Back
ग्रामीणों का आक्रोश: शिक्षक की प्रतिनियुक्ति पर आंदोलन की चेतावनी!
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 17, 2025 10:34:15
Sikar, Rajasthan
दातारामगढ़ सीकर
ग्रामीणों ने शिक्षक की प्रतिनियुक्ति का जताया विरोध, प्रधानाचार्य को ज्ञापन देकर दी आंदोलन की चेतावनी
कंप्यूटर शिक्षक पिछले 2 साल से प्रतिनियुक्ति पर है एसडीएम कार्यालय, बच्चों का शिक्षण कार्य भी हो रहा प्रभावित
पलासरा पंचायत के बगड़ियों की ढाणी के सरकारी स्कूल का है मामला
एंकर.......
सीकर जिले के पलासरा पंचायत के राजस्व गांव बगड़ियों की ढाणी के राउमावि में कंप्यूटर शिक्षक पिछले दो साल से लगातार प्रति नियुक्ति पर रहने से ग्रामीणों ने खासा आक्रोश है। ग्रामीणों ने शिक्षक की प्रति नियुक्ति निरस्त करने की मांग को लेकर प्रधानाचार्य को ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि शीघ्र ही शिक्षक की प्रतिनियुक्ति निरस्त नहीं की जाती है तो ग्रामीणों की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में 145 बच्चे अध्यनरत हैं। विद्यालय में कंप्यूटर लैब भी बनी हुई है। लेकिन कंप्यूटर अध्ययन कराने वाले शिक्षक शाकिर अहमद को दो साल से प्रतिनियुक्ति पर एसडीएम कार्यालय में लगा रखा है। ऐसे में शिक्षक का वेतन तो विद्यालय से उठ रहा है और वह ड्यूटी एसडीएम कार्यालय में कर रहा है। शिक्षक की प्रतिनियुक्ति के चलते विद्यालय में शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है। शिक्षक की प्रतिनियुक्ति को लेकर ग्रामीणों ने खासी नाराजगी जताई है। ग्रामीणों ने शीघ्र ही प्रतिनियुक्ति निरस्त नहीं होने पर विद्यालय के तालाबंदी करने और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। इस दौरान ग्रामीण रविंद्र, विकास, बल्लाराम, जगदीश, हरलाल, प्रमोद सहित कई लोग मौजूद रहे। प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर एसडीएम कार्यालय, निर्वाचन आयोग व शिक्षा विभाग को कई बार अवगत करवाने के साथ ही पिछले दिनों ग्राम पंचायत में आयोजित हुई जिला कलेक्टर की रात्रि चौपाल में भी समस्या रखी थी। लेकिन मामले को लेकर अधिकारियों ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है। ग्रामीणों ने भी तीन बार लिखित में शिकायत दे दी है। ऐसे में फिलहाल शिक्षक का वेतन रोका गया है।
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement