Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalore343001

अज्ञात बदमाशों ने युवक पर पीछे से हमला, आहोर में हलचल मच गई

HBHeeralal Bhati
Sept 15, 2025 08:21:42
Jalore, Rajasthan
एंकर - आहोर कस्बे के कच्चा काम्बा रोड़ पर अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर पीछे से हमला कर घायल कर दिया,जिसे गम्भीर स्थिति में आहोर सीएचसी लाया गया।जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जालोर रैफर कर दिया। आपको बता दे पीड़ित आहोर निवासी चम्पालाल सुथार ने रिपोर्ट देकर बताया कि कच्चा काम्बा रोड पर स्थित अपनी गैराज पर शाम को ताला लगाकर घर जा रहा था। इस दौरान पीछे से मुंह बांध कर बाइक पर आये दो अज्ञात बदमाशों ने लाठी से हमला कर दिया । जिसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इधर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRupesh Kumar
Sept 15, 2025 10:20:53
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 15, 2025 10:20:41
Noida, Uttar Pradesh:Feed I'd Del gangster raid Iv dcp ankit singh Police ki team ke shoots Note cash ke shoots बुलेटप्रूफ फॉक्यूनर गाड़ी के shoots Two wt raju raj Kothi ke shoots जिस जगह छापेमारी हुई वहां से wt नितिन नरूला के कोठी दिखाते हुए। उसके पिक्स ऑपरेशन नो गन नो गैंग्स कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग विक्की टक्कर गैंग के लोगों को गिरफ्तार किया गया सूत्रों के मुताबिक कपिल सांगवाग उर्फ नंदू लॉरेंस बिश्नोई, काला जाठेरी गैंग से जुड़ा है। पांच कपिल सांगवान से जुड़े हैं । जबकि हिमांशु मच्छी विक्की टक्कर से जुड़ा है। 25 ठिकानो पर छापेमारी की गई। जिसमें दिल्ली के 19 और हरियाणा में 6 जगहों पर छापेमारी की गई। 25 टीमें बनाई गई। जिसमें 380 दिल्ली पुलिसकर्मी शामिल थे। 6 अरेस्ट है। 26 हिरासत में है पूछताछ की जा रही है दिल्ली पुलिस की टीम बक्करवारा, नजफगढ़, पंडवाला , भारथल, डाबरी, बहादुरगढ़, जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 35 लाख के करीब कैश, नोट गिनने की मशीन करीब 1 करोड़ के ज्वैलरी, महंगी घड़ियां बरामद हुई है। इनकम tax की टीम को बुलाया गया है। एक बुलेटप्रूफ फॉरच्यूनर गाड़ी मिली है। ये गाड़ी नितिन नरूला के नाम से रजिस्टर्ड है। बुलेटप्रूफ गाड़ी सरकार से noc के बाद ही बनवाया जाता है। लेकिन परमिशन नहीं लिया गया। Vip की सुरक्षा के लिए बुलेटप्रूफ गाड़ी बनाई जाती है। नितिन नरूला कपिल सांगवान का करीबी और फाइनेंस देखता हैं उगाही, के पैसे का हेर फेर करता है। नितिन का खौफ इतना है कि गोयला डेयरी इलाके में इस कैंपस में सरकारी जमीन जिसपर स्ट्रीट लाइट लगे है पार्क की जमीन पर कब्जा कर गेट बना दिया गया है।एक आलीशान कोठी को देखिए यहां छापेमारी कर कैश ज्वैलरी,ओर हथियार बरामद किया गया है।
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Sept 15, 2025 10:19:16
Bilaspur, Chhattisgarh:स्टोरी आइडिया एप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- फोरलेन कार्यों का निरीक्षण करने बिलासपुर जिला के नौणी पहुंचे केन्द्रीय मंत्री अजय टम्टा. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा सोमवार को नौणी जंक्शन पहुंचे, जहां उन्होंने शिमला की ओर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार, एसडीएम सदर डॉ. राजदीप सिंह, प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं निरीक्षण के दौरान मंत्री ने नौणी चौक जंक्शन में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने फोरलेन परियोजना के अंतर्गत भूमि अधिग्रहण की स्थिति तथा इसके कारण स्थानीय लोगों को हो रही समस्याओं पर भी चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने जिला के विभिन्न हिस्सों में हाल ही में हुई भारी बारिश से फोरलेन सड़क को हुए नुकसान के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित स्थानों पर शीघ्र मरम्मत कार्य सुनिश्चित किया जाए ताकि आमजन की आवाजाही में किसी प्रकार की असुविधा न हो। एलिमेंट्स- केंद्रीय मंत्री अजय टमटा निरीक्षण के शॉट्स.
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 15, 2025 10:18:48
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विरोधी दल विधान परिषद लाल बिहारी यादव का गोंडा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी द्वारा सपा जिला अध्यक्ष की आवास पर जोरदार स्वागत किया गया। नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद लाल बिहारी यादव ने गोंडा में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना है। वही संभल में हुए दंगे को लेकर न्यायिक आयोग की रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए कहा कि देखिए रिपोर्ट सरकार के लोग ना बना रहे है सरकार के लोग रिपोर्ट बना रहे हैं। सरकार के हिसाब से रिपोर्ट बना रहे हैं तमाम अध्याय हो रही है उसको सरकार के लोग के दबाव में जाकर डॉक्टर सुसाइड लिख दे रहे हैं। तो इस तरीके से सरकार का जो शिकंजा है जो चाहे जो लिखवा ले अधिकारी से अधिकारियों को भी नौकरी करनी है वह दबे हुए हैं उनके दबाव में है। न्यायिक रिपोर्ट जो जज तैयार करते हैं उसकी सरकार के दबाव में नहीं माना जाता है अगर मजिस्ट्रेट तैयार करता है तो वह सरकार के दबाव में ही माना जाएगा। वहीं वक्फ कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर बयान देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला जो है संविधान के अनुसार सर्वमान्य है उसे पर कोई भी टीका टिप्पणी करने का हम लोगों को कोई अधिकार नहीं है। वक्फ कानून को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि विवाद पैदा करने वाले लोग तो तरह-तरह का विवाद पैदा ही कर रहे हैं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जब संविधान बनाया था तो आर्टिकल 19 में यह कहा था कि सभी लोगों को सभी धर्म मानने की स्वतंत्रता होगी। तो फिर इस चीज का कोई विवाद ही नहीं है संविधान के मुताबिक जब सबको सब धर्म मानने की स्वतंत्रता है तो चाहे जो धर्म माने। इसके खिलाफ अगर कोई टीका टिप्पणी होती है और कोई करता है तो वह संविधान के खिलाफ माना जाएगा। वहीं भारत द्वारा कल पाकिस्तान से मैच जीतने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ ना मिले जाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि अपनी-अपनी लोगों की अलग-अलग सोच है। पहलगाम घटना के बाद पहली बार मैच हुआ है महेश के बाद खिलाड़ियों को आपस में हाथ मिलाना चाहिए। सौहार्दपूर्ण आपस में व्यवहार करना चाहिए मैं मानता हूं कि सौहार्दपूर्ण व्यवहार से सबको रहना चाहिए। नेपाल में हुए सत्ता परिवर्तन को लेकर नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि देखिए जब जनता किसी भी सत्ता से पूरी तरह ऊब जाती है बर्दाश्त नहीं कर पाती है बर्दाश्त की सीमा क्रॉस हो जाती है। तो यही स्थिति पैदा होती है कई देशों में पैदा हुई नेपाल में पैदा बांग्लादेश में भी यही समस्या पैदा हुई थी इससे सरकार चलाने वाले लोगों को नसीहत लेना चाहिए। कि हम किसी भी चीज को और हमारा वैज्ञानिक सिद्धांत भी है आप किसी भी चीज को जितना तेजी से हम दबाएंगे वह उतनी ही तेजी से ऊपर की तरफ जाता है। किसी भी समाज किसी भी प्रदेश या देश को जब आप दबाएंगे अपने विशेषाधिकार से तो निश्चित रूप से तो इतनी तेजी से लोग उसका प्रतिवाद करने के लिए खड़े होंगे। ये तो हमारा वैज्ञानिक रीजन भी है व्यावहारिक और सामाजिक तो है ही तो सरकार चलाने वाले लोगों को इन सब चीजों से सीख लेनी चाहिए। वीओ- वही पीएम नरेंद्र मोदी के बयान खून और पानी एक साथ नहीं बहेंगे इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच को लेकर नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि कौन खून और कौन अपनी उसको पीएम नरेंद्र मोदी ही अलग कर सकते हैं। पैरामीटर उनके पास कोई होगा मेरे पास कोई पैरामीटर नहीं है मैं तो पानी को पानी और खून को खून जानता हूं। पीएम नरेंद्र मोदी के पास अगर कोई पैरामीटर है और मैं विभिन्न समुदाय के लोगों का अलग-अलग शीशी में रख दें। और पीएम नरेंद्र मोदी उसकी पहचान जाए तो मैं जान जाऊंगा कि उनके पास कोई पैरामीटर है मैं नहीं पहचान सकता। वही दो नवजात बच्चों की मौत को लेकर गोंडा सीएमओ दिए गए बयान पर कहा कि सीएमओ का बयान गलत है बच्चे अगर मारे उनको सही ढंग से इलाज नहीं मिला तो वह जिम्मेदारी सीएमओ को लेनी चाहिए और अपने डॉक्टर को सचेत करना चाहिए किस तरीके का दोबारा ऐसी घटना ही ना हो। जो दवा और इलाज के अभाव में बच्चों की मौत हो जाए आगे हमारे समाज में जब बच्चे नहीं पैदा होंगे तो हमारा समाज कैसे बढ़ेगा। जितने लोग पैदा हुए हैं अगर इतने लोग रह जाएंगे तो इनकी भी उम्र है उम्र क्रास कर जाएगी सब मर जाएंगे तो फिर रहेगा कौन हिंदुस्तान में तो केवल वहीं सीएमओ रहेगी क्या बहुत ही शर्मनाक बयान है। बाइट- लाल बिहारी यादव- नेता प्रतिपक्ष विधान परिषद यूपी। Visual
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 15, 2025 10:18:31
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग में पुलिस कार्रवाई अब और तेज हो चली है एसपी अनुराग आर्य के मुताबिक उन्होंने आरोपी शूटरों को पकड़ने के लिए शहर भर के लगभग ढाई हजार सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को अपने जांच में लिया है ताकि किसी भी कैमरे के आगे से आरोपी निकले है तो वह पहचाना जा सके इतना ही नहीं बरेली पुलिस ने दो टीम राजस्थान और दिल्ली भी रवाना की है एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि वह है हर पहलू पर अपनी जांच लेकर चल रहे हैं साथ ही बरेली के आसपास के टोल प्लाजा की फुटेज भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है आपको बता दें कि फिल्म अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर फायरिंग का मामला प्रकाश में आया था इसके बाद उनके पिता जगदीश पाटनी को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा प्रदान किया दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग का जिम्मा गोल्डी गैंग ने लिया है, एसएसपी के मुताबिक जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे, शूटरों के मददगार कौन था ये भी बरेली पुलिस के जांच का विषय है बाइट अनुराग आर्य, एसएसपी बरेली
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Sept 15, 2025 10:18:11
Bijnor, Uttar Pradesh:स्लग --गुलदार को लेकर घमासान रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर--बिजनौर मे गुलदार से मोतों पर किसानों का फूटा गुस्सा।किसानों ने डीएफओ दफ्तर पर बांधे पशु और भेड़े। वन विभाग के दफ्तर परिसर पर किसानों ने दिया धरना।आए दिन गुलदार से हो रही मौत पर भड़के किसान।गुलदार के आतंक पर नकेल कसने में नाकाम वन विभाग।गुलदार ले चुका 35 लोगो की जान। बिजनौर डीएफओ दफ्तर का मामला। वीओ --बिजनौर जिले मे गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। तो वही आज बिजनौर जिले मे घमासान मचा हुआ है। एक तरफ गुलदार की बढ़ती समस्या को लेकर भाकियू अराजनैतिक के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने DFO आफिस मे पशुओं का बांध दिया तो वही दूसरी तरफ भेड़े DFO आफिस मे घुसा दीं। इस दौरान DFO आफिस के कर्मी तमाशबीन बने रहे। सैकड़ो की संख्या मे भेड़े DFO आफिस मे भर दीं गयी। किसान नेताओं की माने तो गुलदार के हमले मे अब तक 43 लोगो की जान जा चुकी और सैकड़ो लोग घायल हो चुके है। बाइट --दिगंबर सिंह किसान नेता वीओ -उधर जिले मे गुलदार की बढ़ती समस्या को लेकर आज आजाद समाज पार्टी भी मैदान मे उतरी और कलक्ट्रेट मे धरना प्रदर्शन किया। आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के मुखिया नगीना सांसद ने भी वन विभाग के अफसरों पर जमकर भड़ास निकाली और जिले मे गुलदार से आतंक को निजात दिलाने की बात कही। गुलदार जनता का शिकार कर रहा अफसर आफिसो मे सो रहे है ये नहीं चलेगा। चंद्रशेखर आजाद ने भी गुलदार के हमले मे 43 लोगो की जान गवाने की बात कही। बाइट --चंद्रशेखर आजाद नगीना सांसद
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 15, 2025 10:17:58
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 15, 2025 10:17:47
Bhilwara, Rajasthan:खबर लोकेशन फूलियाकलां जिला भीलवाड़ा स्थानीय संवाददाता प्रकाश तोषनीवाल मोबाइल 9829300367 Twitter ID@praakashtoshniw5 Breaking news फूलियाकलां स्थित खारी नदी के पानी मे लापता हुए युवक का मिला शव एसडीआरएफ टीम ने निकाला नदी से खेडा़ हेतम निवासी महेश शर्मा का शव नदी की पुलिया से लगभग पांच सौ मीटर दूर मिला शव आज सुबह नदी मे डूबे 6 जनों मे से तीन को रैफर किया गया वहीं दो की सुबह ही हो गई थी मौत सर्च के दौरान जिला कलेक्टर भीलवाड़ा जसमीत सिंह संधू , पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह , विधायक लालाराम बैरवा सहित गुलाबपुरा , पंडेर , शाहपुरा एवं फूलियाकलां सहित बडी संख्या मे ग्रामीण रहे मौजूद फूलियाकलां से केकडी जाने वाले रास्ते पर स्थित खारी नदी की पुलिया पर हुई घटना
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 15, 2025 10:17:36
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 15, 2025 10:17:29
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। विगत दिनों शहर के नू्न्द्री मेन्द्रातान में पप्पू चीता के साथ घटित मारपीट की घटना के नामजद आरोपियों को पकडऩे की मांग ने तूल पकड़ लिया है। पुलिस में दर्ज प्रकरण में के सात नामजद आरोपियों को पकडऩे की मांग को लेकर सोमवार को सर्व समाज ब्यावर ने जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया। इस दौरान बडी संखया में सर्व समाज के लोग रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे। जिला कलेक्टर के नाम उपखंड अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि पुलिस में एफआईआर दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने अब तक आरोपियों को गिरफतार नहीं किया है। आरोपियों को खुले आम घूमने और सुलभ संपर्को के कारण पीडि़त परिवार व समाज में भय व्याप्त है। ज्ञापन में बताया कि यदि शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई न की गई तो आरोपी पनाह लेकर सबूतों को प्रभावित कर सकते हैं जिससे समाज में असुरक्षा व अविश्वास की स्थिति उत्पन्न होगी। घटनाक्रम से समाज में शांति व सुरक्षा प्रभावित हुई है। हम प्रशासन पर पूर्ण भरोसा रखते हैं और चाहते हैं कि तथ्य-आधारित व संवेदनशील तरीके से इस मामले का निस्तारण हो। ज्ञापन देने वालों में अभिषेकसिंह चौहान, विक्रांत सिंह रावत, उगमसिंह, सुधीरसिंह तोमर, पंकज वर्मा, गोविन्दसिंह, ब्रजेश साहू, हिममतसिंह शिशोदिया, रोहित गुर्जर, प्रमोद शर्मा, सुनील फुलवारी, सुदर्शन, अनितासिंह, ऋषीसिंह तथा अनिल जांगिड़ सहित बडी संखया में सर्व समाज के लोग शामिल रहे। BITE_अभिषेकसिंह चौहान
0
comment0
Report
SMSanjay Mohapatra
Sept 15, 2025 10:17:07
Puri, Odisha:GO-SEBAK SAMABESHA () ପୁରୀ ଶ୍ରୀକ୍ଷେତ୍ରରେ ଗୋମାତା ସୁରକ୍ଷା ସମାବେଶ। ସୁରଭି ଚାରିଟେବଲ ଟ୍ରଷ୍ଟ ପକ୍ଷରୁ ଗୋମାତାଙ୍କ ସୁରକ୍ଷା ପାଇଁ ପୁରୀ ବଡ଼ଦାଣ୍ଡରେ ହୋଇଛି ବିଶାଳ ‘ଗୋସୁରକ୍ଷା ସଚେତନତା ପଦଯାତ୍ରା’। ଏହି ଶୋଭାଯାତ୍ରା ପୁରୀ ମରିଚିକୋଟ ଛକଠାରୁ ଆରମ୍ଭ ହୋଇ ଶ୍ରୀଗୁଣ୍ଡିଚା ମନ୍ଦିର ନିକଟରେ ପହଞ୍ଚିଥିଲା । ରାଜ୍ୟର ବିଭିନ୍ନ ସ୍ଥାନରୁ ଯୁବକ, ଯୁବତୀ, ମହିଳା, ସାଧୁ ସନ୍ଥ ଓ ଗୋପ୍ରେମୀମାନେ ପଦଯାତ୍ରାରେ ସାମିଲ ହୋଇଥିଲେ। ରାଜ୍ୟରେ ଦିନ ଦିନ ଗୋମାତା ଉପରେ ଅତ୍ୟାଚାର ବଢ଼ି ବଢ଼ି ବାରେ ଲାଗିଥିବା ବେଳେ ଗୋ-ଚାଲାଣ ସହ ଗୋହତ୍ଯା କରାଯାଉଛି। ଏଣୁ ଗୋମାତାଙ୍କ ବିରୋଧରେ ଅତ୍ୟାଚା କରୁଥିବା ବ୍ୟକ୍ତି ମାନଙ୍କ ବିରୋଧରେ ସରକାର ତୁରନ୍ତ କଠୋର ପଦକ୍ଷେପ ଗ୍ରହଣ କରାଯାଉ ବୋଲି ପଦଯାତ୍ରାରେ ଦାବି ହୋଇଛି। ଏଥିସହ ଗୋହତ୍ୟା ନିଷେଧ ଓ ଗୋ ସଂରକ୍ଷଣ ବିଲ୍ ଓଡିଶା ବିଧାନସଭାରେ ପାରିତ କରିବା ପାଇଁ ମଧ୍ୟ ଗୋ ସେବକମାନେ ଦାବି କରିଛନ୍ତି । ଗୋ-ଆଧାରିତ କୃଷିକୁ ଗୁରୁତ୍ବ ଦେବାକୁ ଗୋ-ପ୍ରେମୀମାନେ ଦାବି କରିଥିଲେ। ବାଇଟ୍- ବିଜୟ କୁମାର ନାୟକ, ସଭାପତି, ସୁରଭି ଚାରିଟେବଲ ଟ୍ରଷ୍ଟର
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top