Back
औरंगाबाद में नहर में डूबकर दो बहनों की हुई दर्दनाक मौत!
MKMANISH KUMAR
Jul 27, 2025 01:01:59
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra
औरंगाबाद में नहर में डूबकर दो बहनों की मौत हो गयी है । घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के सलपुरा गांव के केशहर नहर की है ।हादसा उस वक्त हुआ जब अपनी माँ के साथ 10 वर्षीय आरती और 13 वर्षीय गुड़िया धान की रोपनी करने गयी थी । रोपनी के बाद जब ये घर वापस लौट रही थी और नहाने के लिये कैनाल में उतरी । पानी अधिक होने के कारण दोनों तेज धार में बहने लगी और डूब गयी । स्थानीय लोगो ने आनन फानन दोनों को नहर से निकालकर सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुँचाया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया । हादसे के बाद से परिजन रोने बिलखने लगे और पूरे घर मे मातम पसर गया । पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।
बाईट-शंकर यादवेन्दु , स्थानीय
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SPSohan Pramanik
FollowJul 27, 2025 08:03:31Pakur, Jharkhand:
सलग - बिग एक्शन / 27 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - ABT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है...एसपी
निधि द्विवेदी को मिली गुप्त सुचना पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है...साथ ही नकद, मोबाइल,सहित अन्य सामान बरामद किया है... गिरफ्तार तस्कर का नाम दुलाल रविदास है...पुलिस ने यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के प्यादापुर बेलडांगा स्थित उनके घर में किया है...एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर मामले की जानकरी दिया है...एसपी ने बताया की जब्त गांजा की क़ीमत हज़ारो रूपये है...यह गांजा पश्चिम बंगाल से आता है...ओर जिले में इसकी सप्लाई किया जाता है...पुलिस ने गांजा विक्रेता दुलाल रविदास को 726 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है...नगर थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध रूप से गांजा का व्यापार हो रहा था...सूचना की पुष्टि के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया... दंडाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू के नेतृत्व में यह टीम बनाई गई...टीम में नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे...पूछताछ के दौरान आरोपी ने गांजा की खरीद-बिक्री करने की बात स्वीकार की...एसपी ने कहा कि पुलिस नशे के कारोबार को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है...उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा...
बाइट -1-निधि द्विवेदी, एसपी, पाकुड़
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 27, 2025 08:03:12Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- नगरपरिषद का हरियालो राजस्थान अभियान, भंडारिया में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में नगरपरिषद डूंगरपुर की ओर से नगरपरिषद क्षेत्र के भंडारिया में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत आज पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति अमृतलाल कलासुआ रहे | इस मौके पर सभापति अमृतलाल सहित उप सभापति, आयुक्त, पार्षद व कार्मिको ने पौधरोपण करते हुए हरियालो राजस्थान अभियान में अपनी भागीदारी निभाई और पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया |
बॉडी- डूंगरपुर जिले में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया है | नगरपरिषद के सभापति अमृतलाल कलासुआ ने बताया कि हरियालो राजस्थान अभियान के तहत डूंगरपुर नगरपरिषद को 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य मिला था | जिसके तहत नगरपरिषद की ओर से अभी तक विभिन्न स्थानों पर 21 हजार पौधे लगाए जा चुके है | उन्होंने बताया की आज भंडारिया में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहा भी सभापति अमृतलाल सहित उप सभापति, आयुक्त, पार्षद व कार्मिको ने पौधरोपण करते हुए हरियालो राजस्थान अभियान में अपनी भागीदारी निभाई और पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया | इस मौके पर सभापति अमृतलाल कलासुआ ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि जिस प्रकार डूंगरपुर शहर स्वच्छता के मामले में नम्बर वन है वैसे ही डूंगरपुर शहर को पर्यावरण के क्षेत्र में भी नम्बर वन बनाने के प्रयास किये जायेंगे | उन्होंने आमजन से भी हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधे लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाने का आव्हान किया |
बाईट- अमृतलाल कलासुआ सभापति नगरपरिषद डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 27, 2025 08:02:33Fazalpur, Uttar Pradesh:
Story Details......
शराब की दुकानों और विद्यालयों कों लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला,
वो शराब औऱ विद्यालयों मे कोई अंतर नहीं समझता,
एक औऱ कम्पोजिट स्कूल औऱ मादक स्कूल खुलता है तो दूसरी ओर कम्पोजिट शराब की दुकान औऱ मादक वाइन शॉप खुलती है,
स्कूल औऱ शराब कों बराबर समझने वाला मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश कों किस समुद्र मे डूबाना चाहता है,
शायद इसका उत्तर उनके पास भी नहीं होगा की वो कितनी बड़ी गलती करने जा रहे है,
देश के भविष्य के साथ खिलबाड़ कर रहे है,
वो हमारे छोटे छोटे बच्चे जिनको आने वाले दिनों मे उनके माता पिता डॉक्टर इंजीनियर बनाना चाहते है,
ये सरकार उन नौनीहालो की शिक्षा कों खत्म करने कों अमादा है,
RTE एक्ट बना हुआ है जिसके तहत 6 से 14 साल तक के बच्चो कों निशुल्क शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है,
सरकार उनकों निशुल्क शिक्षा देने के बजाए उनके शिक्षा से वंछित करने का पाप कर रही है,
सरकार एक औऱ नारा देती पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां,
अरे मुख्यमंत्री जी अगर आप स्कूल ही बंद कर दोगे तो बेटियां कहाँ पड़ेंगी,
ज़ब बेटियां पढ़ेंगी ही नहीं तो बढ़ेंगी भी कहाँ से,
ये सत्ता मे बैठे बहरूपिये ऐसे जेहरीले लोग है की मीठी बाते बोलकर आपको जहरीली घुट्टी दे रहे है।
*प्रधानमंत्री मोदी पर भारत कों विश्व गुरु बनाने के नाम पर हमला बोलते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने मच से देश के दलित और पिछडो कों जमकर भड़काया,*
प्रधानमंत्री जी कहते है जो देश कों विश्व गुरु बनाने जा रहे है,
विश्व गुरु तो आप सात जन्मो मे भी नहीं बना सकते क्योंकि विश्व गुरु तो बहुत पहले बन चूका है,
ज़ब देश मे सम्राट अशोक का राज चला था बौद्ध धर्म था तब भारत विश्व गुरु बन चूका है,
आप क्या विश्व गुरू बनाओगे आपकी हैसियत नहीं है विश्व गुरु बनाने की,
आप तो देश कों गरीब, लाचार औऱ गरीब बनाने जा रहे हो,
जब आप देश कों गरीबी के समंदर मे भेजते जा रहे हो तो ये देश कैसे विश्व गुरु बन सकता है,
इस देश के दलित पिछडो ने हिन्दू के नाम पर इनको वोट दिया था,
इन्होंने सरकार बनने के बाद Sc, St, Obc जो खुद कों हिन्दू कहते थे उनके साथ क्या किया,
इन्होने इनके बेटे बेटियों का आरक्षण शून्य का दिया,
मे सवाल करता हूं की अगर भाजपा दलित पिछड़े औऱ आदिवासियों कों हिन्दू मानती होती तो..........हिन्दू कहे जाने वाले गरीब पिछडो के बेटे बेटियों का आरक्षण ख़त्म नहीं होता,
हम भले खुद कों हिन्दू कहे लेकिन भाजपा मे बैठे लोग हमको हिन्दू नहीं मानते,
यही कारण है की बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान ने जो हमको आरक्षण दिया इस सरकार ने उसपर लीपा पोती कर दी।
बाइट :- स्वामी प्रसाद मौर्य, मंच से बोलते हुए।
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowJul 27, 2025 08:02:21Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 2707ZUP_FZB_marpit_R)
Date--27/07/2025
मारपीट
Anc - यूपी के फिरोजाबाद मे मामूली बात को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हो गई कुछ देर बाद वह लाठी और डंडों में तब्दील हो गई दबंगों ने घर मे घुसकर की मारपीट,जमकर चलाये लाठी डंडे,थाना जसराना क्षेत्र के सिकेरिया गाँव का मामला। इस में एक युवक गंभीर घायल हुआ है जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया मारपीट का वीडियो वाइरल हुआ है हालांकि पीडित पक्ष का आरोप है कि थाने में नही हुई सुनवाई, हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कह रही है
Byte - साजिम (घायल )
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
SASARWAR ALI
FollowJul 27, 2025 08:02:13Muju, Jeonbuk State:
मनेन्द्रगढ़ ब्रेक ।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने सोशल साईट मे खेत मे ट्रेक्टर चलाने का पोस्ट किया शेयर...
अपने ग्रह क्षेत्र रतनपुर मे अपने खेत मे ट्रेक्टर चलाकर किया खेती...
मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने पोस्ट मे लिखा आज अपने गृहग्राम रतनपुर में अपने खेत में रोपाई से पहले स्वयं ट्रैक्टर चलाकर खेत की मताई की।
मंत्री जायसवाल ने अपने पोस्ट मे लिखा किसान होना गर्व की बात हैं,अन्न पैदा करना केवल काम नहीं हैं,तपस्या हैं..
बरसात के सीजन मे इस समय प्रदेश के कई मंत्री किसानो की तरह अपने खेतो मे भी काम करते और धान की फसल लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
0
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 27, 2025 08:01:54Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
भाजपा ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है , रवि भगत पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया, अब इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार के साथ ही भाजपा को निशाने पर लिया है दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि भाजपा के अंदर अब लोकतंत्र नहीं बचा है, दीपक ने कहा डीएमफ - सीएसआर मद का पैसा विकास कार्यों के लिए मांगने पर रवि भगत को भाजपा ने नोटिस थमा दिया है, राज्य सरकार डीएमफ - सीएसआर मद को लेकर जवाब देने की जगह अब संगठन को आगे कर युवा आदिवासी नेता की आवाज को दबाने का काम कर रही है।
बाइट दीपक बैज पीसीसी अध्यक्ष
0
Report
VMVimlesh Mishra
FollowJul 27, 2025 08:00:49Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - सीआरपीएफ यानी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 87वें स्थापना दिवस 148वीं वाहनी मुख्यालय मंडला में समारोह पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी रतनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारी और जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की । कमांडेंट ने सभी को स्थापना दिवस का महत्व बताया और मिठाई वितरित की । दिनभर चलने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम में सैनिक सम्मेलन, वृक्षारोपण, खेल-कूद प्रतियोगिता और बड़ा खाना जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है । 148वीं वाहनी द्वितीय कमान अधिकारी रतनेश ने बताया कि सीआरपीएफ की स्थापना दिनांक 27 जुलाई 1939 को मध्यप्रदेश के नीमच में क्राउन रिप्रेजेन्टेटिव पुलिस के रूप में हुई थी । स्वतंत्रता पश्चात् इसका नाम केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल कर दिया गया । उन्होंने बताया दो बटालियन के तौर पर शुरू हुई सीआरपीएफ आज विश्व की सबसे बड़ी पैरा मिलट्री फोर्स है । इसमें 247 बटालियन, 6 सिग्नल बटालियन हैं । देश की आंतरिक सुरक्षा, चुनाव, नक्सली समस्या आदि संभालने में सीआरपीएफ मदद कर रही है ।
बाइट - 1 - रतनेश कुमार सिंह - द्वितीय कमान अधिकारी - CRPF
0
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowJul 27, 2025 08:00:38Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर -नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में बारिश के कारण कई इलाके जिला मुख्यालय से कटने के साथ साथ ब्लाक मुख्यालय से भी कट जाने से ग्रामीण इलाके के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । अबूझमाड़ के ओरछा मुख्यालय के नदीपारा का पुलिया भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है पुलिया से पैदल चलना मुश्किल हो गया है । नदीपारा पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लगभग 100 से अधिक गांवों का संपर्क ओरछा मुख्यालय से कट गया है पुलिया से पैदल तक चलना मुश्किल हो गया है और पुलिया से जलस्तर अब भी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे है वही जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए है ।
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 27, 2025 08:00:30Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। 12 साल की बच्ची की हत्या के मामले में फरार चल रहे 30 हजार रुपये के इनामी आरोपी को बिलासपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने शनिचरी नदी किनारे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सोहन राजपूत, निवासी ग्राम सोनपुरी, चौकी संबलपुर, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा के रूप में हुई है। उसे मुखबिर की सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी ने पकड़कर थाने लाया, जहां पूछताछ में उसने अपना जुर्म और पहचान कबूल की। आरोपी नवागढ़ थाना क्षेत्र में दर्ज हत्या के मामले में वांछित था। गिरफ्तारी के बाद उसे नवागढ़ पुलिस के हवाले कर दिया गया....
0
Report
MGManoj Goswami
FollowJul 27, 2025 08:00:25Datia, Madhya Pradesh:
दतिया के ग्राम जिगना के तालाब के ओवरफ्लो बरसाती पानी में बह जाने के कारण
आकाश पुत्र घनश्याम रजक की मौत हो गई।
ग्रामीणों ने तालाब टूटने की आशंका व्यक्त की है।
मृतक तालाब की पट्टी के ऊपर से गुजर रहा था तभी मिट्टी धसकी और वह तालाब के बहते पानी में बह गया। ग्रामीणों की सहायता से आकाश के सबको खोज निकाला है पुलिस को सूचना दे दी गई है।
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 27, 2025 08:00:18Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम
रतलाम से एक बार फिर साम्प्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल सामने आई है। शहर में इस्लामिया हिन्द कमेटी द्वारा संवलिया सेठ की पैदल यात्रा का भावपूर्ण स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान मुस्लिम समाज के महिला और पुरुष श्रद्धालु फूल बरसाकर पैदल हिन्दू यात्रियों का स्वागत करते नजर आए। तो वही हिन्दू धर्मिक यात्रियों ने भी मुस्लिम समाज जन को मिठाई खिलाई और उनका भी अभिनन्दन किया
इस आत्मीयता भरे स्वागत के जवाब में संवलिया सेठ के भक्तों ने भी भाईचारे की मिसाल पेश की। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों को श्रीकृष्णा के नाम वाले दुपट्टे पहनाकर सम्मानित किया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के धर्म और आस्था का खुले दिल से स्वागत करते हुए एकता का संदेश दिया।
यह दृश्य ना सिर्फ शहरवासियों को, बल्कि पूरे समाज को यह दिखाने का काम कर रहा है कि धर्म का असली स्वरूप मेलजोल, आपसी सम्मान और एकजुटता में है। यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, लोग इसे साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल बताते हुए जमकर सराहना कर रहे हैं।
रतलाम की ये तस्वीर साबित करती है कि जब इंसानियत आगे होती है, तब सभी दीवारें खुद-ब-खुद गिर जाती हैं।
0
Report
Parsada, Uttar Pradesh:
सीतापुर दिनांक 27 जुलाई 2025 (सू0वि0) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा-2023 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सीतापुर नगर क्षेत्र स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, उजागर लाल इंटर कालेज, राजा रघुवर दयाल इंटर कालेज एवं म्युनिसिपल इंटर कालेज का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए लोक सेवा आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा सम्पन्न करायी जाय।
3
Report
ATANKUR TYAGI
FollowJul 27, 2025 07:49:30Mumbai, Maharashtra:
आज उद्धव ठाकरे के 65वें जन्मदिन के मौके पर राज ठाकरे अचानक से मातोश्री पहुंचे।
सियासी समीकरणों के नए संकेत के बीच, राज ठाकरे कई सालों बाद आज मातोश्री आये है। आखिरी बार राज ठाकरे 2012 में बालासाहेब ठाकरे के निधन के समय मातोश्री गए थे।
Hइसके बाद, जब उद्धव ठाकरे लीलावती अस्पताल में हार्ट ट्रीटमेंट के बाद घर लौटे, तब भी राज ठाकरे ने उन्हें अपनी कार से मातोश्री तक छोड़ा था।
इससे पहले भी 5 जुलाई को दोनों नेता एक ही मंच पर एक साथ नजर आए थे, जिससे एकता की संभावनाओं को बल मिला था।
6
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 27, 2025 07:49:21Prayagraj, Uttar Pradesh:
यूपी लोकसेवा आयोग की आरओ एआरओ 2023 की प्री परीक्षा आज,
प्रयागराज में 106 केंद्रों पर आयोजित की जा रही है आरओ एआरओ परीक्षा,
अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र पर पहुंचने का सिलसिला शुरू,
बेहद सख्त चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को केंद्रों पर मिल रही एंट्री।
एंकर --
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरओ एआरओ 2023 की प्री परीक्षा पूरे प्रदेश में आयोजित की जा रही है। सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रयागराज के 106 केंद्रों पर 46000 से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है, बाकायदा चेकिंग के साथ ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र के भीतर जाने की अनुमति मिल रही है। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी लगातार भ्रमण पर है, परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि आरओ एआरओ की परीक्षा में कोई गड़बड़ी न होने पाए इसके लिए हर जतन और प्रयास किए जा रहें हैं, परीक्षा केंद्रों के प्रबंधक समेत सभी को सख्त निर्देश दिए गए हैं। सीसीटीवी कैमरे के साथ एआई आधारित कैमरों से निगरानी कंट्रोल रूम से की जा रही है। कहीं पर भी गड़बड़ी की अगर शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी सिटी ने बताया कि पूर्व में चिन्हित नकल माफियाओं पर नजर रखी जा रही है, एसटीएफ के साथ क्राइम ब्रांच और सादे वर्दी में पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। गड़बड़ी करने की मंशा रखने वालों से पूरी सख्ती से निपटा जाएगा।
वॉक थ्रू... परीक्षा केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों से बातचीत करते हुए
बाइट -- अभिषेक भारती, डीसीपी सिटी, प्रयागराज
5
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 27, 2025 07:48:50Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
हरियाली तीज पर महिलाओं की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भोपालगढ़ प्रधान शांति जाखड़ व उपखंड अधिकारी श्रद्धा सिंह ने 5 पौधे लगाकर क्षेत्र को हरा भरा बनाने का संदेश दिया। इस दौरान महिलाओ द्वारा गीत गाकर उपवास भी रखा गया। तीज के अवसर पर महिलाओ द्वारा झूले डालकर झूलने का आयोजन भी किया गया।
7
Report