Back
मीरजापुर में इंस्पेक्टर की गुंडई का वीडियो हुआ वायरल!
RMRAJESH MISHRA
Jul 25, 2025 17:30:22
Danti, Uttar Pradesh
Slug :
Place : मीरजापुर
Date : 25.07.25
Report : राजेश मिश्र
Anchor : मीरजापुर में शहर कोतवाली क्षेत्र के रमई पट्टी बाजार में शुक्रवार को एक चश्मा के दुकानदार ने कटरा कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर की भाषा सुनकर कहा, देखिये सर, तमीज से बात करिये। जिस पर वर्दी धारी इंस्पेक्टर ने कहा पैसा नहीं देंगे। जो करते बने कर लीजिये। एक रिपोर्ट
Vo 1: मामला दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। जो इंस्पेक्टर साहब की धमकी और बिना पैसा दिये दुकान से निकलते ही तरंगों के साथ लोगों के मोबाइल में दौड़ पड़ा। योगी के दरोगा की गुंडई का वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया।
डॉ. अजित का कहना है कि इंस्पेक्टर साहब ने अपना चश्मा ठीक करवाया। उसमें शीशा लगवाने के बाद उसका 800 रुपये बिल हुआ। जिसको बिना दिए वह चले गये। जाते -जाते कह गए कि नहीं देंगे, जो करते बने कर लो। इंस्पेक्टर की गुंडई देख उन्होंने एसपी को वाटस एप के मध्यम से अपनी व्यथा व्यक्त किया हैं।
Bite, 1: डॉ. अजित सिंह, पीड़ित दुकानदार
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
VRVIJAY RANA
FollowJul 26, 2025 09:22:43DMC, Chandigarh:
CET परीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान
प्रथम चरण की परीक्षा बहुत अच्छे से हुई संपन्न- मुख्यमंत्री
बाकि के चरणों की बची हुई परीक्षा के लिए प्रशासन की है पूरी तैयारी- मुख्यमंत्री
किसी भी बच्चे को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े उसके लिए सभी तैयारियां की गई- मुख्यमंत्री
सभी प्रशासनिक अधिकारियों का अच्छी व्यवस्था के लिए धन्यवाद-मुख्यमंत्री
सभी अभ्यर्थियों को साधुवाद और मेरा आशीर्वाद, और उनके सुखद भविष्य की कामना- मुख्यमंत्री
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 26, 2025 09:22:18Betul, Madhya Pradesh:
बैतूल-अमरावती स्टेट हाईवे पर झल्लार थाना क्षेत्र के केरपानी घाट पर वर्षों पुराना विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया। हादसे के चलते हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यह स्टेट हाईवे मध्यप्रदेश को महाराष्ट्र से जोड़ने वाला एक अहम मार्ग है, जिससे आमजन और परिवहन दोनों प्रभावित हुए हैं। पेड़ हटाने की कार्यवाही तुरंत शुरू करने की मांग वाहन चालक कर रहे है। वाहन चालक दो घंटे से जाम में फंसे हुए है।
बाइट - वाहन चालक
0
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 26, 2025 09:22:09Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम ढीलापुर में एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया ,बुजुर्ग को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल लाया गया ,जहां उसकी मौत हो गई ,परिजनो का आरोप है कि 70 बषीँय रामकिशन अहिरवार खेत पर जा रहे थे इसी दौरान खेत के जमीन पर बने आवास के पुराने विवाद को लेकर गंगाराम अहिरवार, गोविन्दी अहिरवार ने रास्ते में रुककर बुजुर्ग के साथ मारपीट की, जब वह चिल्लाया तो पीछे से आ रहे उनके बेटे अनन्तराम ने बचाने का प्रयास किया तब तक वह मारपीट कर घायल अवस्था में वृद्ध को छोड़ भाग वह भाग गए,परिवार का आरोप है की बुजुर्ग के साथ बेरहमी से मारपीट कर हत्या की गई है हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है वही मृत शव को जिला अस्पताल लाया गया है...
बाइट... अनन्तराम अहिरवार,बेटा
बाइट... महादेव अहिरवार, परिजन
बाईट-अरूण कुमार सोनी -सीएसपी
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 26, 2025 09:21:15Sagar, Madhya Pradesh:
चार लोगों की खुदकुशी मामले ने प्रशासन की टीम पहुँची घटनास्थल.. एसडीएम ने कहा सुसाइड नोट मिला उस पर जांच होगी..
एंकर/ सागर के खुरई थांने के टिहरी गावँ में चार लोगों की सुसाइड मामले में अब जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। इलाके के एसडीएम के साथ अन्य अधिकारी और पुलिस टीम ने मौक़ाय वारदात का दौरा किया और हालात जाने है। एसडीएम के मुताबिक पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उसकी रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ होगा की मौत और मौतो की वजह क्या है। एसडीएम के अनुसार एक सुसाइड नोट मिला है ये जानकारी मिली है लेकिन अभी उन्होंने उसे पढ़ा नही है लेकिन जो नोट मिला है उसके आधार पर ही पुलिस जांच करेगी। फिलहाल इन चार चार मौतों के मामले में खुरई पुलिस चुप्पी साधे हुए है और जांच पूरी होने के बाद ही कोई जानकारी देने की बार कर रही है।
बाईट- मनोज चौरसिया (एसडीएम खुरई सागर)
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 26, 2025 09:20:51Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत में युवती का शव पुलिस ने कब्र से बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भिजवाया हैं।सीओ बड़ौत और एसडीएम की मोजूदगी में कब्र खोदकर शव बाहर निकाला गया।आरोप है कि युवती प्रेमी के संग घर से फरार हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने उसको बरामद कर हत्या कर दी थी और शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया था ।गांव में हत्या की चर्चा फैलने पर पुलिस ने आज शव को बाहर निकलवाया है और पीएम के लिए भिजवाया। ताकि पता चल सके कि लड़की की हत्या हुई है या टीबी की बीमारी के चलते नेचुरल डेथ।सीओ ने बताया कि मामले में पुलिस जांच के बाद हत्या के कारण पता चलेंगे जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दे कि दोघट थाना के पलड़ा गांव से 14 जुलाई को घर से प्रेमी संग गई सानिया को उसके परिजनों ने हिमाचल प्रदेश के उन्ना जिले से बरामद किया था ।जो गांव के रहने वाले प्रेमी सागर के साथ घर से चली गई थी।जिसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में सानिया की मौत हो गई थी और परिजनों ने टीबी के चलते मौत की बात कहकर शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया था।जिसके बाद गांव में चर्चा हुई के परिजनों ने सानिया की हत्या कर शव को दफन करवाया है उसी की शिकायत पर पुलिस ने मामले में पड़ताल करते हुए आज शव को कब्र से निकलवाया है।अब पीएम रिपोर्ट के बाद शव ही मौत का राज उगलेगा।
बाईट :--- विजय कुमार (सीओ बड़ौत)
बाईट :--- मनीष यादव ( एसडीएम बागपत )
0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowJul 26, 2025 09:20:27Gulmarg, :
Taleem Se Tarakki: North Kashmir Education Festival
''''Taleem se Taraqee'''' - With this inspiring theme, a significant stride was taken today towards securing a brighter future for the youth of Kashmir. particularly the students of North Kashmir. The Indian Army, in collaboration with the District Administration of Kupwara, Baramulla and Bandipora organised "North Kashmir Education Fest-2025" at Subhan Sports Stadium, Sopore. The objective of the event was to provide an opportunity rich platform to students to avail higher education avenues in premier institutions across the country
Reputed colleges and universities from across India participated in the event and enabled the students in selecting suitable courses and academic streams aligned with their aspirations, Students received insights into a wide array of academic fields including business, science, engineering, humanities, arts and social sciences. Additionally. scholarships worth Rs 3 Crore were announced by participating colleges to support meritorious students from underprivileged and tribal backgrounds.
As a major milestone in fostering a progressive environment in the Valley, the event reflected the collaborative efforts of the Indian Army, civil administration and the Awam in promoting educational empowerment.
The fest witnessed enthusiastic participation from over 3000 students, who benefited from focused and aptitude based valuable career guidance. The aspiring youth were also made aware about the opportunities available for joining the Indian Army through the ''''Know Your Army'''' campaign. As education is the cornerstone of a peaceful and prosperous future, this Indian Army initiative stands as a testament to that belief. Steering the youth towards knowledge and self reliance, this small step has been hailed by the local populace as one of the major building blocks for ''''Naya'''' Kashmir.
visual and bytes official
0
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 26, 2025 09:20:22CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।करोड़ों की सौगात न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: रहूंई नगर पंचायत में नगर विकास एवं आवास विभाग की लगभग दो करोड़ 75 लाख की लागत से तैयार आठ योजनाओं का उद्घाटन नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार ने किया। राबड़ी देवी के बयान पर, जिसमें उन्होंने तेजस्वी यादव की जान को खतरे की बात कही थी, सांसद कौशलेंद्र कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, तेजस्वी यादव को किसी बाहरी खतरे से नहीं, बल्कि अपने परिवार से ही खतरा है। लालू परिवार में सत्ता की अंदरूनी लड़ाई चल रही है, जहां भाई-बहन और बड़े-छोटे भाई एक ही पद के लिए संघर्ष कर रहे हैं।"तेज प्रताप यादव के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर सांसद ने साफ कहा, हम कभी नहीं चाहेंगे कि तेज प्रताप एनडीए में आएं। हम जानते हैं कि उनके आने से भ्रष्टाचार बढ़ेगा।"बिहार में 70,000 करोड़ रुपये के कथित घोटाले के आरोपों पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा, नीतीश कुमार के शासनकाल में हर काम पारदर्शिता के साथ हुआ है। अगर कोई घोटाले का आरोप है तो यह जांच का विषय है।
बाइट:कौशलेंद्र कुमार, जेडीयू सांसद नालंदा
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Report
STSumit Tharan
FollowJul 26, 2025 09:20:08Jhajjar, Haryana:
झज्जर में दूसरी शिफ्ट की परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी
एसडीएम बेरी रेणुका नांदल ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा
दूसरी शिफ्ट में 3694 परीक्षार्थी 14 परीक्षा केंद्रों पर देंगे परीक्षा
एसीपी सुरेंद्र कंबोज ने कहा, जिले में शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण हुई पहली शिफ्ट की परीक्षा
दूसरी शिफ्ट की परीक्षा भी शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस तैनात
परीक्षा केंद्रों पर धारा 163 का नहीं होने दिया जाएगा उल्लंघन
परीक्षा केंद्रों पर दो डीसीपी, सात एसीपी समेत 500 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी रहे तैनात
2 डीसीपी 7 एसीपी पुलिस कमिश्नर डॉ राजश्री, जिला उपायुक्त ने सँभाला हुवा है मोर्चा।
एंकर
झज्जर में दूसरी शिफ्ट की परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट
झज्जर। जिले में आयोजित परीक्षाओं की दूसरी शिफ्ट को लेकर परीक्षा केंद्रों पर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ जुटी रही। एसडीएम बेरी रेणुका नांदल ने स्वयं कई परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
दूसरी शिफ्ट में कुल 3,694 परीक्षार्थी 14 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। एसीपी सुरेंद्र कंबोज ने जानकारी दी कि पहली शिफ्ट की परीक्षा जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा भी पूरी तरह शांतिपूर्वक आयोजित करने के लिए सभी इंतजाम पुख्ता हैं।
परीक्षा केंद्रों पर धारा 163 का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। दो डीसीपी, सात एसीपी समेत करीब 500 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा में तैनात हैं। पुलिस कमिश्नर डॉ. राजश्री और जिला उपायुक्त स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना की गुंजाइश न रहे।
बाइट एसडीएम रेणुका नांदल
वाक थ्रू
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 26, 2025 09:19:31Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
शाहपुरा फ्लाईओवर निर्माण कार्य की कछुवा चाल,
आएदिन हाइवे पर लगा रहता है जाम,
वाहन चालक और राहगीर हो रहे परेशान,
NHAI विभाग और निर्माण कम्पनी अधिकारी मूंदे बैठे आँखे,
नेशनल हाइवे 48 स्थित शाहपुरा का है मामला।
एंकर........
दिल्ली - जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर स्थित शाहपुरा में बनाए जा रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्य की कछुआ चाल के कारण रोजाना हाईवे पर लंबा जाम लग जाता है, जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन जिम्मेदार एनएचएआई और निर्माण कंपनी के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में सोए हुए है। जाम के कारण न केवल यात्रियों का समय बर्बाद हो रहा है, बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है।
3
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 26, 2025 09:19:23Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @pradeepsonizee , @gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
जर्जर भवनों पर शाहपुरा एसडीएम की सख्ती, स्कूल-अस्पताल-आंगनबाड़ी की जांच के दिए निर्देश,
एंकर.......झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में राजकीय विद्यालय का कक्षा-कक्ष गिरने की घटना के बाद अब जयपुर ग्रामीण प्रशासन भी सतर्क हो गया है। शाहपुरा एसडीएम संजीव कुमार खेदड़ ने तत्काल एक्शन मोड में आते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश जारी किए हैं। एसडीएम ने क्षेत्र के सभी राजकीय स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और सरकारी अस्पतालों की स्थिति की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। निर्देशों के अनुसार, कार्मिक शहर, गांव और ढाणियों में जाकर भवनों की वास्तविक स्थिति का जायजा लेंगे और जर्जर भवनों की सूची तैयार कर एसडीएम कार्यालय को सौंपेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सभी विभागीय अधिकारियों को जांच रिपोर्ट जल्द तैयार कर जिला कलेक्टर को भेजने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
4
Report
Kachhauna Patseni, Uttar Pradesh:
हरदोई के संडीला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ लव सेक्स और धोखे का मामला सामने आया है।सण्डीला क्षेत्र की युवती ने महुआपुरवा माधौगंज निवासी विमल नामक युवक पर अरोप लगाए है।दोनो फेसबुक से मिले थे और फिर प्यार हो गया।युवक ने शादी का वादा किया और कई महीनों तक संबंध बनाए जब पीड़िता ने शिकायत की तो युवक ने गोद भराई बरीक्षा की लेकिन बाद में शादी से मुकर गया।गर्भवती होने पर आरोपी ने दवा खिलाकर गर्भपात करवा दिया।पीड़िता की तहरीर पर विमल सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
3
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 26, 2025 09:18:42Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
पिता की खातिर मौत से लड़ गया मासूम
नदी किनारे पिता पर मगरमच्छ ने किया था हमला
अपने साथ खींचकर ले रहे पिता को देख योद्धा बन गया मासूम
पास में पड़े डंडे से मगरमच्छ पर किया लगातार हमला
बच्चे के हमले से घबराए मगरमच्छ ने छोड़ा पिता
घायल अवस्था में बाप को कराया गया सीएचसी में भर्ती
सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा किया गया रेफर
आगरा के थाना बसौनी के चंबल नदी के पास बने गांव हरलाल पुर की घटना
बाइट बेटा
कपिल अग्रवाल
आगरा
3
Report
PKPravesh Kumar
FollowJul 26, 2025 09:18:32Ayodhya, Uttar Pradesh:
ANCHOR - अयोध्या नगरी एक बार फिर श्रद्धा, आस्था और संस्कृति के उल्लास से सराबोर होने जा रही है। सावन शुक्ल तृतीया यानी 27 जुलाई से अयोध्या में प्रसिद्ध सावन झूलनोत्सव मेले का शुभारंभ होगा। यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र होता है, बल्कि अयोध्या की प्राचीन परंपराओं और लोक-संस्कृति को भी जीवंत करता है। इस अवसर पर देशभर से करीब 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है, जिससे पूरे क्षेत्र में एक उत्सव जैसा माहौल रहेगा।
मेले की सबसे प्रमुख और ऐतिहासिक परंपरा मणि पर्वत से जुड़ी हुई है। कल से अयोध्या के सभी प्रमुख मठ-मंदिरों के विग्रहों को शोभायात्रा के माध्यम से मणि पर्वत ले जाया जाएगा, जहां उन्हें पारंपरिक रूप से झूला झुलाया जाएगा। यह पर्वत उस ऐतिहासिक विरासत का प्रतीक है, जिसके बारे में मान्यता है कि माता सीता के विवाह पर राजा जनक ने जो मणियां भेंट की थीं, उन्हें यहीं रखा गया था। तभी से इस स्थान को मणि पर्वत कहा जाने लगा।
इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर की निगरानी के लिए 850 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो 70 एकड़ क्षेत्र में नजर रखेंगे। इसके अतिरिक्त, तीन हजार सुरक्षाकर्मियों को पूरे मेले और मंदिर क्षेत्र में तैनात किया गया है, जो हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखेंगे।
राम मंदिर परिसर को त्रिस्तरीय सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है। पहला घेरा रामपथ, रामकोट और धर्मपथ जैसे प्रमुख प्रवेश मार्गों पर रहेगा, जहां श्रद्धालुओं की जांच व निगरानी होगी। दूसरे घेरे में मंदिर की बाहरी परिधि को घेरा गया है, जबकि तीसरा और सबसे कड़ा सुरक्षा घेरा मंदिर के गर्भगृह और आंतरिक परिसर में लागू रहेगा, जहां प्रवेश विशेष अनुमति से ही होगा।
सुरक्षा व्यवस्था में एटीएस, आरएएफ, एसएसएफ, सीआरपीएफ, पीएसी और स्थानीय पुलिस बल की संयुक्त तैनाती की गई है। यह अभूतपूर्व सुरक्षा संयोजन यह सुनिश्चित करेगा कि श्रद्धालु बिना किसी भय या बाधा के अपने आराध्य के दर्शन और झूलनोत्सव में भागीदारी कर सकें। अयोध्या की पावन भूमि एक बार फिर से अध्यात्म, भक्ति और उत्सव की त्रिवेणी में स्नान को तैयार है।
Wkt - प्रवेश पांडेय संवाददाता
Byte - चक्रपाणि तिवारी एसपी सिटी अयोध्या
2
Report
SASARIFUDDIN AHMED
FollowJul 26, 2025 09:18:19Guwahati, Assam:
असम सरकार द्वारा असम में लगातार बुलडोजर एक्शन चल रहा है इस दौरान खासतौर से असम के जातीय संगठन वीर लचित सेना द्वारा असम के हर एक जिले में संदिग्ध बांग्लादेशी लोगों को धर पकड़ और भागने की प्रोग्राम चल रहे हैं।
इसी दौरान असम के नौगांव जिले के कोलियाबर से एक वीडियो सामने आई जहां पर लसित सेना के कार्यकर्ता एक घर में पहुंचकर वहां से कुछ संदिग्ध बांग्ला भाषा महिला और पुरुषों को भगाने की प्रोग्राम कर रहे हैं लचित सेना पहुंचकर वहां पर जो संदिग्ध लोग थे उनका 5 मिनट का समय देकर वहां से निकलने के लिए कह रहे हैं और संदिग्ध लोग वहां से भाग रहे हैं।
देखा जाए तो असम में बुलडोजर चलने के कारण लोग एक जगह से दूसरे जगह पहुंच रहे हैं इस दौरान वीर लचित सेना भी संदिग्ध लोगों को भगाने की कार्यक्रम कर रहे हैं।
इस बात पर असम के मुस्लिम संगठनों ने प्रतिक्रिया दी है।
और नाराजगी व्यक्त की है देखा जाए तो गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट इलियास अहमद ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि बुलडोजर एक्शन तो चल रहा है मुसलमान के घर में यह तो ठीक है परंतु अभी जो लचित सेना लोगों पर हरासमेंट जो कर रहे हैं वह सरासर गलत है अगर कोई बांग्लादेशी है तो उन्हें सरकार पुलिस द्वारा भगाया जाएगी ना की कोई संगठन उन्हें भगाएंगे जो गैरकानूनी है ।
वहीं दूसरी और असम के गोरिया संगठन के लीडर अशरफ अली ने भी कहा कि मुसलमान पर जुल्म हो रहा है बुलडोजर फॉरेस्ट एरिया में चल रहा है यह सही है परंतु जिन लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं उनका रहने और खाने की व्यवस्था सरकार जल्द से जल्द करें और इस तरह से दूसरे संगठन वीर लचित सेना जिस तरह से भगा रहे हैं लोगों को यह सरासर गलत है ऐसा नहीं करना चाहिए।
BYTE--- ADVOCATE ELIAS AHMED Guwahati High Court ke senior advocate
BYTE--- Ashraf Ali Goriya Muslim organisation ke
गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
2
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 26, 2025 09:18:07Fazalpur, Uttar Pradesh:
Big Exclusive Breaking.....
TT WITH YASHVEER MAHARAJ.
