Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Durg491001

धोखाधड़ी का शिकार: 41 लाख का नुकसान, आरोपी गिरफ्तार!

HITESH SHARMA
Jul 02, 2025 06:30:56
Durg, Chhattisgarh
एंकर- दुर्ग के पद्मनाभपुर में एक व्यक्ति से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लगभग 41 लाख 53 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है इस प्रकरण में पुलिस ने मुख्य आरोपी साहिल सिंगला को हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया है आरोपी ने स्वयं को ट्रेडिंग एजेंट बताकर पीड़ित मयंकपुरी गोस्वामी से शेयर बाजार में निवेश कर लाभ कमाने का झांसा दिया था. वी/ओ-दरअसल पूरा मामला 27 मई 2025 का है जब पद्मनाभपुर थाने में मयंक पूरी गोस्वामी ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई और बताएं कि वह शेयर ट्रेडिंग का काम करता है इसी बीच 16 से 21 मई के बीच उसे साहिल सिंगला नामक व्यक्ति ने शेयर ट्रेडिंग से जुड़े लिंक भेजे और कम समय में अधिक मुनाफा कमाने का लालच दिया शेयर ट्रेडिंग में डूबने प्रॉफिट का झांसा देकर उसे लगभग 41 लाख 52 हजार 500 आईडएफसी फर्स्ट नामक बैंक में दुर्गा इंटरप्राइजेज नाम की फर्म में आरटीजीएस करवा इसके बाद जब मैं पुरुष गोस्वामी ने साहिल सिंगल से संपर्क करने की कोशिश की तो उसका नंबर बंद आ रहा था जिसके बाद मयंक गोस्वामी को समझ आ गया कि उसके साथ ठगी हो गई मयंक गोस्वामी ने पदमनाभपुर थाने में तमाम सबूत के साथ लिखित में शिकायत दर्ज कराई शिकायत मिलते ही पुलिस ने विवेचना शुरू की तब जांच में पता चला कि दुर्गा इंटरप्राइजेस का खाता साहिल सिंगला निवासी मेन बाजार करनाल (हरियाणा) के नाम पर था आरोपी ने गुमराह करने के लिए फर्जी नाम का बोर्ड लगा रखा था जबकि मौके पर कोई दुकान अस्तित्व में नहीं थी बैंक खातों की जांच में पीड़ित द्वारा भेजे गए कुल 20 लाख रुपए की पुष्टि हुई विशेष टीम को करनाल भेजा गया, जहां आरोपी को घेराबंदी कर ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया गया। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपी के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में 12 साइबर फ्रॉड केस दर्ज हैं। फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. बाईट- सत्यप्रकाश तिवारी,सीएसपी भिलाई नगर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement