Back
उज्जैन पुलिस ने बाबा महाकाल की सवारी के लिए की खास तैयारी!
ASANIMESH SINGH
FollowJul 17, 2025 15:30:24
Ujjain, Madhya Pradesh
उज्जैन पुलिस प्रशासन आगामी सवारियों के लिए कमर कस चुका है। इस देरी को रोकने और यह सुनिश्चित करने के लिए कि बाबा महाकाल की पालकी समय पर मंदिर पहुंचे, उज्जैन पुलिस लाइन में एक विशेष रिहर्सल का आयोजन किया गया।
दो एडिशनल एसपी और आरआई रणजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस की "रास्ता पार्टी" ने इस रिहर्सल को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी ही श्रद्धालु बनकर सवारी में महाकाल बाबा की पालकी के पास पहुंचने का प्रयास करते दिखे, जिसका उद्देश्य भीड़ नियंत्रण और सुगम आवाजाही का अभ्यास करना था।
एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि इस रिहर्सल का मुख्य उद्देश्य सावन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान उमड़ने वाली भारी भीड़ को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करना है। पिछली बार की कमियों को दूर करते हुए, पुलिस यह सुनिश्चित करना चाहती है कि श्रद्धालुओं को भी महाकाल के दर्शन का पूरा लाभ मिल सके और पालकी भी बिना किसी बाधा के आगे बढ़ सके।
खंडेलवाल ने यह भी बताया कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या पिछली बार की तुलना में काफी अधिक होने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर, बैरिकेडिंग की कमी और अन्य व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई है। हाल ही में एसपी और एडीजी की उपस्थिति में मंदिर प्रशासन के कर्मचारियों के साथ एक बैठक हुई थी, जिसमें सभी संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं ताकि पिछली बार की किसी भी कमी को दूर किया जा सके।
पुलिस का यह प्रयास पिछली सवारी में हुई देरी को देखते हुए है और आगामी सवारियों के लिए बेहतर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
121- एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement