Back
सीतापुर में वायरल वीडियो: कोतवाल ने पूर्व मंत्री को धमकाया!
RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 14, 2025 11:46:17
Sitapur, Uttar Pradesh
ANCHOR –यूपी के सीतापुर में मिश्रिख नगर पालिका उपचुनाव के बाद एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस वायरल वीडियो में बताया जा रहा है की नैमिषारण्य के कोतवाल पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी और पूर्व विधायक अनूप गुप्ता को धमकाते नजर आ रहे हैं वायरल वीडियो में कोतवाल पूर्व विधायक से बोले आप प्रत्याशी नहीं है आप घूमेंगे नहीं ऐसे हाथ जोड़ते हुए। 2 मिनट में चमड़ा निकल जाएगा आपका। वोटर है तो घर के अंदर रहिए आप। सपा के पूर्व विधायक बोले दर्शन करने आए हैं । कोतवाल यही नहीं रुके आप कौन हैं उन्होंने पूर्व मंत्री से कहा आप कौन हैं पूर्व मंत्री बोले हम तो मंत्री रहे हैं तो कोतवाल ने कहा कहां के मंत्री रहे हैं। अगर कस्बे के रहने वाले नहीं है तो चलिए जाइए यहां से,चलो हटो। गाड़ी मंगा कर तुरंत निकलिए यहां से। वही इस मामले पर सपा के पूर्व विधायक अनूप गुप्ता का कहना है की हम नैमिष में दर्शन करने गए थे ना कोई प्रचार सामग्री थी ना मेरे साथ लोग थे। पता नहीं किस बात पर भड़क गए और हम लोगों ने वर्दी की इज्जत की। अपने आप को विधायक का खास दिखाने के लिए। अपने आप बूथों पर जाकर वोट डलवाए इस कोतवाल को परनिंदा मिली हुई है। पूर्व सपा के द्वारा चार्ज पर हैं इनकी विभागीय जांच चल रही है। पूर्व मंत्री को भी बेइज्जत किया। हमारे साथ कोई जनसमूह नहीं था। यह कोतवाल दागी है अपनी सीट बरकरार रखने के लिए यह सब कर रहा है।
बाइट- अनूप गुप्ता पूर्व विधायक सपा सीतापुर
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BSBhanu Sharma
FollowAug 14, 2025 13:50:37Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर
बारिश ने दुबेपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को जलमग्न कर दिया। विद्यालय परिसर ही नहीं, बल्कि कक्षाओं के भीतर तक पानी भर जाने से हालात बेहद खराब हो गए हैं।
विद्यालय प्रिंसिपल आशा राजौरिया ने बताया कि बारिश के कारण पूरा परिसर पानी में डूब चुका है।
टूटा हुआ फर्श पानी को भीतर खींच रहा है, जिससे भवन की नींव को भी खतरा पैदा हो गया है। स्थिति इतनी गंभीर है कि कक्षाओं में बच्चों के बैठने तक की जगह नहीं बची है।
ग्रामीण सुनील दुबे ने बताया कि जब-जब इलाके में तेज बारिश होती है स्कूल परिसर में पानी भरना आम बात बन गई है। कई बार तो पानी के कारण पढ़ाई बाधित हो जाती है और बच्चों को छुट्टी देकर घर भेजना पड़ता है।
इसी बीच कल 15 अगस्त को विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित होना है। लेकिन पानी से भरे परिसर और कक्षाओं के कारण समारोह पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ग्रामीणों और अभिभावकों ने चिंता जताते हुए कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाले बिना हर साल यही हालात रहेंगे।
विद्यालय प्रशासन ने उच्च अधिकारियों को हालात से अवगत करा दिया है और तत्काल जल निकासी व भवन मरम्मत की मांग की है। बारिश ने एक बार फिर बुनियादी ढांचे की खामियों और लापरवाही को उजागर कर दिया है, जिसका खामियाजा बच्चों की पढ़ाई और सुरक्षा दोनों को उठाना पड़ रहा है।
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 14, 2025 13:50:25Greater Noida, Uttar Pradesh:
ZEE HELPINE STORY
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के सालपुर गांव के लोग एक रास्ते को लेकर पिछले 18 वर्षों से परेशान थे। बरसात में इस रास्ते की हालत ऐसी हो गई कि जहां से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया, यहां पर इतना कीचड़ था कि वहां तो कोई निकाल ही नहीं सकता और पैदल निकलने में लोगों को चोटें होना पड़ता, जिन लोगों के उधर खेत थे वह अपने खेतों को बेचने के लिए मजबूर हो गए और यह गांव का मुख्य रास्ता था ,इन लोगों ने गांव के प्रधान से गुहार लगाई उसके बाद ब्लॉक प्रमुख से गुहार लगाई एसडीएम ,डीएम सभी अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन किसी ने भी इनकी कोई सुनवाई नहीं की।
गांव के रहने वाले विष्णु जी हेल्पलाइन देख रहे थे उन्होंने देखा कि लोगों की किस तरह से मदद की जा रही है और जब कोई सुनवाई नहीं कर रहा है तो जी हेल्पलाइन पर उसकी सुनवाई हो रही है। उन्होंने तुरंत फोन उठाया और जी हेल्पलाइन को फोन मिला दिया। जी हेल्पलाइन ने उनकी समस्या को सुना और फिर उसके बाद जी हेल्पलाइन की टीम उनके गांव पहुंच गई, मौके पर जाकर देखा कि गांव की हालत बद से बदतर थी ,वह रास्ता ऐसा था कि जहां पर स्कूली बच्चों महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था ।इस रास्ते से निकलने पर लोगों को अपने जूते चप्पल उतारने पड़ते थे और गंदगी से होकर गुजरना पड़ता था ।लोगों ने अपनी समस्या को जी हेल्पलाइन पर बताया कि किस तरह से वह कहां-कहां चक्कर लगा चुके हैं लेकिन ना तो कोई अधिकारी सुन रहा है और ना कोई नेता सुन रहा है हर कोई एक दूसरे पर डाल रहा है।
गांव के लोगों की बाइट
मौके से वॉकथ्रू भूपेश प्रताप सिंह
गांव से पीटीसी
टप्पल ब्लॉक से पीटीसी
ADO पंचायत से बातचीत
जी हेल्पलाइन की टीम ने इस गांव की समस्या को लेकर ग्राम प्रधान से बात की ग्राम प्रधान ने फोन नहीं उठाया उनका काम देखने वाली एक व्यक्ति को फोन किया गया तो उसने कहा कि प्रधान जी लखनऊ गए हैं और जब उसे समस्या बताई तो कहा कि इसको लेकर के लेटर जा चुका है जल्द ही काम शुरू हो जाएगा वही जब हमने इस मसले पर एसडीएम से बात की तो उन्होंने कहा कि इसकी फोटो वीडियो आप भेज दीजिए मैं जल्द काम शुरू कर दूंगा इसको लेकर जिलाधिकारी से भी बात हुई उन्होंने कहा कि जी हेल्पलाइन का फोन आया था इस मसले को मैं खुद देख रहा हूं वही जब इसमें स्लीपर हमने ब्लॉक पर जाकर बातचीत की तो वीडियो तो नहीं मिले लेकिन वीडियो पंचायत मिले और उन्होंने तत्काल प्रभाव से इस मामले में सघन लेते हुए सेक्रेटरी को फोन मिला दिया ग्राम सेक्रेटरी ने गांव की स्थिति के बारे में बताया जिस पर उन्होंने सेक्रेटरी से कहा कि आज तक आपने इस विषय में कुछ नहीं बताया है जल्द से जल्द इस रास्ते को कार्य योजना में लाइए और इसका काम जल्द से जल्द शुरू कारण अगर मानसून में काम शुरू नहीं हो सकता है तो गांव वालों के निकलने के लिए कोई उचित व्यवस्था करें
जी हेल्पलाइन को फोन करने वाले विष्णु जो की पैरालाइज है ।उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा चल फिर नहीं सकता हूं ,पहले मैं काफी भाग दौड़ करता था और इस रोड को लेकर मैं काफी लंबे समय से संघर्ष कर रहा हूं लेकिन जब किसी अधिकारी ने कहीं पर कोई सुनवाई नहीं की तो मैं एक दिन जी न्यूज़ देख रहा था ।इस दौरान मैंने जी हेल्पलाइन पर देखा कि किस तरह से लोगों की मदद हो रही है और फिर मैंने फोन मिला दिया ,अब जी हेल्पलाइन के लोग यहां आए है और इन्होंने गांव वालों की समस्या को सुना है और अधिकारियों से भी बात की है।
0
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowAug 14, 2025 13:50:20Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र LNJP अस्पताल के डॉक्टर का उच्च अधिकारियों के आदेश ना मनाने और ड्यूटी पर सफेद ऐपरन ना पहनने पर हुई डेपुटेशन
