Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ballia277001

भाजपा के पूर्व विधायक और सांसद के बेटों के बीच वायरल मारपीट का वीडियो!

MKManoj Kumar Chaturvedi
Jul 28, 2025 03:01:07
Ballia, Uttar Pradesh
Slug- भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और पूर्व भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी स्थान-बलिया दिनाँक-28-05-2025 एंकर- बैरिया विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह और बलिया के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे विपलेंद्र प्रताप सिंह के बीच जमकर हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है ।हालांकि जी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता ।दरसअल रविवार को बैरिया थाना अंतर्गत एक अंत्येष्टि स्थल पर पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे विपलेंद्र पहुंचे हुए थे। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपस में कहा सुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी की दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हो गई। बताया जा रहा है की मारपीट की इस घटना में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह उनके बेटे सहित स्कूल चार लोग घायल हुए हैं जबकि दूसरे पक्ष यानी पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे सहित चार अन्य लोग भी घायल होने की सूचना मिल रही है। बलिया के इस हाई प्रोफाइल लोगों के बीच हुई मारपीट की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आल्हा अधिकारी बैरिया पहुंच गए ।घटना के संबंध में बलिया के एडिशनल एसपी कृपा शंकर ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर दी गई है। फिर लिखा जा रहा है साथ ही वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammed Khan
Jul 28, 2025 08:07:43
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर। पुष्कर क्षेत्र में आबादी इलाके में आदमखोर जानवर के घुस जाने से सनसनी फैल गई। जिसके चलते आम इंसानों में दहशत का माहौल बन गया। पुष्कर की लीलासेवडी निवासी महेंद्र ने इस आदमखौर कि जानकारी कोबरा टीम राजस्थान को दी। कुछ ही देर में कोबरा टीम राजस्थान के संस्थापक सुखदेव भट्ट मय टीम मौके पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू हुआ। क्षेत्र वन अधिकारी मानसिंह राठौर को सूचना मिलने पर इस आदमखौर को बड़ी मुश्किल से पकड़ कर पिंजरे में कैद किया गया। सुखदेव भट्ट के अनुसार राजस्थान में इसे आदमखौर भी कहा जाता है और अन्य राज्यो में कब्र बिच्छू भी कहा जाता है । सुखदेव भट्ट ने जानकारी में बताया कि यह जानवर पशुओं के मल के रास्ते से शरीर में प्रवेश कर जाता है और अंदर से आते काट देता है और अधिकतर यह आदमखोर कब्रिस्तान और शमशान घाट में रहता है, इंसानों के सडेगले मास को खाता रहता है। इस आदमखौर को पकड़ने वाली टीम में महेंद्र, धर्मराज शर्मा, सुखदेव सिंह पवार शामिल रहे। बाईट, सुखदेव सिंह पंवार,संस्थापक, कोबरा टीम राजस्थान
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 28, 2025 08:07:28
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी श्रद्धा सिंह चौधरी ने सोमवार को उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी। साथ ही मरीजों से भी चर्चा कर उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान लेबर रूम,डीडीसी,मरीज काउंडर सहित लेब व अन्य व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। साथ ही अव्यवस्था को देखकर थोड़ी नाराजगी भी जताई।
0
Report
PSPramod Sharma
Jul 28, 2025 08:07:20
Noida, Uttar Pradesh:
*मंदिर पर ताला मस्जिद वाला,बीजामंडल पर सबसे बड़ा खुलाशा औरँगजेब के जमाने की खंडित सैकड़ो मूर्तिया पहली बार कैमरे पर* - बीजामंडल पर ताला बर्दाश्त नहीं... हिंदुओं ने कहा प्रशासन ताला खोले या वह ताला तोड़कर पूजन करेंगे... हिंदू भड़के हुए हैं...जामंडल को मस्जिद बताने पर हिंदुओं ने कहा बाबरी की तरह कारसेवा करने की जरूरत... - बीजा मंडल में ताला खोलने की मांग हुई तेज... - विदिशा के प्राचीन बीजामंडल को अनलॉक करने की मांग फिर पकड़ने लगी जोर... नाग पंचमी के दिन ताला खुलवाकर पूजन पर अड़ा हुआ हिंदू संगठन...पुरातत्व विभाग के अधीन है बीजा मंडल...1500 मूर्तियों को समेटे बीजा मंडल को पुरातत्व विभाग मानता है मस्जिद..   *पुरातत्व का बीजा मंडल को लेकर दोहरा रवैये आया सामने* - बीजा मंडल विवाद...औरंगजेब की मस्जिद विरासत को बनाये रखे पुरातत्व विभाग...ग्यारहवीं - बारहवीं शताब्दी परमार कालीन मंदिर को औरंगजेब ने मंदिर को मस्जिद में कन्वर्ट किया था...ज़ी मीडिया के पास पुरातत्व विभाग की लिखित कॉपी जिसमें पुरातत्व विभाग साफ कह रहा है कि बीजा मंडल स्मारक की वास्तुगत बनावट वहां मौजूद मूर्तियां अभिलेख के आधार पर पुरातत्व विभागों और इतिहासकारों ने इसे परमार कालीन मंदिर माना है... इससे संबंधित साक्ष्य स्थल पर मौजूद है...पुरात्तव विभाग अपने पत्र में आखिर में बीजा मंडल को मस्जिद भी बता रहा है... (पुरातत्व विभाग का लेटर आरटीआई) - 11-12ईसवी शताब्दी निर्मित विदिशा का बीजा मंडल को 1607 ईसवी में औरंगजेब में मंदिर को तोड़ा मूर्तियों को तोड़ा और बीजा मंडल यानी विजय मंदिर को मस्जिद में कन्वर्ट कर दिया...ये खुद बीजा मंडल का बोर्ड कह रहा है... (ज़ी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा पुरातत्व विभाग का बोर्ड दिखाते हुए) - विदिशा के जिस बीजामंडल पर मस्जिद का ताला है उसकी सबसे सच्चाई आज ज़ी न्यूज़ दिखा रहे है...ये बीजा मंडल के अंदर पुरात्तव विभाग ने ताले में बंद करके औरंगजेब के द्वारा तोड़ी गयी मूर्तियां है...एक दो नही दर्जनों मूर्तियां विथ टैग के कह रही है कि बीजा मंडल मंदिर में भगवान की मूर्तियां है... (वॉक थ्रू - EXCLUSIVE TEG के मूर्तियां दिखाते हुए) - यह बीजामंडल है बीजा मंडल में हिंदुओं ने बवाल करते हुए कहा कि इस साल नाग पंचमी पर ताले की पूजा नहीं होगी... ताला खुलकर ही पूजन होगी... हिंदुओं ने कहा जैसे अयोध्या में बाबरी तोड़ने के लिए कार सेवा करनी पड़ी वैसी कार सेवा से बार बीजा मंडल मुक्ति के लिए हिंदू करेंगे...हिन्दू समाज ने कहा कि हमारी पूरी तैयारी है हम वीजा मंडल के लिए जान दे देंगे ... जिस वक्त हम बीजा मंडल में लॉक से हिंदुओं से बातचीत कर रहा कर रहे थे इस दौरान एक छोटा सा मासूम बच्चा पत्थर लेकर आता है और जिस ताले का विवाद है उस ताले को तोड़ने लगता है... (वॉक थ्रू -हिन्दुओ से बातचीत लॉक बीलामण्डल से)
0
Report
APAshwini Pandey
Jul 28, 2025 08:07:10
Mumbai, Maharashtra:
ऑपरेशन सिंदूर के बीच एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के विरोध में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन। ज़ी न्यूज़ की मुहिम की तारीफ़ करते हुए लोगो ने कहा कि ज़ी न्यूज़ से उन्हें उम्मीद है की वो एशिया कप मैच में भी अपनी मुहिम को जारी रखेंगे पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से सभी प्रकार के संबंध तोड़ दिए । भारत ने आतंकवाद के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर की घोषणा की । ये ऑपरेशन अभी भी जारी है