Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Udham Singh Nagar244712

रामनगर में बहते गुलदार का वीडियो वायरल, जंगल में लौटने की संभावना!

SKSATISH KUMAR
Aug 29, 2025 03:31:46
Jaspur, Uttarakhand
लोकेशन रामनगर रिपोर्टर सतीश कुमार स्लग रामनगर: बड़ी नहर में बहते दिखा गुलदार, वीडियो वायरल,DFO बोले– गुलदार अच्छा तैराक होता हैं, संभवतः सुरक्षित जंगल लौट गया एंकर.-नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में एक गुलदार का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,यह वीडियो रामनगर बड़ी नहर का बताया जा रहा है, जिसमें गुलदार बहते हुए दिखाई दे रहा है। रामनगर की यह नहर रामनगर से तुमड़िया डैम से निकलकर आसपास के क्षेत्रों को पानी सप्लाई करती है,बताया जा रहा है कि यह दृश्य भवानीगंज से कुछ नीचे के हिस्से का है. सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया,वीडियो में साफ दिख रहा है कि गुलदार पानी के तेज बहाव में संघर्ष करता हुआ नहर में बह रहा है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह पहली बार है जब किसी ने गुलदार को बड़ी नहर में इस तरह बहते हुए देखा और मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. वन विभाग की प्रतिक्रिया इस मामले में तराई वेस्ट फॉरेस्ट डिवीजन के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने फोन पर जानकारी दी उन्होंने बताया कि जैसे ही वीडियो की सूचना मिली, वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया और नहर में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया, लेकिन टीम को गुलदार नहर में कहीं नहीं मिला. डीएफओ ने कहा कि गुलदार एक अच्छा तैराक होता है और संभवतः वह नहर से सुरक्षित निकलकर जंगल की ओर चला गया होगा,उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अफवाह न फैलाएं और यदि गुलदार कहीं दिखाई दे तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें. क्षेत्र में चर्चा वीडियो वायरल होने के बाद रामनगर और आसपास के इलाकों में यह चर्चा का विषय बन गया है,ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है कि गुलदार संभवतः सुरक्षित निकल गया. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि नहर की गहराई और तेज बहाव जंगली जानवरों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. सुरक्षा को लेकर सतर्कता वन विभाग ने लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि बड़ी नहर और आसपास के क्षेत्र में बिना जरूरत न जाएंज़विभाग लगातार नजर बनाए हुए है, हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि गुलदार किस दिशा में गया, लेकिन विभाग का अनुमान है कि वह सुरक्षित जंगल की ओर निकल गया है. गौरतलब है कि रामनगर और आसपास के क्षेत्र कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगे होने के कारण यहां अक्सर जंगली जानवर आबादी वाले इलाकों में दिखाई दे जाते हैं.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BDBabulal Dhayal
Aug 29, 2025 10:52:22
Jaipur, Rajasthan:
\Bहनुमान और किरोड़ी की बाइट कल की बाइटस से लीजिये \B \Bनारायण बारेठ और बाबूलाल धायल की पीटीसी ओएफसी है \B ANCHOR एसआई भर्ती पर क्रेडिट लेने की होड़ ने राजस्थान की राजनीति में उबाल ला दिया है,,,दो दिग्गज नेताओं की जुबानी जंग में जिस ओछेपन से आरोप प्रत्यारोप लगाये गये,,उससे देशभर में प्रदेश की खासी किरकिरी हुई है,,,,,आखिर ये नौबत क्यों आई,,,देखते हैँ ये खास रिपोर्ट एक किरोड़ी,एक हनुमान VO एक का आरोप तो दूसरे का प्रत्यारोप,,,,हनुमान ने डॉक्टर किरोड़ी को भला बुरा कहा,,तो फिर डॉक्टर किरोडी नॉन स्टॉप हो गये,,,हनुमान पर आरोपों की जमकर बारिश कर दी,,,,इसमें बजरी,,,पैसा,,पार्टी,,,पेपर लीक,,,और भी न जाने क्या क्या आरोप लगा दिये,,तो हनुमान कहां पीछे रहने वाले थे,,किरोड़ी पर ब्लैकमेल करने,नेताओं से पैसे वसूलने जैसे आरोप लगा दिये गये न दोनों ने कहीं एक दूसरे की मान मर्यादा देखी,,,और ,,,न कहीं गरिमा का खयाल रखा,, एक बार दोनों गुस्सा हुए तो फिर कहते ही चले गये,,,,, हालांकि दोनों ने एक दूसरे का लंबा साथ दिया,,,पर एक बार राहें जुदा हुईं,,,तो फिर एक दूसरे की आंख की किरकिरी बन गये,,,,हनुमान ने जयपुर में रैली कर एसआई भर्ती को रदद करने की मांग की,,भारी भीड़ जुटाई,,,तो किरोड़ी ने भी युवाओं की इस मांग का दिल खोलकर समर्थन किया,,,,जहां भी मौका आया,, दोनों युवाओं के साथ डटकर खड़े रहे,,,,,किरोड़ी तो हनुमान के धरना स्थल पर भी जाकर आये,,,फिर ऐसा क्या हुआ कि दोनों एक दूसरे पर इतने हमलावर हो गये,,,कि रिश्ते,दोस्ती,बड़प्पन,मान सम्मान सब तार तार हो गया,,,, \Bबाइट हनुमान बेनीवाल रालोपा सुप्रीमो कल की बाइट में से लें,,,,,,,\B \Bबाइट डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा कैबिनेट मंत्री \B \Bक्यों भिड़े डॉक्टर किरोड़ी और हनुमान बेनीवाल \B वीओ डॉक्टर किरोड़ी और हनुमान बेनीवाल दोनों ही आंदोलन की राजनीति के पर्याय माने जाते हैँ,,,,किरोड़ीलाल मीणा का राजनीतिक सफर बहुत लंबा रहा है,,,,वो विधायक मंत्री से लेकर प्रदेश की सियासत के उन चुनींदा नेताओं में से हैँ,,,जो लोकसभा का चुनाव भी निर्दलीय जीते हैं,,तो राज्यसभा के सांसद भी रहे हैँ,,,,पर किरोड़ी को उनकी मेहनत के मुकाबले बहुत कम मिला है,,,उनके कार्यकर्ता उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखने के लिए बरसों से लालायित हैं,,,तो हनुमान बेनीवाल ने अपने पिता की विरासत को संभालने के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा,,,दो हजार आठ से बीजेपी विधायक के रूप में शुरू हुआ उनका राजनीतिक सफर तेजी से आगे बढा,,,हनुमान और खींवसर एक दूसरे के पर्याय बन गये बीजेपी में उनकी पटरी ज्यादा नहीं बैठी तो फिर रालोपा बना ली,,,, हनुमान खींवसर सीट से तीन बार विधायक चुने गये,,,एक बार उनके भाई नारायण बेनीवाल चुनाव जीते,,,हनुमान नागौर से दो बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैँ,,,,जानकारों का मानना है कि एसआई भर्ती पर किरोड़ी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला,,तो हनुमान युवाओं के साथ संघर्ष करते रहे,,,जब हाईकोर्ट ने भर्ती रद्द की तो दोनों ने इसे अपनी सफलता से जोड़ दिया,,,,दोनों जोश ही जोश में आपा खो बैठे दोनों को लगता है कि जितनी उन्होंने जीवन में मेहनत की,,,राजनीति में उन्हें उतना हासिल नहीं हो पाया,,,यही टीस दोनों को आग बबूला होने पर मजबूर कर गई,,,,किरोड़ी का दबदबा पूर्वी राजस्थान में तो हनुमान का नागौर से लेकर जोधपुर बाड़मेर तक है,,,जाहिर है दोनों के उत्साही कार्यकर्ता इसे अपनी सफलता मानकर प्रचार करने में जुटै थे,,जब इन दोनों को लगा कि मेहनत मेरी तो फिर क्रेडिट भी हमारे ही हिस्से में आना चाहिए,,,,यही प्रतिस्पर्धा दोनों के लिए जुबानी जंग का बड़ा हथियार बन गई,,,,जानकारों ने राजस्थान के लिए इस घटनाक्रम को काला अध्याय करार दिया है,,, \BBYTE नारायण बारेठ वरिष्ठ पत्रकार \B VO राजस्थान के नेताओं के आपसी व्यवहार,दोस्ती और गरिमामयी संसदीय जीवन की पूरे देश में मिसालें दी जा रही है,,,,कुंभाराम आर्य के मोहनलाल सुखाड़िया से बेहद तल्ख रिश्ते रहे,,लेकिन दोनों ने आजीवन एक दूसरे का सम्मान किया,,,,शिवचरण माथुर और हरिदेव जोशी में अनबन रहती थी,,,पर उन्होंने कभी भी एक दूसरे को नीचा नहीं दिखाया,,,भैंरोंसिंह शेखावत और मोहनलाल सुखाड़िया में बहुत तनातनी रहती थी,,,पर आजीवन दोनों ने एक दूसरे को पूरा सम्मान दिया,,,,एक दौर में अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे के रिश्तों में भी खटास था,,,पर वक्त के साथ दोनों ने इसे सिर्फ राजनीति तक सीमित रखा,,,,राजस्थान के नेताओं की कटुता की नहीं बल्कि बेहतरीन संसदीय आचरण की देश में कसमें खाईं जाती है,,,,पर किरोड़ी हनुमान की जंग ने सब पर पानी फेर दिया है,,,नई पीढी को इस घटना से आखिर क्या सीख लेगी,,,ये बहुत बड़ा सवाल है,,,,बेहतर यही है कि दोनों प्रदेश की अवाम के सामने आयें,,,और अपने किये पर पछतावा करें,,,या फिर जो आरोप लगाये गये हैँ उनकी हकीकत जनता के सामने रखें,,ताकि लोग जान सकें,,,कि इनमें कौन सच बोल रहा है,,और कौन सच छुपा रहा है,,,,,पर इस मुददे की गूंज प्रदेश में अगले चुनाव तक बनी रहेगी,,आखिर मामला क्रेडिट से जुड़ा है,,,तो भला कौन इस पर अपना दावा छोड़ना चाहेगा \BPTC BABULAL DHAYAL\B
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Aug 29, 2025 10:52:17
Saiki, Bihar:
स्लग - शिशु सरंक्षण को लेकर पखवाड़ा आयोजित। एंकर - सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिशु सरंक्षण माह का पखवाड़ा शुभारंभ किया गया। जहाँ कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने शिशु सरंक्षण को बढ़ावा देने विटामिन खुराक देकर जागरूक किया। कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एफ आर निराला ने बताया कि जिले में शिशु सरंक्षण को लेकर लोंगों को जागरूक करने यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिले भर के सीएचसी, सब सेंटर और पीएचसी सेंटरों में शिशुओं को विटामिन ए, सिरफ और टिका लगवाने सहित पोषण आहार का परीक्षण कर शिशुओं को खिलाने आहवान किया गया है. साथ ही स्वास्थ्य मितानीनों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा भी माताओं को जागरूक किया गया है तांकि माताएँ अपने नजदीकी स्वस्थ्य सेंटरों में शिशु को ले जा सकें । बतादें यह पखवाड़ा आज शुक्रवार को प्राम्भ होकर 30 सितंबर तक चलेगा। बाइट/कलेक्टर।
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Aug 29, 2025 10:52:11
Jhajjar, Haryana:
झज्जर में ऑटो से टकराई कार,महिला सहित तीन लोगों की मौत : तेहरवीं कार्यक्रम से ऑटो में बैठकर अपने गांव वापिस आ रहा था परिवार :एक ने मौके पर तो दो ने पीजीआई और रिवाड़ी के अस्पताल में तोड़ा दम :हादसे के बाद मौके से फरार हुआ कार चालक,मामला दर्ज : झज्जर जिले के सब-डिवीजन के गांव बाकरा मोड़ के पास हुआ हादसा :पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कराया तीनों के शवों का पोस्टमार्टम एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ----------------- एक मौत पर शोक जताकर तेहरवीं की रस्म से अपने गांव वापिस लौट रहे एक परिवार की ऑटो कार से टकरा गई। इस हादसे में जहां तीन लोगों की मौत का समाचार है,वहीं कुछ के घायल होने की बात कही गई है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। मृतकों में परिवार की एक महिला व दो अन्य लोग शामिल है,जिनका अलग-अलग स्थानों पर पोस्टमार्टम कराए जाने की कार्यवाहीं पुलिस द्वारा अमल में लाई गई और बाद में मृतकों के शवों को परिजनों के हवाले कर दिया गया। हादसे के दौरान एक व्यक्ति ने जहां मौके पर ही दम तोड़ दिया,जबकि दो अन्य ने पीजीआई और रिवाड़ी के अस्पताल में दम तोड़ा। तीनों मृतक एक ही परिवार के थे और गांव जाटौली के रहने वाले थे। इस बारे में जिला पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया कि जाटौली गांव का एक परिवार अपने किसी रिश्तेदार की मौत पर शोक जताने और तेहरवीं की रस्म अदायगी के लिए गांव आवल गया था। वहां तेहरवीं के कार्यक्रम को निपटाने के बाद जब यह परिवार ऑटाे से वापिस लौट रहा था तो बेरी के गांव बाकरा मोड़ के पास इनकी ऑटो सामने से तेज गति से आई एक कार से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि वहां पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और इस परिवार के सोहन लाल पुत्र अौमप्रकाश नामक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अन्य को बेरी के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। यहां से कुछ को रोहतक पीजीआई रेफर उपचार के लिए उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रैफर कर दिया। पुलिस के अनुसार रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान रामनिवास पुत्र बाबूलाल नामक व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। एक महिला बिमला पत्नी लालाराम को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी। लेकिन घर आने के बाद उसकी हालत खराब हो गई। उसे उसी दौरान ही परिजन रिवाड़ी के अस्पताल में उपचार के लिए ले गए। यहां उपचार के दौरान महिला बिमला ने भी दम तोड़ दिया। तीनों मृतकों का पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर झज्जर,पीजीआई रोहतक व रिवाड़ी मेें पोस्टमार्टम कराया और बाद में तीनों के शवों को परिजनों के हवाले कर दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाहीं से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है। बाइट: जांच अधिकारी,जिला झज्जर पुलिस। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
Aug 29, 2025 10:52:01
Delhi, Delhi:
पूर्व दिल्ली के मंडावली इलाके में एक जर्जर मकान की दीवार गिरने से हड़का मच गया पड़ोसियों के मुताबिक दोपहर में अचानक तेज आवाज के बाद अफरा तफरी मच गई मौके पर मौजूद एक शख्स ने बताया कि तीन स्कूली बच्चे दुकान से कुछ सामान लेकर जा रहे थे तभी अचानक भर भर कर जर्जर मकान की दीवार गिर गई जिसके नीचे तीन मासूम दब गए आनंद-फानन में पड़ोसियों ने मलवा हटाना शुरू किया और दमकल विभाग को सूचना दी इसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के साथ यह पड़ोसियों ने तीनों बच्चों को माल भाई से निकाला और पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया तीनों घायलों का इलाज चल रहा है जहां पर एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है बाइट चश्मदीद
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Aug 29, 2025 10:51:53
