Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Malda732101
মহালদারপাড়ায় পুকুরে বিদ্যুৎস্পৃষ্ট হয়ে দুই ব্যক্তির মৃত্যু!
RSRanajoy Singha
Jul 31, 2025 14:45:56
Malda, West Bengal
পুকুরে স্নান করতে গিয়ে বিদ্যুৎস্পৃষ্ট হয়ে মর্মান্তিক মৃত্যু হলো দুই ব্যক্তির। ঘটনাটি ঘটেছে মালদা জেলার কালিয়াচক থানার অন্তর্গত সিলামপুর ২ নম্বর গ্রাম পঞ্চায়েতের মহালদারপাড়া গ্রামে। বৃহস্পতিবার বিকেলে গ্রামের একটি পুকুরে স্নান করতে যান দুই ব্যক্তি। ওই পুকুরেই জল দেওয়ার জন্য একটি বৈদ্যুতিক মোটর লাগানো ছিল। প্রাথমিকভাবে অনুমান, মোটরের বৈদ্যুতিক তার শর্ট সার্কিট হয়ে যায় এবং পুকুরের জলে বিদ্যুৎ ছড়িয়ে পড়ে। সেই কারণেই ঘটনাস্থলেই বিদ্যুৎস্পৃষ্ট হয়ে মৃত্যু হয় তাঁদের। মৃতদের নাম নাম সাইফুদ্দিন মহালদার (৪০) এবং সালেক শেখ (৬০)। মৃতদেহ ময়নাতদন্তে পাঠিয়েছে কালিয়াচক থানার পুলিশ
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPrakash Kumar Sinha
Aug 01, 2025 11:05:39
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना के कंकड़बाग इलाके में शिवभजन विश्वकर्मा हत्या कांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। शिवभजन 18 जुलाई को अपने बड़े बेटे आलोक नाथ विश्वकर्मा से मिलने रामकृष्णा नगर स्थित घर गए थे, जिसके बाद वे लापता हो गए। छोटे बेटे कृष्णा विश्वकर्मा ने कंकड़बाग थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। 19 जुलाई को रामकृष्णा नगर के महादेवनगर में एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला, जिसकी पहचान छोटे बेटे ने शिवभजन के रूप में की। पुलिस पूछताछ में बड़े बेटे आलोक ने हत्या की बात कबूल की। उसने बताया कि नेउरा स्थित 3 डिसमिल जमीन और चांगर में पैतृक घर को लेकर विवाद चल रहा था। इसी झगड़े में आलोक और उसके बड़े बेटे ने मिलकर लोहे की रॉड और लकड़ी से पीट-पीटकर पिता की हत्या कर दी। पत्नी ने बीचबचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं रुके। हत्या के बाद शव को बाइक पर लादकर सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि हत्या में आलोक और उसके दो बेटे शामिल थे। घटना के बाद ASP अभिनव और कंकड़बाग थानेदार अभय कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई और महज पांच घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। हत्या में इस्तेमाल बाइक और लोहे की रॉड भी बरामद कर ली गई है। बाइट--परिचय कुमार पूर्वी SP पटना।
0
Report
PKPankaj Kumar
Aug 01, 2025 11:05:32
Motihari, Bihar:
बिहार बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर एवं मनीष कश्यप पर जोरदार पलटवार किया है। रक्सौल में एक कार्यक्रम के दौरान प्रेस वार्ता में डॉ संजय जयसवाल से मीडिया ने सवाल पूछा की प्रशांत किशोर आपको प्रेदश अध्यक्ष का रनर बता रहे है। इस पर डॉ सजंय जयसवाल ने कहा की बीजेपी के प्रत्येक कार्यकर्ता प्रदेश का रनर होता है। इस बार उनका (प्रशांत किशोर ) जमानत जप्त हो जयगा। मनीष कश्यप पर कटाक्ष करते हुए कहा की सारे विवादस्पद लोग जो जहा कुछ नही करते है । सिर्फ नौटंकी करते है। नौटंकी करने से मिडीया में आ सकते है लेकिन बिहार के विकास नही होगा। बता दे तीन दिन पूर्व मनीष कश्यप से रक्सौल के कोरियाटोला में एक कार्यक्रम में पहुँचे थे। जहाँ यूटूबर के सवाल पूछने पर मनीष कश्यप आग बबूला हो गए थे। और स्थानीय यूटूबर के साथ मनीष कश्यप की तीखी नोक झोंक हो गई थी। धरना स्थल पर काफी हंगमा हुआ। मनीष कश्यप ने यूटूबर को देख लेने की धमकी तक दे डाली थी। इससे सभी यूटबर मे काफी गुस्सा आ गया था। माहौल बिगडता देख आनन फानन में मनीष कश्यप ने धरना स्थल से बेतिया के लिए निकल गए थे। बाईट - डॉ सजंय जयसवाल- पूर्व प्रदेश अध्यक्ष - बीजेपी
0
Report
RVRajat Vohra
Aug 01, 2025 11:05:17
Jammu, :
(31-07-2025) *SHOTS OF SAWALKOTE DAM* *BYTES OF LOCALS* *Indus Water Treaty स्थगित होने के बाद पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका, चेनाब नदी पर सावलकोट हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को मिली हरि झंडी* REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA JAMMU VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI FEED INGESTED THROUGH TVU29 INPUT: 1) WALKTHROUGH FROM NEAR RIVER 2) BYTE: SURINDER THAPPA, RETIRED CHIEF ENGINEER, BAGLIHAR DAM Pakistan के साथ Indus Water Treaty स्थगित किए जाने के बाद भारत ने पहला बड़ा कदम उठाया है। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के सिधु इलाके में बनने वाले सावलकोट हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। NHPC ने इस प्रोजेक्ट को लेकर International Competitive Bidding (ICB) के तहत e-Tendering के लिए नोटिस जारी कर दिया है, और 10 सितंबर तक ई-टेंडर फाइल करने की आखिरी तारीख तय की गई है। रामबन के सावलकोट में बनने वाले इस प्रोजेक्ट की DPR (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने की शुरुआत 1984 के आसपास हुई थी, लेकिन उस समय इसकी लागत अधिक होने और Indus Water Treaty के चलते इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था। दअरसल पाकिस्तान के चरित्र और व्यवहार को देखते हुए ये फैसला लिया गया था। *जम्मू के रामबाण में ही बगलिहार हाइड्रो प्रोजेक्ट पर काम कर चुके रिटायर्ड चीफ इंजीनियर सुरिंदर थापा के मुताबिक पाकिस्तान इंडस वाटर ट्रीटी की आड़ में यहां बन रहे हाइड्रो प्रोजेक्ट में अड़ंगे अड़ता रहता है, जिसके वजह से प्रोजेक्ट लेट होते थे और उनकी कास्टिंग (लागत) कईं गुना बढ़ जाती थी, यही कारण है कि 2002 में सावलकोट हाइड्रो प्रोजेक्ट की DPR बनने के बावजूद इसको हरि झंडी नहीं दी गई थी। लेकिन अब जब इंडस वाटर ट्रीटी को भारत ने स्थगित किया है, ये बिल्कुल सही मौका है कि इस प्रोजेक्ट की हम उचित लगत में और समय पर पूरा कर पाएंगे।* सुरिंदर थापा ने बताया कि इससे ना सिर्फ जम्मू कश्मीर के लोगों को बिजली पानी का फायदा होगा बल्कि geo strategicially भी ये प्रोजेक्ट भारत की लिए काफी महत्वपूर्ण है।* बीच में सरकार ने इस प्रोजेक्ट को शुरू करने की ज़िम्मेदारी NHPC को दे दी थी। यह प्रोजेक्ट चिनाब नदी पर बनने वाले सबसे बड़े हाइड्रो प्रोजेक्ट्स में से एक है, जिसकी विद्युत उत्पादन क्षमता 1856 मेगावाट होगी। लेकिन इसे बनाने में 30 हज़ार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की लागत आएगी। Indus Water Treaty के चलते सरकार इसे शुरू करने से झिझक रही थी, क्योंकि इतने बड़े निवेश के बाद अगर पाकिस्तान की ओर से आपत्ति आती तो प्रोजेक्ट को घाटे का सामना करना पड़ सकता था। अब जब Indus Water Treaty को स्थगित कर दिया गया है, तो NHPC ने इस प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ने का फैसला किया है। इस परियोजना से न केवल बड़े पैमाने पर बिजली पैदा होगी, बल्कि इसके पानी का इस्तेमाल जम्मू कश्मीर समेत कई राज्यों में सिंचाई के लिए भी किया जा सकेगा। ऑपरेशन सिंदूर से पहले ही बैकफुट पर आ चुका पाकिस्तान को इस प्रोजेक्ट के बनने से जरूर मिर्ची लगेगी। ऐसे में अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि भारत के इस बड़े कदम के बाद पाकिस्तान में कैसी खलबली मचती है।
0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Aug 01, 2025 11:05:10
Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पण्डित शामली स्लग ... भु माफियाओं पर बुलडोजर कार्यवाही एंकर ......... शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनी के चलते विकास प्राधिकरण जहां कुंभकरन नींद सोया है।वही नगर के मदरलैंड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक के द्वारा लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से भु माफियाओं के खिलाफ लिखित में शिकायत की थी। जिसके चार दिन बीत जाने के बाद आज  अवैध कॉलोनीयों पर बुलडोजर में चलाकर कानूनी कार्रवाई की है। ..... आपको बता दे कि मामला सामने जनपद में कट रही अवैध कॉलोनी का है जहां पर शामली जनपद में भूमाफिया इस कदर हावी है। कि शामली जनपद के शासन प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए खाना पूर्ति होती है।जहां आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के पानीपत खटीमा हाईवे मार्ग पर स्थित मदरलैंड पब्लिक स्कूल के पास भू माफिया के द्वारा जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। जिसके चलते मदरलैंड पब्लिक स्कूल में आने जाने वाले मासूम बच्चों को दिक्कत हो रही थी।वही मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रबंधक के द्वारा समाज सेवी के साथ मिलकर लखनऊ पहुंचे।और वहां मुख्यमंत्री को लिखित में शामली जनपद में अवैध कॉलोनी के बारे में बताते हुए मदरलैंड पब्लिक स्कूल के सामने भू माफिया के द्वारा काटे गए कॉलोनी की शिकायत की।उक्त मामले में चेतन मुंजल स्कूल प्रबंधन के द्वारा लिखित में शिकायत की गई थी। वही शिकायत करने की चार दिन बाद आज मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम शामली पहुंची। जहां उन्होंने मदरलैंड पब्लिक स्कूल के पास अवैध कॉलोनी का ध्वती करण किया। वही इस मामले में विकास प्राधिकरण की टीम के इंचार्ज का कहना है कि हम लोग रूटीन में एक महीने में इस तरह की कार्रवाई करते रहते हैं इसकी शिकायत हम में पहले भी मिली थी जिसमें हमने जनवरी-फरवरी के करीब इसका दोस्तीकरण किया था लेकिन इन्होंने दोबारा से कॉलोनी को डेवलप किया और नक्शा पास नहीं कर जिसके चलते अब इसका ध्वतिकरण  किया जा रहा है।हालांकि अधिकारी केवल खानापूर्ति कर चलते बने । क्योंकि उक्त माफियाओं ने जहां पहले भी ध्वती करण के बाद फिर कॉलोनी को बसाने का प्रयास किया। लेकिन विकास प्राधिकरण ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। बाइट ... टीम इंचार्ज विकास प्राधिकरण मुज़फ्फर नगर
0
Report
AKAtul Kumar
Aug 01, 2025 11:05:02
Mainpuri, Uttar Pradesh:
स्लग - मैनपुरी में बड़ा सड़क हादसा, 5 की मौत, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान रिपोर्ट - अतुल सक्सेना जिला - मैनपुरी दि. 01/08/2025 एंकर - मैनपुरी में बड़ा सड़क हादसा हो गया है सड़क हादसे में कार सवार 2 बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई वहीं एक अन्य बच्ची घायल है। कार सवार आगरा में पारिवारिक बर्थडे पार्टी में शामिल होकर बापस छिबरामऊ जा रहे थे। तभी NH 34 पर स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर दूसरी साइड जाकर केंटर में टकरा गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया वहीं एक मासूम घायल हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने सभी मृतकों के शब्द को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायल के समुचित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। बाईट - ब्रजेश कठेरिया, विधायक बाईट - गणेश प्रसाद, SP मैनपुरी
0
Report
SDSurendra Dasila
Aug 01, 2025 11:04:54
Dehradun, Uttarakhand:
फीड 2c पर अपलोड की गई है लोकेशन बागेश्वर एंकर –बागेश्वर जिले के लक्ष्मण कुमार उर्फ लच्छू भाई ने ये साबित कर दिया कि न कद मायने रखता है, न उम्र, और न ही कोई और बाधा! अगर आपके अंदर जुनून और कुछ कर गुजरने की चाहत हो, तो मंजिल खुद आपके पास चलकर आती है! इन तस्वीरों में आप जिस व्यक्ति को देख रहे हैं ये लक्ष्मण कुमार है जो गरुड़ बागेश्वर में रहते हैं। इनका कद भले हिलगभग 2.5 से 3 फिट के हों लेकिन इनके इरादे बहुत मजबूत हैं। उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना जी शुक्रवार को संपन्न हुई, और इस चुनाव में बागेश्वर जिले के क्षेत्र पंचायत गढ़खेत, गरुड़ से लक्ष्मण कुमार उर्फ लच्छू भाई ने क्षेत्र पंचायत सदस्य (BDC) के पद पर शानदार जीत हासिल की है। उनकी इस जीत ने न केवल उनके समर्थकों, बल्कि पूरे क्षेत्र में एक नई उम्मीद जगाई है। अपने प्रतिद्वंदियों को 300 वोटो से हराने पर लच्छू भाई ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी मुझे मिलेगी। लेकिन मेरे गांव वालों ने मुझ पर भरोसा किया, और मैंने ठान लिया था कि उनके लिए कुछ करूंगा। मेरे लिए ये जीत मेरे लोगों की जीत है। लक्ष्मण कुमार उत्तराखंड की लोक फिल्मों और गीतों में अभिनय करते हैं। अपने चुनाव के प्रचार में भी इनका अलग रंग देखने को मिला है । लच्छू भाई की ये जीत एक मिसाल है कि अगर इरादे पक्के हों, तो कोई भी सपना असंभव नहीं। बागेश्वर जिले के इस नन्हे से योद्धा ने अपनी मेहनत और जनता के विश्वास से इतिहास रच दिया। बाइट लक्ष्मण कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य गरुड़
0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 01, 2025 11:04:39
Jaunpur, Uttar Pradesh:
‘मन की बात’ से मिली प्रेरणा, दिव्यांगों के अधिकारों की लड़ाई लड़कर जौनपुर के शुभलाल को मिला राष्ट्रपति भवन से न्योता REPORT-AJEET SINGH PLACE-JAUNPUR ANCHOR-जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ से प्रेरणा लेकर जौनपुर जिले के एक दिव्यांग युवक ने ऐसा कार्य किया, जिससे न सिर्फ दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया, बल्कि अब उन्हें देश की राजधानी में स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन से आमंत्रण मिला है। जिले के मुगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र स्थित रामपुर गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता शुभलाल सरोज, जो स्वयं दिव्यांग हैं, ने दिव्यांगजनों की समस्याओं को गंभीरता से लिया और उनके समाधान के लिए लगातार भारत सरकार को अपने सुझाव भेजते रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को प्रेरणा बनाकर दिव्यांग नीति में बदलाव की दिशा में निरंतर प्रयास किए। उनके प्रयासों से ‘बौनेपन’ (Dwarfism) को आधिकारिक रूप से दिव्यांग श्रेणी में शामिल किया गया, जिससे संबंधित व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ मिलना शुरू हो गया। इसके अलावा उन्होंने दिव्यांगजनों के लिए अन्य कल्याणकारी योजनाओं में भी समावेश सुनिश्चित कराने में अहम भूमिका निभाई। शुभलाल के समर्पण और प्रयासों को राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा संज्ञान में लिया गया, और उनकी गतिविधियों पर निगरानी के बाद उन्हें 15 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि आमंत्रित किया गया है। इस उपलब्धि पर शुभलाल और उनके परिवार में खुशी का माहौल है। इस सम्मान के लिए शुभलाल सरोज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि, बाईट - शुभलाल सरोज , सामाजिक कार्यकर्ता बाईट - धर्मेंद्र कुमार सरोज , भाई बाईट - गायित्री देवी , बहन
0
Report
MKMohammad Khan
Aug 01, 2025 11:04:17
Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन - गुलाबपुरा जिला - भीलवाड़ा विधानसभा- आसींद- हुरड़ा स्थानीय संवाददाता:- चंद्रप्रकाश जोशी, मोबाइल नंबर:- 9413824365 जिला संवाददाता - दिलशाद खान मोबाइल नंबर- 9784859773 Twitter:- @BGNEWS5 गुलाबपुरा चावल भरे कंटेनर में लगी आग राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर तस्वरिया चौराहे की पुलिया पर लगी आग चालक मोहम्मद अफताब ने कूदकर बचाई जान हरियाणा के सुहाना से चावल भरकर मुंबई जा रहा था कंटेनर 5 अग्निशमन वाहनों ने पहुचकर आग पर क़ाबू पाया ट्रैफ़िक को पुलिया से नीचे किया डाइवर्ट गुलाबपुरा पुलिस पहुँची मौके पर ।
0
Report
RSRajendra sharma
Aug 01, 2025 11:03:54
Kota, Rajasthan:
नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर समर्थकों का प्रदर्शन सर्किट हाउस से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर पहुंचे समर्थक नरेश मीणा की रिहाई और झूठे मुकदमे हटाने की उठाई मांग झालावाड़ दुकांतिका में मृतक बच्चों के परिजनों के लिए मुआवजे की भी उठाई मांग एन्कर : झालावाड़ जिले में सरकारी स्कूल की जर्जर इमारत गिरने से 7 बच्चों की मौत के मामले में मृतक बच्चों के परिजनों को एक करोड़ रूपए का मुआवजा देने और नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर आज नरेश मीणा समर्थकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन कर धरना दे दिया। इसके पहले आक्रोशित प्रदर्शनकारी सर्किट हाउस से जिला कलेक्ट्रेट तक रैली के रूप में पहुंचे। नरेश मीणा समर्थकों ने बताया कि झालावाड़ जिले में 7 बच्चों की मौत हो गई लेकिन सरकार ने 10 लाख रूपए मुआवजे की घोषणा कर अपनी जिम्मेदारी से पलड़ा झाड़ लिया। जब नरेश मीणा ने इन बच्चों के परिजनो के लिए आवाज उठाई तो उनको राजनीति के चलते गिरफ्तार कर मुकदमा लगा दिया। जिसका लगातार विरोध किया जा रहा है यहां तक की शिक्षा मंत्री ने भी अभी तक अपना इस्तीफा नहीं दिया है। हमारी माग है कि नरेश मीणा को जल्द ही रिहा किया जाए और मृतक बच्चों के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिया जाए। बाइट : अमित, समर्थक
0
Report
PPPrakash Pandey
Aug 01, 2025 11:03:40
Mau, Uttar Pradesh:
स्लग- मऊ में महिला के गर्भपात का मामला थानाध्यक्ष समेत 20 पुलिस कर्मियो पर लगा आरोप मुकदमा दर्ज करने का कोर्ट ने दिया आदेश । मऊ के सरायलखंसी थाने की पुलिस पर गंभीर आरोप लगे हैं। ताजपुर उस्मानपुर गांव की 40 वर्षीय रीता देवी की शिकायत पर CJM कोर्ट ने तत्कालीन थाना अध्यक्ष शैलेश सिंह समेत 20 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। रीता देवी के अधिवक्ता प्रमोद कुमार शर्मा के अनुसार, पीड़िता का अपने पड़ोसी रामभवन यादव और श्रीकांत यादव से सरकारी नाली और खड़ंजा को लेकर विवाद था। रीता ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। जांच में आरोप सही पाए गए थे। इसके बाद आरोपी पड़ोसी रामभवन यादव के रिश्तेदार और तत्कालीन चौकी प्रभारी केसर यादव द्वारा पीड़िता और उसके परिवार को धमकाया जाने लगा। 23 मार्च 2025 को स्थिति बिगड़ गई। रीता देवी का आरोप है कि लगभग 20 पुलिसकर्मी उनके घर में जबरन घुसे। पुलिसकर्मी पड़ोसी के छत से कुर्सी लगाकर और छत फांदकर अंदर आए। दरवाजा तोड़ा गया और उसके बच्चों को पीटा गया। गालियां दी गईं और बेटी के साथ अभद्रता की गई। *पुलिसकर्मियो के खिलाफ होगी कानूनी कार्यवाही* पीड़िता को पूरे गांव में घसीटते हुए थाने ले जाया गया। पुलिस ने पीड़िता और उसके परिजनों से जबरन खाली स्टांप पेपर पर साइन करवाने की कोशिश की। विरोध करने पर थाने में फिर से पिटाई की गई। इस अमानवीय मारपीट से पीड़िता का गर्भपात हो गया। हालत बिगड़ने पर उसे पहले जिला अस्पताल और फिर बीएचयू रेफर किया गया। कोर्ट के आदेश के बाद अब इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि शुरुआत में जिला प्रशासन ने आरोपियों के प्रभाव में आकर मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस अधीक्षक द्वारा कराई गई गहराई से जांच में सरायलखंसी पुलिस की भूमिका संदिग्ध पाई गई।एक तरफा कार्रवाई की पुष्टि हुई। इसके बाद कोर्ट में दाखिल याचिका के आधार पर अब न्यायालय ने 20 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने का आदेश दे दिया है। बाइट प्रमोद शर्मा वकील वादी बाइट पीड़ित के पति
0
Report
ADArjun Devda
Aug 01, 2025 11:03:35
Harda, Madhya Pradesh:
स्टोरी_ हरदा RTO ऑफिस में वाहन रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा, बिना NOC के नामांतरण एंकर हरदा: जिले के आरटीओ कार्यालय में वाहन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में बड़े फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, फायनेंस कंपनियों की बिना अनुमति (NOC) के ही कई वाहनों का नामांतरण किया जा रहा है। इससे फायनेंस कंपनियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। एक नामी श्रीराम फायनेंस कंपनी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हरदा एसपी को शिकायत दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। कंपनी का आरोप है कि बिना नो-ड्यूज सर्टिफिकेट दिए ही वाहन मालिकों के नाम बदले जा रहे हैं, जो नियमों के विरुद्ध है। इस मामले से आरटीओ कार्यालय की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। बाइट 01 कन्हैया जाट, मैनेजर कंपनी के अधिकारी का कहना है कि बिना अनुमति के वाहनों के मालिक हक को बदला एवं फर्जी वाला किया जाए इसी को लेकर लिखित शिकायत एसपी ऑफिस को की गई है, बाइट 02 आरके आहके ,आरटीओ ऑनलाइन में गलती हो गई थी जिसके कारण से नाम परिवर्तन हो गया था वहीं कंपनी के लिखित शिकायत आने के बाद में कार्रवाई को निरस्त कर दिया गया ह Wt 03 अर्जुन देवड़ा, रिपोर्टर हरदा
0
Report
ANAJAY NATH
Aug 01, 2025 11:03:18
Sambalpur, Odisha:
ସମ୍ବଲପୁରୀ ଦିନ ପାଇଁ ଶୁଭେଚ୍ଛା ବାର୍ତ୍ତା ଦେଲେ ସମ୍ବଲପୁର ସାଂସଦ ତଥା କେନ୍ଦ୍ର ଶିକ୍ଷାମନ୍ତ୍ରୀ ଧର୍ମେନ୍ଦ୍ର ପ୍ରଧାନ |
0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 01, 2025 11:03:07
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर अवैध कब्जा धारकों पर चला बुलडोजर फुटपाथ और अवैध कब्जा करने वालों पर चला बुलडोजर कंपनी बाग चौराहे से लेकर कर्बला तक चलाया गया बुलडोजर कई अवैध कब्जे को किया गया ध्वस्त नगर निगम और पुलिस की टीम ने मिलकर चलाया बुलडोजर नगर निगम पुलिस की टीम मिलकर 1 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलाएगी अवैध अतिक्रमण करने वालों पर बुलडोजर