कुरुक्षेत्र:- लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के डॉक्टर प्रवीण कुमार का उच्च अधिकारियों के आदेश ना माने और ड्यूटी पर सफेद ऐपरन ना पहनने पर डेपुटेशन कर दी गई है। डॉक्टर प्रवीण की डेपुटेशन एलएनजेपी हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र से लाडवा की गई है। कुरुक्षेत्र LNJP अस्पताल की PMO डॉ सारा अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी जानकारी में एक मामला आया था कि डॉक्टर प्रवीण ने उच्च अधिकारियों के आदेश नहीं माने हैं और बीते दिन ड्यूटी पर ऐपरन नही पहना हुआ था। इसलिए डॉक्टर प्रवीण को डेपुटेशन पर लाडवा भेज दिया गया है। उन्होंने जिले के सभी डॉक्टरों को आदेश देते हुए कहा कि वह ड्यूटी पर नियमों का पालन जरूर करें और ड्यूटी पर ऐपरन जरूर पहनें।
बाईट:- कुरुक्षेत्र LNJP अस्पताल की PMO डॉ सारा अग्रवाल
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 14, 2025 13:50:06Jalore, Rajasthan:
एंकर :- जिले के सायला में राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी संघ द्वारा अपनी लंबित मांगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। आज 'पुकार सप्ताह' के अंतिम दिन पंचायत समिति में संघ ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और सरकार से सद्बुद्धि की कामना की।”
“संघ के प्रदेश पदाधिकारियों के निर्देशानुसार, यह विरोध आने वाले समय में भी जारी रहेगा। ब्लॉक अध्यक्ष खँगारसिंह भाटी, नाथूसिंह तालियाना, धनाराम वाणिका, और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।”
“हालांकि संघ ने अपनी मांगों के बारे में सरकार को सूचित किया है, अभी तक सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऐसे में कर्मचारियों का गुस्सा और बढ़ सकता है।”क्या सरकार कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करेगी, या प्रदर्शन और तेज होंगे? यह आने वाले दिनों में तय होगा। हम लगातार इस संघर्ष पर नजर बनाए हुए है।
0
Report
KMKuldeep Malwar
FollowAug 14, 2025 13:49:59Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा तिजारा- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-भिवाड़ी(खैरथल) Twitter:@ kuldeepmaw75614@ Bhiwadipolice
भिवाड़ी में गुंडागर्दी के लगातार मामले सामने आ रहे हैं बीते तीन दिनों में भिवाड़ी के अलवर बाईपास पर बीच सड़क पर दबंगई का खुला खेल देखने को मिला है आज भी भिवाड़ी के आशियाना आंगन के सामने पुलिस की मौजूदगी में कुछ लोग आशियाना आंगन के निवासियों को पीटते हुए दिखाई दिए और भिवाड़ी पुलिस इस पूरे घटनाक्रम के बीच मुखबधिर बने खड़ी रही। बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला भिवाड़ी के आशियाना आंगन में प्रधान पद को लेकर है, एक पक्ष के लोग अपनी प्रधानी जाता रहे हैं तो दूसरे पक्ष के लोग अपनी प्रधानी जाता रहे हैं। सोसाइटी के लोगों ने बताया कि कल 15 अगस्त को लेकर सोसाइटी में झंडा रोहन का कार्यक्रम करना था, जिसको लेकर जब आज टेंट की गाड़ी गेट पर आई तो वहां मौजूद बाउंसरों ने टेंट की गाड़ी को रुकवा दिया जब सोसाइटी के लोगों ने इसका विरोध किया तो वहां पहले से मौजूद कुछ बाउंसरों ने स्थानीय लोगों के साथ पिटाई करनी शुरू कर दी। भिवाड़ी पुलिस को मौके पर बुलाया गया लेकिन भिवाड़ी पुलिस की मौजूदगी में ही हमलावर हमला करते हुए नजर आए, जिससे साफ लगता है कि भिवाड़ी में अब गुंडाराज किस तरह हावी होता जा रहा है, वही इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें पुलिस की गाड़ी और कुछ पुलिस वाले दिखाई दे रहे हैं लेकिन हमलावर बगैर किसी खौफ के हमला कर रहे हैं, इस पूरे घटनाक्रम के बाद सोसाइटी के लोग एकजुट हुए और उन्होंने सोसायटी गेट के बाहर अलवर भिवाड़ी हाईवे पर जाम लगा दिया।
