Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
MirzapurMirzapur

विन्ध्य महात्म्य: मीरजापुर में माता विंध्यवासिनी के चमत्कार खुलासे

RMRAJESH MISHRA
Sept 25, 2025 11:47:20
Danti, Uttar Pradesh
न्यूज़ (नवरात्र विशेष) Slug :-विंध्य महात्म्य Date :-25.09.25 Place :- मीरजापुर Report :- राजेश मिश्र Anchor :- पृथ्वी के केंद्र बिंदु पर विराजमान माता विंध्यवासिनी (बिन्दुवासिनी ) आदिकाल से भक्तों का कल्याण करने के लिए विन्ध्य पर्वत व पतित पावनी गंगा के पावन संगम श्रीयंत्र पर विराजमान है । आदिशक्ति माता विंध्यवासिनी की महिमा अपरम्पार है, इनके गुणों का बखान देवताओं ने भी किया है । मीरजापुर में भक्तो के कल्याण के लिए सिद्धपीठ विन्ध्याचल में सशरीर निवास करने वाली माता विंध्यवासिनी का धाम मणिद्वीप के नाम से विख्यात है । माँ के धाम में दर्शन पूजन करने से भक्तो की सारी मनोकामनाए पूरी होती है । विन्ध्य पर्वत की विशाल श्रृंखला विन्ध्याचल में ही पतित पावनी मां गंगा को स्पर्श करती है । पर्वत के ऐशान्य (धर्म) कोण पर विराजमान माता विंध्यवासिनी अपने चार रूपों में चारों दिशाओं की ओर मुंह करके अपने चार रूपों में भक्तो का कल्याण कर रही है । विंध्य धाम में आदिशक्ति माता विंध्यवासिनी अपने पूरे शरीर के साथ विराजमान है जबकि देश के अन्य शक्तिपीठो में सती के शरीर का एक - एक अंग गिरा है । देश के तमाम स्थानों पर शक्तिपीठ है तो विन्ध्याचल सिद्धपीठ के नाम से जाना जाता है । यहां माता अपने चार रूप महालक्ष्मी, महाकाली, महासरस्वती व माँ तारा के रूपों में श्रीयंत्र पर विराजमान होकर दर्शन देती है । देवियों के त्रिकोण के केंद्र में भगवान शिव विराजमान है जिनकी स्थापना भगवान राम ने किया था जो विन्ध्य क्षेत्र को शिव - शक्ति मय बनाकर भक्तो का कल्याण करते है । देश के कोने - कोने से आने वाले भक्त माता रानी के दर पर मत्था टेकते है । ऋषियों मुनियों के लिए सिद्धपीठ आदिकाल से सिद्धि पाने के लिए तपस्थली रहा है । देवासुर संग्राम के दौरान ब्रह्मा, विष्णु व महेश ने माता के दरबार में तपस्या कर असुरों पर विजय प्राप्त करने के साथ ही जगत के कल्याण का वरदान माँगा था । श्रद्धालु तीन देवियों का पूजन कर त्रिकोण पूरा करते हैं । भगवान राम द्वारा स्थापित भगवान शिव रामेश्वरम का दर्शन कर माँ तारा से आशीर्वाद लेते हैं । नौ दिन के नवरात्र में कलश स्थापना से लेकर देवी पाठ अनवरत कर भक्त, नौदुर्गा से आशीर्वाद पाकर मनोकामना पूर्ण करते हैं । एक रिपोर्ट - Vo 1 :- धर्म नगरी काशी प्रयाग के मध्य स्थित विन्ध्याचल धाम आदिकाल से देवी भक्तो के लिए आस्था का केंद्र रहा है । सिद्धपीठ विन्ध्याचल की महिमा अनंत और अपरम्पार है । विन्ध्य पर्वत की विशाल श्रृंखला को विन्ध्याचल में ही पतित पावनी गंगा स्पर्श करती है । माता के धाम में पहुंचे भक्त गंगा की पावन निर्मल धारा में स्नान करके माता के धाम में दर्शन पूजन करते है । गंगा नदी के तट पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम ने अपने पिता दशरथ का राम गया घाट पर पिंडदान करने के बाद भगवान शिव की स्थापना कर विधिवत पूजन अर्चन किया था । भगवन राम द्वारा शिवपुर में स्थापित विशाल शिवलिंग आज रामेश्वरम धाम के रूप में जाना जाता है । त्रिकोण के केंद्र बिंदु पर सदाशिव अपने सम्पूर्ण गणों के साथ विराजमान विन्ध्य धाम की महिमा बढ़ा रहे है । रामेश्वरम महादेव का दर्शन करने से शिवधाम की प्राप्ति होती है । आदिशक्ति माता विंध्यवासिनी चार रूपों को धारण कर विन्ध्य धाम में चारों दिशाओं के भक्तो का कल्याण करने के लिए अपने चार रूपों में पूर्व , पश्चिम, उत्तर व दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके विराजमान होकर भक्तो को दर्शन देते हुए उनका कल्याण कर रही है । लगभग सात किलोमीटर में बीरभद्र से लेकर तारकेश्वर महादेव तक विंध्य क्षेत्र माना गया है - - Bite 1 :- पं० अगस्त द्विवेदी ( अचार्य विद्वान, विंध्य धाम) Vo 2 :- माता के दर्शन व त्रिकोण परिक्रमा का विशेष महात्म्य पुराणों में किया गया है । देश के कोने - कोने से आने वाले भक्त माता रानी के दर पर मत्था टेकते है । सिद्धपीठ में भक्तो की सारी मनोकामनाएं पूरी होती है । भक्त जैसे जैसे माता का चिंतन करता है वैसे वैसे उसकी कामनाये पूरी होती है । माता विंध्यवासिनी धाम के आलावा त्रिकोण यात्रा पुरे विश्व में कहीं नहीं है । माँ विंध्यवासिनी को तामसी, राजसी, सात्विक तीनों मार्ग से प्रसन्न किया जा सकता है - Bite 2 : - गोपाल (भक्त) Vo 3 :- माँ विंध्यवासिनी के महात्म्य को कोई नहीं बता सकता । विंध्यपीठ सर्वोत्तम पीठ माना जाता है । ऐतिहासिकता की दृष्टिकोण से विंध्य पर्वत और गंगा के संगम पर श्रीयंत्र पर बैठी माँ को पृथ्वी से ही नहीं ब्रम्हांड में कहीं से भी देखा जा सकता है । त्रिकोण को पूरा करने वाले भक्तो को अश्वमेघ का फल मिलता है - Bite 3 :- सुनील महराज (भक्त) Bite - अशोक कुमार, भक्त Fvo :- सिद्धपीठ में देश के कोने - कोने से आने वाले भक्त माँ का दर्शन करने के लिए लम्बी लम्बी कतारों में लगे रहते हैं । भक्तो की आस्था से प्रसन्न होकर माँ किसी को खाली हाँथ नहीं जाने देती अर्थात उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी कर देती है । यज्ञोपवीत से लेकर मुंडन संस्कार के लिए भक्त कई पीढ़ियों से माँ के धाम में आते हैं । आदिकाल से शिवशक्ति की पूजा देव, दानव व मानव करते आ रहे है । विन्ध्य पर्वत के ऐशान्य कोण पर शिव को केंद्र में रखकर आदि शक्ति अपने चार रूप महालक्ष्मी, महाकाली, महासरस्वती व माँ तारा के रूपों में दर्शन देकर भक्तो का कल्याण कर रही है | गंगा विन्ध्य का पावन संगम व शिवशक्ति का मिलन केंद्र पर जगत का पालन करने वाली माता विंध्यवासिनी को बिन्दुवासिनी भी कहा जाता है, सिद्धपीठ में आने वाले भक्तो की हर मुराद पूरी होती है ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABDUL SATTAR
Sept 25, 2025 13:37:30
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज से एक ऐसी हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां आईसीयू में भर्ती मरीज और उसके साथ आए तीमारदार शराब पीते पकड़े गए। बताया जा रहा है कि एक शख्स एक्सीडेंट में घायल हो गया था, जिसकी हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने मरीज को आईसीयू में भर्ती किया और इलाज शुरू कर दिया। कुछ देर बाद साथ आए दो तीमारदारों ने शराब की बोतल खोली और आईसीयू में बैठकर शराब पीने लगे। इतना ही नहीं, उन्होंने भर्ती मरीज को भी शराब पिलाई। यह नजारा देख अन्य मरीजों के साथ आए तीमारदार घबरा गए और इसकी शिकायत सुरक्षा कर्मियों से की। मौके पर पहुंचे सुरक्षा कर्मियों ने शराब पी रहे तीमारदार और मरीज को शराब की बोतल के साथ पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीमारदारों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। वी/ओ.1- मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ सचिन माहुर ने बताया कि एक शख्स का एक्सीडेंट हो गया था। तीमारदार उसको इलाज कराने को लेकर आए थे। हालात को देखते हुए मरीज को आईसीयू में भर्ती किया गया था। थोड़ी देर बाद देखा कि मरीज के साथ आए दो तीमारदार खुद आईसीयू में बैठकर शराब पी रहे थे और साथ में अपने मरीज को भी शराब पिला रहे थे। जब उन्हें सुरक्षा गार्ड ने मना किया तो वह कहने लगे जब यह यहां सब लोग ऐसा करते हैं तो हम भी करेंगे और तीनों लोग नशे में थे। उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं इस घटना से मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहा हैं। बाइट-डॉ सचिन माहुर......सीएमएस, मेडिकल कॉलेज झांसी
1
comment0
Report
AKAlok Kumar
Sept 25, 2025 13:37:21
Sithmara, Uttar Pradesh:स्लग – कानपुर देहात में दलित किशोरी हत्या, बेवफाई के शक में प्रेमी ने उतारा मौत के घाट रिपोर्ट – आलोक त्रिपाठी | कानपुर देहात कानपुर देहात के शिवली कोतवाली क्षेत्र के लालपुर शिवराजपुर गांव में गुरुवार को दलित किशोरी का शव गांव के बाहर बगीचे में पड़ा मिला शव देख सनसनी फैल गई। घटना के बाद गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। बताया जा रहा है कि किशोरी का प्रेम प्रसंग पड़ोसी गांव के करन के साथ था लेकिन करन को कुछ दिनों से ये शक होने लगा था कि उसकी प्रेमिका इंस्टाग्राम पर किसी और से भी बात करती हैं इसी में दोनों के बीच कहा सुनी हुई करन ने प्रेमिका को बुधवार देर शाम गांव के बाहर बगीचे में मिलने बुलाया बातचीत इतनी बड़ी की युवक ने किशोरी की गला घोट कर हत्या कर दी और फरार हो गया वही परिजन रात भर किशोरी को तलाश करते रहे सुबह जब शव मिला तो हड़कंप मच गया सूचना पर भारी पुलिस फोर्स के साथ जिले की एसपी और दो सर्किल के सीओ घटना स्थल पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू की हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, सीओ समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया। मृतका की मां और बहन ने साफ शब्दों में कहा कि हत्यारे को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। साथ ही पीड़ित परिवार ने पांच बीघा जमीन और दस लाख रुपये मुआवजे की, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई टीमें गठित कर दी हैं। अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान कई राज़ खुल सकते हैं और इसमें अन्य नाम भी सामने आ सकते हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है जानकारी के अनुसार, मृतका तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम पसरा है और हर कोई न्याय की मांग कर रहा है। पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने मीडिया से कहा कि जांच तेज़ी से की जा रही है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया हैं बाइट – श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ( पुलिस अधीक्षक ) बाइट – मृतिका की मां बाइट – मृतिका की बहन बाइट – ग्राम प्रधान WKT
1
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 25, 2025 13:37:10
Bharatpur, Rajasthan:एंकर--भरतपुर में आज 128 करोड़ की लागत से निर्मित आरबीएम जिला अस्पताल की नई सुपर स्पेशलिटी विंग का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण किया । अस्पताल की नई विंग के लोकार्पण समारोह में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शिरकत की। इस अवसर पर मंत्री बेढम ने ZEE MEDIA से खास बातचीत करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री ने आज राजस्थान को कई बड़ी सौगातें दी है उनमें से भरतपुर को भी 128 करोड़ की राशि से निर्मित अस्पताल के नए भवन का लोकार्पण कर जनता को बड़ी राहत दी है। इस नई विंग के शुरू होने से भरतपुर संभाग के मरीजों को बड़ी सुविधा मिलेगी उन्हें अब जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतत्व में भरतपुर विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। आइये आपको सुनवाते है क्या कहा मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने... फीड टीवीयू 80 सर्वर 131