ब्रेकिंग....
मुरादाबाद पहुंचे स्वामी यशवीर महाराज ने दिल्ली लखनऊ हाईवे के कावड़ मार्गो पर पड़ने वाले होटल ढाबो पर लगाए भगवान वराह के चित्र,
*स्वामी यशवीर महाराज ने एस. टी. हसन पर पहलगांव आतंकी हमले मे शामिल होने का लगाया आरोप,*
जब बुराई के खिलाफ आवाज उठाई जाती है तो जिन दिग्गजो का सिंघासन हिलता दिखाई देता हो तो वो आरोप भी लगाएंगे,
वो बर्बाद करने कों आतंकवादी भी कहेँगे हमको औऱ कावड़ियों कों गुंडा भी कहेँगे,
*एस. टी. हसन पर हमला बोलते हुए बोले यशवीर महाराज,*
एस. टी. हसन ने बकबास की थी आपको उनसे पूछना चाहिए था की तुमने बिना जाँच के ये बकबास क्यों की,
*जो कावड़ वालो औऱ सनातन धर्म वालो कों आतंकवादी गुंडा कहते हो वो खुद एक नंबर के आतंकवादी औऱ गुंडे है,*
*गुंडे औऱ आतंकवादियों से उनके सम्बंध है,*
*पहलगांव मे जो घटना हुई उसमे भी इस सांसद का ही हाथ है,*
*भारत सरकार कों इसकी जाँच करनी होगी औऱ जाँच मे हमारी बात सही मिलेगी हम सन्यासी है, झूठ नहीं बोलते*,
*पहलगांव हमले मे पूरी तरह से इनकी भागीदारी है,*
*जब पुलिस प्रशासन इनकी जाँच करेगी तो दूध का दूध औऱ पानी का पानी निकलेगा।*
*मुरादाबाद आने कों लेकर बोले यशवीर महाराज,*
हम अपने सनातन धर्म के लोगो कों जगा रहे है की वो अपने होटल ढाबे चाय की दुकानों पर भगवान वराहे का चित्र लगाए,
भगवान वराहे का चित्र जहाँ होगा वहां थूक मूत्र जिहादी गैंग की वो दुकाने नहीं है वहां सिर्फ सनातन धर्म के लोगो की दुकाने है,
भगवान वराहे का जहाँ चित्र वहां वहां धर्म कों भ्रस्ट करने वाला नहीं बल्कि शुद्ध भोजन मिलेगा,
भगवान वराहे के चित्र कों देख कर आराम से भोजन कर लें,
हमने हरिद्वार मार्ग पर आवाज उठाई थी औऱ उसका परिणाम रहा किसी कावड़िये ने बिना जाँच के भोजन नहीं किया,
दुकानों पर लगे QR कोड कप लेकर यशवीर महाराज का बयान,
Qr कोड पर अंदर कर्मचारी या मालिक कौन है वो नहीं आएगा,
वहां मोटे अक्षरों मे मालिक औऱ उसके कर्मचारियों का नाम औऱ मोबाइल नंबर हो।
*कावड़ बनाने वालो पर यशवीर महाराज का बयान,*
हरिद्वार मे हमने आवाज उठाई थी की थूक मूत्र जिहादी वाले जो कावड़ बनाते है उनसे कावड़ ना खरीदे,
कावड़ कों या तो प्लास्टिक की कैन लेकर बांध ले या कलश मे,
हमने ब्रजघाट पर भी जाँच कर ली है औऱ यहाँ कावड़ बनाने वाले हमारे हिन्दू भाई ही है,
*विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए यशवीर महाराज बोले,*
ये जो जातिवाद की बात करने वाले है सनातन धर्म कों जातियों मे बाँटने वाले,
किसी कों ये दलित कहते है लेकिन वो दलित नहीं हमारा भाई है,
ब्रजघाट पर हमारे अपने दलित भाई ही कावड़ बनाते है,
कावड़िये उन्ही हमारे दलित भाइयो से कावड़ ख़रीदे,
दलित भाई थूक मूत्र जिहादियों की तरह आपवित्र नहीं करेंगे,
दलित भाइयो का बहुत बहुत धन्यवाद।
TT WITH SWAMI YASHVEER MAHARAJ.
3
Report