Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Seoni480661

सिवनी में स्वास्थ्य विभाग के साथ ग्रामीणों का अनोखा प्रैंक!

PSPrashant Shukla
Jul 10, 2025 07:03:38
Seoni, Madhya Pradesh
*सिवनी *स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रैंक : ग्रामीणों ने झूठी सूचना देकर बुलाया..* *नाला पार कर गांव पहुंची टीम, तब पता चली हकीकत..* मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के एक गांव में झूठी सूचना देकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाया गया। जब स्वास्थ्य विभाग की टीम नाला पार कर गांव पहुंची तो पता चला कि ग्रामीणों ने उनके साथ प्रैंक किया है। आइए जानते है आखिर वजह क्या है… सिवनी के घंसौर ब्लॉक के सालीवाड़ा गांव में ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सड़क और नाले की बदहाल स्थिति से अवगत कराने के लिए एक अलग ही तरीका अपनाया। बारिश के चलते गांव का कच्चा पहुंच मार्ग और अधूरा नाला बाढ़ की चपेट में है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को गांव में एक गर्भवती महिला के प्रसव होने की झूठी सूचना दी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन टीम बाढ़ग्रस्त नाले के कारण गांव तक नहीं जा सकी।टीम ने फोन कर प्रसूता को नाले के इस ओर लाने को कहा, तो ग्रामीणों ने बताया गया कि महिला की डिलीवरी नहीं होना है, बल्कि एक किशोरी और एक महिला की तबीयत खराब है और उन्हें इलाज की जरूरत है। लेकिन वह नाला पार कर एंबुलेंस तक नहीं आ सकते। फिर अगले दिन जब नाले का जलस्तर कम हुआ, तब टीम पैदल नाला पार कर गांव पहुंची। गांव पहुंचने पर टीम को पता चला कि ये सब एक प्रैंक था।दरअसल, ग्रामीणों ने यह सब कुछ जिला प्रशासन को गांव की समस्याओं की जमीनी हकीकत दिखाने के लिए किया। ग्रामीणों ने यह कदम इसलिए उठाया, ताकि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से जिला प्रशासन को गांव की गंभीर समस्याओं की जानकारी सीधे और प्रभावी तरीके से दी जा सके। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों की मंशा और उनकी समस्याओं को समझते हुए इस प्रैंक पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की है। BYTE 1 : राजाराम रैकवार BMO घंसौर BYTE 2 : ग्रामीण
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top