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 25, 2025 13:37:04
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना बिहार की बीएमडब्ल्यू वेंचर्स लिमिटेड 24 से 26 सितंबर तक मेगा IPO लेकर आई है। यह राज्य की तीसरी कंपनी होगी जो मेनबोर्ड IPO के जरिए दलाल स्ट्रीट पर कदम रखेगी. इसके पहले SIS और आदित्य विज़न आईपीओ मे गई थी. स्टील और PVC पाइप से लेकर प्री-इंजीनियर्ड बिल्डिंग्स तक, कंपनी 1,200 से ज्यादा डीलरों के नेटवर्क के साथ काम कर रही है। यह IPO बिहार की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है बिजय कुमार किशोरपुरिया फाउंडर एंड चेयरमैन बीएमडब्ल्यू वेंचर्स लिमिटेड ने कहा कि लगभग 10 साल बाद बिहार से कोई कंपनी आईपीओ लेकर आई है। यह पूरे बिहार के लिए गर्व की बात है। हम चाहते हैं कि बिहार के और भी उद्यमी आईपीओ के माध्यम से अपने कंपनियों को लिस्ट कर बिहार का नाम रोशन करे | आईपीओ के दूसरे दिन हमें अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और हमें भरोसा है कि कल तक 100% सब्सक्रिप्शन पूरा होगा. बिहार में अपार संभावनाएँ हैं, खासकर स्टील सेक्टर में। हम बिहार के हैं और यहीं रहकर बिहार के विकास और लोगों की सेवा करेंगे बाइट : बिजय कुमार किशोरपुरिया फाउंडर एंड चेयरमैन
0
comment0
Report
SKSanjay Kumar Verma
Sept 25, 2025 13:36:57
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली के उत्तर ज़िले के सदर बाज़ार थाना स्टाफ ने चोरी की एक वारदात का खुलासा करते हुए 21 वर्षीय आरोपी अभय उर्फ़ चवन्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 5200 रुपये नकद बरामद किए हैं। 15 सितंबर 2025 को शिकायतकर्ता अनिल सूद ने सदर बाज़ार थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गली नंबर 11, दुकान नंबर 641 के पास से उनके 6500 रुपये चोरी हो गए। मामला दर्ज होने के बाद थाना सदर बाज़ार की टीम इंस्पेक्टर साहदेव सिंह तोमर के नेतृत्व और एसीपी विदूषी कौशिक की देखरेख में बनाई गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और आरोपी की पहचान की। इसके बाद लगातार छापेमारी की गई। 16 सितंबर 2025 को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को पहाड़गंज स्थित उसके घर से दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात कबूल की और उसके पास से नकदी बरामद की गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से चोरी का मामला सुलझा और चोरी की गई रकम का बड़ा हिस्सा बरामद कर लिया गया।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Sept 25, 2025 13:36:45
Noida, Uttar Pradesh:RAM MEHTA बारां-पीएम मोदी के बांसवाड़ा दौरे का बारां में वर्चुअल हुआ प्रसारण, बारां में नवनियुक्त कार्मिकों को मिलें नियुक्ति पत्र, बारां जिले में 238 लाभार्थीयों को सौंपे नियुक्ति पत्र, नियुक्ति पत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के दौरे पर रहें। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का बारां के सूचना केंद्र सभागार से वीसी के द्वारा लाइव प्रसारण किया गया। बारां जिला परिषद के सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान राजकीय सेवा में नव चयनित अभ्यर्थि वर्चुअल जुड़े। इस दौरान बारां जिले में 238 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गये। इस दौरान नव चयनित 101 पशु परिचर, 27 कनिष्ठ लिपिक, 55 कनिष्ठ अनुदेशक, 11 अध्यापक लेवल-2, एक छात्रावास अधीक्षक, 34 कनिष्ठ अभियंता, नौ वरिष्ठ अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गये है। नियुक्ति पत्र पत्र पाकर सभी लाभार्थी के चहरे खिल उठे। व राजस्थान सरकार का आभार जताया।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 25, 2025 13:36:34
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। आज एक खास पहल दिखाई दी। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी सीधे शहर के बाजार पहुंचे और दुकानदारों से आमने-सामने बात की।जीएसटी त्यौहार के तहत मंत्री ने व्यापारियों से न सिर्फ उनकी तकलीफें सुनीं, बल्कि सरकार की ओर से दी जा रही जीएसटी में राहत और बदलाव पर भी चर्चा की।त्यौहार का मौसम है और इसी बीच छत्तीसगढ़ सरकार जीएसटी त्यौहार के जरिये व्यापारियों तक सीधे पहुंच रही है। बिलासपुर पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बाजारों का रुख किया और एक-एक दुकानदार से मुलाकात की। मंत्री ने पूछा कि जीएसटी में आई कमी से कारोबार पर क्या असर पड़ा? क्या ग्राहकों को राहत मिली? और क्या व्यापारियों को अब कारोबार आसान लग रहा है? मंत्री जी ने बताया हमारी कोशिश है कि जीएसटी का फायदा हर व्यापारी और हर उपभोक्ता तक पहुंचे। सीधे दुकानदारों से मिलकर हमें ज़मीनी हकीकत जानने का मौका मिलता है।व्यापारियों ने भी मंत्री के सामने अपनी समस्याएं और सुझाव रखे। किसी ने बिलिंग की दिक्कत बताई, तो किसी ने टैक्स स्लैब में और सुधार की मांग उठाई।त्यौहार की रौनक और मंत्री का ये सीधा संवाद… दोनों ने ही बिलासपुर के व्यापारियों को एक नया विश्वास दिया है।बिलासपुर से वित्त मंत्री ओपी चौधरी का जीएसटी त्यौहार संवाद। सरकार का दावा है कि इस पहल से न सिर्फ व्यापारियों की समस्याएं हल होंगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी बड़ा फायदा मिलेगा। रिपोर्टर शैलेंद्र सिंह ठाकुर 121 विथ ओपी चौधरी, वित्त मंत्री छत्तीसगढ़
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 25, 2025 13:36:24
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - छिंदवाड़ा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिले की मोयारी खदान में बीती रात मिट्टी खिसकने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई,जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा। जुन्नारदेव एसडीएम,पुलिस और रेस्क्यू टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद दोनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला। हादसे के बाद प्रशासन ने बंद खदानों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है और लोगों से अपील की है कि वे जान हथेली पर लेकर इन खदानों में न जाएं। छिंदवाड़ा में खदान हादसे ने दो परिवारों के मासूम सपनों को हमेशा के लिए छीन लिया। प्रशासन अब सुरक्षा के दावे कर रहा है,लेकिन सवाल यही है कि आखिर कब तक बंद खदानें हादसों का सबब बनती रहेंगी? बाइट - सुनील वरकड़े,एसडीओपी जिन्नादेव
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 25, 2025 13:36:10
