Back
जटनंगला से मासलपुर सड़क निर्माण में देरी पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा!
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 17, 2025 09:31:14
Karauli, Rajasthan
जटनगला से मासलपुर सड़क निर्माण मे देरी का मामला,
गुस्साए लोगों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिले में जटनंगला से मासलपुर सड़क निर्माण कार्य में देरी को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। कांग्रेस नेता राजेश फागना के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने मां चामुंडा मंदिर सकरघटा में सांकेतिक यज्ञ कर लोक पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की सद्बुद्धि की कामना की और आंदोलन की चेतावनी दी।
फागना ने आरोप लगाया कि राजस्थान सरकार ने फरवरी 2023 में जटनंगला से मासलपुर तक लिंक रोड के लिए 38 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे और जुलाई 2023 में इसका टेंडर जारी हुआ था। 11 महीने की समय सीमा के बावजूद, जून 2024 के स्थान पर आज तक कार्य पूरा नहीं हो सका है, जिससे क्षेत्र के निवासियों में भारी नाराजगी है और लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके अतिरिक्त, 2023 के बजट में ही ताली से गुनेनी तक 13 करोड़ रुपये की स्वीकृत सड़क पर भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
विरोध स्वरूप आयोजित यज्ञ के माध्यम से पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की बुद्धि शुद्ध करने का प्रयास किया गया। फागना ने घोषणा की कि यदि एक महीने में सड़क पर डाली गई मिट्टी को व्यवस्थित नहीं किया गया, कटाई वाले स्थानों पर चारदीवारी नहीं बनाई गई, और खानाका की घाटी को एस्टीमेट के अनुसार ठीक नहीं किया गया, तो 16 अगस्त को मां चामुंडा प्रांगण में एक बड़ी पंचायत का आयोजन कर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर कांग्रेस नेता राजेश फागना और कई स्थानीय लोग व युवा उपस्थित थे। उन्होंने 16 जून को सकरघटा में मासलपुर क्षेत्र की आम पंचायत आयोजित कर करौली में सार्वजनिक विभाग के कार्यालय का घेराव करने का भी संकेत दिया।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement