Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ramgarh829122

यूपी ग्रामीण विकास दल ने रजरप्पा मंदिर में चमत्कार महसूस किया

JAJhulan Agrawal
Sept 12, 2025 04:17:24
Ramgarh Cantonment, Jharkhand
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1209ZBJ_RAM_RAJRAPPA_R एंकर --वीओ -- उत्तर प्रदेश ग्रामीण विकास विभाग के एक सर्वदलिय टीम ने देश के प्रसिद्ध व झारखंड के एक लौतें सिद्ध पीठ रजरप्पा मंदिर स्थित मां छिन्नमस्ता देवी के मंदिर पुजा अर्चना करने पहुंचा यह टीम पूजा अर्चना करने के बाद रजरप्पा दामोदर भैरवी के संगम एवं यहां के सुंदर वादियां को देख मंत्र मुक्ध हो गए उन्होंने कहा कि..... यहां आने के बाद मन को बहुत शांति और सुकून मिल रहा है, मां से यही प्रार्थना करता हूं कि हम लोगों का मनोकामना पूर्ण हो ताकि फिर यहां आने का मौका मिले,.. वहीं उत्तर प्रदेश से आये ग्रामीण विकास विभाग के दूसरे साथियों ने बताया कि... मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने साथियों के साथ यहां आ गया हूं यहां आने के बाद गजब की शांति मिलती है और जाने के बाद एनर्जी मिलती है,.. यह मां का दिव्य मंदिर है हम लोग उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए हैं हम उत्तर प्रदेश वासी झारखंड वासियों का आभार व्यक्त करना चाहते हैं लगता है कि हम लोग कोई जन्नत में आ गए हैं यहां आने के बाद बहुत ही शांति महसूस हो रहा है,.... बाईट ---ग्रामीण बिकाश बिभाग यूपी के लोग
10
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAmit Singh
Sept 12, 2025 06:49:24
Siwan, Bihar:एंकर सीवान में आज स्वर्णकार संघ के ऐलान पर स्वर्ण व्यापारियों ने अपना दुकान बंद रखा है।सीवान जिले के महाराजगंज में कल देर शाम स्वर्ण व्यवसाई के दुकान पर अपराधियों द्वारा रंगदारी को लेकर हवाई फायरिंग की गई थी।जिसके विरोध में स्वर्णकार संघ के सदस्यों ने सीवान शहर और महाराजगंज अनुमंडल में घूम घूम कर सभी आभूषण दुकान को बंद करा दिया है।स्वर्णकार संघ ने सांकेतिक रूप से आज दुकान बंद रखने की घोषणा की है।वहीं संघ ने प्रशासन से सराफा और स्वर्णकार व्यवसाई को सुरक्षित माहौल में कारोबार करने की व्यवस्था कराने की मांग की है।स्वर्ण दुकान बंद होने की वजह से आभूषण खरीदने आए ग्राहक मायूस हो कर लौट रहे है।वहीं स्वर्ण बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है।गौरतलब है कि कल देर शाम महाराजगंज थाना क्षेत्र की पुरानी बाज़ार में एक ज्वेलरी दुकान पर बाइक सवार अपराधी पहुंचे और एक पर्ची फेंक कर 20 लाख रुपए रंगदारी की मांग की।इसके बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने को लेकर हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए।फायरिंग की वजह से दुकान के शीशे टूट गए और कई समान भी क्षतिग्रस्त हो गए।इस घटना को लेकर स्वर्ण व्यापारियों में आक्रोश का माहौल है।जिस वजह से स्वर्ण व्यवसाई विरोध जता रहे है। बाइट - सत्यम भारतीय,राष्ट्रीय सचिव स्वर्णकार संघ।
2
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 12, 2025 06:49:12
Patna, Bihar: रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना पश्चिम चंपारण-क्राइम और करप्शन पर प्रशांत किशोर का हमला-तेजस्वी यादव दुर्योधन है.... *तेजस्वी का क्राइम और करप्शन पर बोलना वैसे ही है जैसे शेर लोगो को शाकाहारी होने की शिक्षा दें'* क्राइम और करप्शन पर तेजस्वी यादव दुर्योधन है....तेसज्वी और लालू ने ही तो क्राइम और करप्शन को institutionalize किया है.... तेजस्वी का क्राइम और करप्शन पर बोलना वैसे ही है जैसे शेर लोगो को शाकाहारी होने की शिक्षा दें। इसको लेकर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा जो लोग तेजस्वी यादव पर अनाब सनाब बयान देते है वो सिर्फ मीडिया में बने रहने के लिए बोलते है ,वो सिर्फ परेशान होकर शोर मचा सकते है ,तेजस्वी पांडव दल का नेतृत्व कर रहे है कृष्ण बनकर , अन्याय के खिलाफ लड़ रहे है …. बाइट : मृत्युंजय तिवारी ,प्रवक्ता ,RJD जेडीयू विधायक रिंकू सिंह ने कहा बिहार का विकाश कैसे होगा इसकी चर्चा ये दोनों नेता नहीं करेंगे ,अभी सत्ता इनके पास आया नहीं इससे पहले एक दूसरे का सिर फोड़ रहे है ….ये लोग क्या बिहार का विकास करेगा ,नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए सर्वोत्तम व्यक्ति है । बाइट : रिंकू सिंह , विधायक , जेडीयू वही बिहार कांग्रेस प्रवक्ता डॉ स्नेहाशीष वर्धन ने कहा क्राइम , करप्शन और कमीशन वाली बिहार की वर्तमान सरकार जिसके मुखिया नीतीश कुमार है , बिहार में भ्रष्ट अधिकारी और मंत्री के द्वारा लूट की खुली छूट है….ऐसे में नीतीश कुमार ख़ुद को पाक साफ़ कैसे बता सकते है । बाइट : डॉ स्नेहाशीष वर्धन , प्रवक्ता , बिहार कांग्रेस बिहार BJP प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कौन भीष्म पितामह है और कौन दुर्योधन इसका फ़ैसला विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता करेगी, मीडिया में बने रहने के लिए प्रशांत किशोर कुछ न कुछ बोलते रहते हैं….. अब जनता उनकी बातों पर ग़ौर भी नहीं करती है…. तेजस्वी यादव के द्वारा CM पर बयान देना उनके पुराने पन्नों को याद दिलाता है….. बाइट : प्रभाकर मिश्रा , प्रवक्ता , बिहार बीजेपी
1
comment0
Report
GSGAURAV SRIVASTAVA
Sept 12, 2025 06:48:53
Auraiya, Uttar Pradesh:name gaurav Shrivastava location auraiya एंकर: उत्तरप्रदेश के औरैया जनपद में एक शिक्षक के द्वारा छात्र को पीटने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है,जिसमें एक शिक्षक छात्र को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है,आरोप है कि छात्रों के ऊपर शिक्षक ट्यूशन पढ़ने का दबाव बनाता है और ट्यूशन ना पढ़ने पर बहाना ढूंढ कर छात्रों की पिटाई करता है।फिलहाल छात्र के परिजन ने सदर कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है,जिसपर पुलिस जांच कर रही है।मामला है सदर कोतवाली के नगर पालिका इंटर कालेज का। Vio:सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है एक एक शिक्षक आलोक त्रिवेदी व्हाइट बोर्ड के पास खड़ा है और कुछ पढ़ा रहा है उसी दौरान वह चलते हुए एक बच्चे की डेस्क पर पहुंचता है एक बच्चे को हटाता है और साइड में बैठे बच्चे पर जमकर घूंसे बरसाने लगता है।पिटाई करते करते छात्र श्लोक गुप्ता कमरे के बाहर पहुंच जाता है लेकिन शिक्षक पिटाई करना बंद नहीं करता और एक बार फिर कमरे में खींचकर जमकर छात्र छात्राओं के सामने पिटता दिखाई देता है।छात्र का आरोप है कि गणित के शिक्षक आलोक त्रिवेदी ट्यूशन पढ़ने का दबाव बनाते है और ना पढ़ने पर छोटी छोटी बात का बहाना लेकर पिटाई कर देते है।छात्र की कमीज में चेन लगी हुई थी और शो बाजी में बटन थी।चेन तो बंद थी लेकिन शो बाजी में बटन बंद नहीं थी इसी बात का बहाना लेकर पिटाई कर दी गई। बाइट:श्लोक गुप्ता (छात्र) वियो:वहीं इस मामले में नगर पालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुनील मिश्रा ने बताया कि उन्हें शिक्षक के द्वारा छात्र की पिटाई किए जाने का मामला संज्ञान में आया है वह पहले की शासन की मंशा के अनुरूप छात्राओं को शारीरिक दंड ना दिए जाने के लिए सभी टीचरों को पत्र लिख चुके है।अगर ट्यूशन ना पढ़ने को लेकर पिटाई की गई तो वह इस पर रोक लगाने का प्रयास करेंगे। बाइट:सुनील मिश्रा प्रधानाचार्य वियो:सरकार ने शिक्षकों को ट्यूशन न पढ़ाने को लेकर निर्देश जारी किए थे इसके बावजूद शिक्षक ट्यूशन न पढ़ने पर छात्रों को पिटाई का यह वीडियो हैरान करने वाला है अब देखना यह होगा क्या इस शिक्षक पर क्या कारवाई होगी
2
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 12, 2025 06:48:33
Damoh, Madhya Pradesh:केन बेतवा लिंक परियोजना को लेकर कलेक्टर ने की स्थिति साफ, जिले में नहीं चल रहा कोई सर्वे कार्य... एंकर/ दमोह जिले में बीते एक पखवाड़े से चल रही बड़ी अफवाह पर जिले की कलेक्टर ने विराम लगा दिया है और किसानों के साथ ग्रामीणों से न घबराने और न ही किसी अफवाह के आने की अपील की है। दरअसल दमोह जिले के घटेरा और उससे लगे बड़े इलाके में बीते दिनों से किसी ने अफवाह फैला दी है कि इस इलाके में केन बेतवा लिंक परियोजना के तहत डेम का निर्माण और नहरों का विकास किया जाना है, इस प्रक्रिया में किसानों की हजारों एकड़ जमीन डूब क्षेत्र में आ जाएगी वहीं सरकार किसानों से जमीन अधिग्रहीत करेगी। इन बातों को लेकर हजारों किसान ग्रामीण परेशान है लेकिन जिले की कलेक्टर मीशा सिंह ने मीडिया के सामने बताया कि ये सिर्फ अफवाह है और कोई भी इन बातों के ना आए। बाइट/ मीशा सिंह ( कलेक्टर दमोह)
1
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Sept 12, 2025 06:48:20
Dehradun, Uttarakhand: फीड 2c पर अपलोड की गई है एंकर उत्तराखंड समेत पूरे उत्तर भारत में मानसून की बारिश अपना कहर बरपा रही है। अगस्त महीने में सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जिससे राज्य के कई जिलों में सड़कें टूटीं, पुल बह गए और लोगों की रोज़मर्रा की जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई। वहीं अब सितंबर महीने में भी हालात सुधरने के आसार कम हैं। Vo _ मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर में भी सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। मौसम निदेशक सी.एस. तोमर ने बताया कि इस महीने में भी सामने से अधिक बरसात होने की संभावना है। जिसका कारण वे आफ बंगाल और अरेबियन महासागर से आने वाले विक्षोभ के कारण अत्याधिक बरसात देखने को मिल रही है इसका मतलब है कि उत्तराखंडवासियों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलेगी। राज्य के पर्वतीय इलाकों में भूस्खलन और नदियों के उफान ने जनजीवन पर असर डाला है। कई जगहों पर गांवों का संपर्क टूट गया है तो वहीं मैदानी जिलों में जलभराव से दिक्कतें बनी हुई हैं। कृषि पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है। फिलहाल प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। लेकिन यह साफ है कि सितंबर का महीना भी बारिश की मार झेलते हुए ही गुजरने वाला है। बाइट – सी.एस. तोमर, निदेशक, मौसम केंद्र , देहरादून
4
comment0
Report
GLGautam Lenin
Sept 12, 2025 06:47:32
Lohardaga, Jharkhand:लोहरदगा- लोहरदगा जिला के कैरो थाना क्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथी ने एक व्यक्ति की जान ले ली। बताया गया कि कैरो थाना क्षेत्र के चाल्हो गांव में यह हादसा देर शाम हुआ। काम कर वापस लौट रहे इरफान अंसारी पिता याकुब अंसारी को झुंड से भटके हाथी ने कुचल कर मार डाला। जिसकी वजह से इलाके में भय का महौल कायम हो गया। कैरो थाना क्षेत्र में हाथियों का झुंड निरंतर सक्रिय है। जिसकी वजह से ग्रामीण अपने घर से डर की वजह से रात में बाहर नहीं निकल रहे हैं। गांव वालों का आक्रोश वन विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा जा रहा है।शव को लोहरदगा सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बाइट - मोजम्मिल, ग्रामीण बाइट - अफताब, ग्रामीण लोहरदगा से गौतम लेनिन की रिपोर्ट
4
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 12, 2025 06:47:16
Noida, Uttar Pradesh:Feed I'dRaju camel input Shoots of camel Shoots of accused Shoots or liquor साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने ऊंट के जरिए शराब की तस्करी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है जो एकदम नए अंदाज से दिल्ली के शराब की तस्करी कर रहे थे । इस गिरोह के 5 तस्करों पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना ये गिरोह ऊंट के जरिए दिल्ली में हरियाणा में बनी शराब की तस्करी दिल्ली में कर रहे थे। दअरसल इस इलाके में लगातार हो रही शराब की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस ने हर रास्ते में पिकेट लगा दिया था। जिसके चलते आरोपी गाड़ी के बजाय ऊंट का सहारा लेकर तस्करी शुरू कर दी। इनके पास से 42 पेटी शराब शराब जब्त की गई है। ये गिरोह फरीदाबाद से जंगल के रास्ते दिल्ली में घिसते थे और शराब की तस्करी करते थे। पुलिस ने इनके पास से 3 ऊंट भी जब्त किए है।
2
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Sept 12, 2025 06:46:48
Betul, Madhya Pradesh:एंकर - छिंदवाड़ा जिले के चंदनगांव में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और डंडों से एक-दूसरे पर हमला किया गया। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि एक व्यक्ति ने घर के सामने खड़ी महिला को कार से कुचलने की कोशिश की। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है,वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कार चालक महिला को जान से मारने का प्रयास कर रहा है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष सीधा कोतवाली थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज करवाई। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और मारपीट व जान से मारने की कोशिश के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। बाइट- आशीष कुमार कोतवाली थाना प्रभारी छिंदवाड़ा
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top