Hajipur, Bihar: वैशाली के राघोपुर विधानसभा के बिदुपुर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने लालू परिवार और ओवैसी पर बड़ा हमला बोला शाहनवाज हुसैन ने कहा की राजद में मुसलमान की कोई इज्जत नहीं है राष्ट्रीय जनता दल में मुसलमान सिर्फ कबाब लाने के लिए और दरी बिछाने के लिए है मुसलमान कबाब लाते हैं और लालू यादव तेजस्वी यादव बैठकर खाते हैं मुसलमान की इतनी ही इज्जत राष्ट्रीय जनता दल में है. सीमांचल से शुरू हुई ओवैसी के नया यात्रा को लेकर भी शाहनवाज हुसैन ने बड़ा हमला बुला और कहा ओवैसी 15 मिनट वाले हैं उन्होंने बयान दिया था कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो फिर देख लो हिंदुओं का क्या होता है. बिहार के लोगों को याद रखना चाहिए कि यह भड़काऊ भाई जान है या बिहार में सिर्फ भड़काने आए राघोपुर में फिर एक बार कमल खिलेगा और तेजस्वी यादव यहां से चुनाव हार जाएंगे.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 25, 2025 13:36:00
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि जब हमने सरकार में साथ रहे मंत्रियों और उनके सहयोगी दलों के सीनियर नेताओं के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था तो उत्तर यह आया कि डॉक्यूमेंट कहां है. आज हम आपको यह बताने आए हैं कि जन सुराज पार्टी कभी भी किसी भी विषय पर किसी भी व्यक्ति पर आरोप लगाती है तो उसके पीछे डॉक्यूमेंट्री प्रूफ हमारे पास होता है. अभी तक हमें आपके सामने वह सारे डॉक्यूमेंट दिखाने का मौका नहीं मिला उसका कारण यह है कि डॉक्यूमेंट इतनी ज्यादा है भ्रष्टाचार कितना ज्यादा है तो डॉक्यूमेंटस तो ज्यादा होंगे ही. अब इतने डॉक्यूमेंट अगर ट्रक भर कर के आपको दिखाना पड़े तो ना आपके पास समय है ना जनता के पास समय है. अशोक चौधरी जी के ऊपर जो आरोप था उसके बाद यह खबर आई कि आपके पास कोई प्रूफ है नहीं. आज हम आपके सामने सारे प्रूफ लेकर आए हैं. सरकार में जहां तक भ्रष्टाचार का सवाल है आप सभी को पता है अभी जो CAG का एक रिपोर्ट आई है उसमें 70000 करोड़ रुपए के घोटाला की बात कही गई है. उसके आगे पीछे की कुछ जानकारी ले और हमें भी दे. किसानों के जमीन लिए गए उनको अभी तक पैसे नहीं दिए गए 6 साल निकल गए. बाइट : मनोज भारती, प्रदेश अध्यक्ष, जन सुराज जन सुराज पार्टी के महासचिव किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि प्रशांत किशोर जी ने राज्य के भ्रस्टम मंत्री अशोक चौधरी, मंगल पांडे, दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर तथ्यों के आधार पर आरोप लगाया था. आरोप के बाद यह कहा जा रहा था कि जन सुराज और उसके सूत्रधार प्रशांत किशोर जी बगैर तथ्यों के खास करके जो ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री जो देश के सबसे भ्रष्टतम मंत्री हैं उन्होंने कहा कि हमें कोई पेपर नहीं मिला है. मैं आपको पेपर दिखा रहा हूं सबसे पहले जो उनकी पत्नी है नीता चौधरी जी है जो इस राज्य के बड़े बिल्डर श्री दिलीप कुमार मित्तल और राकेश कुमार अग्रवाल जी उनसे 13 फरवरी 2021 को 2.651 डिसिमिल जमीन 2 करोड़ 61 लाख 97000 मे खरीदा है. दूसरा संपत्ति अशोक चौधरी के पत्नी ने उसी बिल्डर से 20 जुलाई 2022 को 2.09 डिसमिल जमीन 3 करोड़ 42 लाख 34000 में रजिस्ट्री कराई है जिसमें उन्होंने अपने पति का नाम छुपा दिया और अपना पहचान पिता श्री गोपाल राव केसकर दिया है. यह कुल संपत्ति 6.8 करोड़ का है और उसमें 10% रजिस्ट्री शुल्क लगा है कुल मिला करके यह 7 करोड़ का संपत्ति है. देखने को अपने पति और निवास के बारे में पता लिखती है और दूसरे में अपने पिता और उनके निवास के एड्रेस पर लिखता है. अशोक चौधरी के पत्नी के बारे में आपको मालूम होगा कि उन्होंने वैशाली ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक से एक करोड़ 60 लाख और एक करोड़ 40 लाख टोटल 3 करोड़ लोन लिया. बैंक की शिकायत के बाद सीबीआई ने जांच की, पटना हाई कोर्ट ने उनको पैरबी पर दोष मुक्त कर दिया. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट मैं चुनौती दी तब जाकर के सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के आदेश को स्थगित कर दिया. आज भी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में बिचाराधीन है. क्या अशोक चौधरी और उनके पत्नी बताएंगे कि 7 करोड़ के रकम उन्होंने कहां से दिए. जो 20 करोड़ के संपत्ति है और जिसने बैंक के साथ धोखाधड़ी किया है उसके अलावा उन्होंने जो संपत्ति अर्जित की है उसको भी मैं बताऊंगा. अशोक चौधरी के बेटी संभावि चौधरी और किशोर कुणाल के पुत्र सायन कुणाल के साथ विवाह के रिश्ता तय होने और विवाह विवाह संपन्न होने के दरमियान खरीदी गई संपत्ति है वह करोड़ों में है. बाइट : किशोर कुमार मुन्ना, महासचिव जन सुराज
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 25, 2025 13:32:49
Pali, Rajasthan: देसूरी-(पाली) इन्फॉर्मर - दिलदार भाटी 9950454565 जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़ 9509822229 @Palisandeep_ @DildarKhan80672 बागोल के राजकीय विद्यालय बागोल में उस समय हड़कंप मच गया जब तकरीबन 9 से 10 फीट लंबा जहरीला सांप विद्यालय परिसर में घुस आया। सांप सीधा कक्षाओं की ओर बढ़ा और कक्षा 11वीं (विज्ञान संकाय कक्षा) में जाकर बैठ गया। प्रधानाचार्य गणपत सिंह ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फॉरेस्ट गार्ड राकेश मीना व पुष्पेन्द्र मीना ने साहस और दक्षता का परिचय देते हुए करीब 30 मिनट तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ा। इसे स्टिक की मदद से पकड़कर कट्टे में पैक किया गया और बाद में कुंभलगढ़ अभयारण्य में छोड़ दिया गया।
0
comment0
Report
AAAbhishek Aadha
Sept 25, 2025 13:32:25
Noida, Uttar Pradesh: संगठन सृजन अभियान को लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी भवन में आज कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राजस्थान के सभी पर्यवेक्षकों की बैठक ली..... बैठक में सभी पर्यवेक्षकों को जिलों का प्रभार सौंपा गया..... संगठनात्मक दृष्टि से कांग्रेस संगठन के 50 जिलों में 30 कांग्रेस नेताओं को पर्यवेक्षक लगाया गया है.... जिसमें कई पर्यवेक्षकों को दो और तीन जिले आवंटित किए गए हैं ..... बैठक के बाद पर्यवेक्षकों ने बताया कि जिला संगठन को मजबूत करने को लेकर शुरू किए गए संगठन सृजन अभियान के तहत जो जिले आवंटित किए गए हैं सभी पर्यवेक्षक जल्द ही उन सभी जिलों में पहुंचेंगे..... पर्यवेक्षकों ने बताया कि संगठन सृजन अभियान को लेकर राहुल गांधी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं और उन्हीं के निर्देशों को लेकर सभी पर्यवेक्षक अपने प्रभार वाले जिलों में पहुंचेंगे........ बैठक में शामिल हुए पीएससी के गोविंद सिंह डोटासरा ने बताया कि संगठन सृजन के तहत जिला स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने का काम यह सभी प्रभारी करेंगे और उसके साथ ही 6 लोगों का पैनल ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे  जिसके आधार पर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी..... बैठक में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी शामिल हुए बाइट- शाकिर सनादी प्रभारी पर्यवेक्षक नागौर बाइट गोविंद सिंह डोटासरा पीसीसी चीफ
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top