Back
सगे भाइयों को मिली आजीवन कारावास, हत्या का मामला बना चर्चा का विषय!
BSBhanu Sharma
Aug 14, 2025 13:48:23
Dholpur, Rajasthan
धोंध के रामभरोशी ठेकेदार हत्याकांड मामला,एडीजे कोर्ट ने सुनाया फैसला समधि की हत्या करने के मामले में तीन सगे भाइयों को आजीवन कारावास,अर्थदंड से भी किया दंडित
बाड़ी
शहर की एडीजे कोर्ट ने वर्ष 2015 के एक हत्या के मामले में कार्रवाई को पूरा करते हुए तीन आरोपियों को आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है। तीनों आरोपी रिश्ते में सगे भाई हैं। जो रिश्ते के बाद अपने पुत्र के मरने पर समधि की बेटी की शादी जबरन अपने पागल भाई से कराने पर आमादा थे। जब बेटी के पिता रामभरोशी ने मना कर दिया तो किसी बहाने से तालाबशाही बांध पर बुलाकर गला घोटकर हत्या कर दी और लाश को तालाब में पटक दिया।
बाड़ी एडीजे कोर्ट के लोक अभियोजक एडवोकेट मनोज सिंह परिहार ने बताया की 16 नवंबर 2015 को सरमथुरा थाना क्षेत्र के धौंध गांव निवासी रामभरोसी पुत्र हाकिम सिंह गुर्जर की तालाबशाही बांध में लाश मिली थी। जिसको लेकर मृतक के बड़े भाई लाखन गुर्जर ने बाड़ी थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था। जिसका मामला एडीजे कोर्ट में विचाराधीन था।
गुरुवार को एडीजे नीरज कुमार गुप्ता ने उक्त मामले में सुनवाई को पूरा करते हुए धारा 147,148,323,324,302 और 504 में आरोपी चंदन,जंडेल और सुल्तान पुत्र गोकुल सिंह गुर्जर निवासी जनकपुर थाना बसई डांग को हत्याकांड का दोषी माना है और आजीवन कारावास की सजा सुनाई है साथ मे पचास,पचास हजार रु के अर्थदंड से भी दंडित किया है।
अपर लोक अभियोजक मनोज परिहार ने बताया कि उक्त मामले में अभी दुर्ग सिंह और मित्ता के खिलाफ ट्रायल चल रहा है। मामला अदालत में पेंडिंग है।
क्या था पूरा मामला :-
अधिवक्ता परिहार ने बताया कि रामभरोसी गुर्जर ने अपनी बेटी की सगाई जंडेल के पुत्र के साथ की थी। सगाई के बाद पुत्र किसी बीमारी से ग्रसित हुआ और उसकी मौत हो गई। इस पर जंडेल चाहता था कि रामभरोसी सम्बंध को खत्म नही करे और अपनी बेटी की शादी उसके विमंदित भाई से कर दे। जब रामभरोसी ठेकेदार इस पर राजी नही हुआ और सगाई तोड़ने लगा तो आरोपी चंदन,जंडेल,सुल्तान एवं अन्य ने उसे किसी बहाने से तालाबशाही बांध पर बुलाया और हत्या कर दी।
बाइट 1 मनोज परिहार अपर लोक अभियोजक
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAJEET SINGH
FollowAug 14, 2025 15:49:25Jaunpur, Uttar Pradesh:
OPENING PTC
जौनपुर के बरसठी में क्रिकेट के विवाद ने भयंकर रूप ले लिया। भरे बाजार में दबंग युवकों ने पिता-पुत्र पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया
CLOSENG PTC
जौनपुर के बरसठी इलाके में हुई इस घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
4
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowAug 14, 2025 15:48:42Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में पुलिस अभिरक्षा से बुधवार को फरार हुए आरिफ का पुलिस टीम से हुआ एनकाउंटर,गोली लगने से घायल
हरदोई जिले में पुलिस ने बुधवार शाम अदालत से पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी आरिफ को सिर्फ 24 घंटे में ढूंढ निकाला और फिर मुठभेड़ में बाएं पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। ये वही आरिफ है जो कल कोर्ट से पुलिस की आँखों में धूल झोंककर भाग निकला था। आरोपी के फरार होने पर पुलिस की कई टीम बनाई गई थी इसी मामले में तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया था।
