Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bastar494001
बस्तर दशहरा रथ परिक्रमा के लिए भूमिगत विद्युत लाइन, अब कोई व्यवधान नहीं!
AAANOOP AWASTHI
Aug 11, 2025 12:31:36
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh
जगदलपुर में विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा के दौरान रथ परिक्रमा बिना किसी व्यवधान के हो इसके लिए अब रथ परिक्रमा मार्ग पर भूमिगत विद्युत लाईन बिछाने का काम किया जाएगा, सिरहासार चौक से लालबाग आमागुड़ा चौक तक भूमिगत विद्युत केबल बिछाने का काम 07 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से होगा, बता दें कि बस्तर दशहरा रथ परिक्रमा के दौरान 2 मंजिला विशालकाय रथ विद्युत खंभों से टकराने की घटनाएं होती थी, जिसकी वजह से विद्युत की सप्लाई बाधित हो जाया करती थी, दुर्घटनाओं से बचने के लिए विद्युत विभाग परिक्रमा के दौरान विद्युत सप्लाई भी बंद कर देता था, वहीं अब भूमिगत विद्युत लाईन बिछने के बाद विद्युत की सप्लाई भी बाधित नहीं होगी और दुर्घटना की आशंका भी शून्य हो जाएगी, लंबे अरसे से स्थानीय लोग भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने की मांग कर रहे थे। बाइट एचके ध्रुव कार्यपालन यंत्री
14
comment
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PJPrashant Jha2
Aug 11, 2025 17:00:56
Patna, Bihar:
सहरसा जिले के महिषी प्रखंड के कुंदह पंचायत में करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से बन रही कुंदह-भेलाही 8 किलोमीटर सड़क सह पुलिया का निर्माण लापरवाही और अनियमितताओं का शिकार हो गया। तीन स्पैन की इस मुख्य पुलिया का एक स्पैन ढलाई के मात्र दो दिन बाद ही ध्वस्त हो गया। यह पुल सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाला अहम संपर्क मार्ग है, लेकिन अब तक निर्माण अधूरा है। जनवरी में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर इस सड़क निर्माण योजना की शुरुआत की गई थी, लेकिन न तो मुख्यमंत्री आए और न ही कार्य समय पर पूरा हुआ। एक साल बीतने को है, फिर भी 60% कार्य होने के बाद भी अब तक प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है। ग्रामीणों का आरोप है कि ढलाई में 8 एम एम छर, लोकल सीमेंट और कोशी नदी का बालू मिलाकर पीसीसी ढलाई की गई, जिसमें मात्र तीन इंच मोटाई और घटिया पिचिंग का काम किया गया। नतीजतन सड़क अभी से टूटने लगी है और शेष दो स्पैन के भी गिरने की आशंका है। ग्रामीणों का कहना है कि इतना बड़ा सड़क-पुलिया निर्माण बिना टेंडर के किया जाना घोटाले का संकेत है। मुख्यमंत्री का नाम लेकर बिना टेंडर कार्य करना, साइनबोर्ड तक न लगाना और निर्माण स्थल पर पारदर्शिता न रखना विभागीय कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। सबसे अहम सवाल यह है कि यह विभागीय कार्य है, तो विभाग की स्वीकृति के बिना इतनी बड़ी राशि आई कहां से? क्या कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग के पास इतनी मोटी रकम खर्च करने का स्रोत था? ग्रामीण कार्य विभाग सहरसा के कार्यपालक अभियंता प्रिय रंजन दास का कहना है कि इस योजना में बोर्ड लगाने का प्रावधान नहीं है और पानी भराव के कारण ढलाई नहीं की गई थी। पुल का ध्वस्त होना अब संभावित भ्रष्टाचार और लापरवाही का खुला प्रमाण बन गया है। आज तक विभाग के द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति भी नहीं मिली है
0
comment
Report
DSDM Seshagiri
Aug 11, 2025 17:00:42
Hyderabad, Telangana:
Eve-teasing incident sparks outrage Youth thrashed, hit with slipper by girl Written by: DM Seshagiri, Hyderabad Tirupati (AP): Tension prevailed in Temple City Tirupati, after a youth was caught harassing a female student in front of Sri Venkateshwara Polytechnic College. According to locals, the accused had been troubling girl students in the area for the past ten days. When he approached and harassed one of the students, locals intervened, beat him up, and made the girl slap him with her slipper. The crowd then handed him over to the police. Residents and students allege that groups of miscreants frequently gather near colleges in the evenings and harass young women, creating an unsafe environment. Tirupati Urban Police have taken the accused into custody for further investigation.
0
comment
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 11, 2025 17:00:23
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
स्थान: गोरखपुर Date: 11-8-2025 स्लग: खुले नाले ने ली मासूम की जान एंकर: गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर... सामने आई है सिर्फ 8 साल की मासूम आफरीन, जो मदरसे से पढ़ाई कर घर लौट रही थी, खुले नाले में गिर गई... बारिश में तेज बहाव ने उसे बहा दिया जिसके कारण उसकी जान चली गई... सोमवार की शाम महानगर में अचानक हुई मूसलाधार बारिश...के कारण गोरखपुर के घोसीपुरा मोहल्ले में एक बड़ा हादसा हो गया। लाला टोली की 8 साल की आफरीन मदरसे से घर लौट रही थी... रास्ते में फिसलकर खुले नाले में जा गिरी...तेज पानी के बहाव में मासूम करीब 50 मीटर दूर बह गई...स्थानीय लोगों ने बचाने की पूरी कोशिश की...पहले निजी अस्पताल, फिर जिला अस्पताल ले जाया गया... लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया... अगर यहां बैरिकेड लगाई होती, या बोर्ड लगा होता, तो बच्ची बच जाती... कई महीनों से ये काम अधूरा पड़ा है... स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम और ठेकेदार महीनों से नाले का निर्माण चींटी की चाल से कर रहे हैं... सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी कर रहे हैं। नाले के किनारे न बैरिकेड न चेतावनी बोर्ड... और यही लापरवाही आफरीन की मौत की वजह बन गई...घटना के बाद इलाके में आक्रोश है... लोग जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं...अब देखना होगा—क्या नगर निगम और ठेकेदार पर कोई सख्त कदम उठाया जाएगा... या यह हादसा भी फाइलों में दबकर रह जाएगा... एक मासूम की मौत... एक अधूरा निर्माण... और सिस्टम की लापरवाही... सवाल है—क्या आफरीन की मौत जिम्मेदारों को जगाने के लिए काफी होगी... या फिर शहर में ऐसे हादसे यूं ही होते रहेंगे.. बाईट: मोहम्मद अख्तर,पूर्व पार्षद इलाहीबाग गोरखपुर
0
comment
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 11, 2025 17:00:08
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
Date: 11-8-2025 स्लग: खुले नाले ने ली मासूम की जान एंकर: गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर... सामने आई है सिर्फ 8 साल की मासूम आफरीन, जो मदरसे से पढ़ाई कर घर लौट रही थी, खुले नाले में गिर गई... बारिश में तेज बहाव ने उसे बहा दिया जिसके कारण उसकी जान चली गई... सोमवार की शाम महानगर में अचानक हुई मूसलाधार बारिश...के कारण गोरखपुर के घोसीपुरा मोहल्ले में एक बड़ा हादसा हो गया। लाला टोली की 8 साल की आफरीन मदरसे से घर लौट रही थी... रास्ते में फिसलकर खुले नाले में जा गिरी...तेज पानी के बहाव में मासूम करीब 50 मीटर दूर बह गई...स्थानीय लोगों ने बचाने की पूरी कोशिश की...पहले निजी अस्पताल, फिर जिला अस्पताल ले जाया गया... लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया... अगर यहां बैरिकेड लगाई होती, या बोर्ड लगा होता, तो बच्ची बच जाती... कई महीनों से ये काम अधूरा पड़ा है... स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम और ठेकेदार महीनों से नाले का निर्माण चींटी की चाल से कर रहे हैं... सुरक्षा मानकों की पूरी तरह अनदेखी कर रहे हैं। नाले के किनारे न बैरिकेड न चेतावनी बोर्ड... और यही लापरवाही आफरीन की मौत की वजह बन गई...घटना के बाद इलाके में आक्रोश है... लोग जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं...अब देखना होगा—क्या नगर निगम और ठेकेदार पर कोई सख्त कदम उठाया जाएगा... या यह हादसा भी फाइलों में दबकर रह जाएगा... एक मासूम की मौत... एक अधूरा निर्माण... और सिस्टम की लापरवाही... सवाल है—क्या आफरीन की मौत जिम्मेदारों को जगाने के लिए काफी होगी... या फिर शहर में ऐसे हादसे यूं ही होते रहेंगे..
