Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vakil ने 20% बिजली दरों के विरोध में Omar Abdullah से इस्तीफा की माँग
WMWaqar Manzoor
Nov 23, 2025 12:33:39
Senior Vice President of the J&K People’s Conference and former Cabinet Minister Abdul Gani Vakil strongly condemned the government’s decision to increase electricity tariffs by 20%, instead of fulfilling its promise of 200 units of free electricity. Vakil said it is “deeply disappointing and shocking” that, rather than providing relief, the government is placing additional financial burdens on the people. Vakil demanded Omar Abdullah’s resignation on moral grounds, asserting that the government has “completely failed on both economic and political fronts.” He added that even after one full year in office, “the government’s performance remains absolutely zero.” Drawing a comparison with Delhi, Vakil said that Arvind Kejriwal has successfully delivered on his commitments, including free electricity, free drinking water, and major improvements in government schools. He questioned Omar Abdullah’s inability to deliver on similar promises, stating that whether the region functions as a State or a Union Territory, “Chief Minister Omar Abdullah has proven incompetent and incapable of fulfilling the promises made during the last Assembly elections.”
114
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Nov 23, 2025 13:36:04
Noida, Uttar Pradesh:नकली किन्नर बनकर महिला से 31000 रुपए ठगे.... एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दो युवकों ने खुद को किन्नर बताकर एक महिला से 31,000 रुपए ठग लिए। जानकारी के अनुसार, पीड़िता अकेले रहती है और उसी मोहल्ले में रहने वाले दोनों युवक उसके घर पहुंचे। उन्होंने खुद को किन्नर समुदाय का सदस्य बताते हुए शुभ अवसर पर बधाई देने और तांत्रिक क्रिया करवाने के नाम पर बड़ी राशि की मांग की। दरअसल महिला को भरोसा दिलाने के बाद दोनों नकली किन्नर उसके घर से 31,000 रुपए लेकर चले गए। बाद में जब महिला के परिजन उसके पास पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली, तो उन्हें संदेह हुआ। पड़ताल के बाद परिजनों को पता चला कि दोनों युवक असली किन्नर नहीं थे, बल्कि अपने आपको किन्नर बताकर ठगी कर रहे थे। घटना सामने आने पर परिजन पीड़िता को लेकर एरोड्रम थाने पहुंचे और पूरा मामला लिखित में पुलिस को बताया। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर लिया है और मामले की प्रारम्भिक जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस के अनुसार, तांत्रिक क्रिया और बधाई के नाम पर रुपए मांगने की बात भी आवेदन में दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच उपरांत प्रकरण में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मामले के सामने आने के बाद क्षेत्र में ऐसे फर्जी किन्नरों से ठगी की आशंका बढ़ गई है, जिसको लेकर पुलिस सतर्कता बढ़ा रही है।
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Nov 23, 2025 13:35:49
Noida, Uttar Pradesh:इंदौर में टेलीग्राम फ्रॉड मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी के पीछे अंतरराष्ट्रीय गिरोह काम कर रहा था। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने गुजरात के सूरत से मनीष भट्टर और अनुराग शुक्ला नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। दोनों ने टेलीग्राम पर क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर एक रिटायर्ड अधिकारी से लाखों रुपए ठगे थे। आरोपी बैंक खाते किराए पर लेकर कमीशन पर इस्तेमाल करते थे और इन्हीं खातों के जरिये ठगी की रकम ट्रांसफर की जाती थी। बैंक अकाउंट की लिंक और लेन-देन की जांच में चीन का कनेक्शन सामने आया है। पूछताछ में पता चला कि चीन से वीडियो कॉल के माध्यम से ठगी करने के तरीके और निर्देश दिए जाते थे। चीन में बैठा था इन्हें ठगी के इंस्ट्रक्शन देता था और इस आधार पर यह लोगों के साथ ठगी करते और फिर चाइना एप्लीकेशन से उसे रुपए ट्रांसफर करते थे । चाइना से ऑपरेट हो रहे इस नेटवर्क से जुड़े लोगों के संपर्क में आरोपी लगातार रहते थे और वीडियो कॉल पर मिलने वाली टिप्स के आधार पर लोगों को निवेश का लालच देकर रकम हड़पते थे। सूरत से पकड़े गए दोनों आरोपियों से मिली जानकारी के बाद इंदौर पुलिस की जांच चीन तक पहुंच चुकी है और अब इस पूरे ठगी सिंडिकेट की पड़ताल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर की जा रही है。
0
comment0
Report
SYSUNIL YADAV
Nov 23, 2025 13:35:22
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 23, 2025 13:35:09
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज परिसर में रेजीडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ। इस चुनाव में कुल 90 जूनियर डॉक्टर ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें डॉ जसप्रीत सिंह ने अपने निकटतम प्रतিদ्वंदी डॉ अर्जित मिश्रा को 24 वोटों से हराकर जीत हासिल की। उन्होंने मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और गरीब मरीजों को मुफ्त में दवाइयां उपलब्ध कराने का वादा किया है। जीत के बाद साथी डॉक्टरों ने जसप्रीत को हार फूल माला पहनकर खुशी जाहिर की। डॉ जसप्रीत सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक की तर्ज पर ही ड्रग बैंक बनाया जाएगा, ताकि गरीब मरीजों को मुफ्त में दवाइयां मिल सकें। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना होगा और वह जूनियर डॉक्टरों और मरीजों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 23, 2025 13:34:52
Jaipur, Rajasthan:स्टार-स्टडेड नेपाल क्लब चार्च बॉयज़ को हराकर राजस्थान यूनाइटेड सेमीफ़ाइनल में पहुँचा गंगटोक, सिक्किम—राजस्थान यूनाइटेड एफसी ने आज 41वें गवर्नर गोल्ड कप के क्वार्टरफ़ाइनल में शानदार 3–1 जीत दर्ज करते हुए सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया। टीम ने यह जीत नेपाल राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टीम के आठ वर्तमान खिलाड़ियों से सजी चर्च बॉयज़ यूनाइटेड के खिलाफ हासिल की, जो इसे और भी बड़ी उपलब्धि बनाता है। पहले हाफ में राजस्थान यूनाइटेड ने आक्रामक और संयमित खेल का प्रदर्शन किया, जहाँ बेहतरीन मूव के बाद विलियम नेइहसिअल ने पहला गोल कर बढ़त दिलाई। कुछ ही देर बाद पांगाम्बाम नाओबा मीतैई ने सटीक फिनिशिंग के साथ बढ़त को दोगुना कर दिया, और टीम 2–0 से आगे हो गई। दूसरे हाफ में भी राजस्थान यूनाइटेड का दबदबा कायम रहा, जब नाओबा मीतैई ने अपना दूसरा गोल दागा और मैच में अपनी टीम की पकड़ और मजबूत कर दी। दो गोल और पूरे खेल में प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए नाओबा मीतैई को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब राजस्थान यूनाइटेड एफसी 41वें गवर्नर गोल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर चुका है। जीत के बाद टीम के प्रदर्शन पर बात करते हुए राजस्थान यूनाइटेड एफसी के मुख्य कोच श्री विकास रावत ने कहा: “लड़कों ने आज परिपक्वता दिखाई। हम गेंद के साथ मजबूत रहे, बिना गेंद के भी संयमित, और अहम मौकों पर निर्णायक रहे। विलियम और नाओबा के गोलों ने हमें मंच दिया, लेकिन पूरे दल ने मिलकर मैच को नियंत्रित रखा। हम इस जीत से खुश हैं, लेकिन काम अभी अधूरा है — अब पूरा ध्यान सेमीफ़ाइनल पर होगा।” क्लब के चेयरमैन श्री के.के. टाक ने टीम की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा: “हर खिलाड़ी ने आज मैदान पर उतरकर जिम्मेदारी के साथ राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। हमें खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ पर गर्व है। हम सेमीफ़ाइनल का इंतजार आत्मविश्वास और विनम्रता के साथ कर रहे हैं।” क्लब अब फाइनल में प्रवेश के लक्ष्य के साथ, अनुशासन और जुनून के साथ प्रतियोगिता में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आगे बढ़ रहा
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Nov 23, 2025 13:34:22
Ranchi, Jharkhand:रांची थाईलैंड की राह पर चलता नजर आ रहा है और इसकी सबसे बड़ी वजह है शहर के बार, क्योंकि बार ग्राहकों को रिझाने के लिए किन्नरों और बार बालाओं का सहरा ले रहे है। बीते दिनो बार में हुई गोली बारी और हत्या के बाद भी बार संचालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे। नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे है। जिसकी बानगी एक बार फिर अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित लीकर बार में देखने को मिली। जहां आखिरकार पुलिस को लाठी भांजकर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा। देर रात अरगोड़ा चौक के समीप स्थित लीकर बार के बाहर किन्नरों का हंगामा देखने को मिला। हंगामा बार के अंदर से शुरू हुआ जो सड़क पर आ गया। दरअसल लिकर बार संचालक द्वारा बार में किन्नरों से डांस करवाया जा रहा था। जिसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें किन्नर बार के ग्राहकों के सामने फिल्मी गानों पर ठुमके लगाती नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार फिल्मी गानों पर ठुमके लगाने वाली किन्नरों को किसी ग्राहक ने छेड़ दिया जिसके बाद हंगामा होने लगा बार के अंदर का हंगामा सड़क पर भी दिखने लगा। किन्नरों के द्वारा नंग धड़ंग होकर सड़क को जाम कर दिया गया। किन्नरों का हंगामा देख मौके पर पुलिस पहुंची एसपी डीएसपी सहित राजधानी के आधार दर्जन थाने के थानेदार भी पहुंचे। जिसके बाद पुलिस के द्वारा बल के कारण स्थिति नियंत्रित हुई। घटना के बाद जहां पुलिस मामले की जांच में जुटी है वही वरीय अधिकारियों के द्वार बार को लेकर रिपोर्ट भी तलब की गई है। वही उत्पाद विभाग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है। दो सदस्यीय टीम बनाई गई है जो बार में किन्नरों के डांस और नियमों को लेकर जांच करेंगे।
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Nov 23, 2025 13:34:06
Shajapur, Madhya Pradesh:शाजापुर जिले के मक्सी थाने का एक वीडियो रविवार को सामने आया है,जिसमें एक पुलिसकर्मी पर चलती ट्रक से पैसे लेने का आरोप है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वीडियो में थाने के बाहर खड़ी पुलिस की गाड़ी में मौजूद तीन पुलिसकर्मियों में से एक पुलिसकर्मी चलती ट्रक से पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो शनिवार का है। मक्सी क्षेत्र में शनिवार को भारी वाहनों की आवाजाही बढ़ जाती है क्योंकि यहां एक साप्ताहिक हाट शनिवार को लगता है। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग यहां आते हैं। लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध वसूली की शिकायतें मिल रही थीं। वीडियो सामने आने के बाद शाजापुर एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच के निर्देश दिए हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। एसपी राजपूत ने बताया कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति एक होमगार्ड सैनिक है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के आधार पर एक जांच टीम बनाई जा रही है, जो पूरे प्रकरण की सत्यता की पुष्टि करेगी। एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Nov 23, 2025 13:33:48
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:खूफिया एजेंसियों ने रिकॉर्ड खंगालना शुरू किया। गुजरात के अहमदाबाद में ATS द्वारा तीन संदिग्ध आतंकी पकड़े थे। पकड़े गए संदिग्धों में आजाद सुलेमान (शामली) और सुहेल (लखीमपुर) शामिल थे, जिन्होंने बुढ़ाना के दाऊद मदरसे में तालीम हासिल की थी। आजाद सुलेमान ने 2018 में बुढ़ाना कस्बे के मदरसा दाऊद अरबीया दारुल उलूम अजीजिया में दाखिला लिया था और कोरोना काल में मदरसा छोड़कर चला गया। सुहेल ने तीन माह पहले एडमिशन लिया और डेढ़ माह तक तालीम हासिल कर 4 नवम्बर को अपने पिता की बीमारी के कारण मदरसे से चला गया। अहमदाबाद में इन संदिग्ध आतंकियों के पकड़े जाने के बाद अब खुफिया एजेंसियाँ मदरसे पर पहुंची और मदरसा संचालकों से रिकॉर्ड की पूछताछ कर टीम लौट गयी। आपको बता दे कि पिछले दिनों गुजरात के अहमदाबाद में ATS ने तीन संदिग्ध आतंकी पकड़ो थे, जिनमें आजाद सुलेमान (शामली) और सुहेल (लखीमपुर) ने बुढ़ाना के एक मदरसे में तालीम हासिल की थी, लेकिन कुछ दिनों बाद वे यहां से वापस लौट गिर थे। मदरसा दाऊद अरबीया दारुल उलूम अजीजिया में लगभग 200 बच्चे तालीम हासिल कर रहे हैं और यह मदरसा लगभग 20 वर्ष से अधिक पुराना है।
0
comment0
Report
Nov 23, 2025 13:33:17
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Nov 23, 2025 13:32:52
Durg, Chhattisgarh:एंकर- दुर्ग के जेवरा सिरसा के भटगांव में मरम्मत कार्य के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें बिजली मेंटेनेंस कर्मचारी संतोष ठाकुर की करंट लगने से मौत हो गई बताया जाना था कि पावर हाउस बिजली स्टेशन से सप्लाई बंद कर दी गई थी और पोल पर मरम्मत का काम चल रहा था इसी दौरान अचानक पोल में करंट आ गया जिससे संतोष करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया घायल अवस्था में सन्तोष को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया आपको बता दे कि संतोष एक नियमित बिजली कर्मचारी के साथ मिलकर मेंटेनेंस का कार्य कर रहा था. बाईट-1- परिजन वी/ओ-2- हादसे की खबर मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया तो वही मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर चक्का जाम करने की कोशिश की गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है यह घटना बिजली विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है. बाईट-2--अलेक्जेंडर किरो, डीएसपी दुर्ग
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Nov 23, 2025 13:32:35
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर की मानस भवन में कार्यक्रम के दौरान हंगामा अनुसूचित जाति जनजाति का चल रहा था कार्यक्रम भारत विरोधी पुस्तकों की बिक्री को लेकर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल काहंगामा बिक्री रोकने का एक कार्यकर्ताओं के साथ हुई जमकर मारपीट पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया भी कार्यक्रम में थे मौजूद विधायक ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप कार्यक्रम के दौरान पहुंच गए थे दो कार्यकर्ता विश्व हिंदू परिषद के बताए जा रहे हैं कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं के साथ की गई मारपीट मौके पर पहुंचा पुलिस बल कार्यक्रम के दौरान जमकर हुआ हंगामा हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता मदन महल थाने पहुंचे कर रहे हैं धरना प्रदर्शन
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Nov 23, 2025 13:32:18
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर शहर में ट्रैफिक जाम लगातार बढ़ता जा रहा है और यातायात बाधित होने की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। हाल ही में उसलापुर ब्रिज पर जाम की स्थिति इतनी बढ़ गई कि एक एंबुलेंस फंस गई, जिससे यह सवाल उठता है कि यदि उस समय कोई गंभीर मरीज होता तो क्या होता। शहर की सड़कें लगातार जाम का शिकार हो रही हैं, जिससे आपातकालीन सेवाओं और आम लोगों दोनों की जिंदगी प्रभावित हो रही है। प्रशासनिक अधिकारियों और नगर निगम से अपेक्षा की जा रही है कि वे जल्द से जल्द सड़क और यातायात व्यवस्था सुधारें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके और शहरवासियों को समय पर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सके।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top