लेकिन एशिया कप में भारत - पाकिस्तान क्रिकेट बहाल कर विवाद छिड़ गया है । भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप मैच का मुक़ाबला 14 सितंबर को प्रस्तावित है और इसी के विरोध में मुंबई के नज़दीक मीरा रोड भाईंदर में हिंदू संगठनों द्वारा एक विशेष हवन का आयोजन किया गया। हवन में शामिल लोगो का कहना था की जब पाकिस्तान की ओर से आतंकवादी गतिविधियाँ जारी हैं, तब क्रिकेट जैसे खेल के माध्यम से सामान्य संबंध बनाए रखना शहीदों और देशवासियों का अपमान है। इस विरोध का उद्देश्य बीसीसीआई को याद दिलाना है की अभी “ऑपरेशन सिंदूर” जारी है। ताकि उन्हें सदबुद्धि आए और ये मैच रद्द हो. वॉक थ्रू - अश्विनी कुमार पांडेय
0
Report
PSPramod Sharma
Jul 28, 2025 08:07:04
Noida, Uttar Pradesh:
*बीजा मंडल मंदिर पर मस्जिद वाला ताला हटाने को लेकर विदिशा कलक्ट्रेट में बवाल,SDM कलेक्ट्रेट में हिन्दूके हुनमान चालीसा पाठ पर भड़का बोला ये सब यंहा नही चलेगा दफ्तर से निकाला बाहर* - बीजा मंडल का ताला खुलवाने के लिए सकल हिंदू समय ने कलेक्टर दफ्तर विदिशा में प्रदर्शन किया... प्रदर्शन के दौरान जब प्रशासन ज्ञापन लेने नहीं पहुंचा तो सकल हिंदू समाज कलेक्ट्रेट धरने पर बैठ गया और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगा जिस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा था उसी दौरान विदिशा एसडीएम क्षितिज शर्मा पहुंचे और उन्होंने हनुमान चालीसा के पाठ पर नाराजगी जताते हुए भड़क पड़े सकल हिंदू समाज से विदिशा एसडीएम ने दो टूक कहां की यह प्रशासनिक दफ्तर है यहां यह चालीस पाठ नहीं चलेगा ....आप दफ्तर से बाहर निकलिए हिंदू संगठन को एसडीएम ने कलेक्टर दफ्तर बाहर निकाल दिया... - आखिरकार सवाल यह है कि क्षितिज शर्मा को हनुमान चालीसा क्यों इतना चुम्भ गया कि उन्होंने हिंदू संगठन को प्रशासनिक दफ्तर से बाहर निकाल कर कीचड़ में बैठने पर मजबूर कर दिया... हिंदू संगठन ने ज्ञापन के बाद कहा प्रशासन का यह हनुमान चालीसा विरोधी रवैया है जो बर्दाश्त योग्य नहीं है इस बार हम बंद ताले में बीजा मंडल में पूजन नहीं करेंगे... (वीडियो - चालीसा पाठ पर भड़कते SDM साहब) - सकल इंदु समाज के पदाधिकारी ने वीजा मंडल का ताला खुलवाने के लिए कलेक्ट दफ्तर में भारी नारेबाजी की... बाइट - शुभम वर्मा बीजा मंडल अनलॉक डिमांड समिति बाइट - पंकज भार्गव हिन्दू युवा
0
Report
ATANKUR TYAGI
Jul 28, 2025 08:06:58
Mumbai, Maharashtra:
Breaking.. मुंबई पुलिस ने एक बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी है. 400 करोड़ की MD ड्रग्स के खेप जब्त की गयी है जिसे एक बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री में बनाया जा रहा था , इसी का भंडाफोड़ मुंबई पुलिस ने किया हैl
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 28, 2025 08:06:51
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- डूंगरपुर शहर में निकाली कावड़यात्रा...बम-बम भोले लगे जयकारे एंकर इंट्रो- देशभर में इन दिनों सावन मास को लेकर शिव मंदिरों में पूजा अर्चना का दौर चल रहा है | इसी के तहत सावन के सोमवार को डूंगरपुर शहर में बांसड समाज के युवाओं की ओर से कांवड़ यात्रा निकाली गई | वही शहर के धनेश्वर महादेव मंदिर में कांवडियो ने पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक किया | इस दौरान शहर व शिवालय हर हर महादेव व बम बम भोले के जयकारो से गूंज उठा | बॉडी- डूंगरपुर शहर के बांसड समाज के कांवडियो का एक जत्था त्रिवेणी संगम बेणेश्वर धाम से पवित्र जल लेकर डूंगरपुर शहर पहुंचा | शहर के ओटे पर सभी कांवडीए एकत्रित हुए | कावड़ की पूजा-अर्चना के बाद कांवड़ यात्रा रवाना हुई | गाजे-बाजे के साथ कावड़यात्रा में हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारे लगाए गए |  कावड़ यात्रा पुराना बस स्टैंड, तहसील चौराहा और गेपसागर की पाल से होते हुए नगर परिषद के सामने से पुराना अस्पताल, सोनिया चौक, माणक चौक होते हुए धनेश्वर महादेव मंदिर पंहुचीं | जहां भगवान शिव की पूजा अर्चना के बाद कावड़ों में लाए पवित्र जल से शिवलिंग का जलाभिषेक किया | भक्तों ने शिवजी से जिले में अच्छी बारिश के साथ ही खुशहाली की मंगल कामना की गई | इस दौरान पूरा मंदिर हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारो से गूंज उठा | अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
STSharad Tak
Jul 28, 2025 08:06:33
Sirohi, Rajasthan:
video extra
0
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 28, 2025 08:06:27
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा दौसा जिले के खटुंबर गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक कोष से बने कक्षा कक्षों की छतों से बारिश का पानी टपकता है जिसके चलते विद्यार्थी परेशान रहते हैं कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रहलाद मीणा का कहना है उन्होंने कई बार विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 28, 2025 08:06:18
Bhilwara, Rajasthan:
BREAKING NEWS लोकेशन –शाहपुरा जिला रिपोर्टर दिलशाद खान इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार मो –9001494573 @Bherulalluxkar शाहपुरा जिला बहाली की मांग को लेकर, शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन,मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद स्मरण पत्र के माध्यम से वादे को पूरा करने को लेकर दिया ज्ञापन,मांग पूरी नहीं होने तक हर महीने की 28 तारीख को दिया जाएगा ज्ञापन।
0
Report
NTNagendra Tripathi
Jul 28, 2025 08:05:48
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर गोरखपुर में आज हुई बारिश से मौसम हुआ सुहाना। गर्मी से परेशान लोगों को मिली राहत। गोरखपुर में आज हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है, जिससे गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है। बारिश के कारण तापमान में कमी आई है, जो वर्तमान में 28-29 डिग्री सेल्सियस के बीच है। आर्द्रता 90% से अधिक है, जिससे वातावरण में ठंडक महसूस हो रही है। गोरखपुर में आज सुबह से ही मुश्लाधार बारिश हो रही है, जिससे किसानों के चेहरे पर खुशी लौट आई है। बारिश के कारण सड़कों पर चलने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है और दिन के उजाले में भी लोगों को गाड़ी के हेडलाइट को जलाकर चलना पड़ रहा है। इस बारिश से किसानों को अपनी फसलों के लिए राहत मिली है, खासकर धान और सब्जियों की फसलों के लिए यह बारिश काफी फायदेमंद साबित होगी । मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर जिले में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
0
Report
RVRaunak Vyas
Jul 28, 2025 08:05:38
Bikaner, Rajasthan:
Assign desk Rounak vyas bikaner Story - छात्र संघ चुनाव बहाल की मांग, संभाग के सबसे बड़े श्रीडूंगर महाविद्यालय में छात्रों का हंगामा, सड़को पर उतरे एबीवीपी छात्र, पुलिस और छात्रों के बीच हल्की झड़प, कई स्टूडेंट्स को लिया हिरासत में, लंबे समय से विद्यार्थी कर रहे है छात्र संघ चुनाव की मांग, मांग नहीं मानने से नाराज स्टूडेंट्स का प्रदर्शन पूर्व मुख्यमंत्री का जलाया पुतला Intro - छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने की मांग को लेकर बीकानेर के संभाग स्तरीय सबसे बड़े महाविद्यालय श्रीडूंगर कॉलेज में आज छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा।एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने कॉलेज परिसर से लेकर मुख्य सड़कों तक जोरदार प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान हालात उस समय तनावपूर्ण हो गए, जब छात्रों और पुलिस के बीच हल्की झड़प हो गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाबलों ने हालात को काबू में लेने की कोशिश की और कई छात्रों को हिरासत में भी लिया गया प्रदर्शनकारी छात्र लंबे समय से राजस्थान में छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत छात्रों को अपना प्रतिनिधि चुनने का अधिकार मिलना चाहिए आज के विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री का पुतला भी जलाया गया विद्यार्थियों की चेतावनी है कि अगर जल्द ही चुनाव की घोषणा नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा। logsheet shorts बाईट - छात्र नेता
0
Report
VAVijay Ahuja
Jul 28, 2025 08:05:11
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग– स्थान– उधम सिंह नगर रिपोर्टर– विजय आहूजा ऐंकर– भीषण गर्मी के बाद भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान जोरो पर है।मतदान केंद्रों पर बड़ी संख्या में मतदाता पहुंच रहे है और मतदाता स्थानीय मुद्दों को लेकर वोटिंग कर रहे है। वॉक थ्रू विजय आहूजा
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jul 28, 2025 08:05:03
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- राजस्थान के झालावाड़ में हुए सरकारी स्कूल हादसे के बाद जी मीडिया की टीम उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की रियलिटी चेक करने के लिए ग्राउंड जीरो पर पहुंची है। जहां गोंडा में जी मीडिया संवाददाता अतुल कुमार यादव द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकी नगर का रियलिटी चेक किया गया जहां पर देखने को मिला की कक्षा 6,7, 8 और प्रधानाध्यापक का कक्षा जर्जर अवस्था में है आए दिन छत के प्लास्टर गिर रहे हैं जिससे प्रधानाध्यापक के साथ बच्चों को भी काफी दिक्कतें हो रही है। इस विद्यालय को सितंबर 2024 में ही जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जर्जर विद्यालय के रूप में घोषित किया गया है इस विद्यालय का निर्माण 2001 में कराया गया था। इन दोनों बरसात के मौसम में इस विद्यालय के छात्रों से पानी भी टपकता हैं और बच्चे किसी तरीके से अपनी जान जोखिम में डालकर मजबूरी में यहां पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। गोंडा जिले में कुल 731 विद्यालयों को जर्जर घोषित किया गया है जहां के मूल भवन, अतिरिक्त भवन का और रसोई घर जर्जर अवस्था में है। वही जब जी मीडिया की टीम ने रियलिटी चेक के बाद अपर जिला अधिकारी आलोक कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी की तरफ से जिला बेसिक सरकारी को निर्देश दिया गया है। कोई ऐसा जर्जर भवन या कक्ष है जो जर्जर है उसका परीक्षण करवा लें किसी भी दशा में ऐसे भवन या कक्षों में बच्चों को ना पढ़ाया जाए। अगर शासन से धनराशि की आवश्यकता है तो शासन से मंगवा करके जो भी आवश्यकता है उसे ठीक करवाया जाए। वही जर्जर स्कूलों में बच्चों के पढ़ने को लेकर कहा कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश है। कि सुरक्षित भवनों में ही बच्चों को पढ़ाया जाए आगे जो भी