Vo--ये तस्वीरें हरदोई के अतरौली इलाके की, जहां 24 घंटे के भीतर पुलिस ने फरार अपराधी आरिफ की पुलिस टीम से मुठभेड़ हुई है।दरअसल ढिकुन्नी गांव का रहने वाला आरिफ 13 अगस्त को न्यायालय परिसर से फरार हुआ था।अतरौली पुलिस ने 12 अगस्त को उसे आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया था जहां से वो उसे अदालत में पेश कराने लाये एक दरोगा और दो पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया था । उस पर पहले से आर्म्स एक्ट, मारपीट और धमकी देने जैसे कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने उसके अदालत से फरार होने के तुरंत बाद एसपी हरदोई के आदेश पर ऑपरेशन चलाया उसकी तलाश में पुलिस की कई टीम लगाई गई थी।इसी क्रम में अतरौली और संडीला थाने की संयुक्त टीम को उसके अतरौली इलाके में मौजद होने की जानकारी मिली जिसके बाद दोनो थानों की फोर्स ने इलाके की नाकाबंदी की और अतरौली बाईपास के पास आशू तिराहे के आगे आरिफ को घेर लिया। आरिफ ने पुलिस को देखकर सिपाही को धक्का देकर भागने की कोशिश की तो पुलिस ने उसको भागता देखकर फायरिंग की जिसके बाद उसके बाएं पैर में गोली लगने के बाद वो जमीन पर गिर पड़ा। इस मुठभेड़ में हेड कॉन्स्टेबल अनूप कुमार भी घायल हो गए। पुलिस मुठभेड़ में घायल आरिफ को तुरंत अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के रिकॉर्ड में आरिफ के ऊपर पूर्व में 354, 323, 504, 506, और कई बार आर्म्स एक्ट के मामले भी दर्ज है।
बाइट -- नृपेंद्र कुमार एएसपी पूर्वी हरदोई
3
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 14, 2025 15:48:29Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-पीलीभीत के अमरिया तहसील के क्षेत्र भरापचपेडा के पास मझोला सितारगंज रोड को सैलाब ने काट दिया है जिससे आवाजाही पूरी तरीके से बंद हो गई है, उत्तराखंड में लगातार बारिश होने के चलते माइनर कटने से पानी खेतो में भी आ गया और रोड को पूरी तरीके से काट दिया है जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है रोड कटने से ग्रामीणों को मझोला और सितारगंज जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,
वी ओ 1-उत्तराखंड में लगातार बारिश होने के चलते लगातर नानक सागर का पानी नदियों में छोड़ा जा रहा है वहां के कैलाश नदी के बढ़ते जल स्तर के चलते पानी सैलाब बनकर पीलीभीत में घुस रहा है,और इस सैलाब ने रोड को पूरी तरीके से काट दिया है जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है रोड कटने से ग्रामीणों को मझोला और सितारगंज जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,पहाड़ो से आ रहे पानी ने पीलीभीत के डुनिडाम का विकराल रूप कर दिया वही इससे छोड़े गए पानी ने पीलीभीत की देवहा नदी का जल स्तर बड़ा दिया है जिससे उत्तराखंड से सटे पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र में बाढ़ के खतरे की आशंका बन गयी है।
बाइट-विनोद कुमार ग्रामीण
बाइट-मयंक गोस्वामी sdm अमरिया
4
Report
ASAMIT SONI
FollowAug 14, 2025 15:48:16Lalitpur, Bagmati Province:
OPENING PTC
पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार की शिकायतें आम हैं, लेकिन ललितपुर की इस पंचायत में जो हुआ वो शर्मनाक है।
CLOSENG PTC
जनता जिन हाथों में अपने गांव की जिम्मेदारी सौंपती है, जब वही हाथ एक-दूसरे की गर्दन पकड़ लें, तो सोचिए विकास की दिशा क्या होगी।
2
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 14, 2025 15:48:08Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 1408ZTJALG_CROP_NUKSAN
Assigned by -
Date- 14-08-25
File _VDO 41Photo
Byte -1
पीक पाणी बातमी.
Anchor - जळगाव तालुक्यातील बोरनार शिवारात वन्य प्राण्यांनी मोठ्या प्रमाणात धुडगूस घातला आहे. नीलगायी आणि रानडुकरांनी मक्याचे मोठ्या प्रमाणात नुकसान केले आहे.
पूर्णपणे वाढ झालेला आणि कणीस लागलेल्या मक्याचे नुकसान या वन्य प्राण्यांनी केले आहे. त्यामुळे शेतकरी संकटात सापडला आहे. कापसाला दर मिळत नसल्याने जळगाव जिल्ह्यातील शेतकऱ्यांनी यावर्षी मक्याची विक्रमी लागवड केली आहे.
बाईट _शेतकरी.
पण या मक्याकडे वन्य प्राण्यांनी आपला मोर्चा वळवल्याने शेतकरी त्रस्त झाला आहे.
शासनाने व वन विभागाने वन्य प्राण्यांचा बंदोबस्त करावा अशी मागणी शेतकऱ्यांकडून होत आहे.
4
Report
RKRaj Kishore
FollowAug 14, 2025 15:48:03Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-DY CM _VISIT
DATE:-14.08.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा एक दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुंचे जहां उन्होंने बाढ पीड़ितों से मुलाकात किया। डिप्टी सीएम ने बड़हिया प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों से मुलाकात कर हालचाल पूछा। साथ ही वहां मिल रही सुविधाओं के बारे में पीड़ितों से जानकारी ली। इस दौरान डीएम मिथलेश मिश्र सहित बड़हिया बीडीओ एवं सीओ भी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सरकार के खजाने पर पहला हक आपदा पीड़ितों का है। इन लोगों को मानक के अनुसार सुविधा उपलब्ध कराने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन से लगातार बात कर बाढ के हालात एवं राहत व बचाव को लेकर जानकारी ली जा रही है। इसके साथ ही पशुओं के चारा की भी व्यवस्था की जा रही है। डिप्टी सीएम ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग से भी राहत एवं बचाव को लेकर बात की गई है। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद की जा रही है।
बाइट- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
1
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
FollowAug 14, 2025 15:47:50Narayanpur, Jharkhand:
Anchor - गढ़वा जिला मुख्यालय मे दो निजी क्लिनिक मे दो गर्भवती महिला की हुई मौत के बाद परिजनों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया। परिजन एवं स्थानीय लोगो के आक्रोश को देखते हुए दोनों निजी अस्पताल मे पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है जबकि स्वास्थ विभाग जुटी है जाँच मे।
V /O 1- नाम सेवा सदन काम मरीजों की जान लेना। गढ़वा जिला मुख्यालय मे इसी सेवा सदन मे एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है। सदर थाना क्षेत्र के अन्नराज नावाडीह गाँव निवासी जैरून बीबी गर्भवती थी प्रसव कराने इसी सेवा सदन मे आई थी परिजन खुश थे की घर पर एक नया मेहमान आ रहा है लेकिन क्या पता था की बच्चे के बाद उसकी माँ की मौत हो जाएगी। परिजन डॉक्टर की लापरवाही से मौत की वजह बता रहे है। हंगामा को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस पदाधिकारी ने बताया की जाँच चल रही है।
BYTE - उदय,पुलिस पदाधिकारी
V /O 2- दूसरी मौत हुई शहर के चिनियाँ रोड मे जंहा इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। नगर उंटारी के कोलझीकी गाँव निवासी उषा देवी की मौत हो गई है। नगर उंटारी सामुदायिक अस्पताल मे प्रसव के बाद महिला की इस्थिति गंभीर हो गई आनन फानन मे इलाज के लिए निजी क्लिनिक मिलाप सेंटर मे भर्ती किया गया जंहा इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतक महिला के पति ने लापरवाही से मौत का कारण बताया।
