Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Anuppur484224

शराब पीते हुए पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, क्या होगी सजा?

APAbhay Pathak
Aug 06, 2025 06:01:15
Anuppur, Madhya Pradesh
अनूपपुर अनूपपुर जिले में वर्दी की छवि को धूमिल करती एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। भालूमाड़ा थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक अखिलेश तिवारी वर्दी पहनकर ड्यूटी के समय शराब पी रहे है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। भालूमाड़ा थाना में पदस्थ है प्रधान आरक्षक अखिलेश तिवारी। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुना में किराना दुकान में ड्यूटी के दौरान वर्दी में बैठकर पुलिसकर्मी पी रहा शराब। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो होने के बाद थाना प्रभारी ने कड़ी कार्यवाही का दिया आश्वासन फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद शराबी प्रधान आरक्षक को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है बाईट:- संजय खलको, थाना प्रभारी भालूमाड़ा
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SYSUNIL YADAV
Aug 07, 2025 03:31:56
Bela Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़ जिले से बड़ी खबर प्रतापगढ़ पुलिस ने चलाया लंगड़ा अभियान, पुलिस और अंतर्जनपदीय बदमाशों के बीच में मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली दूसरा साथी गिरफ्तार, दो अवैध तमंचा कारतूस पुलिस ने किया बरामद, घायल आरोपी मोहम्मद शोएब पर प्रतापगढ़ सुल्तानपुर चित्रकूट जिले में लूट चोरी हत्या का प्रयास समेत आधा दर्जन दर्ज है मुकदमा, चिलबिला वन विभाग के जंगल रेलवे टैक पास पुलिस चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़, बाइट ...शिव नारायण वैश्य (सीओ सिटी प्रतापगढ़)
0
Report
VSVISHAL SINGH
Aug 07, 2025 03:31:52
Noida, Uttar Pradesh:
Exclusive वाक थ्रू स्पॉट से 10 मिनट हुए है छापेमारी को लखनऊ में ed की छापेमारी अभी-अभी ed की एक टीम गोमती नगर के विशाल खंड में कर रही है छापेमारी सेंट्रल फोर्सज भी तैनात की गई
0
Report
Aug 07, 2025 03:31:42
Jalore, Rajasthan:
भाद्राजून लाटा भूमि आवंटन मामले में राज्य सरकार द्वारा स्पष्ट आदेश जारी किए जाने के बावजूद जिला प्रशासन द्वारा आदेशों की अवहेलना की जा रही है।राजस्थान सरकार के राजस्व (उप-7) विभाग द्वारा 31.05.2023 को जारी आदेश (प्रकरण संख्या प3(183)राजउ-7/2023) में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि भाद्राजून लाटा भूमि का विवादित आवंटन रद्द किया जाए और नामांतरण एवं विवादित भूमि से संबंधित आगे की कार्यवाही नियमानुसार पूरी की जाए।लेकिन यह आदेश भूमाफिया के दबाव में लंबे समय तक छुपाकर रखा गया, जिसके कारण भाद्राजून के पीड़ितों में जिला प्रशासन जालोर के खिलाफ गहरा रोष है।इसके बावजूद,जालोर जिला प्रशासन द्वारा अब तक आवंटन को रद्द नहीं किया गया है, कार्यकर्ता आगामी सोमवार से जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना देंगे
0
Report
SASHAKIL AHMAD
Aug 07, 2025 03:31:25
Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट :- सैय्यद शकील आगरा आगरा के शाह मार्केट के बाहर सनसनीखेज वारदात में भाजपा के युवा नेता सुमित दिवाकर पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावर ने सुमित पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें गोली उनके कान को छूती हुई निकल गई। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है। यह वारदात थाना हरी पर्वत क्षेत्र के नेहरू नगर चौकी के अंतर्गत शाह मार्केट के बाहर रात में 11 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, वजीरपुरा निवासी सोहेल नामक युवक पर इस हमले का आरोप है। गोली लगने के बाद सुमित दिवाकर को तुरंत मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी सिटी सोनम कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन विशेष टीमों का गठन किया है, जो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं। बाईट :- सोनम कुमार डीसीपी सिटी बाईट :- सुमित दिवाकर घायल भाजपा नेता पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है, लेकिन इस घटना ने स्थानीय लोगों में आक्रोश और डर का माहौल पैदा कर दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस की जांच में क्या मामला खुलता है और आरोपी कबतक गिरफ्तार होते हैं।
0
Report
KAKHURSHEED AALAM
Aug 07, 2025 03:31:20
Kulgam, :
Kulgam... Akhal forest encounter entered in 7th day heavy firing in night Khursheed Aalam Kulgam....
0
Report
KSKuldeep Singh
Aug 07, 2025 03:31:07
Banur, Punjab:
कुलदीप सिंह बनूड़ - बनूड़ - डेराबस्सी लिंक रोड बरसाती पानी में डूबी बनूड़ - डेराबस्सी लिंक रोड पिछले 15 दिनों से बरसाती पानी में डूबी हुई है। रोड पर पानी खड़ा होने कारण राहगिरो को भारी दिक्कत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानिक लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी रोष जताया है। स्थानिक लोगों ने कहा के बनूड़ से डेराबस्सी वाया झूर माजरा होकर जाने वाली लिंक रोड पर हुंभडा,हंसला, कराला,कराली, झूर माजरा समेत दर्जनों गांव पड़ते हैं। लिंक रोड पर बरसाती पानी जमा हो रखा है। अनजान राहगीरों के लिए यहां से गुजरा और भी मुश्किल है क्योंकि रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं जो पानी में नजर नहीं आते और लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। लिंक रोड पर पानी जमा होने की समस्या के चलते लोगों को दूसरे रास्ते से गुजरकर अधिक सफ़र तय करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों के लिए तो यहां और भी मुश्किल है बच्चे बरसाती पानी और रोड पर बने गढ़ों में अक्सर गिर जाते हैं। शार्ट - बाइट - स्थानीय लोग।
0
Report
VAVINEET AGARWAL
Aug 07, 2025 03:30:54
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0708ZUP_ALM_WOMAN_SHAV एंकर अमरोहा जनपद में यूकेलिप्टस के पेड़ पर लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप अमरोहा जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रुद्रपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक विवाहिता का शव यूकेलिप्टस के पेड़ से लटका मिला। मृतका की पहचान सोनू की पत्नी 25 वर्षीय पिंकी के रूप में हुई है, जो मंगलवार दोपहर से लापता थी। बुधवार दोपहर कुछ महिलाएं जब जंगल में घास काट रही थीं, तभी सतवीर के खेत में एक पेड़ से लटका शव देखकर शोर मचाया, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे मायके और ससुराल पक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुई। मृतका के पिता डोरी सिंह का भी गंभीर आरोप है कि ससुराल पक्ष की ओर से लगातार दो लाख रुपए दहेज की मांग की जा रही थी। पिंकी की चार साल पहले शादी हुई थी और वह आठ महीने की बच्ची काव्या की मा थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हसनपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बाइट:डोरी सिंह (मृतका के पिता) रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Report
SJSantosh Jaiswal
Aug 07, 2025 03:30:47
Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली... - जिले के प्रभारी मंत्री संजीव गोंड ने किया बाढ़ प्रभावित गावों का दौरा - सकलडीहा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा मारूफपुर, हसनपुर, तिरगांवा सहित आस-पास गांव में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरान - बाढ़ राहत चौकी मरूपपुर का प्रभारी मंत्री ने किया दौरा - बाहर चौकी पर रखे गए लोगों से प्रभारी मंत्री ने की मुलाकात - बाढ़ प्रभावित सैकड़ो लोगों को राज्य मंत्री ने वितरित किया बाढ़ राहत सामग्री - सभी को राज्य मंत्री ने दिया आश्वासन प्रभावित लोगों की हर कदम पर मदद करीबी सरकार - बाढ़ में जिनके ध्वस्त हुए जिनके कच्चे मकान, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत दिया जाएगा आवास - बाढ़ राहत केंद्र पर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने का राज्य मंत्री ने दिया निर्देश - गंगा कि बाढ़ पर नजर बनाए रखने के साथ ही संक्रामक बीमारी फैलने से पहले दवा के छिड़काव का दिया निर्देश - जिले में बाढ़ प्रभावित 44 गांव के लिए बनाए गए हैं 41 बाढ़ राहत केंद्र - डीएम एसपी के साथ प्रभारी मंत्री संजीव गोंड ने किया दौरा. Byte : संजीव गोंड, राज्य मंत्री, योगी सरकार.
0
Report
Kuldeep SinghKuldeep Singh
Aug 07, 2025 03:30:46
Gobindpura, Punjab:
ਬਨੂੜ - ਡੇਰਾਬੱਸੀ ਲਿੰਕ ਸੜਕ ਪਿਛਲੇ 15 ਦਿਨਾਂ ਤੋਂ ਮੀਂਹ ਦੇ ਪਾਣੀ ਵਿੱਚ ਡੁੱਬੀ ਹੋਈ ਹੈ। ਸੜਕ 'ਤੇ ਪਾਣੀ ਭਰਨ ਕਾਰਨ ਰਾਹਗੀਰਾਂ ਨੂੰ ਬਹੁਤ ਮੁਸ਼ਕਲਾਂ ਦਾ ਸਾਹਮਣਾ ਕਰਨਾ ਪੈ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਸਥਾਨਕ ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਸਰਕਾਰ ਵਿਰੁੱਧ ਨਾਅਰੇਬਾਜ਼ੀ ਕੀਤੀ ਹੈ ਅਤੇ ਆਪਣਾ ਗੁੱਸਾ ਜ਼ਾਹਰ ਕੀਤਾ ਹੈ। ਸਥਾਨਕ ਲੋਕਾਂ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਬਨੂੜ ਤੋਂ ਡੇਰਾਬੱਸੀ ਵਾਇਆ ਝੂਰ ਮਾਜਰਾ ਜਾਣ ਵਾਲੀ ਲਿੰਕ ਸੜਕ 'ਤੇ ਹੁੰਬੜਾ, ਹੰਸਲਾ, ਕਰਾਲਾ, ਕਰਾਲੀ, ਝੂਰ ਮਾਜਰਾ ਸਮੇਤ ਦਰਜਨਾਂ ਪਿੰਡ ਪੈਂਦੇ ਹਨ। ਲਿੰਕ ਸੜਕ 'ਤੇ ਮੀਂਹ ਦਾ ਪਾਣੀ ਇਕੱਠਾ ਹੋ ਜਾਂਦਾ ਹੈ। ਅਣਜਾਣ ਯਾਤਰੀਆਂ ਲਈ ਇੱਥੋਂ ਲੰਘਣਾ ਹੋਰ ਵੀ ਮੁਸ਼ਕਲ ਹੋ ਜਾਂਦਾ ਹੈ।
0
Report
YKYOGESH KHARE
Aug 07, 2025 03:30:40
Nashik, Maharashtra:
nsk_paryatak feed by 2C images 3 vidro2 anchor उत्तराखंडच्या उत्तरकाशी जिल्ह्यात भीषण ढगफुटीमुळे नाशिक जिल्ह्यातील दोन कुटुंबातील सात भाविक गंगोत्री परिसरात अडकले होते यामध्ये चौघे नाशिकचे तर तिघे मालेगावचे होते हे सर्व प्रवासी सुरक्षित असल्याचं मध्यरात्री समोर आला आहे महाराष्ट्रातील एकूण 51 पर्यटक या परिसरामध्ये अडकले आहेत यातील सर्वाधिक पर्यटक जळगाव जिल्ह्यातील आहेत
0
Report
IKIsateyak Khan
Aug 07, 2025 03:30:09
Danapur, Bihar:
HEADLINE फौजियों का गांव मनेर स्थित रतन टोला में घुसा बाढ़ का पानी। गांव का शहर मुख्यालय से संपर्क टूटा। रोजमर्रा के समान के लिए पानी में घुसकर आ जा रहे हैं लोग । पशु चारा की भी समस्या जुगाड़ की नाव बना आ जा रहे हैं लोग । मदद के लिए नहीं पहुंचे कोई जनप्रतिनिधि ।सरकारी सुविधा भी नदारत। ANCHOR ये है फौजीयो का गांव कहे जाने वाला मनेर प्रखंड का रतन टोला गांव इस गांव के अधिकांश घर के सदस्य भारत माता की रक्षा मे तैनात है लेकिन आज उनका गांव गंगा नदी मैं लगातार हो रही जल वृद्धि के कारण बाढ़ का पानी गांव मे घुस गया है । इस गांव का शहर मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है रोजमर्रा के वास्तु के लिए लोग पानी में घुसकर शहर पहुंच रहे हैं सबसे ज्यादा परेशानी जानवरों की है जिनका चारा बाढ़ के पानी में डूब चुका है किसान की फैसले डूब चुकी है सरकार के तरफ से अभी तक इन्हें ना तो नाव की व्यवस्था की गई है ना ही किसी तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है लोग जुगाड़ वाले नाव बनाकर किसी तरह अपने रोजमर्रा के समान के लिए शहर जा रहे हैं साथ ही अपने पशुओं के चारे के लिए जुगाड़ की नाव बना कर पशु चारा लाने जा रहे हैं इन्हें पूछने वाला कोई नहीं है तस्वीर में आप देख सकते हैं कि बाढ़ पीड़ित किस तरह से पानी में घुसकर रोजमर्रा के समान के लिए शहर मुख्यालय जा रहे हैं तो कुछ लोगजुगाड़ वाला नव बनाकर आया जाया कर रहे हैं सरकार के तरफ से इन्हें अभी तक कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराया गया है बाढ़ पीड़ित बताते हैं ये फौजियों का गांव है इस गांव के हर सदस्य देश के सीमा की रक्षा कर रहे हैं और यह पर गांव मे पानी घुसा हैं सारा फसल डूब चुका है कोई देखने वाला तक नहीं है सबसे ज्यादा परेशानी पशुओं की है हम लोग पशु के चार के लिए जुगाड़ वाली नाव बनाकर चारा ला रहे हैं लेकिन अभी तक ना तो गांव में स्थानीय विधायक पहुंचे हैं ना ही सांसद हम लोगों को सरकार के तरफ से भी कोई व्यवस्था नहीं की गई है हम लोगों का सरकार से आग्रह है कि जल्द से जल्द कोई व्यवस्था करे BYTE मनोज कुमार बाढ़ पीड़ित BYTE रवि कुमार बाढ़ पीड़ित वही जुगाड़ की नाव बनाकर पशुओं का चारा लाने जा रहे पशुपालक का कहना है कि पूरा गांव पानी से गिर चुका है जानवरों का चारा डूब चुका है सरकार के तरफ से ना कोई नाव की व्यवस्था नहीं की गई है इसलिए हम लोगों ने जुगाड़ की नाव बनाकर किसी तरह मवेशियों के लिए चारा लाने जा रहे हैं BYTE विकाश कुमार पशुपालक वही पूछे जाने पर अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि इसकी जानकारी आप लोगों के माध्यम से बताया गया दिखवा रहे है नाव से लेकर सारी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है BYTE अनुमंडल पदाधिकारी दानापुर
0
Report
CSCharan Singh
Aug 07, 2025 03:21:27
Delhi, Delhi:
रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत लोकेशन -- द्वारका, स्टोरी :-- द्वारका के सेक्टर-13 में सड़क किनारे खुले नालों की समस्या लोगों के लिए खतरे का कारण बनती जा रही है। स्थानीय निवासियों के अनुसार सफाई कर्मचारी अक्सर सड़क की सफाई के दौरान कचरा इन्हीं नालों में डालकर चले जाते हैं, जिससे यह और अधिक जाम हो जाते हैं। बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। जलभराव के कारण जब सड़कें पानी से भर जाती हैं, तो खुले नाले नजर नहीं आते, और कई बार राहगीर या दोपहिया वाहन सवार इन नालों में गिरकर घायल हो जाते हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नालों को ढका जाए और नियमित रूप से इनकी सफाई की जाए ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके और जलभराव की समस्या पर भी काबू पाया जा सके। क्षेत्र की यह उपेक्षा न सिर्फ आम लोगों की जान के लिए खतरा बन रही है, बल्कि नगर निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रही है। बाइट -- राजेश पणिहार ( स्थानीय निवासी )
3
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 07, 2025 03:20:54
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा इनफॉर्मर ललित जैन 9309255545 अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - एकलव्य भील सेवा संस्थान का सीएम के नाम ज्ञापन, आदिवासी दिवस पर शराब की दुकान बंद रखने की मांग  एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के एकलव्य भील सेवा संस्थान की ओर से सागवाड़ा एसडीएम को सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संस्थान ने 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर शराब की दुकानों को बंद रखने की मांग की है। 
1
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 07, 2025 03:20:45
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा आसपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन आसपुर हेडलाइन -  5 हजार का ईनामी बदमाश सहित 4 बदमाश गिरफ्तार एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की निठाउवा थाना पुलिस ने पुलिसकर्मी से मारपीट के मामले में फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने के साथ दो अलग - अलग मामलों में फरार चल रहे 3 बदमाशो को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी भरत कुमार ने बताया कि पुलिस के वांछित अपराधियों के धरपकड़ अभियान के तहत इन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।
4
Report
ASAkhilesh Sharma
Aug 07, 2025 03:20:38
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी इनफॉर्मर गुणवंत कलाल 95876 96292 अखिलेश शर्मा लोकेशन सीमलवाड़ा हेडलाइन - बिलानाम भूमि से कब्जा हटाने की मांग, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन  एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की ग्राम पंचायत भंडारी के मौजा रातीबेड़ी में बिलानाम भूमि पर अवैध कब्जे हटाने की मांग को लेकर पंचायत प्रशासक ने भंडारी उप तहसील के नायब तहसीलदार राजेश मीणा को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया कि राजस्व रिकॉर्ड मौजा रातीबेड़ी में बेनामी कृषि भूमि किस्म मंगरी सहित अन्य खाता में रातीबेडी के नजदीक किसानों के बजाय ग्राम पंचायत सादडिया के व्यक्तियों व किसानों द्वारा मनमर्जी से अवैध कब्जा कर जमीन को लेकर पड़ोसी किसानों के मध्य रोजाना झगड़ा हो रहे हैं । जिसको लेकर मौका मुआयना करवाकर उक्त जमीन कब्जा मुक्त करते हुए ग्राम पंचायत द्वारा पौधरोपण करने का अनुरोध किया है।
4
Report
Advertisement
Back to top