को पानी मे जाने से रोका जा सके
बाईट- ग्रामीण
वीओ 5 जी राजस्थान न्यूज़ पर खबर दिखाए जाने के बाद जिला कलेक्टर कानाराम ने भी करमोदा, सूरवाल ,धनौली आदि जल भराव वाले गांव का दौरा करके जल भराव की स्थिति का जायजा लिया साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए एक मैसेज भी जारी किया है उन्होंने कहा कि जल भराव वाले क्षेत्र से दूर रहे जान माल की सुरक्षा सर्वोपरि है
बाइट 5 कानाराम जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर
0
Report
NJNeha Joshi
FollowJul 31, 2025 10:01:45Jaipur, Rajasthan:
बिजली विभाग में बड़ा खुलासा
वरिष्ठ विद्युत निरीक्षक द्वारा पद का दुरूपयोग।
इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर गौरीशंकर का मामला गौरी शंकर जींगर ने किया घपला।
इलेक्ट्रिकल इंस्पेटर गौरी शंकर के खिलाफ पत्र
गौरी शंकर की पॉवर सीज
ऊर्जा मंत्री के पास आई कई बार शिकायतें
गौरी शंकर की शिकायतों की भरमार
नेहा जोशी
स्लग--2507ZRJ_JPR_ELECT_SHANKAR_R
25 तारीख की feed में भेजा गया है...
कुछ विजुअल फोटो है जो स्क्रिप्ट के साथ भेजे गए हैं
जयपुर
एंकर ---
सरकारी सिस्टम में भ्रष्ट अफसरों के मामले सामने आते रहते है ऐसा ही मामला विद्युत विभाग के इलेक्ट्रिकल इंस्पेक्टर गौरी शंकर का सामने आया है वरिष्ठ विद्युत निरीक्षक गौरी शंकर के खिलाफ शिकायतों की भरमार है लेकिन गौरी शंकर इतने पॉवरफुल है की अभी तक आराम से अपने ऑर्डर चलाता है,,, सूत्रों के मुताबिक ,,
वर्ष 2023 में गौरी शंकर जीगर, वरिष्ठ विद्युत निरीक्षक द्वारा माईन्स सुपरवाईजर के प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। इस भर्ती प्रक्रिया में जिन अभ्यार्थीयों के पास माईन्स का अनुभव प्रमाण-पत्र नहीं था इन सभी अभ्यार्थियों को माईन्स सुपरवाईजर के साक्षात्कर के लिए बुलाया गया था और परिणाम में उत्र्तीण घोषित किया गया है इन अनुभवहीन अभ्यार्थीयों के रोल नम्बर इस प्रकार है,,
ग्राफिक्स ---
JP-1302, JP-1306, JP-1321, JP-1325, JP-1326, JP-1328, JP-1331, JP-1332 उक्त भर्ती प्रक्रिया में जींगर द्वारा इन अभ्यार्थीयों से लाखों रूपये लिये गये हैं।
vo 1--
जानकारी के मुताबिक गौरीशंकर जींगर, वरिष्ठ विद्युत निरीक्षक द्वारा विद्युत ठेकेदारी लाईसेंसों में घोर हेराफेरी एवं रिश्वतखोरी मचा रखी है इनके द्वारा प्रोपराईटरशिप फर्म से पार्टनरशिप फर्म का लाईसेस एवं पार्टनरशिप फर्म से प्राईवेट या लिमिटेड फर्म में कन्वर्ट करने का लाईसेंस जारी किया जा रहा है। ऊर्जा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना वर्ष 2016 के तहत नियमों में ऐसा प्रावधान नहीं है। इस लाईसेंस कन्वर्जन में जींगर द्वारा लाखों रूपये का खेल खेला जा रहा है। गौरी शंकर जींगर द्वारा ऊर्जा विभाग एवं राज्य सरकार को भ्रमित करते हुये BRAP 2024 (Business Reform Action Plan) के तहत विद्युत निरीक्षकों की CEA Regulation 2010 के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचनाओं वर्ष 2016 की शक्ति स्वयं ने ले ली।
vo 2 --
गौरीशंकर जींगर द्वारा Charted Electrical Safety Engineer पर CEA की Guideline लागू नहीं होने से राज्य सरकार को करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है। साथ ही अवगत करवाना चाहता हूँ कि जींगर द्वारा Charted Electrical Safety Engineer का कार्य स्वयं ही देखते हैं अर्थात् Charted Electrical Safety Engineer की कार्यप्रणाली को अत्यंत गोपनीय रखा जाता है। ,,गौरीशंकर जींगर वरिष्ठ विद्युत निरीक्षक के विरूद्ध वर्ष 2011 में आय से अधिक सम्पत्ति के संबंध में भ्रष्टाचार ब्यूरो द्वारा FIR No. 458/2011 दर्ज की गई थी एवं अभियोजन स्वीकृति जारी करने से संबंधित प्रकरण
क्लोजिंग
vo --3 जानकारी के मुताबिक गौरी शंकर की शिकायतें पहुंचने पर पॉवर सीज़ की गई है बावजूद इसके उन्होंने बहुत से काम किए है ,,,लेकिन गौरी शंकर क्या इतना पॉवर फूल है की प्रशासन इसका कुछ न बिगाड़ सका ?
0
Report
AAAbhishek Aadha
FollowJul 31, 2025 10:01:41Noida, Uttar Pradesh:
जालोर सांसद लुंबाराम चौधरी बुधवार को दिल्ली के अंबेडकर भवन में आयोजित एंपावर वूमेन एंपावर इंडिया सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए.... मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए लुंबाराम चौधरी ने कहा कि महिलाओं के मजबूत होने से ही देश मजबूत होगा उन्होंने कहा कि इसी सूत्र को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला केंद्रित जिन योजनाओं की शुरुआत की उनसे देशभर की महिलाओं के जीवन में बड़ा परिवर्तन आया है..... सेमिनार में सांसद लुंबाराम चौधरी के साथ कई अन्य सांसद भी शामिल हुए....
बाइट- लुंबाराम चौधरी सांसद
0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
FollowJul 31, 2025 10:01:36Barmer, Rajasthan:
नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में रामसर ब्लॉक के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।
जिला कलक्टर टीना डाबी, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी और सीईओ रवि कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर कार्मिकों को सम्मानित किया। कलक्टर ने कहा कि रामसर ब्लॉक ने पांच संकेतकों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कार्मिकों से नीति आयोग के सभी संकेतकों की पूर्णता के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने का आह्वान किया।
जिला प्रमुख ने कहा कि टीमवर्क से मिली यह उपलब्धि प्रेरणादायक है और भविष्य में स्वर्ण पदक पाने का प्रयास करना चाहिए। सीईओ ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पोषण और आजीविका जैसे क्षेत्रों में लक्ष्य आधारित कार्य से रामसर ब्लॉक ने उल्लेखनीय प्रगति की। समारोह में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
बाइट : टीना डाबी ,DM बाड़मेर
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 31, 2025 10:01:24Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम-
बारिश के बाद एक बार फिर गुरुग्राम हुआ जलमग्न
गुरुग्राम की सड़कें हुई तालाब में तब्दील
दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर लगा भीषण जाम
नरसिंहपुर में हुए जलभराव के कारण एक्सप्रेसवे पर लगा जाम
हजारों गाड़ियां जाम का हो रही शिकार
नरसिंहपुर से लेकर राजीव चौक तक लगा लंबा जाम
गौरतलब है कि आज सुबह से ही गुरुग्राम में हो रही है तेज बारिश
0
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 31, 2025 10:00:44Kota, Rajasthan:
KOTA
मजदूर का ATM बदलकर निकाले 33 हजार ,
भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में राजाराम ATM मशीन से पैसे निकालने गया,इसी दौरान पीछे खड़े व्यक्ति ने मदद करने के बहाने की धोखाधड़ी,
मशीन से रुपए नहीं निकलने के कारण कार्ड चेक करने के बहाने बदला आरोपी ने एटीएम कार्ड,
अगले दिन कुंहाडी इलाके में एटीएम से दो से तीन बार करके 33000 निकाले ,
पैसे कटने का मैसेज राजाराम के मोबाइल पर आने पर धोखाधड़ी का पता चला,
भीमगंजमंडी थाना और बैंक ऑफ़ बड़ौदा में दी लिखित शिकायत,
CCTV के आधार पर आगामी कार्यवाही जारी,
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 31, 2025 10:00:31Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम के सरवन क्षेत्र में एक बार फिर झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने एक जान ले ली। मामला एक गलत इंजेक्शन से हुई मौत का है। शुरुआती जांच में सामने आया कि इलाज करने वाला व्यक्ति आयुर्वेदिक चिकित्सक था, लेकिन एलोपैथिक दवाओं से इलाज कर रहा था। सीएमएचओ ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को आदेशित कर मौके पर क्लिनिक की जांच की, जहां से झोलाछाप डॉक्टर तो भाग निकला, लेकिन बड़ी मात्रा में एलोपैथिक दवाएं जब्त की गई हैं। अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी मामला दर्ज कराया जा रहा है।
सवाल ये है कि आदिवासी बाहुल्य रतलाम जिले में इन झोलाछाप डॉक्टरों का साम्राज्य क्यों पनप रहा है? क्यों हर बार किसी की जान जाने के बाद ही प्रशासन जागता है? जी मीडिया पहले भी किसी मौत् से पहले झोलाछाप डॉक्टरों की खतरनाक हकीकत को उजागर कर चुका है, लेकिन कार्रवाई में सख्ती नहीं होने से ये लोग बेखौफ होकर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। हालत ये है कि कई झोलाछाप अपने क्लिनिक को सिर्फ "दुकान" बताकर कार्रवाई से बच निकलते हैं। अब सवाल है—क्या प्रशासन सख्त कदम उठाएगा या फिर अगली मौत का इंतजार करेगा?
बाइट - डॉ संध्या बैलसरे ( CMHO जिला मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी
PTC_JHOLACHAAP_DOCTOR_R. Mp4
0
Report
Sandana, Uttar Pradesh:
सीतापुर के थाना संदना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में कुल 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई में पुलिस ने 5 आरोपियों के पास से 14 सोलर पैनल (550 वाट) और एक टेम्पो लोडर बरामद किया है l गिरफ्तार आरोपियों में सरमीन निवासी ग्राम गड़िया हसनपुर थाना सिधौली, जो लोडर चालक है। आशीष निवासी समसाबाद थाना सदरपुर। दानिश निवासी मोहल्ला बीबीपुर थाना महमूदाबाद। धनपाल निवासी ग्राम कासिमपुर कोतवाली देहात और आकाश निवासी सदरापुर मजरा हरदोइया थाना सिधौली शामिल हैं,दूसरी कार्रवाई में संदना थाना पुलिस ने उसी दिन काकोरी मोड़ के पास से दो अभियुक्तों को 5 अदद लोहे के फर्मे (सीमेंटेड कॉलम बनाने वाले कुल 10 पीस) के साथ रात्रि 11:20 बजे पकड़ा। इन दो अभियुक्तों की पहचान शिवकुमार उर्फ श्यामूपालऔर संदीप शुक्ला उर्फ राजू के रूप हुई
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowJul 31, 2025 09:51:49Ganderbal, :
In a Post on X Office of Chief Minister J&K Said "Chief Minister Omar Abdullah inaugurated the Travel & Tourism Fair in Ahmedabad today, showcasing Jammu & Kashmir’s tourism potential.
He was accompanied by his Advisor Nasir Aslam Wani - Sogami, MLA Pahalgam Altaf Kaloo Ak, and MLA Gulmarg Farooq Ahmad Shah.
He invited travellers to explore the unmatched beauty, culture, and hospitality of Jammu & Kashmir.
3
Report
ASArvind Singh
FollowJul 31, 2025 09:51:33Noida, Uttar Pradesh:
मालेगांव फैसले पर साध्वी प्रज्ञा के पैरवी करने वाले वरिष्ठ वकील महेश जेठमलानी का बयान
*मेरा शुरूआत से यह स्टैंड रहा है कि यह केस झूठा केस था। मैं इस केस को SC तक लेकर आया।प्रज्ञा ठाकुर की ज़मानत अर्जी पर SC में पैरवी की। आज के फैसले से मेरा स्टैंड साबित हुआ है
*एक राजनीतिक हस्ती का बयान था कि हिंदू आतंकवाद लश्कर ए तोएबा से भी ज़्यादा खतरनाक है। इसी को साबित करने के क्रम में इस केस में हिंदू लोगों को मुजरिम बनाया गया। राजनीति वजहो से इन सब लोगो को आरोपी बनाया गया।
*यह बदकिस्मती है कि सियासी वजहों से मालेगांव बम ब्लास्ट के जो पीड़ित लोग थे, उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है
2
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 31, 2025 09:51:02Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष गोपाल राय ने धर्मांतरण, लव जिहाद और लैंड जिहाद के पीड़ितों के साथ आज प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि हर महीने दो लाख से अधिक हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कर उन्हें ईसाई या मुसलमान बनाया जा रहा है। यह सब एक संगठित साजिश के तहत हो रहा है।
छांगुर बाबा प्रकरण के बाद अब एक बार फिर देश के पांच राज्यों कर्नाटक, मध्यप्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र एवं खुद उत्तर प्रदेश से धर्मांतरण के पीड़ित लोग मेरे पास पहुंचे हैं। इन लोगों को लालच देकर, धोखे से, प्यार में फंसाकर और कई बार डराकर धर्म बदलने के लिए मजबूर किया गया है।
दिल्ली से आये हुए एक पीड़ित ने बताया कि उसको और उसकी पत्नी पर धर्म परिवर्तन करने का दवाब बनाया जा रहा है। खातून नाम की एक महिला है जिसने छांगुर बाबा की फोटो दिखाई थी और कहा था कि जितना पैसा चाहिए ये बाबा देंगे बस मुस्लिम बन जाओ
बालाजी सावरकर पीड़ित मुंबई से आए थे ।उन्होंने बताया कि 2014 से अपना घर बनाने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन घर नहीं बना पा रहा हूं क्योकि ये लोग मुझे घर नही बनाने देना चाहते।जो लोग छांगुर बाबा से कनेक्ट है मुझे घर बनाने नहीं दे रहे हैं ।मैंने कई जगहों पर छांगुर बाबा को मुम्बई में देखा है
रीवा से पीड़ित आये जिन्होंने बताया कि मेरी बेटी का धर्म परिवर्तन करवा दिया गया है।प्रयागराज का मोहसिन नाम का लड़का लेकर गया था तब से लड़कीं लापता है।
कर्नाटक से आये हुए पीड़ित ने बताया उनकी भांजी को मुबारक अली नाम का लड़का लेकर फरार हो गया।मुरादाबाद का रहने वाला है लड़का।ये लड़का तीन और लड़कियों के साथ ऐसा कर चुका है।
बलरामपुर से आये हुए पीड़ित ने बताया है कि छांगुर ने शादी करवा कर धर्म परिवर्तन कराया।जमीन कब्ज़ा करवाई।
1
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowJul 31, 2025 09:50:40Haldwani, Uttarakhand:
एंकर- हल्द्वानी से बड़ी ख़बर है, यहाँ BJP अधिकृत अनीता बेलवाल जिला पंचायत सीट पर हार गयी हैं, चोरगलिया आमखेड़ा जिला पंचायत सदस्य पद पर निर्दलीय प्रत्याशी लीला बिष्ट ने भाजपा प्रत्याशी अनीता बेलवाल को करीब 4000 से अधिक के अंतर से चुनाव हराया है उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय अपनी जनता और पति अर्जुन बिष्ट के संघर्ष और कड़ी मेहनत को दिया है। उनका कहना है कि वो गौलापार चोरगलिया क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य करेंगी,
बाइट- लीला बिष्ट, नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य
2
Report
DJDurgaprasad Jounjare
FollowJul 31, 2025 09:49:27Amla, Madhya Pradesh:
बोरदेही थाना क्षेत्र के बांरगवाड़ी गांव में एक युवक देसी पिस्टल लेकर घूमते हुए पुलिस ने पकड़ा है। और आरोपी पर मामला दर्ज किया। बोरदेही थाना प्रभारी अरविन्द कुमरे ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक निश्छल एन झारिया ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैें बोरदेही पुलिस ने 29 जुलाई को मुखबिर कि सूचना पर ग्राम बांरगवाड़ी गांव में आरोपी राहुल पिता भीम सिंह श्रीवास अवैध देशी पिस्टल लेकर घूम रहा था. मामला दर्ज किया है।
5
Report