0
comment
Report
Aug 11, 2025 16:57:02
Madhubani, Bihar:
ACCIDENT,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में तेज रफ्तार बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार युवक की हुई मौत।घटना हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन-परसा टोल के निकट एनएच 227 सड़क की है।दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।बाइक और कार में ऐसी टक्कर हुई की दोनों वाहन के परखच्चे उड़ गए।मृतक बाइक सवार की पहचान पचगछिया गंगौर गांव निवासी छोटन यादव के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों वाहन चालक काफी तेज गति में थे।एनएच सड़क पर परसा टोला के निकट मोड़ पर दोनों तेज वाहन अनियंत्रित होकर एक दूसरे से आमने सामने टकरा गयी।दुर्घटना के बाद बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर बेहोश हो गया।लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
4
comment
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 11, 2025 16:47:51
Tonk, Rajasthan:
एंकर-टोंक जिले के डोडवाडी में किसानों ने राष्ट्रीय किसान महापंचायत के बैनर तले किसानों ने गांव के देवजी मंदिर छतरी चौराहे पर ही डीएपी व यूरिया उर्वरक उपलब्ध नहीं होने से किसानों में भारी आक्रोश ग्राम पंचायत मुख्यालय डोडवाडी पर होगा अनिश्चितकाल धरना आरंभ कर दिया। किसानों ने आरोप लगाया कि खाद के साथ टैगिंग के माध्यम से 10 हजार बीघा जमीन क्षेत्रफल की पंचायत को 40 लाख रुपए अनावश्यक रूप से किसानों से लुट हो रही है। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उर्वरक की अनुपलब्धता के कारण किसानों का सब्र टूटा दिखाई दे रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों का दावा हैं की बिना टैगिंग एवं अधिक रूपये के माध्यम से किसानों को 1850 रूपये प्रति बैग अधिक वसुली को रोक नहीं पाने के कारण किसानों को धरना-प्रदर्शन करना पड़ा। किसानोँ ने आरोप लगाया कि ग्राम सेवा सहकारी समिति डोड़वाडी द्वारा किसान की आपूर्ति के लिए डीएपी ऊर्वरक की डिमांड करना ही बन्द कर दिया है। इफको मैनेजर टोंक द्वारा डीएपी ऊर्वरक के साथ नैनों डीएपी जबरदस्ती भिजवाये जा रहें हैं।किसानों द्वारा नैनों यूरिया लेने से मना करने के कारण ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक द्वारा ऊर्वरक मंगाना ही बन्द कर रखा है।
3
comment
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 11, 2025 16:47:32
Mathura, Uttar Pradesh:
निकासा में दो मंजिला मकान ढहने से बड़ा हादसा: मलबे में दबकर भाई-बहन की मौत, पांच घायल मथुरा। कोसीकलां के मुहल्ला निकासा चौराहे पर सोमवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। करीब 7:30 बजे हाजी मंगा वाली पुरानी दो मंजिला इमारत अचानक भरभराकर ढह गई। मलबे में दबकर दो मासूम भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना तेज था कि आसपास के घरों की दीवारें तक हिल गईं। इमारत में नीचे के हिस्से में सहजाद, उनकी पत्नी तेजीवारा, 12 वर्षीय पुत्र आहिल और 6 वर्षीय पुत्री माहिरा रहते थे, जबकि ऊपरी मंजिल पर साबिर उर्फ पव्वा, उनकी पत्नी गुड्डी और भाई इमरान का परिवार रहता था। अचानक हुई ढहान से सभी लोग मलबे में दब गए। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और तुरंत पुलिस व अग्निशमन विभाग को सूचना दी। पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे तक संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल कोसीकलां सीएचसी भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने आहिल और माहिरा को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में सहजाद और गुड्डी की हालत नाजुक बताई जा रही है। अन्य घायलों का इलाज जारी है। हादसे के बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर जर्जर भवन को पूरी तरह से गिरवाने का आदेश दिया, ताकि आगे किसी भी तरह का खतरा न रहे। एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि मलबे में दबे सभी लोगों को समय रहते निकाल लिया गया, लेकिन दो मासूमों की जान नहीं बच सकी। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेरकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं।
4
comment
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 11, 2025 16:47:24
Ganderbal, :
Senior BJP leader and Rajya Sabha member Gulam Ali Khatana called on Union Home Minister and Minister of Cooperation Amit Shah in the national capital, flagging a series of issues relating to Jammu and Kashmir, with particular emphasis on what he termed the growing alienation of tribal communities.
1
comment
Report
VTVinit Tyagi
Aug 11, 2025 16:47:13
Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की। एंकर - रुड़की गंगनहर कोतवाली इलाके में आपसी रंजिश में दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। ये पूरी घटना रामनगर चौक की है, जहां तीन युवकों ने आपसी दुश्मनी के चलते एक युवक पर फायरिंग कर दी। जोकि पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए फायरिंग की इस वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक उनके पास से एक देसी तमंचा भी बरामद हुआ है, जिससे गोली चलाई गई थी। वही इस वारदात में एक आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। फिलहाल तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि कहीं इस हमले के पीछे कोई और बड़ी साजिश तो नहीं है।
1
comment
Report
NJNEENA JAIN
Aug 11, 2025 16:47:02
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....11.8.2025 Name... Neena jain location... saharanpur anchor....पहाड़ी व मैदानी इलाकों मे लगातार बारिश से घाड़ इलाके की नदियां उफान पर आ गयी है l फतेहपुर पेलियो की नदी अचानक उफान पर आ गयी है l जिससे स्कूली बच्चे नदी किनारे फंस गए हैं l ग्रामीणों ने जान जोखिम मे डालते हुए स्कूली बच्चों का रेसक्यू कर सकुशल नदी पार कराया है l वहीं ग्रामीणों का मुख्यालय से सम्पर्क कट गया है l ग्रामीणों ने नदी पर शासन प्रसाशन से पुल बनाने की मांग की है l
1
comment
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Aug 11, 2025 16:46:57
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा: कोसी के नकासा में पुरानी हवेली ढही, 8 लोग दबे मथुरा। कोसीकलां कस्बे के नकासा मोहल्ले में एक पुरानी हवेली के अचानक ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया है। इस घटना में हवेली के मलबे में एक ही परिवार के आठ लोग दब गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया है ताकि मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। घरों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंच गई है मामले में नगर निगम की लापरवाही बताई जा रही है
4
comment
Report
NJNEENA JAIN
Aug 11, 2025 16:46:32
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....11.8.2025 Name.... Neena jain location.... saharanpur anchor....सहारनपुर-देहरादून हाईवे पर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कई युवक लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला करते और हाईवे पर इधर-उधर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। करीब डेढ़ घंटे तक ये हाइवोल्टेज ड्रामा चला। रोडवेज बस भी सड़क पर खड़ी रही। मामला थाना फतेहपुर के छुटमलपुर है।थाना फतेहपुर क्षेत्र छुटमलपुर स्थित मन्नत ढाबे के सामने दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। दोनों ओर से लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान हरियाणा रोडवेज की बस भी बीच सड़क पर रुक गई, जिससे यातायात बाधित हो गया। बारिश के चलते सड़क पर फिसलन थी, फिर भी दोनों गुट एक-दूसरे पर हमला करते रहे। मारपीट और हंगामे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। कई वाहन मौके पर फंस गए और लोग डर के मारे गाड़ियों से बाहर नहीं निकले। स्थानीय लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत करने की कोशिश की, लेकिन विवाद देर तक चलता रहा।
1
comment
Report
JSJitendra Soni
Aug 11, 2025 16:46:24
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन सर्राफा कारोबारी के घर को चोरों ने बनाया निशाना, देर रात घर मे घुसे चोरों ने सोने चांदी के जेवरात व नगदी पर किया हाथ साफ, घर के भीतर सोता रहा परिवार, चोरों ने इत्मीनान से दिया चोरी की वारदात को अंजाम, घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की चहलकदमी हुई कैद, पीड़ित ने पुलिस को सौंपी मामले की तहरीर, उरई कोतवाली क्षेत्र के इंद्रा नगर इलाके का मामला।
2
comment
Report
MTMD. TARIQ
Aug 11, 2025 16:46:19
Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर- पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम अमखिडिया में दो युवक संदिग्ध अवस्था में गांव में मिले। आरोप है कि ग्रामीणों ने चोर का शोर कर एक युवक को पकड़ लिया जबकि एक फरार हो गया आरोप है कि ग्रामीणों ने युवक के साथ मारपीट की जिससे उसकी चोट आई है वहीं पुलिस का कहना है कि युवक गिर गया था जिससे उसके चोट आई है, मारपीट की घटना नहीं हुई है। तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है जिसमें युवक खून से लथपथ है। सीओ जहानाबाद विधि भूषण मौर्य ने बताया कि दूसरे गांव का युवक किसी युवती से मिलने आया था दोनों एक ही समुदाय के हैं युवक के फोन की सीडीआर निकलवाई जा रही है तहरीर मिलने के बाद आरोपियों पर कार्रवाई होगी। गौरतलब है की ग्रामीण क्षेत्रों में चोर का शोर करके कई लोगों के साथ मारपीट हो चुकी है पुलिस लगातार जागरुक कर रही है फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं। byte विधि भूषण मौर्य/सीओ जहानाबाद
1
comment
Report
MMMohammad Muzammil
Aug 11, 2025 16:46:09
Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर ) स्लग :--- तेज बहाव में...2 जगह फंसे... 5 लोगों को रेस्क्यू टीम ने सकुशल बचाया। एंकर :---आसन नदी के तेज बहाव के बीचो-बीच टापू पर फंसे दो लोगों को रेस्क्यू टीम ने सकुशल बचा लिया। देर शाम पुलिस को सूचना मिली कि आदूवाला आसन नदी के बीच टापू पर पशुओं का चारा लेने गए दो लोग पानी के तेज बहाव के बीच फंस चुके हैं ... सूचना मिलते ही पुलिस व SDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तस्वीरों में देखिए नदी के इस तेज बहाव की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में रेस्क्यू टीम को कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम टापू पर फंसे दोनों लोगों तक पहुंच गई। रेस्क्यू टीम ने टापू पर फसे इन दोनों लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद पानी के इस सैलाब से बाहर निकाल लिया। .............. वहीं पुलिस को सूचना मिली की आसन नदी में ही ढालीपुर डैम के पास मछली पकड़ने गए तीन लोग नदी के सैलाब के बीच में फंस चुके हैं। पहले रेस्क्यू को पूरा करते ही रेस्क्यू टीम ने ढालीपुर डेम के नजदीक आसन नदी में फसे इन 3 लोगों को बचाने के लिए दूसरा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पानी के तेज बहाव से टकराते हुए रेस्क्यू टीम ने इन तीनों लोगों को भी सकुशल बचा लिया। प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दे रहा है। बाईट :--- सुरेश तोमर ( S.I. SDRF )
3
comment
Report
Advertisement
Back to top