Back
जालौन में कपल के वीडियो पर बबाल, 2 बाइकें जलाईं!
JSJitendra Soni
Aug 30, 2025 00:15:18
Jalaun, Uttar Pradesh
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में कपल का वीडियो बनाने से रोकने पर दो समुदाय में बबाल,
शताब्दी ट्रैवल्स के ऑफिस में बैठे कपल का वीडियो बना रहे युवक को रोकने पर दो पक्षो में हुआ बबाल,
एक पक्ष के 10 से 15 लोगों ने दूसरे दोनों पक्ष के लोगों पर बोला हमला हुई जमकर मारपीट,
दोनों पक्षो में मारपीट के साथ हुई आगजनी जलाई गई 2 बाइकें,
बीच शहर सड़क पर आगजनी की घटना से लोगों में फैली दहशत,
दोनों पक्षों के लोगों में हुई मारपीट में 3 लोग हुए घायल,
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घयालों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती,
पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जाँच पड़ताल कर कार्रवाई में जुटी,
उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैंड का मामला।
बाइट:- प्रदीप कुमार वर्मा--ASP जालौन
बाइट:- सुरेन्द्र सिंह पटेल--ट्रैवल्स संचालक
बाइट:- शादाब--घायल युवक
बाइट:- अंशु--घायल युवक
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 30, 2025 03:31:39Sikar, Rajasthan:
सीकर
ट्रक चोर गिरफ़्तार
एंकर
सीकर सदर थाना पुलिस ने एक साल पुराने ट्रक चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार इनामी चोर मांगीलाल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मांगीलाल बिश्नोई निवासी खाबड़ा खुर्द, थाना ओसियां, जिला जालोर है। यह मामला 19 जून 2024 का है, जब फतेहपुर इलाके से लोहे के सरिए से भरा ट्रक चोरी हो गया था। मांगीलाल ट्रक चलाने का काम करता था और उसका भतीजा सुनील खलासी का काम करता था। दोनो ट्रक के लोहे के पाइप भरकर रवाना हुए थे। सीकर के सेवद में ट्रक खाली करना था लेकिन दोनों ट्रक को और पाइपों के लेकर फरार हो गए। जिसके बाद मालिक ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।।जांच के दौरान पता चला कि आरोपी मांगीलाल और उसका साथी सुनील इस वारदात में शामिल थे। पुलिस ने पहले ही सुनील को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मांगीलाल घटना के बाद से फरार चल रहा था।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए और उस पर इनाम भी घोषित किया गया था। आखिरकार, सीकर सदर थाना पुलिस ने विशेष टीम गठित कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ट्रक को बरामद कर लिया और और लोहे के सरिए भी बरामद कर लिए। आरोपी के खिलाफ चोरी के दस मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है।
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 30, 2025 03:31:33Chittorgarh, Rajasthan:
#रावतभाटा, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा स्थित राजस्थान परमाणु बिजलीघर में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की देखरेख में देश का दूसरा सबसे बड़ा परमाणु एवं रेडियोलॉजिकल आपदा प्रबंधन अभ्यास आयोजित हुआ। इस दौरान पांच जिलों के 22 गांवों में निरीक्षण कर पर्यवेक्षकों ने अपनी रिपोर्ट साझा की। ग्रामीणों को पूर्व जानकारी, मेडिकल स्टाफ और सड़क व्यवस्था जैसी कमियां सामने आईं। बीएआरसी वैज्ञानिकों ने सप्लाई चैन और कम्युनिकेशन सिस्टम मजबूत करने पर जोर दिया। अधिकारियों ने कहा कि केवल 25 दिन की तैयारी में इतने बड़े अभ्यास को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। संयंत्र निदेशक शरत कुमार ने कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया, वहीं एनडीएमए ने अगले वर्ष फिर बड़ा अभ्यास कराने की घोषणा की।
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowAug 30, 2025 03:31:29Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 3008ZRJ_PRTP_ATIKRAMAN_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद की ओर से की बड़ी कार्रवाई
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर परिषद की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। तिलक नगर क्षेत्र में स्थानीय प्लॉट मालिक द्वारा रास्ते पर कब्जा कर बनाई गईं दो सीमेंट की दीवारों को नगर परिषद की जाप्ता टीम ने तोड़कर हटाया। इन दीवारों के कारण क्षेत्रवासियों को आवागमन में लंबे समय से परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
कार्रवाई नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र मीणा और सभापति रामकन्या प्रह्लाद गुर्जर के निर्देश पर की गई। मौके पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र कलाल मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह की बाधा न उत्पन्न हो, इसके लिए पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा। दीवार हटाने के दौरान एक युवक ने विरोध जताते हुए नगर परिषद कर्मचारियों से बहस की, लेकिन पुलिस ने तत्काल युवक को थाने ले जाकर शांत कराया। नगर परिषद अधिकारियों का कहना है कि शहर में अवैध निर्माण और कब्जों के चलते आमजन को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसीलिए नियमित रूप से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने साफ किया कि भविष्य में भी इस तरह के अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर परिषद ने चेतावनी दी है कि शहर की कॉलोनियों और मुख्य मार्गों पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण या रास्ता बंद करने जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 30, 2025 03:30:56Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-हल्के वाहनों के लिए धराली तक मार्ग हुआ सुचारू,आपदा के बाद जगह जगह क्षतिग्रस्त हुआ था NH
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी धराली आपदा के दौरान हर्षिल में भागीरथी नदी का जलप्रवाह अवरुद्ध होने से बनी अस्थाई झील के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का कुछ हिस्सा जलमग्न और क्षतिगस्त हो गया था।लेकिन BRO और लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद हर्षिल से धराली तक हल्के वाहनों के लिए गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू कर दिया है क्षतिग्रस्त मार्ग को बीआरओ तथा संबंधित एजेंसियों के प्रयासों से कुछ हिस्से को छोड़कर हर्षिल से धराली तक हल्के वाहनों के लिए सुचारू किया गया।और बड़े वाहनों के लिए जल्दी मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है वहीं आपदा के 26 दिन बाद छोटे वाहन पहुंचे धराली
0
Report
DVDavit Verma
FollowAug 30, 2025 03:30:49Sahibzada Ajit Singh Nagar, Punjab:
ਖਰੜ ਲਾਂਡਰਾਂ ਹਾਈਵੇ ਰੋਡ ਐਸ ਬੀ ਪੀ ਨੋਰਥ ਵੈਲੀ ਤੀਸਰੀ ਫਲੋਰ ਸਲੰਡਰ ਫਟਣ ਕਾਰਨ ਫਲੈਟ ਵਿੱਚ ਲੱਗੀ ਭਿਆਨਕ ਅੱਗ
ਸਵੇਰੇ ਪਜ ਵਜੇ ਦਾ ਵਾਕਿਆ ਦੱਸਿਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਡੇਢ ਘੰਟਾ ਲੇਟ ਫਾਇਰ ਬ੍ਰਿਗੇਡ ਮੌਕੇ ਤੇ ਪਹੁੰਚੀ ਜਾਨੀ ਮਾਨੀ ਨੁਕਸਾਨ ਨਹੀਂ ਹੋਇਆ ਘਰ ਦੇ ਚਾਰ ਜੀ ਦੱਸੇ ਜਾ ਰਹੇ ਸਨ ਸਾਰੇ ਗੁਰਦੁਆਰੇ ਗਏ ਹੋਏ ਸੀ ਘਰ ਦੇ ਅੰਦਰ ਜਿੰਨਾ ਵੀ ਸਾਰਾ ਸਮਾਨ ਹੁੰਦਾ ਉਹ ਸਾਰਾ ਸੜ ਕੇ ਸਵਾਹ ਹੋ ਚੁੱਕਿਆ
ਭੁਪਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਘਰ ਦੇ ਮਾਲਕ ਦਾ ਨਾਮ ਹੈ ਡੈਰੀ ਫਾਰਮ ਦਾ ਕੰਮ ਕਰਦਾ ਹੈ
ਅਵਤਾਰ ਸਿੰਘ ਐਸ ਬੀਪੀ ਨੋਰਥ ਵੈਲੀ ਦੇ ਪ੍ਰਧਾਨ ਦੇ ਵੱਲੋਂ ਦੱਸਿਆ ਗਿਆ ਦੋ ਸਿਕਿਉਰਟੀ ਗਾਰਡ ਜਦੋਂ ਅੱਗ ਬੁਝਾਉਣ ਗਏ ਤਾਂ ਸਿਕਿਉਰਟੀ ਗਾਰਡਨ ਨੂੰ ਵੀ ਕਾਫੀ ਨੁਕਸਾਨ ਹੋਇਆ ਉਸ ਨੂੰ ਸੁਹਾਣਾ ਦੇ ਹੋਸਪੀਟਲ ਭੇਜ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਜਾਣਕਾਰੀ ਤੋਂ ਪਤਾ ਲੱਗਾ ਇੱਕ ਸਿਕਿਉਰਟੀ ਗਾਰਡ ਨੂੰ 32 ਰੈਫਰ ਕੀਤਾ ਗਿਆ।
ਖਰੜ ਤੋ ਡੈਵਿਟ ਵਰਮਾ ਦੀ ਰਿਪੋਰਟ
0
Report
RZRajnish zee
FollowAug 30, 2025 03:30:27Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
Anchor एसआईआर मे 1 सितंबर को दावा आपत्ति का समय सीमा खत्म हो जाएगा..इसके साथ अब तीन लाख से ज्यादा वैसे मतदाताओं को नोटिस देने का सिलसिला जारी है जिनकी नागरिकता संदिग्ध है या जिन्होंने उपयुक्त कागजात नहीं जमा किए हैं.. वैसे लोगो को नोटिस के साथ दिन के अंदर सुनवाई होनी है जिसमें इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर यानी एआरओ तय करेंगे सुनवाई के बाद की नाम शामिल होगा या नहीं.. कुल मिलकर अगले 10 दिन में इस प्रक्रिया को पूरा कर लेना है, 30 सितंबर को फाइनल पब्लिकेशन होगा जिसके आधार पर बिहार विधानसभा चुनाव होना है.. निर्वाचन विभाग से ज्यादा जानकारी दे रहे हैं जी मीडिया संवाददाता रजनीश
वॉक थ्रू
0
Report
SRSHRIKANT RAUT
FollowAug 30, 2025 03:30:23Yavatmal, Maharashtra:
यवतमाळच्या दारव्हा मध्ये मुसळधार पावसामुळे जनजीवन विस्कळीत झाले. धुंवाधार कोसळलेल्या पावसामुळे अर्धे अधिक शहर जलमय झाले. दारव्हा बस स्थानकात गुडघाभर पाणी साचल्याने प्रवाशांना प्रचंड त्रास सहन करावा लागला, ज्येष्ठ नागरिक महिला प्रवाशांना या पाण्यातून एसटी बस पर्यंत पोहोचणे अवघड झाले होते. नागरिक व विद्यार्थ्यांचीही प्रचंड तारांबळ उडाली.गोळीबार चौक ते नवीन न्यायालय इमारतीपर्यंत नाल्याचे स्वरूप तयार झाले. त्यामुळे वाहनधारकांना मोठी कस्त करावी लागली. शहरातील स्वामी समर्थ नगर, महावीर कॉलनी, जीरापुरे नगर, अयोध्या नगर, न्यायालय परिसरात तुडुंब पाणी भरल्यामुळे अनेक घरांमध्ये देखील पाणी शिरले त्यामुळे वस्तू आणि अन्नधान्य भिजून नुकसान झाले आहे. शहरातील लेंडी नाल्याला पूर आल्याने हे पाणी शहरात शिरले.
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowAug 30, 2025 03:18:38DMC, Chandigarh:
*चंडीगढ़ ब्रेकिंग*
हरियाणा सरकार मेजर ध्यानचंद की जयंती को सभी जिलों में राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मना रही है
प्रदेश में 29 से 31 अगस्त तक सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं
*31 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय खेल दिवस राज्य स्तर पर धूमधाम से मनाया जाएगा*
हरियाणा सरकार सभी ज़िलों में साइक्लोथॉन कार्यक्रम आयोजित करेगी
प्रदेशभर में सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी
*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे*
इसी तरह ऊर्जा मंत्री अनिल विज अंबाला में होंगे शामिल
भिवानी में कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री श्रुति करेंगी
कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी सिरसा में होने वाले कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे
इस तरह से सभी 22 जिलों में मंत्री ,सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की जिम्मेदारी लगाई गई है
5
Report
MKMohammed Khan
FollowAug 30, 2025 03:18:27Ajmer, Rajasthan:
अजमेर। सूफी हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह आहते में बने सबीली गेट की जर्जर हालत को मद्देनजर रखते हुए उसे गिराने की कार्रवाई शुरू हुई। असिस्टेंट दरगाह नाजिम मोहम्मद आदिल समेत अंजुमन के मेंबरों के ज़ेरे निगरा इस सबीली गेट को गिरा दिया गया ।
अब यहां पर नया दरवाजा बनाया जाएगा जो काफी बड़ा होगा, उसमें से
जायरिन को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। पहले यह दरवाजा काफी छोटा हुआ करता था जिससे आम दिनों में तो जायरीन निकल जाते थे लेकिन उर्स के दौरान यहां काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए ज़रूरतन पुलिस जाप्ता भी तैनात किया जाता था। लेकिन अब गेट की चौड़ाई बढ़ा दी जाएगी जिससे हर वक्त दरगाह आने जाने वाले जायरीन को बड़ी आसानी और राहत होगी। वही इस गेट के चौड़ा करने के फैसले से अंजुमन मेम्बरान खुश तो है लेकिन छठी शरीफ की भीड़ को देखते हुए गेट को तोड़ने और मलबा का ढेर लगने से ख़फ़ा भी दिखाई दे रहे है। अंजुमन मेम्बर सैय्यद असलम हुसैन का कहना है कि दरगाह कमेटी को महाना छठी शरीफ के बाद काम शुरू करवाना चाहिए था। जिससे मौजूद ज़ायरीन की भीड़ को दिक्कतों का सामना नही करना पड़ता। फिलहाल दरगाह कमेटी और ख़ुद्दामें ख्वाजा के तालमेल से ही तमाम बकाया कामों को अंजाम दिया जा सकता है।
बाईट, पीर सैय्यद नफीस मिया चिश्ती, खादिम,दरगाह, अजमेर (सफेद कपड़े,सफेद टोपी,सफेद दाढ़ी)
बाईट, सैय्यद असलम हुसैन, मेम्बर, अंजुमन, दरगाह, अजमेर ( काली टोपी,नीला कुर्ता )
3
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowAug 30, 2025 03:18:19Korba, Chhattisgarh:
एंकर - कोरबा जिले के एक स्कूल में पदस्थ हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल आया और अपनी कुर्सी में बैठकर सो गया। शराबी हेडमास्टर के इस करतूत का ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी ने जाँच कर रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर जल्द कार्रवाई करने की बात की जा रही है।
मामला जिले के करतला ब्लॉक अंतर्गत परसाभांठा प्राथमिक स्कूल का है जहाँ स्कूल का हेडमास्टर चंद्रपाल पैकरा नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और अपनी कुर्सी में बैठकर स्कूल टाइम में सो गया। जब उसे उठाकर उसकी इन हरकतों के विषय में बात कि गयी तो हेडमास्टर कहने लगा कि घर से स्कूल पास में है इसलिए आ गया।
खास बात यह है कि नशे में धुत हेडमास्टर को जब ग्रामीणों देश के प्रधानमंत्री का पूरा नाम पुछा तो हेडमास्टर बोला कि मेरे को परेशान मत करो। इसके अलावा उसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कौन है यह भी नहीं मालूम पूछने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का नाम बताया गया।
ग्रामीणों कि माने तो हेडमास्टर कई बार शराब पीकर स्कूल आते हैं। लेकिन शिकायतों के बावजूद विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई नहीं हुई जिससे बच्चों का भविष्य दांव पर है।
गौरतलब है कि स्कूल में कुल 46 बच्चे पढ़ते हैं और हेडमास्टर सहित केवल दो शिक्षक की पदस्थापना है। एक शिक्षक कक्षा में बच्चों को पढ़ा रहे हैँ और दूसरा शिक्षक जो हेडमास्टर है नशे की हालत में हो तो बच्चों का भविष्य कैसे बन पाएगा।
बाइट - शराबी हेडमास्टर
बाइट - देव प्रसाद बर्मन, शिक्षक
3
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 30, 2025 03:17:11Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-तांबाखानी सुरंग बदहाल,सुरंग के अंदर पानी ही पानी,सुरंग किसी बड़ी आपदा को दे रही न्यौता
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय के प्रवेश द्वार गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बनी तांबाखानी सुरंग की स्थिति वर्तमान में काफी बदहाल है। आलम यह है कि अब सुरंग की दीवारों से सीमेंट को फाड़ कर जगह जगह पानी की धार निकल रही है और पूरी सुरंग में पानी का रिसाव हो रहा है जिससे सुरंग के अंदर पानी ही पानी जमा हो गया है वही एकमात्र पैदल और गाड़ियों के आवागमन का रास्ता यही है जिससे लोग जिला मुख्यालय आते हैं लेकिन सुरंग के अंदर बड़ी मात्रा में पानी जमा होने से लोगों को पैदल आने जाने में काफी दिक्कतें होती है लोगों का कहना है कि बड़ी मात्रा में पानी के रिसाव होने से सुरंग को बड़ा खतरा हो सकता है।सुरंग किसी बड़ी आपदा को न्योता दे रही है यदि जल्दी इसका उपचार नहीं करवाया गया तो सुरंग पर खतरा मंडरा सकता है।
हेमकांत नौटियाल वॉकथ्रू ग्राउंड जीरो तांबाखानी टनल से
0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
FollowAug 30, 2025 03:17:01Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee (dumka)
ANCHOR:-दुमका पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धमना पहाड़ी के पास, चिरुडीह गाँव के बगल मे स्थित कुआँ से 9 महीने पहले फेके गए शव बरामद करते हुए कठिकुण्ड थाना क्षेत्र के मुधुवन गाँव से एक वर्ष से लापता युवती का आखिरकार पुलिस ने मामले पर से पर्दा उठा दिया है।पुलिस एस आई टीम की जाँच मे चौका देने वाला खुलासा सामने आया जिसमे लापता युवती की हत्या का जिस व्यक्ति पर आरोप लग रहा था बल्कि वह नहीं था। लापता युवती शैम्पू खातून को उसके अपने जीजा और उसके सहयोगी द्वारा गला दबाकर हत्या की गईं और साक्ष्य को छुपाने के लिए कुआँ मे पत्थर बांधकर फेंक दिया गया था।युवती शैम्पू खातून के नहीं मिलने पर लगातार उसके बूढ़े माँ बाप पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के समक्ष धरना देते रहे कि उसकी बेटी को न्याय दो। मृतक युवती के माँ बाप को बेटी के जान पहचान का दोस्त बाबू मोहली पर शक था क्योंकि जिस दिन से उसकी बेटी गायब हुई थी उसके बाद घर मे एक लेटर बरामद हुआ था जो बाबू मोहली के नाम से था लेकिन इसके पीछे साजिस था। दुमका पुलिस के लिए यह मामला काफी पेचीदा साबित हो रहा था।
दरसल 03 जनवरी 2025 को आवेदक खैरुद्दीन अंसारी द्वारा अपनी पुत्री शैम्पु खातुन उम्र-करीब 20 वर्ष की गुमशुदगी के संबंध में एक लिखित आवेदन थाना में दिया गया था। जिसमे आवेदक की पुत्री शैम्पू खातुन नही मिलने पर शक के आधार पर आवेदक खैरुद्दीन अंसारी द्वारा उसी गाँव के बाबु मोहली के विरुद्व अपनी पुत्री शैम्पू खातुन का अपहरण करने के संबंध में लिखित आवेदन थाना में दी गयी थी। इस संबंध में काठीकुण्ड काण्ड की गंम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक दुमका के द्वारा एस आई टी गठन कर विजय कुमार महतो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दुमका के नेतृत्व में अपह्ता की बरामदगी और सफल उद्दभेदन हेतु एक टीम का गठन किया गया। इसी दौरान काण्ड अनुसंधान के क्रम में पुलिस गठित टीम द्वारा तकनिकी साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त शाहिद अंसारी थाना शिकारीपाड़ा को पूछताछ हेतु थाना लाया गया था। पूछताछ के क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त शाहिद अंसारी से कड़ाई से पूछताछ करने पर इन्होने अपना अपराध स्वीकार किया जिसमे बताया कि 25 दिसम्बर 2024 को शैम्पू खातुन के जीजा करीम अंसारी ने शैम्पु को उसके दीदी के बिमार होने के बात बोलकर बरमसिया, शिकारीपाड़ा बुलाया वहाँ से उसको मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धमना पहाड़ी के पास, चिरुडीह गाँव के बाहर सुनसान जगह पर ले गये। जहाँ दोनों ने मिलकर शैम्पु खातुन का गला दबाकर उसे मार दिया और शव को बोरा में भरकर उसमें भारी-भरकम पत्थर से बाँधकर उसी जगह स्थित कुँआ में फेंक दिया।मारने का वजह अभियुक्त द्वारा बताया गया कि घटना से कुछ दिन पूर्व शैम्पू खातून द्वारा अपने जीजा को गाँव मे बेइज्जत किया था जिसका बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस मिले शव का डीएनए के माध्यम से पूरी तरह पहचान करायेगी इसके साथ ही साक्ष्यप के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
BYTE:-पीताम्बर सिंह खेरवार एसपी दुमका
BYTE:-रजिया बीबी माँ मृतक युवती
0
Report
RKRajiv Kumar
FollowAug 30, 2025 03:16:32Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 30 अगस्त 2025
स्लग-PARSHANT
एंकर-बेगूसराय में कभी लालू और नीतीश के नजदीकी रहे पूर्व मंत्री रामजीवन सिंह ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को ना सिर्फ समर्थन व आशीर्वाद दिया बल्कि अपने बेटे को जनसुराज की सदस्यता दिलाई। शुक्रवार की रात प्रशांत किशोर पूर्व सांसद रहें पूर्व मंत्री रहे रामजीवन सिंह के आवास मंझौल गांव पर पहुंचकर उनसे आशीर्वाद लिया और उनके बेटे राजीव नयन को जनसुराज की सदस्यता दिलाई। इस दौरान रामजीवन सिंह ने कहा कि वह 2007 में राजनीतिक जीवन से संन्यास ले लिया था क्योंकि राजनीति खराब हो गई थी लेकिन प्रशांत किशोर गांधी के विचारधाराओं पर राजनीति को आगे बढ़ा रहे हैं इसलिए वह प्रशांत किशोर के पार्टी जनसुरज को समर्थन करते हैं और प्रशांत किशोर को आशीर्वाद देते हैं। रामजीवन सिंह ने कहा कि राजनीति विकृति पैदा करने लगी थी लेकिन प्रशांत किशोर ने जागृति लाने का काम किया है। लोकतंत्र रहेगा तो राजनीति रहेगी लेकिन अच्छे लोगों की कमी थी लेकिन आपने गांधी के विचारधारा को आगे बढ़ने का काम किया है इसलिए मैं आपका समर्थन करता हूं और आपके आशीर्वाद देता हूं। वहीं प्रशांत किशोर ने कहा कि गांव-गांव पैदल यात्रा के दौरान यह जानकारी मिली कि कुछ अच्छे लोग हैं लेकिन उम्र की वजह से राजनीति से अलग हो गए हैं ऐसे में रामजीवन सिंह जी का साथ और आशीर्वाद मिला है। प्रशांत किशोर ने कहा कि वह एमपी एमएलए बनने नहीं आए हैं भगवान कृपा से उन्हें सब चीज मिला हुआ है वह सत्ता में ना तो विपक्ष में आने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं अगर उन्हें मौका नहीं मिलता है तो वह 10 साल तक सड़कों पर संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कई बार मंच से कहा है कि अगर जन सुराज में भी अगर कोई गलत आदमी टिकट लेकर चुनाव मैदान में आता है तो उन्हें भी वोट नहीं करें। प्रशांत किशोर ने कहा कि जब तक प्रशांत किशोर जन सुराज से जुड़े हुए हैं तब तक ना तो ईमानदारी से शुद्धता में कोई कंप्रोमाइज होगी। बिहार को सुधारने के लिए प्रशांत किशोर का सब चीज समाहित हो जाए तब भी कोई चिंता नहीं है। प्रशांत किशोर ने महाभारत की प्रसंग की चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से अभिमन्यु ने चक्रव्यूह को तोड़ने में अपनी जान गंवाई तो चर्चा होती है अभिमन्यु की हत्या की नहीं बल्कि अभिमन्यु के चक्रव्यूह तोड़ने की चर्चा होती है इसी तरह जनसुराज राजनीति में काम कर रही है।
बाइट- रामजीवन सिंह- पूर्व मंत्री
बाइट- प्रशांत किशोर-सुत्रधार जनसुराज
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 30, 2025 03:15:37Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बार फिर दबंग का दबंगई देखने को मिला जहां दबंगों ने दो बच्चे के मामूली विवाद में दबंगों ने घर में घुसकर महादलित महिला को आंख फोड़ दिया। साथ ही साथ उसे महिला को बचाने आए एक युवक को भी लाठी डांटे से सिर फाड़ दिया। इस दबंगों की पिटाई से घायल दोनों को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है।घटना तेघरा थाना क्षेत्र के दनियालपुर गांव की है। घायल महिला की पहचान तेरा थाना क्षेत्र के दनियालपुर गांव के रहने वाले विजय पासवान की पत्नी काजल देवी एवं पुत्र अमन कुमार एवं विवेक कुमार के रूप में हुई है। इस घटना के संबंध में परिजनों बताया है कि दो बच्चे खेल रहा था। खेलने के दौरान ही दोनों बच्चों के बीच खुशी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी विवाद से नाराज दबंग पड़ोसी ने एक बच्चे को पिटाई कर रहा था। बच्चे कि पिटाई देखकर मां ने जब इसका विरोध किया तो उसी से नाराज होकर दबंगों ने घर में घुसकर महिला काजल देवी लाठी डांटे से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया है कि इससे भी मन नहीं भरा तो पत्थर से आंख पर वार कर दिया। जिससे एक आंख डैमेज हो गया। उन्होंने बताया है कि महिला की पिटाई देखकर भतीजा विवेक कुमार विरोध किया तो विवेक कुमार के भी साथ दबंगों ने मारपीट कर उसका भी सिर फाड़ दिया। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों ने तेघरा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर तेघड़ा थाने की पुलिस पहुंचकर घायल सभी को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल भेजा और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
बाइट विजय पासवान
बाइट महिला
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 30, 2025 03:04:48Ranchi, Jharkhand:
साल 2024 के चुनाव से पहले घोषणा पत्र के जरिए इंडिया गठबंधन ने कई वादे किए थे और उन वादों पर भरोसा करते हुए राज्य की जनता ने दोबारा सत्ता पर काबिज किया था।और आज उन वायदों को अमली जामा पहनाया जा रहा है मानसून सत्र की कार्यवाही के दौरान जो बिल पारित किए गए वह इसका एक उदाहरण है। मामले की जानकारी देते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता किशोर नाथ शाहदेव ने बताया कि मानसून सत्र भले ही छोटा था और विपक्ष ने इसमें अवरोध पैदा करने की कोशिश की थी लेकिन सरकार ने जो फैसले लिए हैं वह बेहद सराहनीय है और जब इसे अमली जामा पहनाया जाएगा तो इसका सीधा लाभ झारखंड वासियों को होगा। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार लगातार फैसला ले रही है विस्थापन एक बड़ी समस्या है जिसके लिए विस्थापन आयोग के गठन की मार्ग प्रशस्त हुई है कोचिंग संस्थानों का जो आचरण रहा है उसे पर भी नकल कसने का काम की जा रही है ,विश्वविद्यालय विधेयक सहित कई ऐसे फैसला हैं जिसे लेकर सरकार ने झारखंड हित में कार्य लिए हैं।
बाइट....किशोर शाहदेव,मुख्य प्रवक्ता,कांग्रेस
4
Report