Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhadohi221401

भदोही में ग्रामीण ने न्याय की मांग के लिए मोबाइल टावर पर चढ़ा!

SHARAD MAURYA
Jul 03, 2025 16:04:41
Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh
एंकर —खबर भदोही से है जहां उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ग्रामीण न्याय की मांग को लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। पीड़ित मल्लू बिंद ने आरोप लगाया कि उसकी भूमिधरी जमीन पर कुछ बाहरी लोग जबरन कब्जा कर रहे हैं, जिसकी शिकायत वह पिछले डेढ़ साल से कर रहा है, लेकिन अब तक उसे कोई राहत नहीं मिली। वीओ1—मामला गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के किशुनदेवपुर गांव का है जहां पीड़ित मल्लू बिंद का कहना है कि उसकी भूमिधरी जमीन को कुछ बाहरी लोग जबरदस्ती कब्जा कर रहे है जिसकी शिकायत उसने तहसील, थाना और उच्च अधिकारियों से करते करते थक गया है, मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही। संबंधित अधिकारियों और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी होने के बावजूद कार्रवाई न होने से हताश होकर उसने यह कदम उठाया। गुरुवार को अपराह्न वह गांव के पास लगे एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और तीन घंटे तक वहीं बैठा रहा घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर की अगुवाई में पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने टावर पर चढ़े व्यक्ति को समझाने की कोशिश की, लेकिन मल्लू अपनी मांग पर अड़ा रहा। अंततः तीन घंटे की मशक्कत के बाद टीम उसे सुरक्षित नीचे उतारने में सफल रही।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement