Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Uttarkashi249193

आपदा के 26 दिन बाद हल्के वाहनों के लिए मार्ग सुचारू!

HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 30, 2025 03:30:56
Uttarkashi, Uttarakhand
स्लग-हल्के वाहनों के लिए धराली तक मार्ग हुआ सुचारू,आपदा के बाद जगह जगह क्षतिग्रस्त हुआ था NH रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी धराली आपदा के दौरान हर्षिल में भागीरथी नदी का जलप्रवाह अवरुद्ध होने से बनी अस्थाई झील के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का कुछ हिस्सा जलमग्न और क्षतिगस्त हो गया था।लेकिन BRO और लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद हर्षिल से धराली तक हल्के वाहनों के लिए गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू कर दिया है क्षतिग्रस्त मार्ग को बीआरओ तथा संबंधित एजेंसियों के प्रयासों से कुछ हिस्से को छोड़कर हर्षिल से धराली तक हल्के वाहनों के लिए सुचारू किया गया।और बड़े वाहनों के लिए जल्दी मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है वहीं आपदा के 26 दिन बाद छोटे वाहन पहुंचे धराली
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 30, 2025 08:25:38
Obra, Uttar Pradesh:
विकास कुमार सोनभद्र। जनपद के रावर्ट्सगंज कोतवाली के सुकृत गांव में बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। शुक्रवार दोपहर को हुई इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 45 वर्षीय मंजू देवी, पत्नी राजू प्रजापति, अपने घर के पास कपड़े धोकर उन्हें सुखाने के लिए गई थीं। उन्होंने कपड़े खेत के चारों ओर लगी कंटीले तार की बाड़ पर डालने शुरू किए, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उस तार में पहले से ही बिजली का करंट दौड़ रहा था। जैसे ही उन्होंने कपड़े डाले, वह खुद करंट की चपेट में आ गईं।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Aug 30, 2025 08:23:25
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद वेव सिटी इलाके में रिश्तों की मिठास चाय की तरह होनी चाहिए, लेकिन यहां मामला उल्टा पड़ गया। गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में पति-पत्नी की मुंहबहस इतनी गरम हो गई कि सीधे खौलती चाय ही उड़ने लगी। शिकायतकर्ता सौरभ सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी ने बहस के दौरान उन पर जानलेवा हमला कर दिया। सौरभ का कहना है कि पत्नी ने गुस्से में गैस पर रखे खौलते चाय से भरे ससपेन को उठाकर सीधा उनके ऊपर उड़ेल दिया। नतीजा – चेहरा जला, सिर सूजा, नाक से खून निकला और हाथ से सीना तक छाले ही छाले। मानो वैवाहिक जीवन की “गर्माहट” सीधे शरीर पर उतर आई हो। पति का आरोप यहीं खत्म नहीं हुआ। तहरीर के मुताबिक पत्नी घर छोड़ते वक्त 1 लाख 44 हजार रुपये कैश भी अलमारी से समेट ले गईं। सौरभ ने पुलिस से साफ कहा कि अब वह पत्नी से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखना चाहते। एसीपी स्तर तक पहुंचे इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि आरोप गंभीर हैं और जांच की जाएगी। गर्म चाय से छिड़ी यह लड़ाई अब पुलिस की फाइलों तक जा पहुंची है। अब देखना होगा कि अदालत और कानून इस "उबलते रिश्ते" को ठंडा कर पाते हैं या नहीं। PRIYASHRI PAL- acp - ACP WAVE CITY GHAZIABAD
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Aug 30, 2025 08:23:16
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: IMRAN MASOOD (CONGRESS) ON BJP LEADER UMA BHARTI’S STATEMENT/ ‘VOTER ADHIKAR YATRA’/ PM NARENDRA MODI’S CHINA VISIT/ INDIA'S ECONOMY GROWS 7.8% IN Q1 2025-26
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Aug 30, 2025 08:23:12
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र के हथियागढ़ घाटी में शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं से भरी एक टेम्पो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों में रुक्मणी देवी, पति जागेश्वर शर्मा और शनिचर रजक, पिता परण बैठा शामिल हैं. वहीं घायलों में बबीता देवी, देवन्ती देवी, फूलन देवी, सोफा देवी और सोशिला देवी समेत कई अन्य महिलाएं हैं. सभी श्रद्धालु धनवार प्रखंड के पचरुखी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टेम्पो में कुल 14 लोग सवार थे. सभी लोग तिसरी प्रखंड के जमामो स्थित प्रसिद्ध देवी मंदिर में पूजा-अर्चना और दुग्धाभिषेक करने जा रहे थे. इसी दौरान हथियागढ़-जमामो रोड स्थित हथियागढ़ घाटी के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही तिसरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए धनवार रेफरल अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है. वंही इस हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
TSTripurari Sharan
Aug 30, 2025 08:23:04
Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण एंकर - सीतामढ़ी में आज NDA कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है । इसी क्रम में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सम्मेलन से पूर्व सीतामढ़ी शहर में भव्य यात्रा निकाली खुली जीप में जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, विधायक अनिल राम, और पूर्व एमएलसी बैद्यनाथ प्रसाद के साथ यह यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता भी शामिल हुए.. यह यात्रा बीजेपी कार्यालय से शुरू हो कर शहर तक पूरी की गई।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Aug 30, 2025 08:22:51
Jamui, Bihar:
जमुई टाउन थाना क्षेत्र के नीमा मोहल्ले में गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुए पथराव मामले को लेकर जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा कि बीते रात्रि 9:00 बजे के आसपास मुझे जानकारी मिली थी गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव की घटना हुई है मेरे और जिलाधिकारी सहित सारे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और भीड़ को हटाया गया प्रतिमा का भी विसर्जन कर दिया गया तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है अभी हम लोगों के द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती घटनास्थल पर कर दी गई है आने वाले फेस्टिवल को देखते हुए हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं और जो भी लोग इस तरह के कारनामे करेंगे उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बाइट..... विस्वजीत दयाल,एसपी जमुई
0
comment0
Report
AMAjay Mehta
Aug 30, 2025 08:22:39
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद (हरियाणा)। एंकर रीड - कांग्रेस के खिलाफ फूटा भाजपाइयों का गुस्सा, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, पंचायत भवन के समीप एकत्र हुए भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता, काँग्रेस के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंका काँग्रेस का पुतला वॉयस - बिहार में कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करने से भाजपा कार्यकर्ताओं ने रोष है। फतेहाबाद मे आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया और काँग्रेस का पुतला फूंक कर काँग्रेस के खिलाफ नमकर नारेबाजी की गई। भाजपा कार्यकर्ता आज दोपहर पंचायत भवन के समीप एकत्र हुए और काँग्रेस और नेताओं के खिलाफ नारेबाजी करते इसे शर्मनाक बताया। भाजपा नेताओं ने कहा कि काँग्रेस के नेताओ द्वारा मंच से प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माता के प्रति अपशब्दों का प्रयोग करना न केवल निंदनीय है अपितु शर्मनाक भी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों का यह आचरण उनकी मानसिकता को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि भाजपा के इस कृत्य को न तो भाजपा कार्यकर्ता सहन करेंगे और न देश की जनता। देश की जनता कांग्रेस को सबक सिखाकर रहेगी। बाइट - प्रवीण जोड़ा, जिलाध्यक्ष, भाजपा, फतेहाबाद
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Aug 30, 2025 08:22:24
Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर विधायक दिप्ती माहेश्वरी के एक्सीडेंट से जुड़ा मामला, पुलिस ने चार युवकों को लिया है हिरासत में, चारो युवक रहने वाले हैं उदयपुर के, इमरान खान, मोहम्मद इमरान, उस्मान गनीऔर राहुल लोहार को लिया है हिरासत में, देर गुजरात नंबर की गाड़ी चला रहे थे चारों युवक, अंबेरी के पास यू टर्न लेने के दौरान दीप्ति महेश्वर की गाड़ी से हुई थी भिड़ंत, पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ,
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 30, 2025 08:22:18
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। शहर के उदयपुर रोड स्थित गुरूकुल नगर के गुरूकुल विहार की सडक विगत लंबे समय से क्षतिग्रस्त हो रखी है। जिसके कारण क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इन दिनों बरसात के मौसम में तो गुरूकुल विहार की सडकों की हालत ओर भी ज्यादा खराब हो गई है। क्षेत्रवासियों ने गुरूकुल बिहार की सडक क्षतिग्रस्त होने की शिकायत कई बार प्रशासन को लिखित और मौखिक रूप से दी गई हैं लेकिन प्रशासन ने आज दिन तक इस ओर कोइ ध्यान नही दिया जिसके कारण प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा क्षेत्रवासी भुगत रहे है। प्रशासन के खिलाफ एकत्रित हुए क्षेत्रवासियों ने अपनी मांग के समर्थन में प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त सडक को दुरूस्त करा कर क्षेत्रवासियों को राहत प्रदान करने की मांग की है। क्षेत्रवासी राकेश गुर्जर ने बताया कि गुरूकुल विहार में लगभग चार सौ मकान बने हुए है लेकिन किसी भी मकान तक पहुचने के लिए सुगम सडक मार्ग नही है जो सडक यहा पर बनी हुई है वह पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। बरसात के कारण सडक में बने गढढो में पानी भर जाता है जिसके कारण आवागमन मे क्षेत्रवासियों को भारी परेशानी पड रही है बच्चों को स्कूल ले जाने मे भी काफी परेशानी उठानी पड रही है। वहीं सडक क्षतिग्रस्त होने के कारण आये दिन वाहन चालक गढढो में गिर कर हादसे का शिकार हो रहे है। राकेश ने बताया कि इस समस्या के समाधान हेतु प्रशासन को कई बार अवगत कराया लेकिन समस्या आज तक जस की तस बनी हुई है। क्षेत्रवासी संध्या ने बताया कि बरसात के कारण सडक पर इतनी मिटटी हो गई है कि पैर भी मिटटी में धस जाते है। उन्होंने बताया कि यहा पर पानी की भी समस्या बनी हुई है। हमे पानी लाने के लिए जाने में भी डर लगने लगा है कि कहीं पानी लाने के दोरान उनका पैर मिटटी मे न धस जाय ओर कोइ हादसा हो जाए। गुरूकुल बिहार के निवासियों ने प्रशासन ने उनकी समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की है। विरोध प्रदर्शन के दौरान राकेश गुर्जर, शक्ति सिंह चौहान, शिव सिंह चौहान, रेखा मीणा, शिमला, सीता, विमला, संध्या अखावत, राधा चौहान सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। 1 बाइट राकेश गुर्जर स्थानीय निवासी 2 बाइट संध्या स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Aug 30, 2025 08:22:05
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। ब्यावर जिला पुलिस अधीक्षक रतन सिंह राठौड़ व सीओ सिटी राजेश कसाना के निर्देश पर शहर यातायात पुलिस ने 60 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की। इस दौरान यातायात के हेड कांस्टेबल मंगल चंद, राजेंद्र सिंह सहित यातायात पुलिस कर्मियों ने पुलिस थाने के सामने, नगर परिषद मार्ग तथा सिटी सिनेमा के यहां पर बेतरतीब तरीके से रास्ते में खडे होकर यातायात को बाधित करने वाले हाथ ठेला संचालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए करीब 40 ठेडा को पुलिस 60 एक्ट के तहत जब्त किए है। यातायात पुलिस ने नियमानुसार ठेला संचालकों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की है। हेड कांस्टेबल मंगल चंद ने बताया कि सभी जब्त थेले अब न्यायालय के द्वारा जुर्माना भर कर छुड़ाए जा सकेंगें। मंगल चंद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होने बताया कि हाथ ठेले वाले जगह जगह पर खडे हो जाते ओर यातायात को बाधित करते है जिसके कारण शहर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। शहर में यातायात निर्बाध रूप से जारी रहे जिससे किसी भी वाहन चालक को परेशानी का सामना नहीं करना पडे। कार्यवाही के दौरान जगह जगह पर कार्यवाही को अंजाम दिया। यातायात से परमेश्वर सिंह, राजू सिंह, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, गंगा सिंह, श्रवण सिंह, शंभू सिंह, होमगार्ड राजू सिंह, मदन तथा पंकज पंवार आदि शामिल रहे। बाइट _मंगल चंद हेड कांस्टेबल यातायात पुलिस
0
comment0
Report
GZGAURAV ZEE
Aug 30, 2025 08:20:55
Kasganj, Uttar Pradesh:
जेल में बंदियो के साथ अमानवीय व्यवहार, बंदी के परिजनों का जेल प्रशासन पर आरोप,डीएम ने दिए जांच के आदेश गौरव तिवारी कासगंज यूपी के कासगंज में जिला कारागार से तारीख पर आये बंदियों के तीमारदारों ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाये हैं। जेल में बंदियो के साथ मारपीट की जा रही है। उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। एक साजायाफ्ता बंदी को मारपीट कर पैसाब पिलाने तक का आरोप सामने आया है। इस मामले में जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने जांच के लिए एक टीम नियुक्त की है न्यायालय में तारीख पर आए बंदियों ने अपना दुखड़ा रोना शुरू कर दिया तो बंदियों के तीमारदारों ने भी गंभीर आरोप लगाए। जेल में सजायाफ़्ता कैदी को मारपीट कर पेशाब पिलाने का मामला भी सामने आया है। बंदी राज माहेश्वरी की पत्नी शालिनी ने बताया सीसीटीवी कैमरों के सामने महिलाओ के कपड़े उतरवाकर चेकिंग की जाती है। जेल अधीक्षक राजेश कुमार सामने बैठे रहते हैं। बंदियों ने भूख हड़ताल भी की थी। और पेशाब पिलाने की बात सामने आई है कासगंज के जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने इस मामले में जांच के लिए उप जिला मजिस्टेट की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित की है जिसमें सीओ सिटी, जिला प्रबोशन अधिकारी शामिल है बाइट -- जिलाधिकारी प्रणय सिंह बाइट -- बंदी राज माहेश्वरी की पत्नी शालिनी महेश्वरी
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Aug 30, 2025 08:20:48
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग बाइक सवार बदमाशों ने छात्रा से छीना मोबाइल दृष्टि लाइब्रेरी में पढ़ाई करने जा रही थी छात्रा, अपाचे बाइक आए 2 बदमाशों ने छीना मोबाइल फोन, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद* छात्र ने थाना न्यू आगरा में दी तहरीर तहरीर व CCTV के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को दबोचा, बदमाशों ने छात्रा से छीना हुआ मोबाइल व 4 अन्य मोबाइल फोन किए बरामद आरोपियों पर पूर्व में गैंगस्टर एक्ट सहित अन्य मामले हैं दर्ज , आगरा थाना न्यू आगरा के दृष्टि लाइब्रेरी के पास की घटना, कपिल अग्रवाल आगरा
0
comment0
Report
RARAM ANUJ
Aug 30, 2025 08:20:42
Dehradun, Uttarakhand:
_R प्रदेश के मौसम के मिजाज को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है 31अगस्त और 1 सितंबर को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश हो सकती है कई इलाकों में भारी से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी रुद्राक्ष चमोली चंपावत पिथौरागढ़ बागेश्वर के साथ देहरादून में भी बारिश हो सकती है मौसम निदेशक चंद्र सिंह तोमर का कहना है कि कई इलाकों में भारी से भी भारी बारिश हो सकती है । मौसम विभाग के कार्यालय का जैयशालीय जी मीडिया की टीम ने
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 30, 2025 08:20:36
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां कैसरगंज से पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बिहार में पीएम नरेंद्र मोदी की माता के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर के बयान दिया है। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देखिए हमारे यहां कहां गया कि सत्य बोलो लेकिन सत्य अगर अप्रिय है तो मत बोलो तो राहुल गांधी को पढ़ाई लिखाई से कोई मतलब नहीं है संस्कार से कोई मतलब नहीं है। इसी का परिणाम है समय-समय पर वह कुछ जहर उगलने का काम करते हैं पीएम मोदी को मौत का सौदागर,राफेल चोर जैसे नाना प्रकार शब्दों से पीएम मोदी को नवाजा जाता है। पीएम मोदी कोई व्यक्ति नहीं है पीएम नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री हैं पीएम नरेंद्र मोदी के मां की आलोचना करना कहीं ना कहीं देश की जो समस्त माताएं हैं बहने हैं नारी समाज है उसका आप अपमान कर रहे हैं। हमारे यहां औरत को लड़की को मां को देवी स्वरूपा कहा गया है और आज जो व्यक्ति दुनिया में नहीं है आप उसकी आलोचना करके आप अपनी औकात का परिचय दे रहे हैं कि आपके पास कितना ज्ञान है। हमारे देश की जो परंपरा रही है उसको कितना ठोस पहुंचने का काम करते है इसीलिए हम ही नहीं देश की समस्त माताएं, बेटियां सभी बहने और सभी नागरिक उनके इस कृत्य की निंदा करते हैं। वही पीएम मोदी के प्रति तुम तड़का जैसे शब्दों का राहुल गांधी द्वारा प्रयोग किए जाने को लेकर के कहा कि जैसे कहा गया है यदि आप चाहते हैं कि लोग आपके साथ अच्छा व्यवहार करें तो आपको भी लोगों के प्रति अच्छा व्यवहार करना चाहिए। भाषा की एक मर्यादा है उसे मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए यह इसलिए हो रहा है पढ़ाई लिखाई से देश का हमारा जो संस्कार रहा है। देश की जो हमारी परंपरा रही है उससे राहुल गांधी का कोई लेना-देना नहीं है इसीलिए वह ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं। सत्य है कि जब कोई ऐसी भाषा का प्रयोग करता है तो ताली खूब बजती है जब जब यह ऐसी सवाल उठाते हैं ताली बहुत जोर से बजती है लेकिन चुनाव में इनको खाली हाथ लौटना पड़ता है हो सकता है कि इसमें भी ताली बड़ी जोर से बाजी हो लेकिन यह बिहार चुनाव में खाली हाथ लौटेंगे स्वयं में यह बहुत बड़ा मुद्दा है। कि आपका मातृत्व समाज के प्रति आपका क्या भाव है महिलाओं,लड़कियों के प्रति आपका क्या भाव है यह स्वंय में अपने आप एक मुद्दा बनेगा ताली बाजवा ले लेकिन चुनाव में खाली लौट करके आएंगे। वीओ- वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत पर टैरिफ लगाए जाने को लेकर के बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देखिए दो आदमी को कोई नहीं समझ सकता है एक हमारे देश के राहुल गांधी को और एक डोनाल्ड ट्रंप को इनका कोई नहीं समझ सकता है। यह कब क्या हरकत कर जाए आज डोनाल्ड ट्रंप की निंदा उनके देश में हो रही है उनकी संसद कर रही है वहां की जनता कर रही है वहां की कोर्ट कर रही है। भगवान डोनाल्ड ट्रंप को सद्बुद्धि दें उनको मालूम होना चाहिए यह भारत जो है सन 1990 वाला भारत नहीं है जब हमको देश का सोना काम चलाने के लिए गिरवी रखना पड़ा था वह भारत अब नहीं है। यह वह भारत नहीं है जब दबाव में चीन से समझौता करना पड़ा यह वह भारत नहीं है बांध की जब 92000 सैनिक बंदी थे उनका बिना शर्त छोड़ना पड़ा वह वाला भारत नहीं है। यह 2024 और 2025 का भारत है इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं पूर्ण बहुमत की सरकार है सरकार के साथ इस देश की जनता है जो भी होगा यहां की जनता सामना करने के लिए तैयार है। वहीं जापान में पीएम नरेंद्र मोदी के हुए भव्य स्वागत को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि 2014 के बाद विदेश में हमारी हैसियत बढ़ी है और लगातार हमारी हैसियत बढ़ रही है। यह देश की जो जनता है ये हमारी ताकत है हम दुनिया में सबसे बड़े उपभोक्ता हैं चाहे गाड़ी के क्षेत्र में मोबाइल के क्षेत्र में कपड़ा के क्षेत्र में चाहे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हम सबसे बड़े उपभोक्ता हैं अगर कोई है तो भारत है। इसीलिए भारत के साथ ही मिलकर के चलना पड़ेगा क्योंकि सबसे बड़े खरीददार हम हैं हर क्षेत्र में सबसे ज्यादा खरीदारी हम करते हैं हमसे मिलकर के ही चलना पड़ेगा। वहीं अमेरिका सामान का भारत में बहिष्कार करने की उठी मांग को लेकर बृजभूषण ने कह कि देखिए जनता मांग कर रही है लेकिन हमें बचाना चाहिए इनके प्रोडक्ट से जरूर बचना चाहिए स्वदेशी अपनाना चाहिए। अगर विकल्प न हो तो कोई बात नहीं अगर विकल्प है तो हमें इन चीजों से बचना चाहिए। बाइट- बृजभूषण शरण सिंह- पूर्व सांसद कैसरगंज। Visual
0
comment0
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
Aug 30, 2025 08:20:00
Sultanpur, Uttar Pradesh:
Name Ashish Srivastava Place Sultanpur Date -30/08/25 Slug Shav R Script ANCHOR-सुल्तानपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज सुबह माइलस्टोन 154 के पास साइड में खड़ी ट्रक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रक ड्राइवर का शव ट्रक के पास मिला ट्रक ड्राइवर के गले में रस्सी का फंदा लगा हुआ था यूपीडा की गश्ती टीम द्वारा दोस्तपुर थाने की पुलिस को घटना की जानकारी दी गई इसके बाद मौके पर पहुंचकर दोस्तपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधि कार्रवाई शुरू कर दी है प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक का नाम मंगल पुत्र हर ख्याल निवासी बीपीओ मलकपुर थाना बडौत जिला बागपत के रूप में सामने आया है
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top