Byte - उमेश विश्वकर्मा,मृतक महिला के पति
V /O 3- सबसे बड़ा हैरानी की इस मामले मे ज़ब सिविल सर्जन से पूछा गया तो उन्होंने दोनों घटनाओ पर अनभिज्ञता जाहिर कर मीडिया के सवालों से बचते दिखे।
BYTE - डॉ जॉन एक कनेडी,सिविल सर्जन,गढ़वा
3
Report
VRVikash Raut
FollowAug 14, 2025 15:47:41Deoghar, Jharkhand:
एंकर। जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा चरकी पहाड़ी के पास गुरुवार को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फेरी करने वाले परेश कुमार गुप्ता पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके पास से लगभग 8 हजार रुपये लूट लिए। घायल परेश कुमार, मूल रूप से सुइया बाजार निवासी हैं और वर्तमान में देवघर के छत्तीसी में रहते हैं। वह प्रतिदिन बाइक से बर्तन बेचने का काम करते हैं। घटना के समय बदमाशों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रुकवाई और छिनतई का प्रयास किया। विरोध करने पर पेट में चाकू मार दिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को देवघर सदर अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाइट : परेश कुमार गुप्ता
1
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के गुन्नौर तहसील के कैल गांव में बिजली चोरों पर रेड के लिए जिला प्रशासन और बिजली विभाग ने बड़ी तैयारी की थी , गांव में रेड के दौरान डीएम राजेंद्र पेंसिया , एसपी कृष्ण विश्नोई ,ASP अनुकृति शर्मा के साथ विद्युत विभाग के SE विनोद गुप्ता खुद मौके पर मौजूद रहे ..बिजली चोरों को पकड़ने के लिए विद्युत विभाग ने पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल किया ।
विद्युत विभाग के SE विनोद गुप्ता ने बताया कि बिजली चोरी के आरोप ने 57 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है , बकाया जमा न करने पर 46 विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटे गए है ।
1
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 14, 2025 15:34:48Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन: स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए उज्जैन रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आरपीएफ थाना प्रभारी नरेंद्र यादव के अनुसार, स्टेशन परिसर और ट्रेनों में विशेष चौकसी बरती जा रही है। चेकिंग दस्ते तैनात किए गए हैं, साथ ही सिविल ड्रेस में भी पुलिसकर्मी निगरानी कर रहे हैं।
महत्वपूर्ण ट्रेनों में डॉग स्क्वॉड की मदद से बारीकी से जांच की जा रही है। धार्मिक नगरी होने के कारण यहां बाहर से बड़ी संख्या में यात्री आते हैं, इसी वजह से रेलवे प्रशासन को विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।
बाइट - नरेंद्र यादव आरपीएफ थाना प्रभारी उज्जैन
3
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 14, 2025 15:34:39Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-पीलीभीत के अमरिया तहसील के क्षेत्र भरापचपेडा के पास मझोला सितारगंज रोड को सैलाब ने काट दिया है जिससे आवाजाही पूरी तरीके से बंद हो गई है, उत्तराखंड में लगातार बारिश होने के चलते माइनर कटने से पानी खेतो में भी आ गया और रोड को पूरी तरीके से काट दिया है जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है रोड कटने से ग्रामीणों को मझोला और सितारगंज जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,
वी ओ 1-उत्तराखंड में लगातार बारिश होने के चलते लगातर नानक सागर का पानी नदियों में छोड़ा जा रहा है वहां के कैलाश नदी के बढ़ते जल स्तर के चलते पानी सैलाब बनकर पीलीभीत में घुस रहा है,और इस सैलाब ने रोड को पूरी तरीके से काट दिया है जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ रहा है रोड कटने से ग्रामीणों को मझोला और सितारगंज जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,पहाड़ो से आ रहे पानी ने पीलीभीत के डुनिडाम का विकराल रूप कर दिया वही इससे छोड़े गए पानी ने पीलीभीत की देवहा नदी का जल स्तर बड़ा दिया है जिससे उत्तराखंड से सटे पीलीभीत के अमरिया क्षेत्र में बाढ़ के खतरे की आशंका बन गयी है।
बाइट-विनोद कुमार ग्रामीण
बाइट-मयंक गोस्वामी sdm अमरिया
2
Report
ASArvind Singh
FollowAug 14, 2025 15:33:33Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्थानीय पत्रकार आशीष मित्तल,अरविंद चौहान जी मीडिया सवाईमाधोपुर
जिला-सवाईमाधोपुर
विधानसभा-बामनवास
लोकेशन-बौंली
स्थानीय पत्रकार -आशीष मित्तल
9414552090
बौंली,सवाईमाधोपुर
एंकर-बौंली थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला।एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन में बौंली एसएचओ राधारमण गुप्ता के नेतृत्व में गठित टीम ने हाल ही में क्षेत्र के विद्यालयों में हुई चोरी का पर्दाफाश किया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
एसएचओ राधा रमन गुप्ता ने बताया कि 11 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य धर्म सिंह बेरवा ने विद्यालय में हुई चोरी को लेकर प्रकरण दर्ज करवाया था। जिसके बाद विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने आरोपी सोजीराम पुत्र प्रहलाद गुर्जर निवासी बौली,मनीष रेगर पुत्र शंकर लाल रेगर निवासी बौली व वसीम शाह निवासी बौली को गिरफ्तार किया साथ ही उनके पास से दो गैस सिलेंडर वह एक इलेक्ट्रॉनिक स्पीकर बरामद किया।
बहरहाल ल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।पुलिस के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य वारदातों के भी खुलने की संभावना है। थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को लेकर कस्बा बौली में मार्च भी किया।
-@MittalAshish123
3
Report
SKSATISH KUMAR
FollowAug 14, 2025 15:33:26Jaspur, Uttarakhand:
स्लोगन : बाजपुर में कांग्रेस का परचम, तीनों सीटों पर जीत का जश्न
रिपोर्टर : सतीश कुमार
लोकेशन : बाजपुर, उधम सिंह नगर
एंकर : उत्तराखंड की सियासत में आज बाजपुर ने एक बार फिर सुर्खियां बटोरी हैं। ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बाजपुर विधानसभा ने वो नज़ारा देखा, जब सत्ता के दंभ को जनता ने करारा जवाब दिया और विपक्ष के हौसले बुलंद कर दिए। तीनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की — और माहौल बना जश्न का, डोल-नगाड़ों का, और नारों का।
VO : सुबह 10 बजे शुरू हुआ मतदान 3 बजे खत्म हुआ, और फिर 3:30 बजे शुरू हुई गिनती। नतीजे आए तो कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। ब्लॉक प्रमुख पद पर सुखमन कौर औलख ने 27 वोट पाकर जीत का ताज अपने सिर सजाया, जबकि भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा को 13 वोटों से संतोष करना पड़ा। ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख के पद पर रजनीत सिंह सोनू ने 29 मत पाकर जीत दर्ज की, जबकि तेजेंद्र सिंह सैनी 11 मतों के साथ हार गए।
कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख की सीट पर रविंद्र कौर ने 28 वोटों के साथ जीत हासिल की, वहीं सपा प्रत्याशी अमित कुमार को 12 वोट मिले। जश्न का आलम ऐसा कि समर्थक फूल-मालाओं से अपने नेताओं का स्वागत करते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचे और मत्था टेक कर जीत की खुशी मनाई। इस मौके पर नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सुखमन कौर औलख को श्री साहब भेंट कर सम्मानित किया गया, वहीं सभी विजेताओं ने बीडीसी सदस्यों और जनता का आभार जताया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य खुद बाजपुर पहुंचे और विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा — “यह सच्चाई की जीत है, बाजपुर की जनता की जीत है। सत्ता का दुरुपयोग करने वालों को जनता ने आईना दिखा दिया।” हालांकि माहौल पूरी तरह शांत नहीं रहा। ब्लॉक कार्यालय गेट पर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह और पुलिस अधिकारियों के बीच नोकझोंक हुई। बेरिया चौराहे पर कांग्रेस समर्थकों की गाड़ी रोकने पर विवाद बढ़ा, जिसे शांत कराने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। लेकिन तमाम उठापटक के बीच नतीजे साफ थे — बाजपुर में आज कांग्रेस ने न सिर्फ जीत दर्ज की, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि जब जनता का भरोसा साथ हो, तो हर मुश्किल आसान हो जाती है।
बाइट : डीएम नितिन भदोरिया बाजपुर ( हल्कचेरी व्हाइट चेकक शर्ट )
बाइट : ब्लॉक प्रमुख पति जोरावर सिंह भुल्लर बाजपुर ( रेड पकड़ी )
बाइट : गुरजीत सिंह पालिका अध्यक्ष बाजपुर ( सफेद कुर्ता पजामा बिना पगड़ी )
4
Report
GJGaurav Joshi
FollowAug 14, 2025 15:33:17Nainital, Uttarakhand:
एंकर -नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अब जल्द ही दोबारा चुनाव होंगे।आज हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया नैनीताल में चुनाव के दौरान हुए विवाद के बाद उनके द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिखकर दोबारा चुनाव कराए जाने के लिए कहा है। आज के चुनाव को जल्द ही निरस्त कर दिया जाएगा।
बताते चलें नैनीताल में पंचायत चुनाव के दौरान पांच जिला पंचायत सदस्यों के अपहरण के बाद हंगामा हुआ तो वहीं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने हाईकोर्ट में याचिका दायर करी और कहा भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदान केंद्र के बाहर से पांच सदस्यों का अपहरण कर चुनाव को प्रभावित किया जा रहा हैं। जिसके बाद मामले में सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र और न्यायाधीश आलोक मेहरा की खंडपीठ ने जिलाधिकारी और एसएसपी को निर्देश दिए जिन सदस्यों के अपहरण का आरोप लगा है उनको मतदान करने के बाद शाम 4:30 बजे तक कोर्ट में पेश किया जाए। मगर कोर्ट के आदेश के बावजूद भी पांच सदस्यों को कोर्ट में पेश नहीं किया गया। जिसके बाद कोर्ट ने मामले में नाराजगी व्यक्त की तो डीएम वंदना सिंह ने कोर्ट को बताया जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हुए विवाद के बाद अब उनके द्वारा चुनाव आयोग को पत्र लिख कर चुनाव रद्द करने के लिए कहा गया है। जल्दी नैनीताल में दोबारा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होगा। मामले में अब सोमवार 18 अगस्त को सुनवाई होगी।
बाइट - अवतार सिंह रावत, अधिवक्ताकांग्रेस।
बाइट - संजीव आर्य,पूर्व विधायक नैनीताल
2
Report
NTNagendra Tripathi
FollowAug 14, 2025 15:33:03Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर जनपद के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत घरभरिया गांव में घटित हुई घटना के संबंध में विवेक तिवारी, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज की बाईट।
3
Report