बाइट. सोसाइटी निवासी
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 14, 2025 13:49:25Chhattisgarh:
स्लग : जिले में 4 पुलिस मितान बूथ एवं अकलतरा में SDOP कार्यालय का पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय शुभारंभ ने किया,,,
एंकर : जांजगीर-चांपा में पुलिस विभाग ने कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने जिले में चार पुलिस मितान बूथ और अकलतरा में SDOP कार्यालय का शुभारंभ किया। जांजगीर चांपा के विधायक व्यास कश्यप के मांग पर ये बूथ नैला गायत्री मंदिर, पुटपुरा चौक जांजगीर, लछनपुर चौक जांजगीर और तरौद चौक अकलतरा में स्थापित किए गए हैं। इनका उद्देश्य जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना और पुलिस की पहुंच को और तेज़ बनाना है। खास बात यह है कि पुलिस जवानों की अनुपस्थिति में सड़क सुरक्षा मितान और ग्राम रक्षा समिति के सदस्य यहां ड्यूटी संभालेंगे, जो पुलिस कंट्रोल रूम से समन्वय कर समस्याओं का तत्काल समाधान करेंगे। कंट्रोल रूम का नंबर है 94791-93199। पहले अकलतरा SDOP कार्यालय जांजगीर पुलिस कंट्रोल रूम में संचालित होता था, जिसे अब अकलतरा में ही मुख्यालय बनाया गया है। इन नई व्यवस्थाओं से जनता को पुलिस सेवाओं का लाभ तेजी से मिलेगा और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई संभव होगी।
बाइट : विजय पाण्डेय एसपी जांजगीर चांपा
4
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 14, 2025 13:49:19DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ में लगातार जारी बारिश से सुखना झील का जलस्तर बढ़ता जा रहा है । प्रशासन ने इस बात को लेकर चिंता जाहिर की है। अगर सूखना लेख का जलस्तर आने वाले दिनों में बढ़ता है तो यह रिहायशी इलाकों तक भी जा सकता है। फिलहाल प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सुखना लेक पहाड़ों की तलहटी पर एक प्राकृतिक झील है। पहाड़ों में होने वाली बारिश का पानी सुखना लेक में आता है जिस वजह से लेक का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। हालांकि ऐहतियात के तौर पर जब झील का जलस्तर बढ़ता है तो झील के फ्लड गेट खोले जाते हैं ताकि जलस्तर को कम किया जा सके। लेकिन फ्लड गेट को भी सीमित मात्रा में ही खोला जाता है ताकि पानी के रास्ते के आसपास पडने वाले रिहायशी इलाकों को कोई नुकसान न पहुंचे। और झील का जलस्तर भी कम किया जा सके। लेकिन अगर बारिश ज्यादा होती है तो इतनी बड़ी मात्रा में आए पानी को संभालना प्रशासन के लिए भी मुश्किल होगा। चंडीगढ़ प्रशासन ने पंचकूला और मोहाली प्रशासन को भी अलर्ट किया है।
2
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowAug 14, 2025 13:49:11Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
Bhopal
राजधानी में मौसम ने लिया करवट
दिन भर धूप और उमस के बाद अचानक से बारिश हुई शुरू
जनता को मिलेगी उमस से राहत
बारिश को लेकर मौसम विभाग में अलर्ट किया था जारी
1
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 14, 2025 13:48:54Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर ब्रेकिंग
NOTE- शॉट ब्लर कर लें
राजधानी रायपुर में नशे की जद में युवक युवतियां.. ड्रग्स लेने का एक और वीडियो वायरल.. युवक युवतियां ड्रग्स लेते आ रही नजर.. कुछ दिन पहले होटल में एक युवती का ड्रग्स लेने का वीडियो हुआ था वायरल..
2
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 14, 2025 13:48:31Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
अमेरिका से आईं समाजसेवी एवं इतिहास की शिक्षिका Ms. Jacquie Lenic (सुश्री जैकी) ने कुंवारियां स्थित विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों से किया संवाद,,,विद्यालय परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा और सुसज्जित बैलगाड़ी के साथ उन्होंने फोटो खिंचवाया और इस अनुभव को अविस्मरणीय बताया,,,,,
राजसमंद।
अमेरिका से आईं समाजसेवी एवं इतिहास की शिक्षिका Ms. Jacquie Lenic (सुश्री जैकी) ने कुंवारियां स्थित विद्यालय में बच्चों से संवाद किया और शिक्षण सामग्री का वितरण किया। उन्होंने विद्यालय की आधारभूत संरचना में सहयोग देने की इच्छा भी व्यक्त की। इस दौरान देख कर आश्चर्य हुआ कि सुश्री जैकी को महाराणा प्रताप, मेवाड़ की वीरता और यहां की कला-संस्कृति और गाड़िया लोहार समाज के बारे में गहरी जानकारी थी। विद्यालय परिसर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा और सुसज्जित बैलगाड़ी के साथ उन्होंने फोटो खिंचवाया और इस अनुभव को "अविस्मरणीय" बताया। विद्यालय में पब्लिक डोनेशन से हो रहे पुनर्निर्माण, रखरखाव और हरियाली की उन्होंने सराहना की। बच्चों के साथ सेल्फी लेते समय उनका उत्साह देखने लायक था, वहीं बच्चों ने भी बड़ी खुशी से फोटो खिंचवाए।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 14, 2025 13:48:23Dholpur, Rajasthan:
धोंध के रामभरोशी ठेकेदार हत्याकांड मामला,एडीजे कोर्ट ने सुनाया फैसला समधि की हत्या करने के मामले में तीन सगे भाइयों को आजीवन कारावास,अर्थदंड से भी किया दंडित
बाड़ी
शहर की एडीजे कोर्ट ने वर्ष 2015 के एक हत्या के मामले में कार्रवाई को पूरा करते हुए तीन आरोपियों को आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है। तीनों आरोपी रिश्ते में सगे भाई हैं। जो रिश्ते के बाद अपने पुत्र के मरने पर समधि की बेटी की शादी जबरन अपने पागल भाई से कराने पर आमादा थे। जब बेटी के पिता रामभरोशी ने मना कर दिया तो किसी बहाने से तालाबशाही बांध पर बुलाकर गला घोटकर हत्या कर दी और लाश को तालाब में पटक दिया।
बाड़ी एडीजे कोर्ट के लोक अभियोजक एडवोकेट मनोज सिंह परिहार ने बताया की 16 नवंबर 2015 को सरमथुरा थाना क्षेत्र के धौंध गांव निवासी रामभरोसी पुत्र हाकिम सिंह गुर्जर की तालाबशाही बांध में लाश मिली थी। जिसको लेकर मृतक के बड़े भाई लाखन गुर्जर ने बाड़ी थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। जिसका मामला एडीजे कोर्ट में विचाराधीन था।
गुरुवार को एडीजे नीरज कुमार गुप्ता ने उक्त मामले में सुनवाई को पूरा करते हुए धारा 147,148,323,324,302 और 504 में आरोपी चंदन,जंडेल और सुल्तान पुत्र गोकुल सिंह गुर्जर निवासी जनकपुर थाना बसई डांग को हत्याकांड का दोषी माना है और आजीवन कारावास की सजा सुनाई है साथ मे पचास,पचास हजार रु के अर्थदंड से भी दंडित किया है।
अपर लोक अभियोजक मनोज परिहार ने बताया कि उक्त मामले में अभी दुर्ग सिंह और मित्ता के खिलाफ ट्रायल चल रहा है। मामला अदालत में पेंडिंग है।
क्या था पूरा मामला :-
अधिवक्ता परिहार ने बताया कि रामभरोसी गुर्जर ने अपनी बेटी की सगाई जंडेल के पुत्र के साथ की थी। सगाई के बाद पुत्र किसी बीमारी से ग्रसित हुआ और उसकी मौत हो गई। इस पर जंडेल चाहता था कि रामभरोसी सम्बंध को खत्म नही करे और अपनी बेटी की शादी उसके विमंदित भाई से कर दे। जब रामभरोसी ठेकेदार इस पर राजी नही हुआ और सगाई तोड़ने लगा तो आरोपी चंदन,जंडेल,सुल्तान एवं अन्य ने उसे किसी बहाने से तालाबशाही बांध पर बुलाया और हत्या कर दी।
बाइट 1 मनोज परिहार अपर लोक अभियोजक
0
Report
NANasim Ahmad
FollowAug 14, 2025 13:47:25Delhi, Delhi:
*लोकेशन: लाल किला*
एंकर:
पूरे देश में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर झंडा फहराएंगे. लाल किले और चांदनी चौक इलाके में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. 800 से अधिक हाई-टेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं.तीन कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां से पूरे इलाके की लाइव मॉनिटरिंग हो रही है. इन कैमरों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल किया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कैमरे फेस रिकग्निशन सिस्टम से लैस हैं, जो संदिग्धों की पहचान कर सकते हैं. 300000 से अधिक अपराधियों और आतंकियों का डेटाबेस तैयार किया गया है.लाल किले के गेट पर सात लेयर सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर, डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर और बैगेज स्कैनर लगाए गए हैं. हर व्यक्ति की जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. सुरक्षा कर्मियों ने बताया कि हर एंट्री गेट पर फेस रिकग्निशन कैमरे लगाए गए हैं, जो संदिग्धों की पहचान कर तुरंत अलार्म बजाते हैं.लाल किले के आसपास के इलाके में स्नाइपर और ऐंटी ड्रोन सिस्टम तैनात किए गए हैं. ऊंचाई पर मचान बनाए गए हैं, जहां हथियारबंद जवान हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं. पुलिस ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्धों की पहचान के लिए विशेष पोस्ट बनाए गए हैंचांदनी चौक बाजार, जो लाल किले के ठीक सामने स्थित है में दुकानदारों और कर्मचारियों का पहले ही सत्यापन किया जा चुका है. अंतिम रिहर्सल के बाद दुकानों की जांच कर उन्हें सील कर दिया गया है. 15 अगस्त तक बाजार बंद रहेगा. पुलिस ने कहा कि किसी अनजान व्यक्ति की तुरंत पहचान की जा सकती है.
*बाइट: राजा बांठिया*
*नॉर्थ डीसीपी*
0
Report
RKRAMAN KHOSLA
FollowAug 14, 2025 13:45:56Hoshiarpur, Punjab:
मुकरियां के गांव मंड मौतला में घुसी बांध हुआ कमजोर।
लोगों का कहना 2 महीने पहले डीसी होशियारपुर को घुसी बांध के हालातों के बारे में दिया था मांगपत्र।
होशियारपुर मुकेरियां के मंड मौतला में आज घुसी बांध कमजोर होता जा रहा है। लगातार प्रशासन द्वारा इस घुसी बांध को मिट्टी की बोरियां लगाकर मजबूत करने का काम किया जा रहा है। इस विषय पर आज डीसी होशियारपुर ने इस गांव का दौरा करने पहुंचना था परंतु गांववासियों का कहना है कि जिस जगह बांध कमजोर है और लीक कर रहा है वहां डीसी मैडम पहुंचे ही नहीं। लोग इंतजार करते रह गए और डीसी मैडम चले गए। जानकारी देते हुए लोगों ने बताया कि डीसी मैडम होशियारपुर को गांववासियों ने महीना पहले घुसी बांध को मजबूत करने के लिए सूचित किया था पर कोई कारवाही नहीं हुई। अब ब्यास का पानी लगातार बढ़ता जा रहा है जिस कारण कई सौ एकड़ फसल डूब गई है। घुसी बांध कई जगहों से लीक हो रहा है और कभी भी टूट सकता है। प्रशासन द्वारा खानापूर्ति की जा रही है। सभी गांववासी डीसी मैडम का इंतेज़ार कर रहे थे ताकि उन्हें जमीनी हकीकत बताई जाए परंतु मैडम पीछे से ही वापस लौट गईं जिस कारण सभी गांववासी रोष में हैं।
One to one
0
Report

Manjhanpur, Uttar Pradesh:
कौशांबी । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यूपी पुलिस के जांबाज़ अफसरों को मिला बड़ा सम्मान। एडिशनल एसपी राजेश सिंह और थाना प्रभारी कोखराज चंद्र भूषण मौर्य को उत्कृष्ट कार्य के लिए DGP द्वारा सिल्वर मेडल प्रदान किया जाएगा।
यह सम्मान न केवल उनकी कड़ी मेहनत और निष्ठा का प्रतीक है, बल्कि पूरे कौशांबी पुलिस परिवार के लिए गर्व का क्षण है। पुलिस विभाग में खुशी की लहर, साथी अधिकारियों और जिलेवासियों ने दी ढेरों शुभकामनाएं।
0
Report
RKRaj Kishore
FollowAug 14, 2025 13:36:27Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-TIRANGA YATRA
DATE:-14.08.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय हर घर तिरंगा अभियान के तहत लखीसराय में बीजेपी युवा मोर्चा द्वारा 200 मीटर लंबी भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुरूआत थाना चौक से हुआ, जो आर. लाल कॉलेज होते हुए सम्राट अशोक हाल तक पहुँची। इसयात्रा में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा जी एवं नगर विकास मंत्री श्री जीवेश मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा जी ने कहा''हर घर तिरंगा अभियान के तहत लखीसराय वासियों के साथ तिरंगा लहराने का यह क्षण गर्व और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहा। हमारा तिरंगा न केवल हमारी आज़ादी का प्रतीक है, बल्कि यह हर भारतीय के आत्मसम्मान, एकता और बलिदान की पहचान भी है।" वहीं नगर विकास मंत्री जिवेश मिश्रा ने कहा "भारत का विभाजन हमारे इतिहास का सबसे दर्दनाक और हृदय विदारक अध्याय रहा है। इसने लाखों लोगों को अपने घर-परिवार, जमीन-जायदाद, और मातृभूमि से बिछड़ने का दर्द दिया। लाखों निर्दोषों ने निर्दयता, अत्याचार और विस्थापन की भयावह पीड़ा सही।"आज हम उन सभी अमर शहीदों और पीड़ितों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने देश की एकता, अखंडता और सम्मान के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया।
बाइट- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार।
बाइट- जिवेश मिश्रा, नगर विकास मंत्री, बिहार सरकार।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
2
Report