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 01, 2025 11:02:32
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां पुरानी पेंशन की मांग को लेकर शिक्षक संघर्ष समिति और अटेवा के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों व अन्य‌ कई विभागों के कर्मचारियों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। जिला पंचायत के टिन शेड से कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय तक विशाल रोष मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन करते हुए पुरानी पेंशन की बहाली तथा सरकारी विभागों में निजीकरण को बंद करने की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों व कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहा है अटेवा जिलाध्यक्ष अमर यादव ने पुरानी पेंशन बहाल करो, निजीकरण बंद करो के नारे के साथ गोंडा कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां सिटी मजिस्ट्रेट को अपना ज्ञापन दिया है। शिक्षक संघर्ष समिति के सहसंयोजक गौरव पांडेय ने कहा कि संसद में बैठे लोग जब चार चार पेंशन ले रहे हैं तो वहीं सीमा पर अपने प्राणों की आहुति देने वाला सीआरपीएफ का जवान बिना पेंशन के है। हम लोग पुरानी पेंशन सी मांग कर रहे हैं‌। पुरानी पेंशन से कम कुछ भी स्वीकार नहीं है। बाइट- गौरव पांडेय- सह संयोजक- शिक्षक संघर्ष समिति गोंडा। Visual
0
Report
ATALOK TRIPATHI
Aug 01, 2025 11:02:23
Gazipur, Dhaka Division:
गाजीपुर शराबी पति ने पत्नी की चाकू मारकर की निर्मम हत्या, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस खानपुर थानाक्षेत्र के सौना के मठिया गांव की घटना शराब के नशे में घर आया था आरोपी जलालुद्दीन पत्नी रेहाना के विरोध पर सीने में चाकू घोंपा मौके पर ही रेहाना की मौत, घर में मचा कोहराम बच्चों के शोर पर जुटे ग्रामीण, पुलिस को दी सूचना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा एसपी सिटी ने की मामले की पुष्टि, जांच जारी आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस की टीमें मृतका के बच्चों और सास-ननद का रो-रोकर बुरा हाल गाजीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र के सौना के मठिया गांव में गुरुवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक शराबी और मनबढ़ किस्म के पति ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी जलालुद्दीन अक्सर शराब के नशे में पत्नी व बच्चों से झगड़ा करता था। गुरुवार को भी वो नशे में धुत होकर घर पहुंचा और मामूली कहासुनी के बाद पत्नी रेहाना के सीने में जानवर काटने वाला धारदार चाकू घोंप दिया। जिससे रेहाना की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के वक्त घर में मौजूद बच्चों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सैदपुर सीएचसी भिजवाया, जहां रात 11 बजे के करीब शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस हत्याकांड की पुष्टि शुक्रवार दोपहर 2 बजे एसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने की। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। रेहाना के बेटे-बेटियों और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, स्थानीय जिला पंचायत सदस्य रामखेलावन यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। बाइट- रोशनी- मृतक की बेटी बाइट- ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद- एसपी सिटी ग़ाज़ीपुर
0
Report
Advertisement
Back to top