Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
यूपी भाजपा की लिस्ट: कब आएगा फैसला?
VSVISHAL SINGH
Aug 18, 2025 03:31:27
Noida, Uttar Pradesh
वाक थ्रू 1808ZUP_LKO_LIST_STR_R1--इससे बाईट गयी है एंकर---यूपी में भाजपा में असमंजस जारी है।भाजपा के 28 संगठनात्मक जिलों में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर कई महीने बाद भी सहमति नहीं बन सकी है।यही हाल निगम, आयोग,बोर्ड और प्रदेश अध्यक्ष के नामो पर भी बना हुआ है।मोर्चो और प्रदेश की भाजपा की टीम में बदलाव का मामला भी अधर में लटका हुआ है।ऐसे में यूपी भाजपा की ये लिस्ट बीरबल की खिचड़ी हो गयी है वीओ---तारीख़ पर तारीख़ । यूपी में चाहे बचे हुए जिलाध्यक्षों के ऐलान की बारी हो या नए प्रदेश अध्यक्ष की तैनाती की बात हो या निगम आयोग बोर्ड में भाजपा कार्यकर्ताओं के समायोजन के साथ साथ मोर्चो और प्रदेश की भाजपा की टीम में बदलाव की बात हो हर बार नई तारीख़ मिल जाती है. लिस्ट के तैयार हो जाने के बाद भी उसे जारी करने में पार्टी नेतृत्व को पसीने छूट रहे हैं. दिल्ली से लेकर लखनऊ तक सब हैरान परेशान है लेकिन यूपी में बीजेपी के इन तमाम पदों पर फैसला हर बार टलता जा रहा है. पार्टी इन पदों के बहाने ही सब अपनी गोटियां सेट करने में जुटी है लेकिन पदाधिकारियों की लिस्ट न आने की वजह से लगातार कार्यकर्ताओं में मायूसी आ गयी है. बाईट---भूपेंद्र चौधरी प्रदेश अध्यक्ष यूपी भाजपा (हमारे संगठन के कुछ कार्य है और लगातार हम ये कार्य कर रहे है अभी विधानसभा चुनावों में वक़्त है।) वीओ---यूपी में न तो बचे हुए जिलाध्यक्षों का अभी तक ऐलान हो पाया है और नाही नए प्रदेश अध्यक्ष की तैनाती पर बात बन पा रही है। निगम आयोग बोर्ड में भाजपा कार्यकर्ताओं के समायोजन का मामला भी ठंडा पड़ गया है वजह यूपी में बीजेपी के इन तमाम पदों पर फैसला हर बार टल जा रहा है।मनोनीत पार्षद वाली सूची एक जगह छोड़ कर संगठन से तैयार होने के बाद भी जारी नही हुई है । कई निगम आयोग बोर्ड में अध्यक्ष के अलावा मेंबर तक कि लिस्ट काफी लंबे समय से बनकर तैयार है लेकिन जारी नही हुई है।यूपी में हर पद के लिए सूची तैयार होने से पहले उस जिले के पार्टी के पदाधिकारियों, विधायकों और सांसदों से चर्चा हुई इसके बाद हर पद के लिए कुछ नेताओं के नाम का पैनल बना फिर यूपी बीजेपी कोर कमेटी से इस पर चर्चा हुई फिर आरएसएस के क्षेत्र और प्रांत प्रचारकों से विचार विमर्श हुआ लेकिन उसके बाद भी सूची जारी नही हो पाई।ऐसे में यूपी भाजपा की लिस्ट का इंतज़ार कर रहे नेताओ को मिल रही है तारीख पर तारिख वाक थ्रू
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPRABHAM SRIVASTAVA
Aug 18, 2025 05:15:43
Allauddianpur, Uttar Pradesh:
Kannauj breaking कन्नौज शहर के यूसुफपुर भगवान मोहल्ले में करेंट की चपेट में आए 6 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बन्नी जो दिल्ली से अपने नाना राजू सविता के यह आया हुआ था। रविवार की रात घटित घटना से परिजनों में दुख और माहौल है। घटना की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Aug 18, 2025 05:15:13
Munger, Bihar:
कुतलूपुर पंचायत में शुरू हुआ विद्युत सेवा मुंगेर जिला में आई बाढ़ से गंगा पार कई पंचायत बाढ़ के पानी में डूब गया कई लोग पलायन कर चुके थे।वही ज्योही गंगा के जलस्तर में कमी आई है वैसे वैसे बाढ़  प्रभावित क्षेत्र में पानी निकलना शुरू हो गया ।वही सदर प्रखंड के गंगा पार कुतलूपुर पंचायत के  एक से 18 वार्ड बाढ़ से पूरी तरह प्रभावित हो गया जिसके कारण  गांव के लोग पलायन कर ऊंचे स्थान और  आश्रय स्थल पर रहने लगे।वही बाढ़ का पानी पंचायत में घटने के बाद धीरे धीरे लोग गांव आना शुरू कर दिए है। वही बाढ़ के कारण इस पंचायत में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह  बंद कर दी गई लेकिन अब शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों  ने बताया की बिजली विभाग द्वारा शनिवार को इस पंचायत में विद्युत  बहाल कर दिया है। जिसके कारण अब सभी वार्डो के लोगो के घरों में बिजली सुचारू रूप से चालू हो गया ।उन्होंने बताया की बाद के कारण बिजली विभाग ने विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया था।
0
comment0
Report
Aug 18, 2025 05:07:42
Parsada, Uttar Pradesh:
रामकोट में सड़क एफसी आई गोदाम के पास भीषण जाम आने जाने में ही बहुत दिखतो का सामना करना पड़ा गोदाम के सड़क पर ट्रक खड़े होने के कारण लगी लंबी जाम रामकोट थाने की पुलिस रही मौजूद ।
3
comment0
Report
KCKumar Chandan
Aug 18, 2025 05:02:42
Ranchi, Jharkhand:
रांची धीरज ठाकुर Slug ZBJ_RNC_Election_R राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोप के बीच निर्वाचन आयोग ने जवाब देते हुए , वोट चोरी के आरोप से जनता को गुमराह करने की कोशिश का आरोप लगाया साथ ही सात दिनों में हलफनामा देने या देश से माफी मांगने की बात कही तो एक बार फिर सियासी बयानबाजी शुरु हो गई। झारखंड बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, राहुल गांधी द्वारा बार बार वोट चोरी का आरोप लगाया जा रहा है, उसके जवाब में चुनाव आयोग ने प्रेस कान्फ्रेस कर सारी बातें जनता के सामने रख दिया है। आयोग ने हलफनामा दाखिल करने का सात दिनों का समय दिया है अन्यथा समझा जाएगा उनके आरोप निराधार हैं। कांग्रेस पार्टी में जरा भी हिम्मत है अपनी बात पर कायम रहना चाहते हैं तो हलफनामा दें , नहीं तो अंततः देश की जनता से उनको माफी मांगनी पड़ेगी। जिस तरह से एक संवैधानिक संस्था को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है, देश की जनता समझती है। जब हार मिलती है तो चुनाव आयोग खराब हो जाता है, आरोप लगाने लगते हैं। राहुल गांधी को कुछ बोलने से पहले सोच समझ कर विचार कर बोलना चाहिए। नहीं तो देश की जनता ने जिस तरह से उनको खारिज किया है आम लोगों के दिलों में उनके लिए कोई जगह नहीं बचेगा बाइट ... प्रदीप सिन्हा, प्रवक्ता, झारखंड बीजेपी कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता कमल ठाकुर ने कहा, निर्वाचन आयोग डरी हुआ संस्था है बीजेपी उसको डरा कर रखी है, निर्वाचन आयोग को अनुराग ठाकुर से भी हलफनामा मांगना चाहिए। दोहरी नीति इस देश में नहीं चलेगी, चुनाव आयोग को घुटने पर लाने का काम राहुल गांधी ने किया है । निर्वाचन आयोग ने बीजेपी प्रवक्ता के तौर पर बयान दिया है। इस तरह के लोगों पर जनता विश्वास करने नहीं जा रही है। बाइट ... कमल ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता , कांग्रेस झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा, वोट चोरी तो रुकेगी और तानाशाही ताकतों का अंत होगा। राहुल गांधी ने एक अलख जगाया है, कारवां उनके साथ है अब देश की जनता तय करेगी वोट चोरी कैसे रोकना है। राहुल गांधी भी संविधान की शपथ लेकर आए हैं प्रतिपक्ष के नेता हैं, उनकी बातों को चुनाव आयोग खारिज कर देता है , अनर्गल बातें करते हैं। बेबुनियाद बातें करते हैं। आपको कोई एफिडेफिट क्यों देगा। आप बरगलाने का काम कर रहे हैं। लोकतंत्र में इस तरह की हठधर्मिता स्वीकार्य नहीं है। बाइट ... मनोज पांडेय, प्रवक्ता, जे एम एम
2
comment0
Report
OTOP TIWARI
Aug 18, 2025 05:02:26
Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर -- सूरजपुरके बिहारपुर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक सरकारी स्कूल के टीचर पर दो राज्यों में एक साथ नौकरी करने का आरोप लगा है, हैरानी की बात ये है कि वह टीचर दोनों जगहों से सैलरी भी ले रहा था,, हालांकि शिक्षा विभाग को इसकी जानकारी मिलने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं,, दरअसल यहवपुरा मामला सूरजपुर जिले के बिहारपुर और मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के मकरोहर गांव का है, राजेश कुमार वैश्य नाम के इस टीचर की साल 2022 में छत्तीसगढ़ के बिहारपुर स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में नियुक्ति हुई थी, लेकिन इसके साथ ही वह मध्य प्रदेश के मकरोहर गांव में भी सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर काम कर रहा था,मकरोहर गांव एमपी और छत्तीसगढ़ की सीमा पर बसा हुआ है, राजेश ने पहले एमपी में टीचर की नौकरी शुरू की थी, बाद में उसने छत्तीसगढ़ के बिहारपुर तहसील का निवास प्रमाण पत्र बनवाकर वहां की सरकारी नौकरी भी हासिल कर ली,वह सुबह 8 बजे छत्तीसगढ़ के स्कूल में हाजिरी लगाकर पढ़ाने पहुंचता और फिर वहां से एमपी के स्कूल चला जाता था, दोनों जगह समय का ऐसा तालमेल बैठाया कि किसी को शक नहीं हुआ, लेकिन जब यह मामला उजागर हुआ तो सूरजपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने Beo के अध्यक्षता में जांच के आदेश दे दिए हैं,,अब पता लगाया जा रहा है कि राजेश वैश्य ने किन दस्तावेजों के आधार पर दोनों जगह नौकरी हासिल की और इसमें किन लोगों की मिलीभगत हो सकती है, यदि आरोप सही पाए गए तो उस पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है,, बाइट -- भारती वर्मा,, जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर
1
comment0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Aug 18, 2025 05:02:14
Gariyaband, Chhattisgarh:
गरियाबंद ब्रेकिंग...खून से लथपथ मिली युवक की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी...दर्रीपारा गांव में घर के आंगन से मृत हालत में मिला युवक की लाश...मृत युवक की पहचान जयलाल निषाद के रूप में बताई जा रही है...ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस...एसडीओपी निशा सिन्हा और थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव के साथ पुलिस टीम जांच में जुटी...हत्या की जताई जा रही आशंका, पुलिस हर एंगल से कर रही जांच...गरियाबंद सिटी कोतवाली क्षेत्र का मामला ।
1
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Aug 18, 2025 05:02:08
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
एंकर। सास-बहु के बीच विवाद और तकरार को आम बात माना जाता है, लेकिन राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम राका में यह झगड़ा एक दिल दहला देने वाली वारदात में बदल गया। यहां बहु ने अपनी 70 वर्षीय सास की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बहु ख़ोमबाई पटेल और उसकी सास बेदाबाईके बीच आए दिन विवाद होता रहता था। हालांकि बेदाबाई अपने दूसरे बेटे के साथ अलग रहती थीं, लेकिन वह अक्सर बहु के घर पहुंचकर झगड़ा करती थीं। बताया जा रहा है कि घटना के दिन भी दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। गाली-गलौज और झगड़े से तंग आकर बहु खोमाबाई ने आवेश में आकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग सास की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बहु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में घटी इस दिल दहला देने वाली घटना ने सास-बहु के रिश्तों को लेकर फिर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां घरेलू विवाद और आपसी तकरार को अक्सर मामूली मानकर टाल दिया जाता है, वहीं राका गांव की यह घटना दिखाती है कि छोटे-छोटे झगड़े किस तरह कभी-कभी भयावह रूप ले सकते हैं। किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
4
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Aug 18, 2025 05:01:34
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1808zup_amr_dj_hungama एंकर अमरोहा नगर में रामडोल शोभायात्रा कमेटी द्वारा इस बार रविवार को निकाली गई शोभा यात्रा में डी जे पर पाबंदी लगाई गई थी जिसकी वजह से जिम्मेदार लोगों ने शहर और ग्रामीण इलाकों से डीजे लेकर आने वाले युवाओं को रोककर डी जे वापिस ले जाने का अनुरोध किया तो यूवाओ ने हंगामा किया और डी जे पर पाबंदी से नाराज दिखाई दिए , एक युवक ने बताया कि यहां युवाओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज भी किया गया है जिसकी वजह से एक युवक चोटिल भी हुआ है , इस बार शोभा यात्रा की खासियत ये रही कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहा जिसको सभ्य समाज ने सराहा ।। रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
2
comment0
Report
KCKumar Chandan
Aug 18, 2025 05:01:27
Ranchi, Jharkhand:
रांची Slug ZBJ_RNC_CP_NDA_R झारखंड के राज्यपाल रह चुके सी पी राधाकृष्ण को एनडीए ने उपराष्ट्रति का उम्मीदवार बनाया है। भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में सी पी राधाकृष्ण के नाम पर सहमति बनी। सी पी राधाकृष्ण फिलहाल महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं। बीजेपी ने एक बार फिर सीपी राधाकृष्णन के नाम को आगे कर एक साथ ओबीसी कार्ड और दक्षिण भारत की राजनीति को साधने की कोशिश किया है। सी पी राधा कृष्णन का नाम एनडीए द्वारा सामने किए जाने पर झारखंड के राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया इस पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ये हाई लेबल की चीज है , विपक्ष ने अभी तय नहीं किया है क्या करना है। एक नाम समाने आया है तो स्वागत होना चाहिए। हो सकता है विपक्षी नाम भी आए। सीपी राधाकृष्णन झारखंड के राज्यपाल रह चुके हैं तो स्वाभाविक तौर पर स्वागत होना चाहिए। विपक्षी दल अपना उम्मीदवार देगी तो हम लोग विरोध में हैं बाइट ...कमल ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा, एनडीए ने अपना उम्मीदवार राधा कृष्णन को बनाया है, झारखंड से उनका नाता रहा है। इनका नाम उम्मीदवार के तौर पर आया है , आगे क्या कुछ होता है इंडिया गठबंधन से उम्मीदवार आता है, हालांकि बीजेपी को चाहिए था बातें करना , सभी दलों को विश्वास में लेना और सर्वसम्मत राय बनाना पर वो प्रयास नहीं किया गया। अब चुनाव की नौबत आती है तो क्या होगा उसका इंतजार करना चाहिए। बाइट ... मनोज पांडेय, प्रवक्ता, झामुमो
4
comment0
Report
AYAMARJEET YADAV
Aug 18, 2025 05:01:20
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। सासाराम के चर्चित बादल सिंह हत्याकांड की सीबीआई जांच शुरू हो गई है। सीबीआई की टीम पिछले दो-तीन दिनों से सासाराम के अलग-अलग लोकेशन पर जांच कर रही है। बादल हत्याकांड को हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआई को सौंप दिया गया है। जिसको देखते हुए सीबीआई के अधिकारी सासाराम पहुंच गए हैं। बता दे की 27 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र में एक बर्थडे पार्टी के दौरान बादल सिंह को गोली मार दी गई थी। हत्या का आरोप सासाराम के तात्कालिक ट्रैफिक डीएसपी आदिल बेलाल पर लगा है। पहले तो बिहार पुलिस ने इस पूरे मामले को सीआईडी को सौंप दिया था। लेकिन वारदात के 8 महीने बीत जाने के बाद इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। ऐसे में हाई कोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया। अब बादल हत्याकांड की जांच सीबीआई के हाथों में चला गया है। इसके बाद सीबीआई इस जांच को शुरू कर दिया है। बता दे कि मृतक बादल सिंह शिवसागर के सिलाड़ी गांव के रहने वाले थे। बाइट -- राहुल रंजन ( मृतक बादल के भाई)
2
comment0
Report
NKNished Kumar
Aug 18, 2025 05:01:12
Patna, Bihar:
लोकेशन पटना रिपोर्ट निषेद रिवर फ़्रंट डेवलपमेंट परियोजना के तहत JP गंगा पथ को विकसित किया जा रहा है , पटना स्मार्ट सिटी इसके लिए क़रीब 48 करोड़ रुपया ख़र्च कर रही है….. इसके अलावा पथ निर्माण विभाग और वन विभाग द्वारा भी कई प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं….. गंगा पथ के तीन किलोमीटर के दायरे में हरियाली के बीच टहलने के लिए ट्रैक और पाथवे का निर्माण लगभग हो गया है जहाँ शाम में भारी संख्या में लोग अब टहलने भी आ रहे है , एक लाख से अधिक पौधे भी लगाए गए हैं….. स्मार्ट सिटी ने हरित पट्टी विकसित करने की जिम्मेदारी पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के पार्क प्रमंडल मो दे दी गई है….जेपी गंगा पथ देखने में भी सुंदर लग रहा है । इसके अलावा जेपी गंगा पथ पर घूमने आने वालो के लिए दो जगहों पर पार्किंग बनाया जा रहा है ,एक दीघा गोलंबर और दूसरा एलसीटी घाट के पास …. wt
3
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Aug 18, 2025 05:01:08
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग, संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत चोर समझकर भीड़ ने युवक को पीटा था कल पिटाई के बाद मोनू को भीड़ ने दिया था छोड़ मोनू के पिटाई के दौरान आईं थी अंदरुनी चोटे मृतक युवक के शरीर पर पिटाई के निशान, मोनू की मौत से परिवार में मचा कोहराम, सोशल मीडिया पर पिटाई की वीडियो हुई वायरल, कल की बताई जा रही है वायरल वीडियो, बुढाना कोतवाली के कर्बला रोड का मामला।।
1
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 18, 2025 05:00:56
Ajmer, Rajasthan:
विधानसभा- नसीराबाद जिला- अजमेर रिपोर्टर नाम- शैलेंद्र गोयल मोबाइल नंबर- 9982362222 9414380055 रैकी करके रात्रि को चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार नसीराबाद की सदर पुलिस थाना ने चोरी के एक बड़े प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके द्वारा चोरी का ट्रैक्टर और ट्राली बरामद करने की सफलता हासिल कर ली। सदर पुलिस थानाधिकारी अशोक बिशु ने बताया कि रामसर निवासी गयासुद्दीन ने सदर पुलिस थाना को रिपोर्ट दी थी कि उसके घर के पास बाडे में से अज्ञात चोर रात्रि को ट्रैक्टर ट्राली चुरा ले गया। सदर पुलिस थाना ने मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान किया। सदर पुलिस थाना ने चोरी के प्रकरण का पर्दाफाश करते हुए रात्रि में रैकी करके चोरी की वारदात को अंजाम देने के आरोप में लाम्याखेड़ा टोंक निवासी गोवर्धन बावरी और लांबा हरिसिंह टोंक निवासी हेमराज मोंगिया को गिरफ्तार करके उनकी निशानदेही पर ट्रैक्टर और ट्रॉली बरामद की गई। पुलिस टीम में सर्किल इंस्पेक्टर अशोक बिशु, एएसआई भोमसिंह, हेड कांस्टेबल श्रीराम, कांस्टेबल विश्वास, रवी कसाना, अर्जुन, मुकेश, शैतान, हरमेंद्र, रामदयाल, सुरेश, घासीराम, शंकर एवं साइक्लोन सेल के हेड कांस्टेबल मुकेश, सुनील मील, कॉन्स्टेबल राजकुमार शामिल रहे।
4
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 18, 2025 05:00:48
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr राजसमंद राजसमंद जिले में एक बार फिर हुआ जी मीडिया की खबर का असर, चल यार धक्का मार,बंद है मोटरकार वाली खबर की गई थी प्रसारित, खबर राजसमंद डीटीओ की बोलेरो से जुड़ी हुई थी,जो हो गई थी खराब, सरकारी बोलेरो खराब हुई थी वह भी सरकारी जगह कलेक्ट्रेट परिसर में, ऐसे में लोगों द्वारा डीटीओ की सरकारी गाड़ी को मारा जा रहा था धक्का, सरकारी गाड़ी को धक्का मारते हुए का दृश्य जी मीडिया के कमरे में हुआ था कैद, खबर प्रमुखता से चलने के बाद राजसमंद डीटीओ को मिली अब नई बोलेरो कार, वीडियो में पुरानी बोलेरो को मारा जा रहा धक्का और नई बोलेरो चलाते हुए दिख रहा चालक, राजसमंद। राजसमंद जिले में एक बार फिर से जी मीडिया की खबर का असर देखने को मिला है। बता दें कि राजसमंद परिवहन विभाग की बोलेरो गाड़ी कलेक्ट्रेट परिसर में खराब यानि बंद हो गई थी। ऐसे में लोगों द्वारा इस सरकारी गाड़ी को धक्का मारा जा रहा था। इस दौरान जी मीडिया के कैमरे में इस पूरे दृश्य को कैद कर ​लिया गया। और जी मीडिया पर प्रमुखता से चल यार धक्का मार,बंद है मोटर कार वाली खबर प्रसारित की गई। जिस असर यह हुआ कि जयपुर परिवहन विभाग से राजसमंद परिवहन विभाग को एक नई बोलेरो गाड़ी​ भिजवाई गई। वीडियो में साफ देख सकते हैं कि राजसमंद डीटीओ की पुरानी बोलेरो को धक्का मार कर साइड में किया जा रहा है तो वहीं नई बोलेरो कार को चालक कितनी सावधानी से चला रहा है और चालक के चेहरे पर भी मुस्कान है। पुरानी खबरा जंग लगी हुई बोलेरो के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि राजसमंद डीटीओ द्वारा आला अधिकारियों को इस जंग लगी हुई गाड़ी के बारे में अवगत करवाया जा चुका था लेकिन कोई भी ध्यान नहीं दे रहा था। ऐसे में जी मीडिया के कैमरे में दृश्य कैद होते ही विभाग को मिल गई नई बोलेरो कार। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
2
comment0
Report
MKMohammad Khan
Aug 18, 2025 05:00:42
Bhilwara, Rajasthan:
Name- peeru mohmmad, mansuri Mobile No- 9828206655 District -Bhilwara Local Location-mandalgarh Breaking माण्डलगढ़: मांडलगढ़ में बिजौलियां थाना पुलिस की अमानवीय कार्यप्रणाली का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं, जहाँ पुलिस ने आरोपियों के गले मे " मैं चोर हूँ " की तख्तियाँ लटका कर बाजार में परेड कराई,इस नजारे को देख आरोपियों के परिजन ओर अन्य लोग हैरान हो गए,कई लोग इस घटना को पुलिस की सख्ती मान रहे हैं, वहीं आरोपी युवकों के परिजन इसे मानवधिकार का खुला उल्लंघन बता रहे हैं, बताया जा रहा हैं कि युवकों को चैन स्नेचिंग व बाइक चोरी आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इस मामले में बिजौलियां थाना पुलिस पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया हैं, मानवधिकार आयोग से लेकर सामाजिक संगठनों ने इसे गम्भीर मामला बताया हैं, ओर कहा जा रहा हैं कि आरोपियों को सजा देने का अधिकार सिर्फ अदालत के पास हैं,लेकिन पुलिस की इस कार्यप्रणाली ने न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, अब देखना होगा कि पुलिस के उच्चाधिकारियों ओर मानवधिकार इस मामले में आगे क्या कदम उठाते है। नोट। इस खबर के विजुअल साथ मे हैं। * *Twitter ID* -@Peerumansuri92
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top