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना दिग्विजय सिंह का बड़ा हमला: चुनाव आयोग को बताया भाजपा का विभाग . वोटर अधिकार यात्रा पर दिग्विजय सिंह का बयान, पारदर्शिता की उठाई मांग . दिग्विजय सिंह बोले – VVPAT स्लिप हर वोटर को मिले, वोट की गिनती होनी चाहिए मोहन भागवत पर दिग्विजय सिंह का तंज – कुंवारे हैं, दूसरों को सलाह देना बंद करें तपस्वी राहुल और तेजस्वी यादव बिहार की आवाज उठा रहे हैं: दिग्विजय सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान पटना में पत्रकारों से बात करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा को देशभर से बड़े नेताओं का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुद्दा समर्थन का नहीं, बल्कि वोटर लिस्ट की पारदर्शिता का है। उन्होंने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि – वोटर लिस्ट का सही तरीके से स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन होना चाहिए। जिनके नाम काटे गए या जोड़े गए हैं, उसका सही आकलन जरूरी है। हर नागरिक का अधिकार है कि उसका वोट रजिस्टर हो और वह जिसको चाहे वोट डाल सके। VVPAT स्लिप मतदाता को हाथ में मिलनी चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वोट सही जगह गया या नहीं। हमारे वोट की गिनती होनी चाहिए, यह सबसे बुनियादी मांग है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के विभाग की तरह काम कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा – “किसने बयान दिया है, इसकी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस की संस्कृति किसी के निजी परिवार पर अपशब्द बोलने की नहीं है। दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए।” भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सदाकत आश्रम में किए गए विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि – “सरकार में रहकर भी इस तरह का प्रदर्शन करना गलत है। हमारी लड़ाई वोटर को लेकर है, मतदाता का नाम काटना बिल्कुल स्वीकार नहीं करेंगे। चुनाव आयोग पक्षपाती रवैया अपना रहा है।” मोहन भागवत के हालिया बयानों पर भी उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। जनसंख्या पर भागवत के बयान को लेकर कहा – “भागवत जी कुंवारे हैं, दूसरों को सलाह देना बंद करें।” आरक्षण के समर्थन वाले बयान पर उन्होंने कहा – “बिहार के नौजवान जनता की आवाज बुलंद कर रहे हैं।” अंत में उन्होंने कहा – “राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को तपस्या बताया था, और हम उन्हें तपस्वी मानते हैं। बिहार में तेजस्वी यादव युवा नेता हैं। जब तपस्वी और तेजस्वी एक साथ हैं, तो वे बिहार और पूरे देश की जनता की आवाज मजबूती से उठाएंगे।” बाइट : दिग्विजय सिंह,राज्यसभा सांसद
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Aug 29, 2025 10:51:42
Patna, Bihar:
हॉकी का टूर्नामेंट शुरू रिपोर्ट निषेद लोकेशन राजगीर पुरुष हॉकी एशिया कप का आयोजन बिहार के राजगीर स्टेडियम में किया गया है , जहाँ 8 देशों के खिलाड़ी अपना दम खम दिखायेंगे , सीएम नीतीश ने आज टूर्नामेंट का शुभारंभ कर दिया है …जिसके बाद भारत की टीम सुर चाइना के टीम के बीच मुक़ाबला शुरू हो गया है …इस दौरान सीएम नीतीश ने पूरे ग्राउंड का भ्रमण किया और खिलाड़ियों से मुलाक़ात किया । wt
0
comment0
Report
ADAnup Das
Aug 29, 2025 10:50:58
Krishnanagar, West Bengal:
নদীয়া অনুপ কুমার দাস অস্ত্র সহ দুই জন কে গ্রেপ্তার করে কৃষ্ণনগর জিলা আদালতে পাঠালো পুলিশ।গোপন সূত্রের তথ্যের ভিত্তিতে গতরাতে নদিয়ার চাপড়া থানার পুলিশ চাপড়া- রানাবন্ধ রোড এলাকায় অভিযান চালিয়ে সন্দেহজনকভাবে চলাফেরাকারী দুই ব্যক্তিকে আটক করেন প্রথমে, জিজ্ঞাসাবাদে আটক দুই ব্যক্তির পরিচয় প্রকাশ পায় সঞ্জয় দাস (বয়স প্রায় ২২ বছর), অপর জন রিয়াজ ঘরামি (বয়স প্রায় ২২ বছর), উভয়ই পদ্মমালা গ্রামের বাসিন্ধা, তল্লাশি করে সঞ্জয় দাসের কাছ থেকে ফাইবার প্লেট দিয়ে ঢাকা লোহার বাট, ব্যারেল, ফায়ারিং পিন, ট্রিগার, হাতুড়ি এবং প্রায় ২৫ সেন্টিমিটার কৌণিক দৈর্ঘ্যের একটি.৩০৩ মিমি গোলাবারুদ ভর্তি এক দেশীয় তৈরি একটি ছোট আগ্নেয়াস্ত্র উদ্ধার হয়, ছবি 2সি তে 290825ZG_NAD_CHAPRA নামে 1 ফাইল
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Aug 29, 2025 10:50:51
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: HEAVY RAIN LEADS TO WATERLOGGING IN PARTS OF NATIONAL CAPITAL/ VISUALS FROM MANDAWALI AREA
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 29, 2025 10:50:47
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - जल संरक्षण की दिशा में जिला कलक्टर की अनूठी पहल, डिमिया के ओवरफ्लो रो-वॉटर से गैप सागर झील को भरने का प्रयास एंकर इंट्रो - सीएम भजनलाल शर्मा के जल संरक्षण अभियान को साकार रूप देते हुए बरसात के दौरान व्यर्थ बहने वाले जल के संरक्षण की दिशा में डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने एक पहल की है। कलेक्टर की पहल पर डिमिया बांध से मानसून के दौरान ओवरफ्लो होने वाले रो-वॉटर से डूंगरपुर की हृदय स्थली गैप सागर झील को भरने का काम शुरू किया है। बॉडी - जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने बताया कि मानसून के दौरान जिले में लगातार हो रही अच्छी बरसात से लगभग सभी जल स्रोत अपनी क्षमता अनुसार पूर्ण रूप से भर चुके हैं। ऐसे में शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए डीमीया बांध में पर्याप्त जल उपलब्ध है। उसी के चलते डिमिया बांध से ओवरफ्लो हो रहे हैं रो-वॉटर का सदुपयोग करते हुए इससे गैप सागर को भरने से जल संरक्षण का काम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि जब तक डिमिया बांध ओवरफ्लो चलेगा तब तक रो-वॉटर को गैप सागर में छोड़ा जाएगा। इससे पानी का व्यर्थ बहाव न होकर वर्षा के पानी का सदुपयोग हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान डूंगरपुर शहर की पेयजल व्यवस्था सोम कमला आंबा बांध तथा बोरी स्थित फिल्टर प्लांट से की जाएगी और जल वितरण में कोई व्यवधान नहीं आएगा। इधर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने उदय विलास फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया तथा इस संदर्भ में पीएचईडी अधिकारियों से आवश्यक तथ्यात्मक जानकारी लेते हुए दिशा निर्देश भी दिए । बाइट - अंकित कुमार सिंह जिला कलेक्टर डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Aug 29, 2025 10:50:21
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर- बांसवाड़ा में श्री श्रीमाल सेठिया श्वेतांबर जैन समाज द्वारा चल रहे पर्यूषण महापर्व पर समाज के 44 तपस्वीयों ने उपवास कर धर्म और तप की अनूठी मिसाल पेश की। इनमें से 22 तपस्वीयों ने सिद्धि तप किए, वहीं अन्य 22 तपस्वीयों ने 10 उपवास कर धर्म लाभ लिया। इस अवसर पर शुक्रवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ नई आबादी स्थित दादावाड़ी जैन मंदिर से हुआ, जो शहर के प्रमुख मार्गों—पिपली चौक, गांधी मूर्ति और जवारपुल से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुई। शोभायात्रा में बैंड-बाजों के साथ धार्मिक झांकियां भी शामिल रहीं, जिसने पूरे माहौल को आध्यात्मिक बना दिया। शोभायात्रा में साध्वियों की उपस्थिति के साथ बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुष और बच्चे उत्साहपूर्वक शामिल हुए। धर्ममय वातावरण में तपस्वीयों का स्वागत पुष्पवृष्टि और मंगल गीतों के साथ किया गया। समाजजनों ने बताया कि पर्यूषण महापर्व आत्मशुद्धि और संयम का पर्व है, जिसमें उपवास और साधना के माध्यम से आत्मकल्याण की भावना जागृत होती है। यह आयोजन न केवल तपस्वीयों के संकल्प का प्रतीक रहा, बल्कि समाज को भी संयम, अहिंसा और सदाचार की प्रेरणा देने वाला बना। वीओ - शोभायात्रा बाइट - राकेश सेठिया - समाज प्रतिनिधि
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 29, 2025 10:50:10
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर के एक निजी मैरिज होम में लघु उद्योग भारती और संयुक्त व्यापार महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में विभाग समन्वय शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 17 विभागों ने भागीदारी की और समस्याओं का निस्तारण किया गया. संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह एवं लघु उद्योग भारती अलवर इकाई के अध्यक्ष शशांक झालानी ने बताया कि इस शिविर में 17 विभागों ने भागीदारी की है. जिसमें आयकर विभाग, पुलिस विभाग ,अग्निशमन विभाग, राजस्थान जीएसटी (GST) ,केंद्रीय जीएसटी (CGST), अग्निशमन,रीको, श्रम विभाग,नगर विकास न्यास, विधिक सेवा समिति,प्रदूषण विभाग सहित 17 विभागों के अधिकारी कर्मचारी इस शिविर में बैठे और अलवर शहर के सहित आसपास के व्यापारियों ने यहां आकर अपनी समस्याएं रखी. समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया और जानकारी हासिल की. कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया. यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा. बाइट__हरमीत सिंह मेंहदीरत्ता, अध्यक्ष सहित व्यापारी महासंघ ,जिला अलवर बाइट__शशांक झालानी, अध्यक्ष लघु उद्योग भारतीय संघ अलवर
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 29, 2025 10:50:01
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 मांडल के करेड़ा क्षेत्र से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल एक दर्जन से अधिक युवकों ने लाठी सरियों के साथ अन्य युवक पर किया जानलेवा हमला घटना में हमलावरों ने फॉर्च्यूनर कर के साथ कई वाहनों में भी की तोड़फोड़ करेड़ा क्षेत्र में अपराधी के हौसले बुलंद खुलेआम दिनदहाड़े जानलेवा मारपीट का वीडियो हुआ वायरल
0
comment0
Report
TTTUSHAR TAPASE
Aug 29, 2025 10:49:37
Satara, Maharashtra:
TUSHAR TAPASE 1 FILE SLUG NAME - SAT_RAJE_JARANGE सातारा: सार्वजनिक बांधकाम मंत्री शिवेंद्रराजे भोसले यांनी मराठा आरक्षणाच्या आंदोलनावर आपली प्रतिक्रिया दिली आहे.... यावेळी त्यांनी मराठा आरक्षणाला माझंच नव्हे तर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांचे देखील समर्थन असल्याचे स्पष्ट केलंय.अनेक मराठा मुख्यमंत्री असताना देखील मराठा आरक्षण देऊ शकले नव्हते मात्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी मराठा समाजाला आरक्षण दिलं.नंतरच्या सरकारकडून ते टिकवता आलं नाही... जरांगे पाटील यांना आंदोलन करण्याचा सर्वस्वी अधिकार आहे. आमचा पण मराठा आरक्षणाला पाठिंबा आहे गरजू मराठ्यांना आरक्षण मिळालंच पाहिजे... काही ठराविकच लोक मराठा समाजात सदन आहेत. इतर मराठा समाज हा शेतीवर अवलंबून आहे. शेतीमध्ये सुद्धा परवडत नाहीये.. यामुळे मुख्यमंत्री सुद्धा मराठा समाजाला आरक्षण देण्यावर काम आहेत. जे आरक्षण द्यायचं आहे ते घटनेमध्ये बसणार असावं. देशाच्या घटनेच्या बाहेर जाऊन आरक्षण देऊ शकत नाही. कायदेशीर आरक्षण टिकायला हवं. मिळालेले आरक्षण चार महिन्यात रद्द होऊ नये यासाठी प्रयत्न सुरू आहेत. महायुतीचे तिन्ही वरिष्ठ नेते यावर योग्य तो तोडगा काढतील.
1
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 29, 2025 10:49:01
Mathura, Uttar Pradesh:
राधा रानी की प्रधान सखी ललिता सखी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया बरसाना। ब्रज की भूमि, जो भगवान कृष्ण और राधा रानी की लीलाओं के लिए प्रसिद्ध है, ने हाल ही में एक और पवित्र उत्सव का साक्षी बनी। बरसाना में राधा रानी की सबसे प्रिय और प्रधान सखी, ललिता सखी का जन्मोत्सव राधा रानी से दो दिन पहले बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस पावन अवसर पर, उनका निज गांव ऊंचा गांव ललिता जी के जयकारों से गूंज उठा। ललिता जी के जन्मोत्सव पर उनके निज गांव ऊंचा गांव में स्थित स्टेट ललित अटोर नामक पहाड़ी पर बने भव्य ललिता मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार को, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को, दोपहर 12 बजे से भक्तों ने उनके अभिषेक के दर्शन किए। सुबह से ही श्रद्धालुओं का मंदिर परिसर में आना शुरू हो गया था, और देखते ही देखते यह पूरा क्षेत्र भक्तों के जनसैलाब से भर गया। पंचामृत अभिषेक और उत्सव की भव्यता दोपहर करीब 12 बजे, ललिता मंदिर के सेवायतों ने ललिता जी के श्री विग्रह का पंचामृत अभिषेक किया। इस अभिषेक में घी, दूध, दही, शहद, केसर, जटामासी, चंदन चूरा, नागरमोथा, अगर-तगर, पंचमेवा, गुलाब जल और इत्र जैसी पवित्र सामग्री का उपयोग किया गया। अभिषेक के दौरान मंदिर घंटे-घड़ियालों से गूंज उठा और भक्त 'राधा रानी' और 'ललिता जी' के जयकारे लगाते हुए भाव-विभोर हो गए। अभिषेक के दर्शन कर श्रद्धालु अपने आप को धन्य महसूस कर रहे थे। इस दौरान, सखी समुदाय ने सुंदर लोक नृत्य भी प्रस्तुत किए, जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा था मानो द्वापरकालीन लीलाएं साक्षात् हो रही हों। इस भव्य मंदिर का निर्माण अकबर के राजस्व मंत्री टोडरमल ने श्री नील नारायण भट्ट जी के आदेश से करवाया था, जो इस स्थान की ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को और बढ़ा देता है। ललिता सखी के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा और भक्ति इस भव्य जन्मोत्सव में साफ दिखाई दी, जिसने पूरे ब्रज क्षेत्र में भक्तिमय माहौल भर दिया।
4
comment0
Report
AAAMIT AGGRWAL
Aug 29, 2025 10:48:54
Budaun, Uttar Pradesh:
स्क्रिप्ट बदायूं एंकर - कार सवार लोगो ने एक निजी नर्सिंग होम संचालक और उसके स्टाफ से मारपीट की जिसका सीसीटीवी विडिओ सोशल मीडिया मे तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कुछ कार सवार लोग नर्सिंग होम के सामने कार खड़ी करके शराब पी रहे थे मना करने पर गाली देने लगे और अपने अन्य साथियो को भी बुला लिया और स्टॉफ के साथ मारपीट की। मामला अलापुर थाना के कस्बे का है जहाँ अलापुर ककराला मार्ग पर इनाया नर्सिंग होम नाम से निजी अस्पताल संचालित है। यहाँ कुछ लोग कार मे शराब पी रहे थे तभी अस्पताल स्टाफ ने मना किया शोर सुनकर संचालक भी मौके पर पहुंच गए और कार सवारो को मना किया कार सवार युवको ने कॉल करके अपने अन्य साथियो को भी बुला लिया और अस्पताल स्टाफ और संचालक से मार पीट की। घटना सीसीटीवी मे रिकॉर्ड हो गयी जिसका विडिओ तेजी से वायरल हो रहा है।
3
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top