शासन के निर्देश है उसके अनुसार कार्रवाई की जाए। WKT_रियल्टी चेक जर्जर स्कूल- अतुल कुमार यादव- संवाददाता गोंडा। बाइट_1- आलोक कुमार- अपर जिलाधिकारी गोंडा। वीओ- यह झंझरी शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर है जिसे सन 2001 में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए बनाया गया था। लेकिन अब यह 24 साल बाद उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकीनगर पूरी तरीके से जर्जर हो चुका है। यहां कक्षा 6, 7,8 कमरों में अब धीरे-धीरे प्लास्टर उजाड़ कर गिरने शुरू हो गए हैं। अत्यधिक बरसात होने पर यहां छतों से पानी भी टपकने लगता है बच्चे जिस कमरे में बैठते हैं वह तो जर्जर हा ही साथ ही प्रधानाध्यापक का कमरा भी पूरी तरीके से जर्जर है। पूरे उच्च प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग में सीलन भी आ रही है जिससे बच्चों की चिंताएं है ज्यादा बढ़ गई है। वही जब विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा 7 की छात्रा वैष्णवी मिश्रा ने बताया कि हमारे विद्यालय में छत गिर रही है पानी टपक रहा है हम लोगों को पढ़ने में काफी दिक्कतें हो रही है। हम लोगों को डर लगा रहता है कि कहीं हमारे ऊपर यह छत का प्लास्टर गिर ना जाए हम चाहते हैं सरकार से कि इसे ठीक करवा दे। वही कक्षा 8 में पढ़ने वाले वैभव मिश्रा ने बताया कि बहुत दिक्कत हो रही है बरसात होने के कारण पानी यहां पर टपक रहा है। छत का प्लास्टर गिर रहा है छत में दरार आ गई है हम चाहते हैं कि स्कूल की रिपेयरिंग हो जाए ताकि हम लोगों को पढ़ने में किसी भी प्रकार की दिक्कत है ना हो हम लोग अच्छे से पढ़ाई कर सके। वहीं सहायक अध्यापक दीप्ति श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चों को बहुत दिक्कत हो रही है बारिश होती है तो लगता है की छत कहीं गिर ना जाए। बच्चों को इधर-उधर करके हम लोग बैठाते हैं बरसात जब होती है तो छत टपकती रहती है। हम लोगों ने इसकी जर्जर होने की सूचना बेसिक विभाग को भेज दिया है। बच्चों को भी डर लगता है बच्चे कहते हैं मैंम हम क्या करें गिर जाएगा हमारे ऊपर तो क्या होगा बच्चे इसके नीचे बैठना नहीं चाहते हैं फिर भी हम लोग बैठते हैं। बाइट_2- वैष्णवी मिश्रा- छात्रा कक्षा सात। बाइट_3- वैभव मिश्रा- छात्र कक्षा आठ। बाइट_4- दीप्ति श्रीवास्तव- सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय जानकी नगर। Visual
0
Report
SDSurendra Dasila
Jul 28, 2025 08:04:45
Dehradun, Uttarakhand:
फीड 2c पर अपलोड की गई है एंकर उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग लगातार जारी है। गढ़वाल लोकसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने पौड़ी जनपद के कोट ब्लॉक के अपने पैतृक गांव नकोट में पहुंच कर अपने मत का प्रयोग किया। इस दौरान सांसद अनिल बलूनी ने कहा की पंचायत चुनाव में बहुत अच्छी तस्वीर देखने को मिल रही है कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक सभी गांव इस समय गुलजार हैं। बड़ी संख्या में लोग अपने गांव में वोट डालने पहुंच रहे हैं यह बहुत सुखद है लोगों को अपने गांव आना चाहिए चुनाव के बहाने ही सही गांव में वह रौनक देखने को मिल रही है। बाइट अनिल बलूनी सांसद गढ़वाल लोकसभा सांसद अनिल बलूनी का कहना है की उत्तराखंड के गांव में आबादी बढ़ाने के लिए वह प्रयासरत हैं। अपना वोट अपने गांव योजना के तहत उनकी कोशिश है कि गांव में लोगों की जनसंख्या बड़े और पलायन खत्म करने की ओर बड़ा अभियान शुरू किया जा सके। बाइट अनिल बलूनी सांसद गढ़वाल लोकसभा
0
Report
Advertisement
Back to top